प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है। यहां समाचार को भी हास्य रस देने का प्रयास किया जाता है, अतः प्रयुक्त होने वाले व्यंग्य, कटाक्षों का निजीकरण न करें।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार
- इस पृष्ठ के समाचार निरंतर अद्यतित होते रहते हैं। दुबारा अद्यतित समाचार पढ़ने के लिये रिफ्रेस करें।
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोत से लिये जाते हैं और अधिकांशतः समाचारों में स्रोत का उल्लेख कर दिया जाता है।
ISIS के 4 आतंकवादी पकड़े गये
ANI न्यूज एजेंसी से प्राप्त सूचना के अनुसार आज अहमदाबाद हवाई अड्डे पर चार ISIS आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। गुजरात ATS ने बताया कि चारों ISIS आतंकवादी श्रीलंकाई नागरिक हैं। सूचना के अनुसार, चारों ISIS के आतंकवादी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर किसी की प्रतीक्षा कर रहे थे। इन्हें गुजरात ATS (गुजरात एंटी टेरिरिस्ट स्क्वाड) ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों से मिले इनपुट के बाद पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह चारों आतंकी किसी पाकिस्तानी हैंडलर के दिशानिर्देश पर काम कर रहे थे।
यह भी कहा गया है कि इन्हें गुजरात में ही हथियार मिलने वाला था, जिसके बाद कोई बड़ा काण्ड करने वाला था। गुजरात ATS इन्हें बंदी बनाने के बाद अपने साथ ले गई और इनसे पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि ये चारों भारत में किस तरह की आंतकी गतिविधि करने आए थे और भारत में इनका सहयोगी कौन था।
केजरीवाल की हत्या के षड्यंत्र पर बड़ा खुलासा
कल जब धरना प्रदर्शन फुस्स होने के बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल टीवी से बाहर हो गई तो छटपटाहट में एक नया अध्याय जुड़ गया। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को एक भयंकर रोग है टीवीयाना । इसका रोगी हमेशा टीवी में अपने-आप को दिखाना, अपनी चर्चा चाहता है। अब इस टीवीयाना रोग की शिकार आम आदमी पार्टी की ओर से AAP नेता संजय सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया जिससे आशा करते हैं कि कम-से-कम दो-तीन दिन तो टीवी में बने रहेंगे।
AAP नेता संजय सिंह ने कुछ पेपर दिखाते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री केजरीवाल के हत्या की धमकी दी गई है । यदि केजरीवाल जी को खरोंच भी आती है तो उसके जिम्मेवार PMO प्रधानमंत्री मोदी होंगे। संभवतः एक सांसद होते हुए भी संजय सिंह को ये ज्ञात नहीं की PMO के पास कितनी शक्ति होती है।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर धमकी लिखा होना बताया है। साथ ही किसी अंकित गोयल नाम के व्यक्ति को भी संलिप्त बताया है।
धमकी देने वाला कौन ?
संजय सिंह के अनुसार PMO & भाजपा है।
लेकिन यदि चुनाव समर के अनुसार विचार करें तो ये आम आदमी पार्टी के स्वयं का ही षड्यंत्र प्रतीत होता है और इसके दो कारण भी हैं :
- पहला कारण तो सहानुभूति का लाभ पाना है।
- दूसरा कारण टीवीयाना नामक रोग है।
धमकी सच भी हो सकती है जो खालिस्तानी आतंकी पन्नू का हो । उसने तो कुछ दिनों पहले वीडियो भी प्रसारित किया था । और उसकी वास्तविक धमकी से बचने के लिये भी PMO को घसीटा गया हो। संभवतः PMO की सक्रियता के बिना बचना संभव न हो। स्लीपर सेल के बारे में भी संजय सिंह ने कहा, स्लीपर सेल तो आतंकवादियों के ही होते हैं।
BJP और नरेंद्र मोदी @ArvindKejriwal जी को हानि पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। इसमें उनकी जान भी ली जा सकती है।
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन समेत कई मेट्रो ट्रेन के अंदर अरविंद केजरीवाल जी को जान से मारने की धमकी लिखी हुई हैं।
इस साजिश का संचालन PMO और बीजेपी के द्वारा… pic.twitter.com/LmO31wa7GH
टीवीयाना नामक रोग कैसे कहा जा सकता है, क्योंकि संजय सिंह स्वयं कह रहे हैं कहीं पर कुछ नहीं, सब सन्नाटा। मतलब कोई टीवी पर दिखा क्यों नहीं रहा है। संजय सिंह से कुछ देर पहले सौरव भरद्वाज ने भी बताया था। और उसके बाद किसी ने कहीं गंभीरता से नहीं लिया तो संजय सिंह बौखला गये आखिर क्यों नहीं टीवी पर दिखाया जा रहा है और बौखलाते हुये मर्यादा की सीमाओं को भी लांघते हुये प्रत्यक्ष रूप से PMO और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही आरोपी बना डाला।
पांचवें चरण का मतदान आरंभ – लोकसभा चुनाव 2024 20 मई
आज 20 मई सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिये कुल 49 लोकसभा क्षेत्रों में पांचवें चरण का मतदान किया जा रहा है। 8 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों में मतदान किया जा रहा है। सभी प्रमुख लोगों ने मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने का आग्रह करते रहते हैं।
कुछ लोग फोटो के माध्यम से भी संदेश देते हैं और इसमें एक नाम रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी का आया । कैमरे में उन्हें मुंबई के एक मतदान केंद्र पर प्रतीक्षा करते देखा गया। ये मतदाताओं को संदेश दिया गया कि यदि आप धनी-मानी हैं तो भी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें न कि अहंकारी बनकर मतदान का अधिकार छोड़ दें।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी मतदान के अधिकार का प्रयोग किया।
#WATCH रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/XGwkXpriaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
- लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के पहले दो घंटों में कई प्रमुख दिग्गजों ने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया और मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिये प्रेरित किया।
- राम लला का मंदिर बनने के बाद अयोध्या में पहली बार चुनाव हो रहा है।
पांचवें चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.73% मतदान दर्ज किया गया।
पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ।
मोबाइल निर्माताओं में भारत का विश्व में द्वितीय स्थान – नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि स्थानीय विनिर्माण शक्ति का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए एप्पल ने भारत में आईफोन का उत्पादन दोगुना कर दिया है और दुनिया में सात में से एक आईफोन का निर्माण अब देश में हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है।
NDTV से एक साक्षात्कार में कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “दुनिया में सात में से एक आईफोन अब भारत में बनाया जा रहा है। हम रिकॉर्ड संख्या में एप्पल उत्पाद का निर्यात भी कर रहे हैं, जो उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना की सफलता का एक शानदार उदाहरण है।”
2028 तक सभी आईफोन का लगभग 25 प्रतिशत भारत में बनाया जाएगा।
इस विषय में सोचने समझने की बात ये है कि यदि ऐसे प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं तो रोजगार कैसे नहीं बढा, अर्थात् बढा है और आशातीत बढा है। किन्तु जो लोग सरकारी नौकरी को रोजगार समझते हैं ये तो उनका अज्ञान है और अज्ञानतावश फतिंगे की तरह जलती आग में प्रवेश करते हैं, जलना स्वाभाविक है। वास्तव में इस प्रकरण का संदेश यह है कि :
- रोजगार बढे हैं ।
- विकास हुआ है।
- देश आगे बढ रहा है।
- गरीबी कम हो रही है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है। 2021-2022 में 32 करोड़ मोबाइल का निर्माण किया गया।#9YearsOfEaseOfBusiness pic.twitter.com/cYJroPuZ5I
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 14, 2023
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति की मौत
