प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है। यहां समाचार को भी हास्य रस देने का प्रयास किया जाता है, अतः प्रयुक्त होने वाले व्यंग्य, कटाक्षों का निजीकरण न करें।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार
- इस पृष्ठ के समाचार निरंतर अद्यतित होते रहते हैं। दुबारा अद्यतित समाचार पढ़ने के लिये रिफ्रेस करें।
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोत से लिये जाते हैं और अधिकांशतः समाचारों में स्रोत का उल्लेख कर दिया जाता है।
ISIS के 4 आतंकवादी पकड़े गये
ANI न्यूज एजेंसी से प्राप्त सूचना के अनुसार आज अहमदाबाद हवाई अड्डे पर चार ISIS आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। गुजरात ATS ने बताया कि चारों ISIS आतंकवादी श्रीलंकाई नागरिक हैं। सूचना के अनुसार, चारों ISIS के आतंकवादी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर किसी की प्रतीक्षा कर रहे थे। इन्हें गुजरात ATS (गुजरात एंटी टेरिरिस्ट स्क्वाड) ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों से मिले इनपुट के बाद पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह चारों आतंकी किसी पाकिस्तानी हैंडलर के दिशानिर्देश पर काम कर रहे थे।
यह भी कहा गया है कि इन्हें गुजरात में ही हथियार मिलने वाला था, जिसके बाद कोई बड़ा काण्ड करने वाला था। गुजरात ATS इन्हें बंदी बनाने के बाद अपने साथ ले गई और इनसे पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि ये चारों भारत में किस तरह की आंतकी गतिविधि करने आए थे और भारत में इनका सहयोगी कौन था।
केजरीवाल की हत्या के षड्यंत्र पर बड़ा खुलासा
कल जब धरना प्रदर्शन फुस्स होने के बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल टीवी से बाहर हो गई तो छटपटाहट में एक नया अध्याय जुड़ गया। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को एक भयंकर रोग है टीवीयाना । इसका रोगी हमेशा टीवी में अपने-आप को दिखाना, अपनी चर्चा चाहता है। अब इस टीवीयाना रोग की शिकार आम आदमी पार्टी की ओर से AAP नेता संजय सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया जिससे आशा करते हैं कि कम-से-कम दो-तीन दिन तो टीवी में बने रहेंगे।
AAP नेता संजय सिंह ने कुछ पेपर दिखाते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री केजरीवाल के हत्या की धमकी दी गई है । यदि केजरीवाल जी को खरोंच भी आती है तो उसके जिम्मेवार PMO प्रधानमंत्री मोदी होंगे। संभवतः एक सांसद होते हुए भी संजय सिंह को ये ज्ञात नहीं की PMO के पास कितनी शक्ति होती है।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर धमकी लिखा होना बताया है। साथ ही किसी अंकित गोयल नाम के व्यक्ति को भी संलिप्त बताया है।
धमकी देने वाला कौन ?
संजय सिंह के अनुसार PMO & भाजपा है।
लेकिन यदि चुनाव समर के अनुसार विचार करें तो ये आम आदमी पार्टी के स्वयं का ही षड्यंत्र प्रतीत होता है और इसके दो कारण भी हैं :
- पहला कारण तो सहानुभूति का लाभ पाना है।
- दूसरा कारण टीवीयाना नामक रोग है।
धमकी सच भी हो सकती है जो खालिस्तानी आतंकी पन्नू का हो । उसने तो कुछ दिनों पहले वीडियो भी प्रसारित किया था । और उसकी वास्तविक धमकी से बचने के लिये भी PMO को घसीटा गया हो। संभवतः PMO की सक्रियता के बिना बचना संभव न हो। स्लीपर सेल के बारे में भी संजय सिंह ने कहा, स्लीपर सेल तो आतंकवादियों के ही होते हैं।
BJP और नरेंद्र मोदी @ArvindKejriwal जी को हानि पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। इसमें उनकी जान भी ली जा सकती है।
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन समेत कई मेट्रो ट्रेन के अंदर अरविंद केजरीवाल जी को जान से मारने की धमकी लिखी हुई हैं।
इस साजिश का संचालन PMO और बीजेपी के द्वारा… pic.twitter.com/LmO31wa7GH
