Site icon Kya Samachar hai

काटजू के कारनामों के क्या संदेश मिलता है

काटजू घनघोर सनातन द्रोही निकला

काटजू घनघोर सनातन द्रोही निकला

मार्कण्डेय काटजू कभी सर्वोच्च न्यायालय न्यायमूर्ति रह चुके हैं और संभावित लोकसभा चुनाव परिणाम से इतना हतोत्साहित हो गया है कि बौरा गया है और ये स्वयं की मर्यादा का ही हनन नहीं कर रहा है सर्वोच्च न्यायालय की मर्यादा का भी हनन कर रहा है। इसके कुकर्मों से यह भी संदेश मिलने लगा है कि सर्वोच्च न्यायालय में कैसे-कैसे गधे बैठे हुये थे।?

काटजू के कारनामों के क्या संदेश मिलता है

मार्कण्डेय काटजू नामक सेवानिवृत्त सर्वोच्च न्यायालय का न्यायमूर्ति की गर्दभ बुद्धि जागृत्त हो गई है और ऐसा प्रतीत होता है कि पागलपन का दौरा आने लगा है। इसे पागलपन का ऐसा दौरा आ रहा है कि जो विपक्ष में है उससे कई गुना आगे बढ़-चढ़ कर मोदी के विरोध में लिखने लगा है।

“X” पर इसके पोस्टों को देखने के बाद पहले तो लगता था कि मात्र विपक्षियों ने जूठन फेंका था, परन्तु तत्काल में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसे उन विदेशी गैंगों ने भी जूठन चटाया है।

मार्कण्डेय काटजू को पागलपन का दौरा है या सनातन द्रोह उबल कर बाहर आ गया

इसका एक नया “X” पोस्ट है जिसमें लिखता है : “मोदी को एहसास हो गया है कि नीचे से कुर्सी खींचने वाली है, इसलिए पगला गया है, और ऊट पतंग के बयान दे रहा है, जैसे 7 पीढ़ी के पाप, मटन, मुर्गा, मुजरा, मुझे परमात्मा ने भेजा है, मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर बुलडोजर कर देगी।”

इसे इतनी भी समझ नहीं है कि यदि मोदी पगला गया है तो देश भी देख रही है। यदि मोदी जीत जाता है तो क्या इसका यह तात्पर्य है कि देश की जनता भी पगला गयी है ? क्योंकि एक पागल को देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाया जा सकता है ?

घनघोर सनातन द्रोही होने का प्रमाण देते हुये इसने एक और पोस्ट किया है जिसमें मोदी का अपमान नहीं कर रहा है सनातन का अपमान कर रहा है। प्रचंड गर्मी में जो पागल होते हैं उनके पागलपन का दौरा तीव्र हो जाता है लगता है इस काटजू को भी दौरा पर रहा है क्योंकि एक तो प्रचंड गर्मी और दूसरा लोकसभा चुनाव में फिर से दिखने वाली कांग्रेस की लज्जाप्रद हार का दृश्य।

यथाशीघ्र इस पागल के पागलपन की चिकित्सा कराई जाय और यदि यह सिद्ध हो कि पागल नहीं है तो सनातन का अपमान करने के लिये दण्डित किया जाय।

इसके इस पोस्ट में मोदी नहीं दिख रहा है, सनातन के भगवे में एक गधा दिख रहा है। ये किसी भी प्रकार से मोदी का अपमान नहीं कहा जा सकता, ये सनातन का अपमान है और इस विषय पर तो सर्वोच्च न्यायालय को भी स्वतः संज्ञान लेना चाहिये किन्तु यह आशा करना भी अनुचित है क्योंकि वह भी काटजू का दुश्चरित्र ही सिद्ध कर रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय में कौन लोग स्थापित किये जाते रहे हैं।

ये मात्र एक दो पोस्ट नहीं है। काटजू नामक पागल निरंतर प्रधानमंत्री के लिये ऐसा ही पोस्ट कर रहा है। बारम्बार गधा कह रहा है। यह तो निश्चित रूप से देश को जानने का अधिकार है कि मार्कण्डेय काटजू को पागलपन का दौरा है या सनातन द्रोह उबल कर बाहर आ गया ?

कुख्यात मार्कण्डेय काटजू : इस घनघोर सनातन द्रोही एक विशेष कांड के लिये भी कुख्यात है और कुख्यात होने का कांड यह है कि ये सर्वोच्च न्यायालय का इकलौता सेवानिवृत्त न्यायाधीश है जिसे सर्वोच्च न्यायालय से क्षमायाचना भी करनी पड़ी थी। इसके ऊपर सर्वोच्च न्यायालय के मानहानि का आरोप भी सिद्ध हुआ था।

इस काटजू ने भारतीयों का अपमान करते हुये साऊथ एशिया मीडिया कमीशन की सेमिनार में कहा था : “90% भारतीय मूर्ख होते हैं”, इसने उड़ीसा के बारे में भी एक निन्दित टिपण्णी किया था। जिसमें पात्रा व महापात्रा को बरतन और बड़ा बरतन कहकर भी अपमानित किया था। लेकिन इसी काटजू को मुसलमानों की भावना की बहुत चिंता थी।

मार्कण्डेय काटजू का संक्षिप्त परिचय

बाबा का नाम कैलाशनाथ काटजू

पिता का नाम शिवनाथ काटजू

एक तथ्य यह भी है कि नेहरू व खानदान को भी कश्मीरी पंडित कहा जाता है और मार्कण्डेय काटजू भी कश्मीरी पंडित हैं। लेकिन इनमें से किसी को भी पलायन करने वाले कश्मीरी हिन्दुओं का दर्द नहीं दिखा।

काटजू खानदान और परिवारवाद

काटजू खानदान कहना भी स्वयं में विशेष अर्थ प्रकट करता है क्योंकि सनातन में वंश व कुल कहा जाता है खानदान नहीं। उपरोक्त तीनों पीढ़ियों को जानने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि देश किस प्रकार के परिवारवाद की चपेट में था।

चाहे नेहरू खानदान हो या काटजू खानदान दोनों की एक और विशेषता जगजाहिर है और वो विशेषता है पाकिस्तान प्रेम। कहीं मोदी को अपमानित करने के लिये भी पाकिस्तान से ही तो प्रेरित नहीं है यह जाँच का विषय है। यदि पागलपन सिद्ध हो जाये तो इसका भला ही होगा, क्योंकि यदि पागलपन सिद्ध नहीं होता है तो दण्ड का पात्र है।

चुनाव परिणाम 2024
कट्टर स्वार्थी केजरीवाल
Exit mobile version