कल ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। आज 20 मई को उसका पता लग गया है, रेस्क्यू टीम को अज़रबैजान की पहाड़ी पर मिला हेलिकॉप्टर का मलबा ।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार : किसी के भी जीवित होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई, हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री, जिनमें ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन भी शामिल हैं, दुर्घटना में मारे गए हैं।
- राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित सभी लोगों का जला हुआ शव प्राप्त हो गया है।
- उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी सवार थे।
- ईरानी मीडिया अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका व्यक्त कर रहा है।
- दुर्घटना के संबंध में कुछ कह पाना मुश्किल है, कि ये कोई षड्यंत्र था या तकनीकी त्रुटि।
पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री की मौत हो गई। मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
(सोर्स: ईरान के प्रेस टीवी द्वारा साझा किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट) pic.twitter.com/0euYWwABj6
राहुल गाँधी के हार का डर गुस्सा में बदला
सबसे पहले राहुल गांधी के एक्स (ट्वीट) का अवलोकन करना होगा और फिर उसे समझना होगा :
- अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
- कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
- वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।
पहली पंक्ति बूथ लूट का स्मरण कराती है। जब बैलेट पेपर से चुनाव होता था तो बूथ लूट की ढेरों घटनायें होती थी और जिसके पास सत्ता थी बूथ लूट वही करता था। राहुल गांधी उसी युग को याद कर रहे हैं। अभी तक EVM को समझ नहीं पाये हैं और देश पर शासन करना चाहते हैं।
प्रथम पंक्ति का दूसरा भाव भी है कि हार सुनिश्चित हो गयी है लेकिन बहाना ढूंढ रहे हैं। अब EVM का राग नहीं अलाप सकते तो कुछ और सोचना ही होगा।
दूसरी पंक्ति में परोक्ष रूप से चुनाव आयोग और चुनाव में कार्यरत अधिकारियों पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन साथ ही साथ कुछ और भाव भी प्रकट होता है और वो अंदर की बात है :
अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2024
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी… https://t.co/fk4wXL8QZy
- संभवतः चुनाव से पहले INDI गठबंधन वालों ने कोई ऐसी तिकड़म रचे थे जिससे तंत्र को समझाकर कि हमारी सरकार बनेगी और हमारा पक्ष लो, हमारे अनुकूल कार्य करो।
- लेकिन 4 चरणों का चुनाव हो जाने के बाद तंत्र ये समझ गया है कि सचमुच सबल भाजपा सरकार बनने जा रही है और तंत्र ने साथ छोड़ दिया। ये वास्तविकता है कि हारने वाले के साथ कोई नहीं दिखना चाहता।
- संविधान का तात्पर्य देश का संविधान नहीं है, संविधान का तात्पर्य परस्पर जो सांठ-गांठ किया गया था वो डील है। वास्तव में संविधान कहकर अपने डील की याद दिला रहे हैं।
तृतीय पंक्ति तो “खिंसियानी बिल्ली खम्भा नोचे” लगती है। सरकार बनने की तो कोई संभावना नहीं है किन्तु फिर भी जितनी कम हार हो उतनी ही सही, धमकी दे रहे हैं कि यदि डील (कथित संविधान) को तोड़ा तो ऐसी दुर्दशा करेंगे कि आगे से कोई डील करने लायक नहीं बचोगे। तृतीय पंक्ति स्पष्ट रूप से धमकी है और धमकी का कारण हार दिखना है।
ये कैसे हो सकता है कि NDA जीती तो चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ और इंडी गठबंधन जीती तो चुनाव निष्पक्ष हुआ। जब तक कांग्रेस जीतती रही तब तक चुनाव निष्पक्ष होते थे, जबसे कांग्रेस हारने लगी तो चुनाव निष्पक्ष नहीं होती ये कैसा कुतर्क है। ये कैसे कहा जा सकता है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन जीतेगी तभी चुनाव को निष्पक्ष माना जायेगा।
जनसंख्या असंतुलन गंभीर चिंता का विषय है, PM मोदी ने जनसांख्यिकी परिवर्तन फिर स्मरण कराया
जनसंख्या असंतुलन निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है जिस पर चर्चा करते हुये एक चुनावी सभा में PM मोदी ने जनसांख्यिकी परिवर्तन का फिर स्मरण कराया। बंगाल में जनसांख्यिकीय परिवर्तन चरम पर दिखी है और इसमें घुसपैठियों का भी योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “TMC के तुष्टीकरण ने बंगाल में जनसांख्यिकी को डंवाडोल कर दिया है, समाज व्यवस्था को पूरी तरह छिन्न-भिन्न कर दिया है। TMC देश के दूसरे राज्य वालों को बाहरी बताती है लेकिन अवैध घुसपैठिए इन्हें अपने लगते हैं। ये घुसपैठिए बंगाल में जनसंख्या संतुलन बिगाड़ते हैं, कई इलाकों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए,दलितों, पिछड़ों की जमीन पर ये कब्जा कर रहे हैं।”
#WATCH मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "TMC के तुष्टीकरण ने बंगाल में जनसांख्यिकी को डामाडोल कर दिया है, समाज व्यवस्था को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। TMC देश के दूसरे राज्य वालों को बाहरी बताती है लेकिन अवैध घुसपैठिए इन्हें अपने लगते हैं… ये घुसपैठिए… pic.twitter.com/zJcA63jKjL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CAA और शरणार्थियों के ऊपर भी कहा, “TMC घुसपैठियों का स्वागत करती है लेकिन जो हिंदू अल्पसंख्यक यहां प्रताड़ित होकर आए हैं उनका वह घोर विरोध करती है। मैंने वादा किया था कि मैं इन शरणार्थी परिवारों को नागरिकता दूंगा, ये हमसे उम्मीद लगाए हुए हैं। TMC इनकी मदद, CAA का विरोध कर रही है और कह रही है कि हम इसे लागू नहीं होने देंगे। TMC, कांग्रेस और लेफ्ट वाले लिखकर रख लें जब तक मोदी जिंदा है तब तक वे कुछ नहीं कर पाएंगे।”
POK 6 महीने में भारत का भाग होगा
POK बहुत दिनों से भारत के लिये प्रमुख विषय रहा है। भारत POK को वापस ले इस विषय पर मात्र भाजपा, RSS और राष्ट्रवादी ही स्पष्ट विचार रखते हैं। इनके अतिरिक्त जो महागठबंधन का पक्ष है वो कभी स्पष्ट रूप से व्यक्त नहीं करता कि POK भारत में सम्मिलित किया जाय अपितु जब बात POK वापस लेने की होती है तो महागठबंधन की तरफ से चेतावनी दिया जाता है कि सोचना भी मत पाकिस्तान के पास परमाणु बम है।
राष्ट्रवादी नितिन शुक्ला लाइव यूट्यूब चैनल पर बहुत दिन पहले से बताया जा रहा है कि POK शीघ्र ही भारत में सम्मिलित होगा। गृहमंत्री अमित शाह ने छाती ठोककर संसद में भी कहा था “POK हमारा है और हम लेकर रहेंगे”, इस विषय पर विपक्ष को चाहिये था कि समर्थन दे किन्तु विपक्ष समर्थन करने की बात तो दूर की रही परमाणु बम का डर दिखाने लगता है, पाकिस्तान की भाषा बोलने लगता है।
इस विषय में योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बात बताते हुये कहा कि तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर 6 महीने में पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होगा। यह विषय सबसे महत्वपूर्ण होना चाहिये था, इस पर लम्बी और राष्ट्रव्यापी विमर्श होना चाहिये था किन्तु मीडिया पर संदेह क्यों किया जाता है उसकी पुष्टि होती है कि इस विषय पर मीडिया ध्यान केंद्रित नहीं कर पायी।
आप देखना…अगले 6 महीने में POK भारत का हिस्सा होगा…मा० मुख्यमंत्री @UPGovt आदरणीय श्री @myogiadityanath जी। pic.twitter.com/I4c8moC7X0
— Satyendra Nagar(मोदी का परिवार) (@SatyendraNagar8) May 18, 2024
बीते दिन हेमंत बिस्वशर्मा ने भी POK के भारत में सम्मिलित होने की बात कही थी। वो बता रहे थे कि भाजपा को 400 सीटें क्यों चाहिये और इसी कड़ी में मथुरा के कृष्ण मंदिर, काशी के ज्ञानवापी को बनाने के लिये भी 400 पार को आवश्यक बताया। विपक्ष के लिये मंदिर भले बड़ा मुद्दा न हो अपितु सांप्रदायिक विषय हो किन्तु भाजपा और देश के लिये मंदिर बड़ा विषय है और मात्र सांस्कृतिक रूप से ही नहीं आर्थिक विकास, रोजगार आदि के परिप्रेक्ष्य में भी महत्वपूर्ण विषय है।
हेमंत बिस्वशर्मा ने कहा कि 400 पार होना इसलिये भी आवश्यक है कि POK भारत का भाग बने। POK में होने वाली घटनायें और विद्रोह इस तथ्य की पुष्टि भी करती है अर्थात POK भारत में सम्मिलित होने वाला है इसका आरम्भ हो चूका है।
इसको जवाब कहते हैं 400 सीट क्यों चाहिए?