टीवीयाना नामक रोग कैसे कहा जा सकता है, क्योंकि संजय सिंह स्वयं कह रहे हैं कहीं पर कुछ नहीं, सब सन्नाटा। मतलब कोई टीवी पर दिखा क्यों नहीं रहा है। संजय सिंह से कुछ देर पहले सौरव भरद्वाज ने भी बताया था। और उसके बाद किसी ने कहीं गंभीरता से नहीं लिया तो संजय सिंह बौखला गये आखिर क्यों नहीं टीवी पर दिखाया जा रहा है और बौखलाते हुये मर्यादा की सीमाओं को भी लांघते हुये प्रत्यक्ष रूप से PMO और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही आरोपी बना डाला।
पांचवें चरण का मतदान आरंभ – लोकसभा चुनाव 2024 20 मई
आज 20 मई सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिये कुल 49 लोकसभा क्षेत्रों में पांचवें चरण का मतदान किया जा रहा है। 8 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों में मतदान किया जा रहा है। सभी प्रमुख लोगों ने मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने का आग्रह करते रहते हैं।
कुछ लोग फोटो के माध्यम से भी संदेश देते हैं और इसमें एक नाम रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी का आया । कैमरे में उन्हें मुंबई के एक मतदान केंद्र पर प्रतीक्षा करते देखा गया। ये मतदाताओं को संदेश दिया गया कि यदि आप धनी-मानी हैं तो भी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें न कि अहंकारी बनकर मतदान का अधिकार छोड़ दें।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी मतदान के अधिकार का प्रयोग किया।
#WATCH रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/XGwkXpriaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
- लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के पहले दो घंटों में कई प्रमुख दिग्गजों ने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया और मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिये प्रेरित किया।
- राम लला का मंदिर बनने के बाद अयोध्या में पहली बार चुनाव हो रहा है।
पांचवें चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.73% मतदान दर्ज किया गया।
पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ।
मोबाइल निर्माताओं में भारत का विश्व में द्वितीय स्थान – नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि स्थानीय विनिर्माण शक्ति का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए एप्पल ने भारत में आईफोन का उत्पादन दोगुना कर दिया है और दुनिया में सात में से एक आईफोन का निर्माण अब देश में हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है।
NDTV से एक साक्षात्कार में कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “दुनिया में सात में से एक आईफोन अब भारत में बनाया जा रहा है। हम रिकॉर्ड संख्या में एप्पल उत्पाद का निर्यात भी कर रहे हैं, जो उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना की सफलता का एक शानदार उदाहरण है।”
2028 तक सभी आईफोन का लगभग 25 प्रतिशत भारत में बनाया जाएगा।
इस विषय में सोचने समझने की बात ये है कि यदि ऐसे प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं तो रोजगार कैसे नहीं बढा, अर्थात् बढा है और आशातीत बढा है। किन्तु जो लोग सरकारी नौकरी को रोजगार समझते हैं ये तो उनका अज्ञान है और अज्ञानतावश फतिंगे की तरह जलती आग में प्रवेश करते हैं, जलना स्वाभाविक है। वास्तव में इस प्रकरण का संदेश यह है कि :
- रोजगार बढे हैं ।
- विकास हुआ है।
- देश आगे बढ रहा है।
- गरीबी कम हो रही है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है। 2021-2022 में 32 करोड़ मोबाइल का निर्माण किया गया।#9YearsOfEaseOfBusiness pic.twitter.com/cYJroPuZ5I
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 14, 2023
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति की मौत
