Site icon Kya Samachar hai

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 27/05/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 27/05/2024

दिल्ली भलस्वा डेयरी इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी

अग्निकांड रुकता नहीं दिखाई दे रहा है। आज भी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, “अग्निवीर जैसी योजना हमारे देश के युवाओं को पसंद है”

आज असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, “अग्निवीर जैसी योजना हमारे देश के युवाओं को पसंद है इसलिए अग्निवीर बनने के लिए लाखों लोग इंटरव्यू में आ रहे हैं…देश की जनता राहुल गांधी को मौका नहीं देने वाली…हिमाचल में उन्होंने झूठ बोलकर सरकार बनाई…”

राहुल गांधी और कांग्रेस का कहना है संविधान को दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती।

फिर आपातकाल लगाकर किसने संविधान को खत्म किया था ? संविधान के मूल ढांचे को किसने खत्म किया था ? जम्मू-कश्मीर में किसने संविधान लागू नहीं होने दिया था ? मुस्लिम आरक्षण के नाम पर कौन संविधान खत्म करना चाहता है ?

राहुल गांधी भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा का प्रचार करने लगे

आज के चुनावी सभा में राहुल गांधी भाजपा सरकार के किये गए कामों की जानकारी देते दिखे, और पूर्वकाल के कांग्रेस सरकार वाली स्थिति का भी वर्णन किया, बस खटाखट खटाखट खटाखट के चक्कर में थोड़ी सी भूल कर गये भाजपा की जगह कांग्रेस बोल गये, और 2004-2014 की जगह 2014-2024 समझा रहे थे। वास्तव में राहुल गांधी वही सब बता रहे थे जो मोदी सरकार कर रही है। नीचे के विडियो में सुना जा सकता है।

राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के आरोपियों का केस कोई अधिवक्ता नहीं लड़ेंगे

राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड केस के सम्बन्ध में एक नयी सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि राजकोट गेमिंग जोन के आरोपियों का केस कोई अधिवक्ता नहीं लड़ेंगे। आशा की जाती है कि आगे से आतंकवादियों के लिये भी बार एसोसिएशन यही निर्णय लेगा।

केजरीवाल जेल नहीं जायेंगे, अंतरिम बंधन सुरक्षा बढ़ायेंगे

केजरीवाल ने सर्वोच्च न्यायालय में एक नयी याचिका लेकर आये हैं जिसमें उन्होंने अंतरिम बंधन सुरक्षा को 7 दिन बढ़ाने की मांग किया गया है। अब समझ में आ रहा है कि चुनावी सभाओं में केजरीवाल किस आधार से जेल नहीं जाने की घोषणा कर रहे थे।

विपक्षियों की हो रही हार, EVM पर उठने लगे सवाल

विपक्षियों को लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाली हार अब दिखने लगी है “कपिल सिब्बल ने कहा दुनियां में ऐसी कोई मशीन नहीं जिससे छेड़छाड़ न हो सके”, कपिल सिब्बल कांग्रेस नेता हैं और वही वकील हैं जो आतंकवादियों के केस लड़ते हैं, राममंदिर निर्माण न हो सके इसके लिये भी लड़े थे, धारा 370 हटाने के विरुद्ध भी लड़े थे। छठे चरण के मतदान के बीच TMC ने भी आरोप लगाया कि बांकुरा के रघुनाथपुर में 5 ईवीएम मिली है जिनके ऊपर भाजपा का टैग लगा है। ये तो शुरुआत है आगे तो जमकर रोना-धोना होगा ये पूरा देश जानता है।

रिज़वान 6 माह तक करता रहा बलात्कार कहां गुम है समाचार

ऑप इंडिया में प्रकाशित समाचार के अनुसार आगरा के थानाक्षेत्र सदर बाजार की घटना में शनिवार को एक 17 वर्षीया नाबालिग पीड़िता की मौसी ने पुलिस में FIR किया है। पीड़िता के द्वारा बताया गया कि लगभग 6 महीने पूर्व उसके नितिन नाम के दोस्त ने उसे मिलने के लिए बुलाया और दोनों की मुलाकात रेलवे के एक बंद पड़े क्वार्टर में हुई जहां नितिन ने पीड़िता के कपड़े उतार कर उससे छेड़खानी की। चुपके से पड़ोसी रिज़वान खान ने वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ब्लैकमेल करके रिज़वान ने उससे 6 माह में कई बार रेप किया। पुलिस मामले की जाँच और अन्य कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

ये है देश के साथ किये गये छल का प्रमाण, देश के प्रथम प्रधानमंत्री का भी श्राद्ध नहीं किया जाता

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने शांति वन पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किए। कांग्रेस को बताना चाहिये कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जो कि देश के प्रथम उनका श्राद्ध क्यों नहीं किया जाता है। और ये जो नई पुष्पांजलि, परिक्रमा इत्यादि करते हैं किस शास्त्र के आधार से करते हैं। इसी तरह अन्य प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी, राजीव गांधी का भी श्राद्ध नहीं किया जाता है एक मनमाना स्वांग किया जाता है।

तेज रफ्तार से चलती कार ने ले ली जान

दिल्ली के करीब नोएडा में वीभत्स दुर्घटना की तस्वीरें सामने आई हैं, सीसीटीवी विडियो में एक तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रहे बुजुर्ग टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।

कर्नाटक के हासन में भीषण सड़क दुर्घटना

कर्नाटक के हासन में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें तीव्र गति से चलने वाली एक कार ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 5 और ड्राइवर सहित कुल 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है।

राजस्थान के लुहेसर पहाड़ पर भीषण आग लगी

राजस्थान के डीग में एक पहाड़ पर भीषण आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुहेसर पहाड़ पर भीषण आग लगी है जो 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैलती जा रही है। आस-पास के गावों में अफरा-तफरी। प्रशासन के अनुसार आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में एक अस्पताल में लगी भीषण आग लगी

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में एक अस्पताल में लगी भीषण आग लगने की सूचना है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है । दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हुयी हैं। दमकल की कुल 4 गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर 12 मरीज थे और उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई हताहत नहीं है।

फ्लाई ओवर पर कार में लगी आग

दिल्ली में पिछली रात लगभग 10.30 बजे सागर पुर फ्लाईओवर पर एक कार में आग लग गई।

चक्रवात रेमल से सम्बंधित

राहुल गांधी हुये भाजपा में शामिल
कहर बरपाती हार की आग अलापने लगे EVM राग
Exit mobile version