— राष्ट्र सर्वोपरि १ (मोदी का परिवार) (@Raghuna80641990) May 15, 2024
श्री हेमंत बिस्वा सरमा, योगी श्री आदित्य नाथ दो ही मुख्य प्रखर वक्ता जो छाती ठोक कहते कि यह करेंगे।
POK वापसी,1991 वरशिप एक्ट, वक्फ बोर्ड, मुस्लिम पर्सनल बोर्ड खत्म,
काशी विश्वनाथ,मथुरा श्री कृष्ण मंदिर बनायेंगे… pic.twitter.com/AHQtzqXYUC
POK के विषय पर राष्ट्रव्यापी चर्चा नहीं करने का कारण
- यदि POK पर विशेष चर्चा की जाय तो राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होगी और भाजपा को लाभ होगा। मीडिया भाजपा के साथ नहीं है ये तो सही है किन्तु निष्पक्ष और राष्ट्रवादी नहीं है ये अनुचित है।
- यदि POK पर विशेष चर्चा की जाय तो विपक्षी गठबंधन को और हानि होगी। इस विषय पर चर्चा होने से विपक्षी गठबंधन का मुंह काला हो जायेगा और मीडिया विपक्षी गठबंधन के साथ है निष्पक्ष नहीं है इसलिये व्यापक विमर्श नहीं कर पायी।
जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादी घटना हुई एक भाजपा नेता की मृत्यु
कल शोपियां के हीरपोरा में आतंकवादियों ने ऐजाज़ अहमद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऐजाज़ अहमद शेख भाजपा के नेता और पूर्व सरपंच थे। वहीं एक दूसरी घटना अनंतनाग में हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार आतंकवादियों ने यन्नार में जयपुर निवासी महिला फरहा को गोली मारकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
देश का ध्यान भटकाने के लिये केजरीवाल की नई नौटंकी आरंभ
CM आवास दिल्ली में हुई स्वाती मालीवाल के प्रति अभद्र व्यवहार को देश जान चुका है, मुख्य आरोपी विभव कुमार बंदी बना लिया गया है। पुलिस छान-बीन कर रही है, दो दिन पहले भी दृश्य की छायावृत्ति की गयी थी और आज पुनः करने की सूचना प्राप्त हो रही है। CCTV कैमरे के वीडियो से छेड़छाड़ करने की सूचना भी प्राप्त हो रही है और गंभीर विषय यही है लेकिन इस पर मीडिया ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है अर्थात इसको गंभीरता से प्रस्तुत नहीं कर रही है। CCTV के विडियो से छेड़छाड़ ही सिद्ध करता है कि कुछ न कुछ ऐसी घटना अवश्य हुई है जो AAP देश को दिखाना नहीं चाहती।
चूंकि विभव कुमार आरोपी हैं और केजरीवाल के सारे भेद भी जानते हैं। पुलिस के बंदी बने हुये हैं और घटना के साथ-साथ अन्य भी कई भेद खोल सकते हैं इस कारण देश का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से केजरीवाल नई नौटंकी का आरम्भ करने जा रहे हैं।
पहले तो CCTV का पूरा विडियो प्रसारित नहीं किया अपितु अन्य मोबाईल से लिये गये वैसे विडियो प्रसारित करने लगे जिससे आरोपी का ही बचाव हो और पीड़िता ही झूठी सिद्ध हो, इतना ही नहीं AAP के नेताओं ने पीड़िता के प्रति ही प्रश्नचिह्न खड़े भी किये हैं। इसके साथ ही आज दोपहर AAP दिल्ली के भाजपा मुख्यालय घेरने जा रही है जिससे मीडिया को भी मुख्य विषय से भटकाया जाय और देश का भी ध्यान भटकाया जाय।
#WATCH दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आप देख सकते हैं कि वे किस तरह AAP के पीछे पड़े हैं वो हम सब को जेल में डालना चाहते हैं…मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप यह 'जेल का खेल' खेल रहे हैं कभी मनीष सिसोदिया, कभी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रहे …कल… pic.twitter.com/065M2Tq2k5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज भाजपा मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
- आज भाजपा मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी(AAP) के नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा मुख्यालय के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर सुरक्षा कड़ी की गई है।
देश की राजधानी बनी नौटंकी नगरी : अजब केजरीवाल के गजब कारनामे
कल स्वाती मालीवाल प्रकरण में नाटकीय क्रम से लापता आरोपी जो कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विशेष प्रिय हैं और सभी भेद जानते हैं; को दिल्ली पुलिस ने बंदी बना लिया । समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री आवास का द्वार बंद रहता है और कोई भी बिना जाँच-पड़ताल के भीतर नहीं जा सकता । सुरक्षा की ये सामान्य प्रक्रिया है जो सभी प्रमुख व्यक्तियों के आवास पर होती है । लेकिन मुख्यमंत्री आवास पर प्रकरण से सम्बंधित दोनों लोगों को जांच-पड़ताल के बिना भीतर जाते देखा जाता था ।
कल जैसे ही मुख्यमंत्री आवास का द्वार खुला दिखा तो पत्रकारों ने स्पष्ट रूप से संकेत किया था कि आरोपी विभव कुमार आने वाले हैं । कुछ देर बाद विभव कुमार आये और थोड़ी ही देर में दिल्ली पुलिस को भी सूचना मिली और दिल्ली पुलिस भी पीछे से आ धमकी। ये कितना लज्जित करने वाला प्रकरण है कि दिल्ली मुख्यमंत्री का आवास आपराधिक स्थल बन गया है।
कुछ देर में विभव कुमार को पुलिस ने बंदी बना लिया। यद्यपि विभव कुमार से मिलने चड्ढा भी थाने गये थे किन्तु उन्हें मिलने नहीं दिया गया। आरोपी विभव कुमार को तीस हजारी न्यायालय के समक्ष पुलिस ने प्रस्तुत किया और 7 दिनों के रिमांड की मांग की। न्यायालय ने विभव कुमार को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
वहीं दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के CCTV वीडियो से छेड़छाड़ की भी सूचना है। आम आदमी पार्टी की ओर से इस प्रकार के अन्य छोटे-छोटे वीडियो क्लिप प्रसारित किया जाने लगा है जिससे विभव कुमार का बचाव करते हुये (पीड़िता) स्वाती मालीवाल को ही दोषी सिद्ध किया जा सके। AAP के निर्लज्जता की तो कोई सीमा ही नहीं रही देश जहाँ पीड़िता के साथ है वही AAP पीड़िता को ही झूठी सिद्ध करने का प्रयास कर रही है।
#WATCH दिल्ली: बिभव कुमार को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने पर अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने कहा, "आरोपी को पेश किया गया और पुलिस की ओर से 7 दिन की कस्टडी रिमांड देने का अनुरोध किया गया, जिस पर बचाव पक्ष की ओर से भी काफी बहस की गई। पूरे पहलू पर विचार करने के बाद,… pic.twitter.com/MHVWxiHjPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
राघव चड्ढा देश लौटे CM आवास पहुंचे न्यूज एजेंसी
ANI से प्राप्त समाचार के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा कई महीनों का दिल्ली प्रवास पूरा करके भारत वापस लौट गये हैं। AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। AAP सांसद राघव चड्ढा अपनी आंख की सर्जरी के संबंध में बहुत दिनों से ब्रिटेन में थे।
एक अपुष्ट सूचना ऐसी भी सुनी जा रही है कि राघव चड्ढा ब्रिटेन में किसी खन्ना साहब के बेटे के होटल में रह रहे थे और वहीं से परोक्ष रूपेण आम आदमी पार्टी से जुड़ी न्यायिक प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में आवश्यक गतिविधि संपन्न कर रहे थे। अभी तक उन खन्ना साहब के संबंध में किसी प्रकार की कोई पुष्ट समाचार प्राप्त नहीं हुयी है किन्तु कई IT सेल अनुसंधान में जुटी हुयी है।
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
AAP सांसद राघव चड्ढा अपनी आंख की सर्जरी के संबंध में ब्रिटेन में थे। pic.twitter.com/o4L73dt6of
अनुत्तरित प्रश्न
- यदि केजरीवाल ने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास के हॉस्पिटल बना रखे हैं तो राघव चड्ढा को अपने इलाज के लिये ब्रिटेन जाने की क्या आवश्यकता थी ?