कल ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। आज 20 मई को उसका पता लग गया है, रेस्क्यू टीम को अज़रबैजान की पहाड़ी पर मिला हेलिकॉप्टर का मलबा ।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार : किसी के भी जीवित होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई, हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री, जिनमें ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन भी शामिल हैं, दुर्घटना में मारे गए हैं।
- राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित सभी लोगों का जला हुआ शव प्राप्त हो गया है।
- उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी सवार थे।
- ईरानी मीडिया अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका व्यक्त कर रहा है।
- दुर्घटना के संबंध में कुछ कह पाना मुश्किल है, कि ये कोई षड्यंत्र था या तकनीकी त्रुटि।
पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री की मौत हो गई। मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
(सोर्स: ईरान के प्रेस टीवी द्वारा साझा किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट) pic.twitter.com/0euYWwABj6
राहुल गाँधी के हार का डर गुस्सा में बदला
सबसे पहले राहुल गांधी के एक्स (ट्वीट) का अवलोकन करना होगा और फिर उसे समझना होगा :
- अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
- कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
- वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।
पहली पंक्ति बूथ लूट का स्मरण कराती है। जब बैलेट पेपर से चुनाव होता था तो बूथ लूट की ढेरों घटनायें होती थी और जिसके पास सत्ता थी बूथ लूट वही करता था। राहुल गांधी उसी युग को याद कर रहे हैं। अभी तक EVM को समझ नहीं पाये हैं और देश पर शासन करना चाहते हैं।
प्रथम पंक्ति का दूसरा भाव भी है कि हार सुनिश्चित हो गयी है लेकिन बहाना ढूंढ रहे हैं। अब EVM का राग नहीं अलाप सकते तो कुछ और सोचना ही होगा।
दूसरी पंक्ति में परोक्ष रूप से चुनाव आयोग और चुनाव में कार्यरत अधिकारियों पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन साथ ही साथ कुछ और भाव भी प्रकट होता है और वो अंदर की बात है :
अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2024
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी… https://t.co/fk4wXL8QZy
- संभवतः चुनाव से पहले INDI गठबंधन वालों ने कोई ऐसी तिकड़म रचे थे जिससे तंत्र को समझाकर कि हमारी सरकार बनेगी और हमारा पक्ष लो, हमारे अनुकूल कार्य करो।
- लेकिन 4 चरणों का चुनाव हो जाने के बाद तंत्र ये समझ गया है कि सचमुच सबल भाजपा सरकार बनने जा रही है और तंत्र ने साथ छोड़ दिया। ये वास्तविकता है कि हारने वाले के साथ कोई नहीं दिखना चाहता।
- संविधान का तात्पर्य देश का संविधान नहीं है, संविधान का तात्पर्य परस्पर जो सांठ-गांठ किया गया था वो डील है। वास्तव में संविधान कहकर अपने डील की याद दिला रहे हैं।
तृतीय पंक्ति तो “खिंसियानी बिल्ली खम्भा नोचे” लगती है। सरकार बनने की तो कोई संभावना नहीं है किन्तु फिर भी जितनी कम हार हो उतनी ही सही, धमकी दे रहे हैं कि यदि डील (कथित संविधान) को तोड़ा तो ऐसी दुर्दशा करेंगे कि आगे से कोई डील करने लायक नहीं बचोगे। तृतीय पंक्ति स्पष्ट रूप से धमकी है और धमकी का कारण हार दिखना है।
ये कैसे हो सकता है कि NDA जीती तो चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ और इंडी गठबंधन जीती तो चुनाव निष्पक्ष हुआ। जब तक कांग्रेस जीतती रही तब तक चुनाव निष्पक्ष होते थे, जबसे कांग्रेस हारने लगी तो चुनाव निष्पक्ष नहीं होती ये कैसा कुतर्क है। ये कैसे कहा जा सकता है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन जीतेगी तभी चुनाव को निष्पक्ष माना जायेगा।
जनसंख्या असंतुलन गंभीर चिंता का विषय है, PM मोदी ने जनसांख्यिकी परिवर्तन फिर स्मरण कराया
