Site icon Kya Samachar hai

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 26/05/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 26/05/2024

चक्रवात रेमल से सम्बंधित

  • IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
  • चक्रवात ‘रेमल’ के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर ट्रेनों को चेन लॉक की मदद से रेलवे ट्रैक से बांधा गया।
  • चक्रवात ‘रेमल’ की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चक्रवात रेमल पर एक आपातकालीन समीक्षा बैठक की।

जम्मू-कश्मीर में संगर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

आज उधमपुर से बड़ी ब्राह्मना जाने वाली एक मालगाड़ी के आखिरी दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके कारण कुछ काल तक रेलवे लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ । रेलवे परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है और यहां जान-माल की कोई हानि नहीं हुई ।

चक्रवात रेमल : बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भूस्खलन की प्रक्रिया शुरू

चक्रवात रेमल : IMD के अनुसार बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भूस्खलन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अगले 4 घंटों तक जारी रहेगा। उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात रेमल उत्तर की ओर सागर द्वीप (WB) से लगभग 130 किमी दक्षिण-पूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 140 किमी दक्षिण-पश्चिम, कैनिंग (WB) से 140 किमी दक्षिण-पूर्व, बांग्लादेश के मोंगला से 160 किमी दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ेगा और पार करेगा। बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों पर आज आधी रात तक 110-120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की गति होगी ।

भाजपा ने विपक्षियों की चुटकी ली

आप बुरे कर्म करो और दोष किसी और पर मढ़ो, ये नहीं हो सकता। ED ने अभी तक जितने भी चार्जेज राजनेता पर लगाए हैं, क्या एक भी राजनेता को कोर्ट से रियायत मिली क्या? जहां तक ईवीएम का सवाल है तो ये जीत जाएं तो EVM ठीक और जब हार जाएं तो EVM दोषी – “नाच ना आवे आंगन टेढ़ा”, भाजपा वाले एक पंक्ति जोड़ना भूल गए : लेकिन विपक्षी तो यहाँ तक कह रहे हैं कि जीते तो चुनाव निष्पक्ष हारे तो नहीं।

कुछ घंटो बाद रेमल चक्रवात का प्रवेश होगा, प्रधानमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।

केजरीवाल को पता नहीं है भाजपा को 400 सीटें क्यों चाहिये ?

आगे बोलते समय सही बोल पायें इसलिये बताना आवश्यक है कि 400 सीटें क्यों चाहिये, 400 सीटें इसलिये चाहिये कि :

मुजरा एक कड़वा सच है जो मोदी जी ने बोल दिया

सूक्ति में कहा गया है “सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयात् अप्रिय सत्यं न ब्रूयात्” , लेकिन मोदी जी ने कल एक ऐसा सत्य बोल दिया जो सत्य तो है किन्तु अप्रिय है। विपक्षियों की तुष्टिकरण नीति पर प्रहार करते हुये उन्होंने कहा “यदि मुजरा करना हो तो वो भी करें”, इसमें गलत कुछ भी नहीं है, जिस तरह से सभी विपक्षी दल के नेताओं ने मुस्लिम आरक्षण की बात की है उससे तो मुजरा अच्छा ही है। लेकिन अप्रिय तो अवश्य है और कांग्रेस व विपक्षी नेता इसे निम्न स्तर का बता रहे हैं, किन्तु गलत है ये किसी ने नहीं कहा। अर्थात मोदी जी ने सत्य सत्य ही कहा है ये सबने स्वीकार लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ वाले वक्तव्य पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बिहार के लोगों के लिए ये अपमानजनक है, यह बहुत बुरा है और उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। किसी को भी ऐसी चीजें पसंद नहीं आतीं”, पूर्णतः सही है, अप्रिय है किन्तु सत्य है असत्य किसी ने नहीं कहा अर्थात “मौनं स्वीकार लक्षणं” के न्याय से सभी विपक्षी दलों ने सत्य है इतना तो स्वीकारा।

भाजपा को बस 310 सीटें आ रही है – कांग्रेस नेताओं की समझ को नमन

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी का कहना है : “भाजपा कहती थी कि हम 400 पार हैं। अब गृह मंत्री कह रहे हैं कि 310 सीट आ रही है।” कांग्रेस की समझ वास्तव में देश की सोच से परे है। गृहमंत्री अमित शाह ने पांचवें चरण के चुनाव की बात करते समय 310 सीट की बात कही थी, अभी तो अंतिम चरण बाकि ही है। पांच चरण के बाद ही मोदी जी 310 से ज्यादा सीटें लेकर सरकार बनाने का काम पूरा कर चुके हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “इंतजार तो सिर्फ 4 जून का ही है। हमने (भाजपा) 400 से शुरू किया था, हम 400 पर ही खत्म करेंगे।”

नासिक में नोटों का पहाड़ मिला

गिनते गिनते मशीने थक जाती है इतने बड़े नोटों के पहाड़ मिलते हैं। नई घटना नासिक की है जहां एक सोना व्यापारी के यहां नोटों का पहाड़ मिला है। 30 घंटों तक चलने वाले IT के छापे में 26 करोड़ नगद व 90 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

बंगाल के तट से आज टकरायेगा चक्रवात रेमल, NDRF की 12 टीमें तैनात

ANI न्यूज एजेंसी : IMD के अनुसार, चक्रवात ‘रेमल’ अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराएगा। चक्रवात रेमल चक्रवाती तूफान बनकर तटों से टकरायेगा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क दुर्घटना 11 लोगों की मौत, 25 घायल अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें एक बस और डंपर की भिड़ंत हो गयी। टक्कर होने के बाद श्रद्धालुओं की बस में ओवरलोड डंपर घुस गया जिसमें समाचार लिखने तक 11 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है; 25 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देर रात दिल्ली विवेक विहार स्थित बेबी केयर हॉस्टिपटल में भीषण आग

सुदर्शन न्यूज के अनुसार कल देर रत दिल्ली के विवेक विहार में स्थित बेबी केयर हॉस्पिटल में कल रात भीषण आग लगने की भी सूचना है जिसमें 6 नवजात शिशुओं की जलकर मौत हो गई। एक नवजात शिशु वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

गेम जोन अग्निकांड : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने राजकोट के गिरिराज अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। Times Now Navbharat के अनुसार अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की मृत्यु हो गई है।

सबूत दो सबूत दो मांगे देश सबूत दो
जो बात का पक्का हो वो केजरीवाल नहीं
Exit mobile version