- क्या केजरीवाल वर्ल्ड क्लास के हॉस्पिटल बनाने पर झूठ बोल रहे हैं।
- सामान्य शहरों में भी आँखों का ऑपरेशन तक होने के बाद 5 – 7 दिनों में लोग घर वापस आ जाते हैं, राघव चड्ढा को ढाई महीने कैसे लग गये ?
नूंह बस हादसा : 8 लोगों की मृत्यु 20 से अधिक घायल
ANI से प्राप्त समाचार के अनुसार बस वृन्दावन से लौट रही बस में हरियाणा के नूंह में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर आग लग गयी। आग लगने से बस में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।
ANI के अनुसार : नूंह बस हादसे पर कांग्रेस नेता और गुड़गांव(हरियाणा) लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा, ”बहुत ही दर्दनाक और दुखद घटना है जिसमें कुछ लोग मथुरा-वृंदावन से आ रहे थे और बस में अचानक आग लग गई… 8 से ज्यादा लोगों की जलकर मृत्यु हुई है… मैं घायलों से मिलने अस्पताल जाउंगा।”
लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, ”मैं राष्ट्रीय नहीं बल्कि स्थानीय मुद्दों के बारे में सोच रहा हूं। गुड़गांव से मेरा पुराना रिश्ता है. जो लोग दिल्ली से आते हैं, उन्हें नहीं पता कि अंदरूनी इलाकों में यह जगह बहुत ही पिछड़ी हुई है… मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से या किसी पार्टी से नहीं बल्कि मेरी लड़ाई यहां की समस्याओं से है…”
#WATCH हरियाणा: नूंह में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। बस वृन्दावन से लौट रही थी। pic.twitter.com/zPRsBUEXWN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
आया ऊंट पहाड़ तले – शेर को मिला सवा शेर
एक धूर्त राजा था जो एक विशाल देश की राजधानी का मुख्यमंत्री था । उसके मुख्यमंत्री बनने की कहानी भी धूर्तता से ही आरंभ होती है। एक समय रंगे सियारों की झुंड ने राजधानी में देश के शासन के विरुद्ध एक बड़ा धरना-प्रदर्शन किया । धरना-प्रदर्शन भ्रष्टाचार-अनीति आदि के विरुद्ध था और सबने घोषणा किया कि हमलोग शासन नहीं करेंगे मात्र भ्रष्टाचार-अनीति के विरुद्ध लड़ेंगे अतः प्रजा भी साथ देने लगी।
एक दिन उसके धरना-प्रदर्शन से परेशान होकर देश के राजा ने उनकी मांगे स्वीकार कर लिया और धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया, किन्तु लोकतंत्र था और राजधानी की प्रजा उनलोगों को अच्छा समझने लगी तो उनलोगों ने भी पहले वचन को भंग करते हुए एक राजनीतिक दल बनाया और चुनाव में भाग लिया। चुनाव के समय भी उसका मुखिया अपने बच्चे की सौगंध खाकर कि हम राजा नहीं बनेंगे लोगों का विश्वास जीत लिया और चुनाव में जीतने के बाद बच्चे के सौगंध का भी अंतिम संस्कार करके राजधानी का मुख्यमंत्री बन बैठा।
प्रारम्भिक काल की राजनीतिक घटनायें ऐसी रही कि अल्पमत से बहुमत प्राप्त कर लिया। फिर विरोध से जन्म लेने वाले मुख्यमंत्री को देश का प्रदानमंत्री बनने का सपना दिखने लगा और हर दिन उसका काम की जगह देश के राजा से लड़ने में व्यतीत होने लगा। धीरे-धीरे अपने दल के भी सभी प्रभावशाली व्यक्तियों को उसने लात मारकर बाहर कर दिया, कुछ विश्वसनीय लोगों को छोड़कर।
भ्रष्टाचार और अनीति के विरुद्ध जन्म लेने वाले मुख्यमंत्री जो पहले कहा करता था पद में ही दोष है पदासीन होने पर स्वयं भी सभी दोषों की खान बन गया और यहां तक चला गया कि देश के सभी षड्यंत्रकारियों उपद्रवी तत्वों से भी सांठ-गांठ कर लिया, देश के सूचनातंत्र को येन केन प्रकारेण अपने अधीन कर लिया। फिर क्या था भ्रष्टाचार-अनीति आदि की सभी सीमाओं को लांघ कर महाभ्रष्ट बन गया किन्तु सूचनातंत्र उसके अधीन था इसलिए उसने स्वयं को और अपने दल को कट्टर ईमानदार घोषित कर दिया।
लेकिन उघरहिं अंत न होंहि निबाहू सूत्र से उसका पोल खुलने लगा फिर भी कोई उसके जैसे अनीति की सीमाओं का उल्लंघन करने वाला नहीं था सो षड्यंत्र पूर्वक बचता रहा कभी फंसा भी तो क्षमायाचना करके बचता रहा। लेकिन उसके सहयोगियों में एक ऐसी भी महिला सहयोगी थी जो सभी पैंतरों को सीखते रही और मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगी। धीरे-धीरे मुख्यमंत्री की पोल खुलती गई और सहयोगी जेल जाते रहे।
अंततः एकदिन वह भी जेल गया और फिर उसके सहयोगियों में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जगने लगी सब अपने स्तर से प्रयास करने लगे लेकिन महाधूर्त मुख्यमंत्री को सबकी धूर्तता का भान था कि यदि उसने मुख्यमंत्री पद पर किसी को बिठाया तो वही उसके जेल में सड़ाने का काम करेगा इसलिए उसने जेल जाने के बाद भी अपना पद नहीं छोड़ा।
चुनाव का समय आया तो अपने षडयंत्रों से वह किसी प्रकार बाहर भी आ गया और प्रजा को भ्रमित करने लगा कि यदि वोट दोगे तो हम जेल नहीं जायेंगे लेकिन उसने न्यायपालिका में ऐसी पकड़ बना रखी थी कि न्यायपालिका उसके लिये देश की भावना के विरुद्ध जाकर भी आंखें मूंदे रखी । लेकिन उसकी वो महिला सहयोगी जो मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखती थी, उसके बारे में उसे ज्ञात हो गया और उसे बाहर भगाने के लिये साम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग करने लगा। लेकिन वह सहयोगी महिला भी इतने दिनों में महाधूर्त के सभी दांव-पेंच समझ चुकी थी सो फंस नहीं पा रही थी।
तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल आरंभ हुआ। बात दंड प्रयोग की आई और एक दिन महाधूर्त ने बाहर भगाने के लिये घर पर बुलाकर अपने निजी सेवकों से पिटाई कराकर बाहर करने का जाल बुना । लेकिन वह महिला सहयोगी जाल में फंसी नहीं, पहले उसने भी न्यायपालिका में शिकायत नहीं किया समझौते का प्रलोभन देकर घटना की जानकारी जगजाहिर करने के षड्यंत्र में फंसाया और वह महाधूर्त फंस गया, अपने अन्य सहयोगियों से घटना को जगजाहिर करके उसे सत्य सिद्ध कर दिया।
अब जबकि महाधूर्त ने पिटाई की घटना की सत्यता को जगजाहिर किया तब उसकी महिला सहयोगी ने उसके विरुद्ध न्यायपालिका का शरण लिया। अब महाधूर्त फंस गया क्योंकि घटना की सत्यता को जगजाहिर भी स्वयं ही करवा चुका था, अब कौन सा दाव मारे कैसे झूठ कहे ? लेकिन उसके लिये निर्लज्जता की कोई सीमा तो है नहीं फिर अन्य सहयोगियों से झूठा कहने का षड्यंत्र रचने लगा लेकिन शेर का पाला सवा शेर से पड़ चुका था इसलिए सार्वजनिक रूप वह कांप रहा था।
कहानी को किसी धूर्तवाल से न जोड़ें।
कट्टर ईमानदार बनते-बनते सबसे अनैतिक मुख्यमंत्री बने केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कभी भ्रष्टाचार और अनीति के विरुद्ध लड़ने वाले नायक की भूमिका में थे। स्वयं को कट्टर ईमानदार घोषित कर लिया था और यहां तक कह दिया था कि यदि केजरीवाल बेईमान है तो कोई भी ईमानदार नहीं है। लेकिन दुर्दिन ऐसा आया कि कभी सहयोगी रही स्वाति मालीवाल को बाहर का रास्ता दिखाने के चक्कर में ऐसे फंसे कि जो कल्पना भी नहीं की जाती वो घटनायें भी घटित हो रही है लेकिन केजरीवाल हैं कि मुख्यमंत्री बने ही रहेंगे।
बने भी क्यों न रहें जब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहेंगे तभी तक बचने की संभावना दिखती है, जैसे ही मुख्यमंत्री पद छोड़ा कारागार के स्थायी निवासी हो जायेंगे कोई बाहर नहीं करेगा; क्योंकि सबने उनकी धूर्तता भी तो सीखी है।
जो मुख्यमंत्री CM आवास राज्य में अपराध नियंत्रण का मुख्य भवन होता है वही CM आवास अपराध महल बन गया है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर FSL टीम ने जांच की और विडियोग्राफी की। CM आवास में क्राइम सीन तक कानूनी प्रक्रिया हुई किन्तु क्या मजाल कि उन्हें लज्जा की तनिक भी अनुभूति हो, नैतिकता का को पाठ याद आये। भले ही मर्यादाओं की सीमायें टूट गयी हो, लेकिन मुख्यमंत्री पद नहीं छूटेगा।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर FSL टीम ने जांच की और वीडियोग्राफी की। pic.twitter.com/qvRUYhikX4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024
कौन सच्चा कौन झूठा
स्वाति मालीवाल को उल्टा फंसाने की धूर्तता भी आरंभ हो गयी। एक विडियो वायरल किया गया जिसमें ऐसा लगता है कि स्वाति मालीवाल ही दोषी हों। फिर आतिशी ने जबरदस्त विस्फोट किया कि स्वाति मालीवाल झूठी है भाजपा की एजेंट है, लेकिन वो इस तथ्य को कैसे नकारेगी कि आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने भी घटना की पुष्टि करते हुये शर्मनाक घटना कहा और स्वाति मालीवाल के आरोप को सही बताया था। अब तो कौन सही बोला संजय सिंह या आतिशी ये भी विवाद का विषय बन गया।
संजय सिंह ने मात्र एक बार वक्तव्य देकर ही घटना की पुष्टि नहीं किया, दुबारा लखनऊ में भी जब मीडिया ने केजरीवाल को कांपते हुये देखा था तब भी लगभग केजरीवाल के सामने दुबारा घटना की पुष्टि कर चुके हैं। अब आम आदमी पार्टी स्वयं ही फिर से घटना को किस आधार पर झूठा सिद्ध कर सकती है ?