जनसंख्या असंतुलन निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है जिस पर चर्चा करते हुये एक चुनावी सभा में PM मोदी ने जनसांख्यिकी परिवर्तन का फिर स्मरण कराया। बंगाल में जनसांख्यिकीय परिवर्तन चरम पर दिखी है और इसमें घुसपैठियों का भी योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “TMC के तुष्टीकरण ने बंगाल में जनसांख्यिकी को डंवाडोल कर दिया है, समाज व्यवस्था को पूरी तरह छिन्न-भिन्न कर दिया है। TMC देश के दूसरे राज्य वालों को बाहरी बताती है लेकिन अवैध घुसपैठिए इन्हें अपने लगते हैं। ये घुसपैठिए बंगाल में जनसंख्या संतुलन बिगाड़ते हैं, कई इलाकों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए,दलितों, पिछड़ों की जमीन पर ये कब्जा कर रहे हैं।”
#WATCH मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "TMC के तुष्टीकरण ने बंगाल में जनसांख्यिकी को डामाडोल कर दिया है, समाज व्यवस्था को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। TMC देश के दूसरे राज्य वालों को बाहरी बताती है लेकिन अवैध घुसपैठिए इन्हें अपने लगते हैं… ये घुसपैठिए… pic.twitter.com/zJcA63jKjL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CAA और शरणार्थियों के ऊपर भी कहा, “TMC घुसपैठियों का स्वागत करती है लेकिन जो हिंदू अल्पसंख्यक यहां प्रताड़ित होकर आए हैं उनका वह घोर विरोध करती है। मैंने वादा किया था कि मैं इन शरणार्थी परिवारों को नागरिकता दूंगा, ये हमसे उम्मीद लगाए हुए हैं। TMC इनकी मदद, CAA का विरोध कर रही है और कह रही है कि हम इसे लागू नहीं होने देंगे। TMC, कांग्रेस और लेफ्ट वाले लिखकर रख लें जब तक मोदी जिंदा है तब तक वे कुछ नहीं कर पाएंगे।”
POK 6 महीने में भारत का भाग होगा
POK बहुत दिनों से भारत के लिये प्रमुख विषय रहा है। भारत POK को वापस ले इस विषय पर मात्र भाजपा, RSS और राष्ट्रवादी ही स्पष्ट विचार रखते हैं। इनके अतिरिक्त जो महागठबंधन का पक्ष है वो कभी स्पष्ट रूप से व्यक्त नहीं करता कि POK भारत में सम्मिलित किया जाय अपितु जब बात POK वापस लेने की होती है तो महागठबंधन की तरफ से चेतावनी दिया जाता है कि सोचना भी मत पाकिस्तान के पास परमाणु बम है।
राष्ट्रवादी नितिन शुक्ला लाइव यूट्यूब चैनल पर बहुत दिन पहले से बताया जा रहा है कि POK शीघ्र ही भारत में सम्मिलित होगा। गृहमंत्री अमित शाह ने छाती ठोककर संसद में भी कहा था “POK हमारा है और हम लेकर रहेंगे”, इस विषय पर विपक्ष को चाहिये था कि समर्थन दे किन्तु विपक्ष समर्थन करने की बात तो दूर की रही परमाणु बम का डर दिखाने लगता है, पाकिस्तान की भाषा बोलने लगता है।
इस विषय में योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बात बताते हुये कहा कि तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर 6 महीने में पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होगा। यह विषय सबसे महत्वपूर्ण होना चाहिये था, इस पर लम्बी और राष्ट्रव्यापी विमर्श होना चाहिये था किन्तु मीडिया पर संदेह क्यों किया जाता है उसकी पुष्टि होती है कि इस विषय पर मीडिया ध्यान केंद्रित नहीं कर पायी।
आप देखना…अगले 6 महीने में POK भारत का हिस्सा होगा…मा० मुख्यमंत्री @UPGovt आदरणीय श्री @myogiadityanath जी। pic.twitter.com/I4c8moC7X0
— Satyendra Nagar(मोदी का परिवार) (@SatyendraNagar8) May 18, 2024
बीते दिन हेमंत बिस्वशर्मा ने भी POK के भारत में सम्मिलित होने की बात कही थी। वो बता रहे थे कि भाजपा को 400 सीटें क्यों चाहिये और इसी कड़ी में मथुरा के कृष्ण मंदिर, काशी के ज्ञानवापी को बनाने के लिये भी 400 पार को आवश्यक बताया। विपक्ष के लिये मंदिर भले बड़ा मुद्दा न हो अपितु सांप्रदायिक विषय हो किन्तु भाजपा और देश के लिये मंदिर बड़ा विषय है और मात्र सांस्कृतिक रूप से ही नहीं आर्थिक विकास, रोजगार आदि के परिप्रेक्ष्य में भी महत्वपूर्ण विषय है।
हेमंत बिस्वशर्मा ने कहा कि 400 पार होना इसलिये भी आवश्यक है कि POK भारत का भाग बने। POK में होने वाली घटनायें और विद्रोह इस तथ्य की पुष्टि भी करती है अर्थात POK भारत में सम्मिलित होने वाला है इसका आरम्भ हो चूका है।
इसको जवाब कहते हैं 400 सीट क्यों चाहिए?
