News Most One Post – प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार : 6/05/2024
प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post |
दोनों में है कौन सही, भ्रष्टाचारी या एजेंसी
विपक्षी नेता बार-बार ED-NIA-CBI आदि सभी केंद्रीय जाँच एजेंसियों पर गलत होने का आरोप लगाते हुये सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हैं। एक बार को मान भी लिया जाये कि लोकतांत्रिक सरकार के अंदर देश की एजेंसिया काम करती हैं तो इसमें गलत क्या है ये समझना कठिन है। भारत की एजेंसियां भारत सरकार के अंदर काम न करे तो क्या पाकिस्तान सरकार के अंदर काम करेगी ?
झारखण्ड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ED बड़ी कार्रवाई कर रही है। इस मामले में मनी लॉंड्रिंग का केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद PMLA के तहा 6 जगहों पर छापेमारी की गयी है। झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के परिसरों में तलाशी ली गई है जिसमे 25 करोड़ कैश बरामद किया गया है।
कौन गलत कौन सही को जाने दीजिये प्रश्न ये है कि जो रुपये बरामद किये गए हैं वो सही है या नहीं ? यदि बरामद रूपये का निर्णय कर लें तो बाकि निर्णय स्वयं हो जायेगा।
बरसायेगा पाक एटम बम, अलगाववादी हो रहे बेदम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के POK के भारत में मिलाने वाले वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुये जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादित वक्तव्य दिया जिसकी घोर निंदा की जा रही है। फारुख अब्दुल्ला ने ANI से कहा की “अगर रक्षामंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें, हम रोकने वाले कौन होते हैं। लेकिन याद रखें, उन्होंने (पाकिस्तान) ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, उनके पास भी एटम बम हैं और दुर्भाग्य से वह परमाणु बम हमारे ऊपर गिरेगा”
फारुख अब्दुल्ला के इस वक्तव्य की इंडि गठबंधन के नेताओं द्वारा निंदा नहीं की गयी किन्तु भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने प्रत्युत्तर देते हुये कहा अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो भारत के पास कोई पटाखा नहीं है।
रायबरेली में जमेगी जंग, सुनकर देश हो गया दंग
राहुल गाँधी के रायबरेली में नामांकन वाले दिन ही प्रियंका गाँधी ने कहा था कि 6 मई से लेकर चुनाव होने तक वो यहीं (रायबरेली और अमेठी में) रहेंगी। आज प्रियंका गाँधी ने रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों के चुनाव की कमान अपने हाथों में ले लिया।
देश इस विषय में दंग इसलिये है कि चुनाव केवल रायबरेली और अमेठी में हो रहा है या पूरे देश में हो रहा है। यदि कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता रायबरेली और अमेठी में ही चुनाव लड़ेंगे, पूरे उत्तर प्रदेश में भी नहीं लड़ेंगे तो देश में कौन लड़ेगा? क्या कांग्रेस हार मान चुकी है इसलिये ऐसा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी कम से कम उस सीट से न हारें जो विरासत में मिली है।
कृष्णम ने किया प्रहार होंगे कांग्रेस के दो फाड़
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि चुनाव के बाद कांग्रेस के दो फाड़ होने वाले हैं अर्थात कांग्रेस दो भागों में बंट जायेगी। आचार्य प्रमोद कृष्णम के अनुसार 4 जून के बाद कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो जायेगी एक राहुल गाँधी का होगा और दूसरा प्रियंका गाँधी का। उन्होंने इसका कारण बताते हुये कहा कि प्रियंका गाँधी को अध्यक्ष बनने से भी रोका गया, राज्यसभा भी नहीं भेजा गया और अब लोकसभा का चुनाव लड़ने से भी रोका गया है इससे प्रियंका गाँधी खेमे में आक्रोश है।
साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला आने के बाद राहुल गाँधी ने अपने सहयोगियों के साथ एक बैठक में कहा था की आगे कांग्रेस सरकार बनने पर सुपरपावर कमीशन बनाकर इस फैसले को शाह बानो केस की तरह पलट दिया जायेगा।
केजरीवाल का संकट दिन व दिन होता विकट
भले ही सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के लिये चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अंतरिम जमानत याचिका सुनने के लिये सहमति दिया हो किन्तु तिहाड़ जेल में बंद अरविन्द केजरीवाल के लिये संकट का अंत होना दूर-दूर तक कहीं से नहीं दिख रहा है, किन्तु संकट है कि नये-नये रूप में प्रकट हो रहा है।
“पुरा कृतानि कर्माणि ह्यग्रे धावति धावति” के अनुसार आज केजरीवाल के ऊपर प्रतिबंधित “सिख फॉर जस्टिस” के सरगना खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा द्वारा विडियो जारी करके लगाये गये आरोप में जिसमें उसने कहा था कि देवेंद्र पाल भुल्लड़ की रिहाई के लिये आम आदमी पार्टी को 1.6 करोड़ डॉलर (134 करोड़ रूपये) दिये थे। इस मामले की जांच NIA से कराने के लिये दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा है।