एक तरफ पुलिस की FSL टीम जांच-पड़ताल में भिड़ी थीं, दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल ने एक्स करके CCTV से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहा है।” वही विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर ही आरोप लगाते हुये शिकायत किया है। बिभव कुमार ने शिकायत में दावा किया है कि सीएम सुरक्षा और सीएमओ स्टाफ की बार-बार आपत्ति के बावजूद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में “जबरन और अवैध रूप से प्रवेश किया”।
चढ़ता पारा और आगजनी
आज :
- उत्तर प्रदेश के रामपुर अस्पताल की एक पुरानी इमारत में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है।
- झारखंड में जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लकड़ी गोदाम में आग लग गई।
स्वाभाविक रूप से चढ़ते पारे के साथ आगजनी की घटनायें भी बढ़ती हैं। बीते दिन देश के कई जगहों पर आग लगने की घटना हुई :
- राजस्थान के अजमेर में एक टायर फैक्ट्री में आग लगी। अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “हमें जानकारी मिली कि श्रीनगर गांव में एक टायर प्लांट में आग लग गई है। 3 फायर टेंडर भेजे गए हैं और आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा।”
- दिल्ली में कालका जी मेट्रो स्टेशन के पास एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। दमकल की 7 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। सहायक प्रभागीय अधिकारी, राजेश कुमार शुक्ला ने कहा, “हमें शाम 6.55 बजे बैंक्वेट हॉल में आग लगने की कॉल मिली। शुरुआत में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अभी 10 फायर टेंडर मौजूद हैं। आग लगभग बुझ चुकी है। बैंक्वेट हॉल क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
- दिल्ली में बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
- दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
- जम्मू-कश्मीर में राजौरी के दरहाल जंगल में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
- वहीं बिहार के पटना (दीघा क्षेत्र) में 3 वर्ष के एक बच्चे का शव मिलने पर स्कूल में आगजनी करने की घटना भी हुई।
कांग्रेस के कारण ही भारत आज विकसित राष्ट्र नहीं है
आज मुंबई में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये मोदी ने एक ऐसा सच बताया है जो प्रत्येक भारतीय को गंभीरता से समझने की आवश्यकता है। यद्यपि मोदी ने मात्र संक्षेप में बताया है लेकिन देश के बुद्धिजीवी वर्ग को, मीडिया को इस विषय पर गंभीरता से विमर्श करने की अपेक्षा है। भले ही मोदी को गलत सिद्ध करने के लिये करें लेकिन अभी भी इन स्वघोषित बुद्धिजीवियों और निष्पक्ष मीडिया को चुनावी मुद्दा कहकर विमर्श से मुंह नहीं मोड़ना चाहिये।
मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजादी के बाद गांधी जी की सलाह पर अगर कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता, तो आज भारत कम से कम पांच दशक आगे होता। आजादी के बाद भारत की सभी व्यवस्थाओं का जो कांग्रेसीकरण हुआ, उसने देश के पांच दशक बर्बाद किए हैं”
जितने भी मुद्दे आप स्वयं ही कहते हैं कि चुनाव के ये मुद्दे होने चाहिये उन्हीं मुद्दों का तुलनात्मक विश्लेषण देश के समक्ष प्रस्तुत कीजिये। होना तो ये चाहिये कि मोदी के 10 वर्ष (2014 – 2024) की तुलना कांग्रेस के 10 वर्ष (2004 – 2014) में हुये कार्यों की तुलना की जाय। परन्तु मोदी तो अपने 10 वर्षों के दो कार्यकाल में किये गये कामों की तुलना कांग्रेस के 5 दशकों के कामों से भी करने को तैयार हैं।
#WATCH मुंबई: शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "…आजादी के बाद गांधी जी की सलाह पर अगर कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता, तो आज भारत कम से कम पांच दशक आगे होता…आजादी के बाद भारत की सभी व्यवस्थाओं का जो कांग्रेसीकरण हुआ,… pic.twitter.com/I78C7ZyygK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024
इसमें भी निर्लज्जता की सभी सीमाओं का अतिक्रमण करते हुये तुलनात्मक अध्ययन करना ही नहीं चाहते तो ये देश के प्रति किसी छल से कम नहीं है और भविष्य के इतिहास में कथित बुद्धिजीवियों और निष्पक्ष मीडिया को गालियों के अतिरिक्त कुछ नहीं मिलेगा और लज्जा से उनके वंशजों का सिर झुकेगा। यदि कथित बुद्धिजीवी और निष्पक्ष मीडिया के लोग अपने वंशजों की दृष्टि में ही नहीं गिरना चाहते, उनका सिर नीचा नहीं करना चाहते तो अभी भी सही रास्ते पर आ जाना चाहिये।
- आप लोग मंहगाई को मुद्दा घोषित करते हैं तो बताईये कि पहले मंहगाई दर क्या रहा और मोदी के कार्यकाल में क्या रहा ?