— राष्ट्र सर्वोपरि १ (मोदी का परिवार) (@Raghuna80641990) May 15, 2024
श्री हेमंत बिस्वा सरमा, योगी श्री आदित्य नाथ दो ही मुख्य प्रखर वक्ता जो छाती ठोक कहते कि यह करेंगे।
POK वापसी,1991 वरशिप एक्ट, वक्फ बोर्ड, मुस्लिम पर्सनल बोर्ड खत्म,
काशी विश्वनाथ,मथुरा श्री कृष्ण मंदिर बनायेंगे… pic.twitter.com/AHQtzqXYUC
POK के विषय पर राष्ट्रव्यापी चर्चा नहीं करने का कारण
- यदि POK पर विशेष चर्चा की जाय तो राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होगी और भाजपा को लाभ होगा। मीडिया भाजपा के साथ नहीं है ये तो सही है किन्तु निष्पक्ष और राष्ट्रवादी नहीं है ये अनुचित है।
- यदि POK पर विशेष चर्चा की जाय तो विपक्षी गठबंधन को और हानि होगी। इस विषय पर चर्चा होने से विपक्षी गठबंधन का मुंह काला हो जायेगा और मीडिया विपक्षी गठबंधन के साथ है निष्पक्ष नहीं है इसलिये व्यापक विमर्श नहीं कर पायी।
जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादी घटना हुई एक भाजपा नेता की मृत्यु
कल शोपियां के हीरपोरा में आतंकवादियों ने ऐजाज़ अहमद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऐजाज़ अहमद शेख भाजपा के नेता और पूर्व सरपंच थे। वहीं एक दूसरी घटना अनंतनाग में हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार आतंकवादियों ने यन्नार में जयपुर निवासी महिला फरहा को गोली मारकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
देश का ध्यान भटकाने के लिये केजरीवाल की नई नौटंकी आरंभ
CM आवास दिल्ली में हुई स्वाती मालीवाल के प्रति अभद्र व्यवहार को देश जान चुका है, मुख्य आरोपी विभव कुमार बंदी बना लिया गया है। पुलिस छान-बीन कर रही है, दो दिन पहले भी दृश्य की छायावृत्ति की गयी थी और आज पुनः करने की सूचना प्राप्त हो रही है। CCTV कैमरे के वीडियो से छेड़छाड़ करने की सूचना भी प्राप्त हो रही है और गंभीर विषय यही है लेकिन इस पर मीडिया ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है अर्थात इसको गंभीरता से प्रस्तुत नहीं कर रही है। CCTV के विडियो से छेड़छाड़ ही सिद्ध करता है कि कुछ न कुछ ऐसी घटना अवश्य हुई है जो AAP देश को दिखाना नहीं चाहती।
चूंकि विभव कुमार आरोपी हैं और केजरीवाल के सारे भेद भी जानते हैं। पुलिस के बंदी बने हुये हैं और घटना के साथ-साथ अन्य भी कई भेद खोल सकते हैं इस कारण देश का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से केजरीवाल नई नौटंकी का आरम्भ करने जा रहे हैं।
पहले तो CCTV का पूरा विडियो प्रसारित नहीं किया अपितु अन्य मोबाईल से लिये गये वैसे विडियो प्रसारित करने लगे जिससे आरोपी का ही बचाव हो और पीड़िता ही झूठी सिद्ध हो, इतना ही नहीं AAP के नेताओं ने पीड़िता के प्रति ही प्रश्नचिह्न खड़े भी किये हैं। इसके साथ ही आज दोपहर AAP दिल्ली के भाजपा मुख्यालय घेरने जा रही है जिससे मीडिया को भी मुख्य विषय से भटकाया जाय और देश का भी ध्यान भटकाया जाय।
#WATCH दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आप देख सकते हैं कि वे किस तरह AAP के पीछे पड़े हैं वो हम सब को जेल में डालना चाहते हैं…मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप यह 'जेल का खेल' खेल रहे हैं कभी मनीष सिसोदिया, कभी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रहे …कल… pic.twitter.com/065M2Tq2k5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज भाजपा मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
- आज भाजपा मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी(AAP) के नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा मुख्यालय के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर सुरक्षा कड़ी की गई है।
देश की राजधानी बनी नौटंकी नगरी : अजब केजरीवाल के गजब कारनामे
