Site icon Kya Samachar hai

P3 : POK, परमाणु बम और प्रधानमंत्री मोदी

P3 : POK, परमाणु बम और प्रधानमंत्री मोदी

दुनियां ये भी मान रही है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के हाथ में कटोरा थमा दिया है और अंतरराष्ट्रीय भिखाड़ी बना दिया है। लेकिन भारत में कुछ नेता ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान के परमाणु बम की धमकी भारत को ही देने लगे हैं भले ही अब पाकिस्तानी नेताओं ने परमाणु बम-परमाणु बम का गीत गाना बंद कर दिया हो।


कुछ दिन पहले की बात है जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री के भारत में POK को मिलाने वाले वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा था कि ये मत भूलिये कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम भी है, वहीं एक अन्य कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर का भी एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें वो भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और भारत को उसका सम्मान करना चाहिये। 

पाकिस्तान का परमाणु बम

कुछ वर्षों पूर्व पाकिस्तानी नेताओं का परमाणु बम की धमकी बार-बार सामने आता रहा है लेकिन अब जबकि पाकिस्तान ने समझ लिया कि भारत इस धमकी से प्रभावित नहीं हो रहा है तो उसने परमाणु बम का राग अलापना बंद कर दिया लेकिन राग बंद नहीं हुआ परमाणु बम का राग भले ही पाकिस्तानी नेताओं ने बंद कर दिया है लेकिन वही राग अब भारत के नेता लगाने लगे हैं। 

भारत के कुछ नेता पाकिस्तान के परमाणु बम का राग POK मामले पर लगाने लगे हैं, इसका क्या अर्थ हो सकता है ?

  1. क्या उनकी गलती है ? नहीं सोच समझ कर बोला गया है तो गलती कैसे हो सकती है। 
  2. क्या देश की सुरक्षा संबंधी चिंता है ? नहीं यदि देश की सुरक्षा से जुड़ा विषय होता तो इस पर गुप्त रूप से विचार किया जाता न कि कैमरे में बोला जाता। 
  3. क्या पाकिस्तान की धमकी मानी जाय ? नहीं जो पाकिस्तान कटोरा लेकर चौराहे पर खड़ा है वो धमकी देने की स्थिति में नहीं है। 

तो आखिर है क्या ? किस प्रकार से इन वक्तव्यों को लिया जाना चाहिये ? 

ये उन नेताओं का पाकिस्तान प्रेम है जो प्रकट हो रहा है। संभवतः इस POK लेने की दिशा में भारत आगे बढ़ने वाला है जो इन पाकिस्तान प्रेमियों को पता चल गया और भारत को रोकने के लिये किया गया प्रयास है। न ही धमकी है न ही भारत को भयाक्रांत करने का प्रयास ये POK को पाकिस्तान के लिये छोड़ देने की दिशा में प्रयास है। 

मोदी ने 400 पार किया तो समझो POK ले लिया

पाकिस्तान समझ गया है कि वो अब अधिक दिनों तक POK में जमा हुआ नहीं रह सकता। “मोदी ने 400 पार किया तो समझो POK ले लिया” : सच्चाई ये है भले ही मोदी ने ऐसा कुछ खुलकर नहीं कहा हो क्योंकि मोदी का वचन मतलब गारंटी हो गया है, लेकिन बड़ा कुछ होगा ये कहकर संकेत तो कर दिया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव में POK की बात की और इसका अर्थ सबने विशेषकर पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रेमियों ने ये लगाया कि मोदी ने 400 पार किया तो समझो POK ले लिया

लेकिन इस बात को जब बोलना होगा मोदी ही बोल सकते हैं, पाकिस्तान स्वयं तो बोल नहीं सकता कि भारत POK लेने वाला है, पाकिस्तान प्रेमियों की भी यही स्थिति है, ये तो नहीं बोल सकते कि POK नहीं लेना चाहिये, या भारत को POK छोड़ देना चाहिये लेकिन हार्दिक इच्छा तो वही है स्थिति तो ये है कि “चुप भी रहा न जाये और बोलूं तो भेद खुल जाये” 

उधेरबुन शुरू हो गयी “करूं मैं क्या करूं” की स्थिति में विवेक ने साथ छोड़ दिया और “छुपी जो थी बात वो मुँह में चली आई”, पाकिस्तान प्रेम उमर पड़ा, जो बात पेट में छुपी हुयी थी वो मुँह से बाहर निकल गई। जब एक की निकल गई तो दूसरे को ख्याल आया कि आगे कौन होगा ? आगे और भी आ सकते हैं हो सकता है सभी का पाकिस्तान प्रेम जो अंदर था धीरे-धीरे बाहर आने लगे क्योंकि “मोदी है तो मुमकिन है”


मोदी ने इस विषय पर बस थोड़ी सी चुटकी लेते हुये कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है, वो कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं।” आगे और जोर कि चुटकी लेते हुये कहा “आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वह बम बेचने के लिये निकले हैं, कोई खरीदने वाला मिल जाये। लेकिन लोगों को उनकी बम की क्वालिटी का भी पता है वो माल भी बिकता नहीं है” 

राहुल ने कांग्रेस की गलती माना 

वहीं इसी बीच कल राहुल गाँधी ने माना है कि कांग्रेस से गलती हुयी है, ये भले ही न बताया हो कि कौन सी गलती हुई है। बतायें भी तो क्या-क्या बतायें कोई एक-दो गलती थोड़े न हुई है। गलतियां हैं की थमने का नाम नहीं लेती बतायें तो क्या बतायें कोई भी अलाप बाम नहीं बनती। 

अन्य महत्वपूर्ण आलेख 

धड़े पड़े हैं ढेरों काम, कर नहीं सकते मतदान – Loksabha Election 2024

Demographic Change : जनसांख्यिकी परिवर्तन का उत्तरदायी कौन ?

Modi Dictator : तानाशाह किसे कहते हैं

Election Topic : क्या आपको दो पत्नी होने का लाभ पता है ?

28.613929877.2088282
Exit mobile version