- विकास को मुद्दा कहते हैं तो बताईये कि पहले कितना निर्माण होता था, मोदी के कार्यकाल में कितना निर्माण हुआ।
- आर्थिक स्थिति मुद्दा है तो बताईये कि पहले देश कितने नंबर पर था मोदी कार्यकाल में कितने नंबर पर गया।
- नौकरी मुद्दा है तो बताईये कि पहले प्रतिवर्ष कितने नौकरी दिये जाते थे और मोदी के कार्यकाल में कितनी नौकरियां दी गयी।
- रोजगार मुद्दा है तो बताईये कि पहले कितने प्रतिशत लोग बेरोजगार रहते थे वर्तमान में कितने।
- गरीबी मुद्दा है तो बताईये कि पहले प्रतिवर्ष कितने प्रतिशत गरीब गरीबी रेखा से बाहर आते थे मोदी के कार्यकाल में कितने आये।
स्वाति मालीवाल निकली भाजपा एजेंट : आतिशी का विस्फोट
आतिशी के पास उच्चतम गुणवत्ता के विस्फोटक हैं जिससे भाजपा को बचकर रहना चाहिये। AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेत्री और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने देश को एक विस्फोटक राज बताया, आतिशी ने भाजपा के ऊपर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुये कहा :
“जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाट के तहत बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन सीएम उस वक्त वहां नहीं थे इसलिए वह बचा गए।”
“इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके साथ मारपीट की गई। आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह सीएम आवास के ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में वह विभव कुमार को भी धमकी देती नजर आ रही हैं। वीडियो में न तो उनके कपड़े फटे हैं और न ही उनके सिर पर कोई चोट नजर आ रही है …”
#WATCH AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाट के तहत बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया।… pic.twitter.com/iVvvzpPBDN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024
वैसे आतिशी के इस विस्फोट पर एक प्रश्न बनता है जिसका उत्तर आतिशी को देना चाहिये : ऐसा घूंसा और थप्पड़ या लात मारना किसे आता है जिससे कपड़े फट जायें, और चोट सिर पर दिखे ? ऐसे दिव्य ज्ञानी को तो दिल्ली का मंत्री बनाना अपमान करना है इसे तो विश्व का ज्ञान मंत्री बना देना चाहिये।
संयुक्त राष्ट्र ने भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को संशोधित कर 7% किया
RT Hindi से प्राप्त समाचार के अनुसार : यूएन की ओर से गुरुवार को ‘2024 के मध्य तक विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाओं’ पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2024 में 6.9 प्रतिशत और 2025 में 6.6 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है जो मुख्य रूप से मजबूत सार्वजनिक निवेश और लचीली निजी खपत से प्रेरित है। इसमें कहा गया है कि कमजोर बाहरी मांग का माल निर्यात वृद्धि पर असर जारी रहेगा। लेकिन फार्मास्यूटिकल्स और रसायनों के निर्यात में जोरदार इजाफे की उम्मीद है।
संयुक्त राष्ट्र ने इससे पहले जनवरी में अपने पूर्वानुमान में साल 2024 के लिए भारत की विकास दर 6.2 बताई थी।
पहली बार राजनीतिक दल आरोपी बनी
दिल्ली शराब घोटाले में आज एक बड़ा अपडेट आया है। शराब घोटाले की घटना में जांच एजेंसी ED ने शुक्रवार को सातवीं सप्लीमेंट्री फाइल लगायी। ऐसा पहली बार हुआ है जब ED ने किसी राजनीतिक दल को मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आरोपी बनाया है। इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया गया है। शराब घोटाले मामले मे ED ने अबतक कुल 8 चार्जशीट दाखिल की हैं, इसमें 1 मेन चार्जशीट और 7 सप्लीमेंट्री चार्जशीट हैं।
बुलडोजर चलाने का ट्यूशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बाराबंकी चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये कहा : “अगर कांग्रेस आई तो राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल देगी। कांग्रेस राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी।” साथ ही उन्होंने बुलडोजर चलाने से पहले उसका ट्रेनिंग लेने के लिये इंडी गठबंधन को यह संदेश भी दिया कि “अरे जरा योगी जी से लो कि कहां बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं।” उन्होंने कहा कि आपके एक वोट की ताकत ने 500 साल के इंतजार को खत्म करके भव्य राममंदिर में श्रीरामलला को विराजमान कराया।
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऊटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें। भाजपा का सांसद होगा तो दिल्ली और लखनऊ से योजनाएं लेकर आएगा। अगर इंडी गठबंधन का सांसद होगा तो उसका मापदंड होगा कि उसने मोदी को कितनी गाली दी। 5 साल मोदी को गाली नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाला सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है वनली कमल।
पटना में 4 वर्ष के बच्चे का शव मिला, उग्र भीड़ का आक्रोश आगजनी,
बिहार की राजधानी पटना में कल से एक चार साल का बच्चा लापता था और उसकी लगातार खोज हो रही थी। पटना के दीघा क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल के नाले से लापता स्कूली छात्र का शव मिला, इसके बाद से ही इलाके में हंगामा होने लगा। लोगों की भारी भीड़ जुट गई है और सामने से पुलिस भी पहुंच गई। लोग आक्रोशित हैं और सड़क जाम कर लोग आगजनी भी कर रहे हैं।
सूचना के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने पटना दानापुर रोड जाम करने के साथ ही आगजनी भी किया। कई स्कूल बसों को रोक दिया गया और राहगीरों के साथ भी मारपीट की घटना की गयी। इतना ही नहीं नाराज भीड़ ने उस स्कूल में भी आग लगा दी जहां पर बच्चा पढ़ता था। भारी संख्या में स्कूल के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और सिटी एसपी चंद्रप्रकाश और एसडीपीओ 2 दिनेश पांडेय स्वयं स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।
पहले बच्चे की आयु सभी जगह 4 वर्ष बताई जा रही थी, बाद में 3 वर्ष बताई जाने लगी। कितने आश्चर्य की बात है 3 वर्ष के बच्चे का स्कूल और ट्यूशन में पढ़ना। परन्तु शहरवालों के लिये, आधुनिक सदी में जीने वालों के लिये ये सामान्य बात है। असामान्य बात उनके लिये है जो पिछली सदी के और गांववाले होते हैं, जहां 5 वर्ष से पहले स्कूल नहीं भेजा जाता था। यद्यपि अब गांवों में भी ऐसी व्यवस्था का जन्म होते देखा जा रहा है।
ट्विटर बना पूरी तरह X
आज ट्विटर पूरी तरह से X बन गया है। यद्यपि ट्विटर का नाम बहुत पहले X हो गया था लोगो भी बदल गया था, किन्तु वेब एड्रेस नहीं बदला था। ट्विटर पुराने वेब एड्रेस URL पर ही काम कर रहा था। आज इसका URL भी “x.com” हो गया और ट्विटर अब पूरी तरह से X हो गया। इससे पहले तक “twitter.com” URL ही काम कर रहा था। आज लगभग 1:15 pm को इसका URL बदल गया है। अब यदि “twitter.com” को भी खोला जाता है तो वह रीडायरेक्ट होकर “x.com” पर चला जाता है।
गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर न्यायपालिका पर सांकेतिक प्रतिक्रिया दिया
ANI News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा” वाली टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती। क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा?…”
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत और चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा…कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी।”
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की "अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा" वाली टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती। क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का… pic.twitter.com/5JM73OuUMz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024
स्वाति मालीवाल ने FIR किया
स्वाति मालीवाल ने धमकी देने की बात भी बताई है कि विभव कुमार ने धमकी दिया कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी, ऐसी जगह गाड़ेंगे कि पता ही नहीं चलेगा। FIR पंजीकृत कर लिया गया है। FIR में केजरीवाल का नाम नहीं बताया जा रहा है। मेरे सिर और गर्दन पर कई प्रहार किया। मैं चीख रही थी कोई मदद करने नहीं आया। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने और भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं।
ANI News : AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, “…पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे…”
“…जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। मुझे लगता है वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा। वह एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आएं और शिकायत करें, बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई…”
#WATCH दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, "…पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम… pic.twitter.com/S5HDZ1EpJL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024