कल स्वाती मालीवाल प्रकरण में नाटकीय क्रम से लापता आरोपी जो कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विशेष प्रिय हैं और सभी भेद जानते हैं; को दिल्ली पुलिस ने बंदी बना लिया । समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री आवास का द्वार बंद रहता है और कोई भी बिना जाँच-पड़ताल के भीतर नहीं जा सकता । सुरक्षा की ये सामान्य प्रक्रिया है जो सभी प्रमुख व्यक्तियों के आवास पर होती है । लेकिन मुख्यमंत्री आवास पर प्रकरण से सम्बंधित दोनों लोगों को जांच-पड़ताल के बिना भीतर जाते देखा जाता था ।
कल जैसे ही मुख्यमंत्री आवास का द्वार खुला दिखा तो पत्रकारों ने स्पष्ट रूप से संकेत किया था कि आरोपी विभव कुमार आने वाले हैं । कुछ देर बाद विभव कुमार आये और थोड़ी ही देर में दिल्ली पुलिस को भी सूचना मिली और दिल्ली पुलिस भी पीछे से आ धमकी। ये कितना लज्जित करने वाला प्रकरण है कि दिल्ली मुख्यमंत्री का आवास आपराधिक स्थल बन गया है।
कुछ देर में विभव कुमार को पुलिस ने बंदी बना लिया। यद्यपि विभव कुमार से मिलने चड्ढा भी थाने गये थे किन्तु उन्हें मिलने नहीं दिया गया। आरोपी विभव कुमार को तीस हजारी न्यायालय के समक्ष पुलिस ने प्रस्तुत किया और 7 दिनों के रिमांड की मांग की। न्यायालय ने विभव कुमार को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
वहीं दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के CCTV वीडियो से छेड़छाड़ की भी सूचना है। आम आदमी पार्टी की ओर से इस प्रकार के अन्य छोटे-छोटे वीडियो क्लिप प्रसारित किया जाने लगा है जिससे विभव कुमार का बचाव करते हुये (पीड़िता) स्वाती मालीवाल को ही दोषी सिद्ध किया जा सके। AAP के निर्लज्जता की तो कोई सीमा ही नहीं रही देश जहाँ पीड़िता के साथ है वही AAP पीड़िता को ही झूठी सिद्ध करने का प्रयास कर रही है।
#WATCH दिल्ली: बिभव कुमार को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने पर अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने कहा, "आरोपी को पेश किया गया और पुलिस की ओर से 7 दिन की कस्टडी रिमांड देने का अनुरोध किया गया, जिस पर बचाव पक्ष की ओर से भी काफी बहस की गई। पूरे पहलू पर विचार करने के बाद,… pic.twitter.com/MHVWxiHjPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
राघव चड्ढा देश लौटे CM आवास पहुंचे न्यूज एजेंसी
ANI से प्राप्त समाचार के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा कई महीनों का दिल्ली प्रवास पूरा करके भारत वापस लौट गये हैं। AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। AAP सांसद राघव चड्ढा अपनी आंख की सर्जरी के संबंध में बहुत दिनों से ब्रिटेन में थे।
एक अपुष्ट सूचना ऐसी भी सुनी जा रही है कि राघव चड्ढा ब्रिटेन में किसी खन्ना साहब के बेटे के होटल में रह रहे थे और वहीं से परोक्ष रूपेण आम आदमी पार्टी से जुड़ी न्यायिक प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में आवश्यक गतिविधि संपन्न कर रहे थे। अभी तक उन खन्ना साहब के संबंध में किसी प्रकार की कोई पुष्ट समाचार प्राप्त नहीं हुयी है किन्तु कई IT सेल अनुसंधान में जुटी हुयी है।
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
AAP सांसद राघव चड्ढा अपनी आंख की सर्जरी के संबंध में ब्रिटेन में थे। pic.twitter.com/o4L73dt6of
अनुत्तरित प्रश्न
- यदि केजरीवाल ने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास के हॉस्पिटल बना रखे हैं तो राघव चड्ढा को अपने इलाज के लिये ब्रिटेन जाने की क्या आवश्यकता थी ?
- क्या केजरीवाल वर्ल्ड क्लास के हॉस्पिटल बनाने पर झूठ बोल रहे हैं।
- सामान्य शहरों में भी आँखों का ऑपरेशन तक होने के बाद 5 – 7 दिनों में लोग घर वापस आ जाते हैं, राघव चड्ढा को ढाई महीने कैसे लग गये ?
Discover more from Kya Samachar hai
Subscribe to get the latest posts sent to your email.