स्वाति मालीवाल का विडियो नया ट्विट
स्वाति मालीवाल प्रकरण में एक विडियो वायरल होने लगा जिसमें आवाज सुनी जा सकती है। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुये एक ट्वीट किया है और पूरी CCTV विडियो के जाँच की मांग की। पुलिस ने विडियो को संज्ञान में लेने की बात कही है। जो विडियो सामने आया है उसमें उतना भाग है जो स्वाति मालीवाल के ही विरुद्ध जाती है।
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।
इस ट्वीट में राजनीतिक हिटमैन केजरीवाल को कहा गया है या विभव कुमार को ये स्पष्ट तो नहीं होता, लेकिन संभवतः निशाना केजरीवाल ही होने चाहिये।
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच, विभव लापता
स्वाति मालीवाल प्रकरण में कल दिल्ली पुलिस का एक दल कल 16 मई को स्वाति मालीवाल के घर गई थी तब स्वाति मालीवाल ने पुलिस को घटना के संबंध में शिकायत की । कुछ ही देर में स्वाति मालीवाल ने इसकी सूचना ट्वीट करते हुए सार्वजनिक किया और भाजपा को इस विषय पर राजनीति करने से मना किया।
देर रात पुलिस ने स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल जांच कराया । शारीरिक उत्पीड़न की घटना का एक प्रमुख अंग होता है मेडिकल जांच। मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान पाये गये। 13 मई को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से दिल्ली पुलिस को PCR कॉल करके शारीरिक उत्पीड़न की बात बताई थी। कॉल दो बार किया गया था। घटना के समय अरविंद केजरीवाल भी घर में थे । घटना के संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल ने विभव कुमार से पिटाई कराई । एक तथ्य यह भी बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल से राज्यसभा सीट वापस लेकर किसी अधिवक्ता को देने का प्रयास है।
सुबह दिल्ली पुलिस से एक विशेष दल विभव कुमार के घर गई थी लेकिन विभव कुमार नहीं मिले । सुबह-सुबह कोई अपने घर पर न मिले ये सामान्य बात नहीं होती और इस कारण ऐसा प्रतीत होता है कि विभव कुमार लापता हो गये हैं। लापता हो भी सकते हैं और कराये भी जा सकते हैं। विभव कुमार के अमृतसर में होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के लिये 5 दल का गठन किया।
दो दिन पहले संबंधित घटना में आप नेता केजरीवाल ने वक्तव्य दिया था कि घटना का केजरीवाल ने संज्ञान लिया है और विभव कुमार पर कार्यवाही की जाएगी। घटना को निन्दनीय भी बताया था। लेकिन अगले ही दिन विभव कुमार को केजरीवाल के साथ देखा गया और संज्ञान व कार्यवाही करने का सच लोगों की समझ में आ गया।
VIDEO | Women #BJP workers protest outside Delhi CM Arvind Kejriwal's official residence over #AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal 'assault' case.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2024
"Arvind Kejriwal should be ashamed. He should resign from his post and apologise to the country. Swati Maliwal should get justice,"… pic.twitter.com/jyNmCfHJTT
इसके साथ ही लखनऊ ने देश को थरथर कांपते केजरीवाल को भी दिखाया साथ ही लखनऊ ने महिलाओं के प्रति इंडी गठबंधन का विचार भी सामने लाया। जब केजरीवाल से लखनऊ घटना के संदर्भ में जानकारी मांगी तो केजरीवाल कांपते हुये माइक को हटाते दिखे । “बच्चों से गलतियां हो जाती है” कहने वाले मुलायम सिंह के पुत्र होने की पुष्टि करते हुये अखिलेश यादव ने कहा इससे महत्वपूर्ण और भी कई मुद्दे हैं।
नोटा अधिकार या छलावा
नोटा का बटन मतदाताओं के लिये अधिकार कहकर लाया गया लेकिन वो दोधारी तलवार के समान है। नोटा का प्रयोग सदा उपर्युक्त के विरुद्ध ही होता है ऐसा सिद्ध नियम तो नहीं है किन्तु जब हारने वाला प्रत्याशी या राजनीतिक कार्यकर्ता आपको नोटा दबाने की सलाह देते हैं तो यह नियम सिद्ध होता है कि नोटा का प्रयोग सदा उपर्युक्त के विरुद्ध ही होता है।
कई बार जीत-हार का अंतर नोटा मत से भी कम होता है और उस समय नोटा दबाने वाले को या तो प्रतिशोधात्मक संतुष्टि मिलती है या इस बात के लिये दुःखी होते हैं कि यदि हमने नोटा न दबाया होता तो हमारा नेता हारा न होता।
वास्तव में नोटा का कोई औचित्य ही नहीं है, सभी जानते हैं कि राजनीति में छल-कपट-षड्यंत्र-अनीति-बाहुबल सबका उपयोग करना पड़ता है और वर्तमान युग में यदि एक चरित्रवान, निश्छल व्यक्ति यदि चुनाव मैदान में उतरे तो उसको राजनीति किनारे से ही वापस भेज देती है, कुछ अपवाद अवश्य हो सकते हैं।
संदेशखाली की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
यद्यपि पश्चिम बंगाल में TMC कई प्रकार से संदेशखाली प्रकरण को असत्य सिद्ध करने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में बीते दिन दो विडियो भी प्रकाश में आया था। लेकिन ये समझना कठिन है कि यदि सन्देशखाली की घटनायें असत्य हैं तो ED पर पत्थरबाजी कैसे हुआ था वो कैसे असत्य हो सकता है ? क्या उसके लिये भी भाजपा ने ही TMC नेता और कार्यकर्ताओं को उकसाया था ? छापे में जो हथियार प्राप्त हुये थे क्या वो भी भाजपा का ही षड्यंत्र था ?
#WATCH पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में संदेशखाली के पास बट्टाला क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और संदेशखाली घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। pic.twitter.com/WyuBb5PO5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
लगातार जो संदेशखाली की स्त्रियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं वो सब भी झूठी है क्या ? आज भी उत्तर 24 परगना में संदेशखाली के पास बट्टाला क्षेत्र की स्त्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया और संदेशखाली घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Change in 24 : भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से
आज ANI द्वारा प्रसारित किये गये एक विडियो में तेजस्वी यादव पत्रकारों के समक्ष अपना वक्तव्य देते हुये कह रहे थे “चेंज इन चौबीस” इसके बाद कहा “भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “देश की जनता कह रही है “Change in 24″, जनता भाजपा से परेशान है…जिन युवाओं का पेपर लीक हुआ है, इस बार वो कह रहे हैं कि भाजपा का चुनाव लीक कर देंगे…वो(भाजपा) केवल झूठ बोलते हैं, वो नकारात्मक राजनीति करते हैं”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "देश की जनता कह रही है 'चेंज इन 2024'…जनता भाजपा से परेशान है…जिन युवाओं का पेपर लीक हुआ है, इस बार वो कह रहे हैं कि भाजपा का चुनाव लीक कर देंगे…वो(भाजपा) केवल झूठ बोलते हैं…वो नकारात्मक राजनीति… pic.twitter.com/xqhkvugKCl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
यह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा था कि तेजस्वी यादव के साथ बोलने के लिये कुछ नहीं था लेकिन चुप रहें तो कैसे ? इसलिये बार-बार एक ही पंक्ति को दुहराते रहे : “भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से”
भारत-रूस संबंध को और प्रगाढ़ करने के लिये नयी दिशा में अग्रसर होंगे दोनों देश
RT हिंदी के अनुसार : भारत-रूस संबंध को और सबल करने के लिये नयी दिशा में अग्रसर होते हुये दोनों देश वीजा-मुक्त पर्यटक आवाजाही के लिए चर्चा करेंगे। इससे भारत रूस दोनों देशों के सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे।
इस नई शुरुआत पर रूस और भारत के बीच पहली बातचीत जून में आयोजित करने की योजना है। रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्रालय के एक अधिकारी निकिता कोंद्रात्येव ने RIA नोवोस्ती को बताया कि इस साल के अंत तक एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की भी तैयारी है।
वीजा-मुक्त पर्यटक आवाजाही के लिए चर्चा करेंगे भारत-रूस
— RT Hindi (@RT_hindi_) May 16, 2024
इस नई शुरुआत पर रूस और भारत के बीच पहली बातचीत जून में आयोजित करने की योजना है। रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्रालय के एक अधिकारी निकिता कोंद्रात्येव ने RIA नोवोस्ती को बताया कि इस साल के अंत तक एक द्विपक्षीय समझौते पर… pic.twitter.com/ohfUef4u0R
मालदा, पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मृत्यु
NIA की सूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा में आज सुबह अचानक गरज (वज्रपात) के साथ हुई बारिश के कारण कथित तौर पर 12 लोगों की मृत्यु हो गई।
DM मालदा नितिन सिंघानिया ने ANI से कहा, “MCC के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद प्रशासन मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 2 लाख रुपए और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपए की सहायता प्रदान करेगा।”
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: आज सुबह अचानक गरज के साथ हुई बारिश के कारण कथित तौर पर 12 लोगों की मृत्यु हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
DM मालदा नितिन सिंघानिया ने ANI से कहा, "MCC के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद प्रशासन मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 2 लाख रुपए… pic.twitter.com/fUZrorvswm
क्या बात है, सर्वोच्च न्यायालय केजरीवाल पर कृपा ही नहीं महाकृपा भी करना चाहती है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के ऊपर सर्वोच्च न्यायालय की विशेष कृपादृष्टि देखी जा रही है और इसी कृपादृष्टि के कारण जैसा कि गृहमंत्री अमित शाह ने स्पेशल ट्रीटमेंट कहा अर्थात विशेष व्यवहार बताया जो सामान्य जनता या नेता के लिये भी संभव नहीं होती। यद्यपि ED ने केजरीवाल के अवैध बंधन याचिका के विरोध में अपना पक्ष रखते हुए पर्याप्त वक्तव्य दिया, जिसके बारे में मीडिया ने तो यहां तक कहा कि केजरीवाल ने सिस्टम को मारा तमाचा।
यद्यपि पीठ ने व्यापक स्तर पर देश में होने वाली निंदा को भांपते हुये ये भी कहा कि “हमने किसी के लिये कोई अपवाद नहीं बनाया है, हमने अपने आदेश में वही कहा जो हमें उचित लगा। निर्णय के आलोचनात्मक विश्लेषण स्वागत योग्य है।”
केजरीवाल अपनी सभाओं में यहां तक कहते दिखे हैं कि यदि जनता उन्हें वोट देगी तो वो जेल नहीं जायेंगे, स्पष्ट रूप से न्यायालय के उस आज्ञा का खंडन कर रहे हैं जिसमें 21 दिनों बाद उन्हें आत्मसमर्पण करने अर्थात जेल जाने के लिये कहा गया है। और इन्हीं तथ्यों को ED के अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत कर रहे थे। आश्चर्य है कि इसमें सर्वोच्च अदालत को कुछ भी अनुचित नहीं लगा। और ये भी ज्ञात हुआ कि इसपर देश में व्यापक विमर्श होगा इसलिये आलोचनात्मक विश्लेषण को स्वागत योग्य बता दिया। वास्तव में कितने लोगों को अवमानना का अपराधी बनाया जायेगा ये विशेष कारण था।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "वे (भाजपा) कह रहे हैं कि केजरीवाल को फिर से जेल जाना होगा…25 मई को अगर आप 'कमल' का बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाना पड़ेगा, लेकिन अगर आपने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में वोट दिया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा..तो ये सोच… pic.twitter.com/XTDswHlkf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
केजरीवाल आखिर इतने प्यारे क्यों हैं कि सर्वोच्च न्यायालय अपनी शाख तक को दाव पर लगा रही है। ED के अधिवक्ता ने कहा कि “केजरीवाल का बयान व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है” जिसपर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ये कहा गया कि ये उनकी अवधारणा है, उन्होंने केस के बारे में बात नहीं किया। सर्वोच्च न्यायालय केजरीवाल के अवैध बंधन सम्बन्धी याचिका पर विचार कर रही थी।
महत्वपूर्ण आलेख : ये बेल का खेल है क्या जनता जानना चाहती है।
भीष्म क्यूब का सफल परीक्षण
RT हिन्दी से प्राप्त सूचना के अनुसार भारतीय सेना ने किया ‘भीष्म क्यूब’ का सफल परीक्षण, आपात स्थिति में अब मौके पर पहुंचेगा अस्पताल।
भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को विमान से एयरड्रॉप के लिए आगरा में भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स का पहली बार परीक्षण किया। यह परीक्षण इसलिए किया गया ताकि पोर्टेबल अस्पताल को कहीं भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जा सके।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, भीष्म पोर्टेबल क्यूब “प्रोजेक्ट भीष्म” (भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग, हित एंड मैत्री) नाम की व्यापक पहल का हिस्सा है। इसके तहत आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है।
आपात स्थिति में अब मौके पर पहुंचेगा अस्पताल! भारतीय सेना ने किया 'भीष्म क्यूब' का सफल परीक्षण
— RT Hindi (@RT_hindi_) May 16, 2024
भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को विमान से एयरड्रॉप के लिए आगरा में भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स का पहली बार परीक्षण किया। यह परीक्षण इसलिए किया गया ताकि पोर्टेबल अस्पताल को कहीं भी आपात… pic.twitter.com/g2M8rE8uzG
माता जानकी का भव्य मंदिर बनायेंगे : अमित शाह
आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। गृहमंत्री ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए सीतामढ़ी के लोगों से कहा कि हम भाजपा वाले वोट बैंक से नहीं डरते। PM मोदी ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बना दिया है। अब जो काम बाकी है वह है माँ सीता की जन्मभूमि पर एक महान स्मारक, मंदिर बनाने का। उन्होंने कहा कि सीता माता के जीवन के अनुरूप स्मारक केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा ही बना सकती है।
“जिन्होंने खुद को राम मंदिर से दूर रखा, वे माता सीता का स्मारक नहीं बना सकते। अगर कोई माँ सीता के जीवन के त्याग समर्पण और आदर्श के अनुरूप कोई स्मारक बना सकता है, तो वह नरेंद्र मोदी और बीजेपी बना सकती है। मैं आज आप लोगों को विश्वास दिलाता कि न केवल भारत, न केवल बिहार, न केवल पूर्वांचल, मिथिलाँन्चल बल्कि सीतामढ़ी पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बने सीता माता का ऐसा भव्य मंदिर बनाने का काम करेंगे।”
आलमगीर आलम 6 दिन के न्यायिक बंधक बने
कल ED ने आलमगीर आलम को बंदी बनाया था। आज उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न्यायालय ने उन्हें 6 दिन के लिये ED के पास न्यायिक बंधन में रहने की आज्ञा दी। अब अगले 6 दिनों तक ED झारखण्ड के मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ करेगी।
कांग्रेस की तरफ से इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया गया लेकिन 37 करोड़ नकद का मिलना कैसे षड्यंत्र है ये नहीं बताया। जनता को कितना मूर्ख समझते हैं नेता समझने में कोई कठिनाई नहीं है।
#WATCH झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को रांची की विशेष पीएमएलए अदालत से ले जाया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी नकदी की बरामदगी के मामले में उन्हें छह दिनों के लिए ED की रिमांड पर भेजा गया है। pic.twitter.com/9Mpn7b7jY5
कथनी और करनी में धरती और आकाश का अंतर – स्वाती मालीवाल प्रकरण
संध्या में प्राप्त समाचार के अनुसार AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस से शिकायत कर चुकी हैं और आगे इस प्रकरण में FIR होने की संभावना बन रही है।
कल दबाव में आकर आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने वक्तव्य दिया था कि स्वाती मालीवाल के साथ अभद्र व्यवहार हुआ और केजरीवाल ने उसका संज्ञान लिया है। आरोपी विभव ने गलत किया है। ये कथनी थी और करनी क्या है ? घटना के बाद बिभव पर एक्शन लेना तो दूर केजरीवाल और संजय सिंह उसे लेकर साथ में घूम रहे हैं।
कोई ऐसे राज तो नहीं जिसका केजरीवाल को डर है यदि बाहर आ गया तो वो नए विवाद में फँस जायेंगे या फिर ऐसा तो नहीं इस मारपीट मामले में स्वयं केजरीवाल भी सम्मिलित हों, जिसके कारण महिला सांसद चुप हों और मारपीट करने वाला बिभव आजाद।
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "…कल रात लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और विभव एक साथ देखे गए…जिस व्यक्ति पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप लगा है, वह उनके साथ घूम रहा है। यह है आम आदमी पार्टी का असली चेहरा जो महिला विरोधी है और जो… pic.twitter.com/Q0sQVVd9Rs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
आज साढ़े आठ बजे रात को स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि : “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।
देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं।
BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
तेज प्रताप ने जीत का शंखनाद किया
याद दिलाने के बाद ही सही तेज प्रताप भी अब धीरे-धीरे चुनावी समर में दिखने लगे हैं और मीडिया भी उनको ढूंढकर कैमरे में लाती है। यद्यपि शंखनाद की भी अपेक्षा रहती है किन्तु कभी-कभी बिना शंख के भी प्रतीकात्मक शंखनाद किया जाता है। तेज प्रताप यादव ने इंडि गठबंधन के जितने का प्रतीकात्मक शंखनाद किया।
ANI : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “उनको ‘स्लिप ऑफ टंग’ हो गया होगा। वो कहना चाहते थे कि भाजपा दलदल है। वो अपने आप को कह रहे थे और कहा गया राजद…राजद के बिना इनकी दाल गलती नहीं है। इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती है। अच्छी बात है राजद का नाम जपते रहें और INDIA गठबंधन जीतता रहे…”
#WATCH दानापुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "उनको 'स्लिप ऑफ टंग' हो गया होगा। वो कहना चाहते थे कि भाजपा दलदल है। वो अपने आप को कह रहे थे और कहा गया राजद…राजद के बिना इनकी दाल गलती नहीं है। इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती… pic.twitter.com/gOPsv29Lv9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024