प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 3/06/2024
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।
भारत का चुनाव कितना विशाल है
चुनाव आयुक्त ने भारत का चुनाव कितना बड़ा है ये बताते हुये कहा कि : “हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का वक्तव्य
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना से एक दिन पूर्व मुख्य चुनाव राजीव कुमार ने बताया, “सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।” साथ ही हिंसा की आशंका वाले राज्यों के बारे में कहा “अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि MCC के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। ” इसके साथ ही विपक्षियों के आरोपों का भी खंडन किया और कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह मजबूत और सटीक है। साथ ही जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव भी शीघ्र करने की बात कही।
जम्मू-कश्मीर, पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़
कल संध्या काल में पुलिस को आतंकवादियों की सूचना मिली थी, जब सुरक्षाबलों के साथ पुलिस जाँच करने गई तो गोली चलाई गई जिसके बाद एनकाउंटर आरंभ हो गया।
सनातन संकट में है या नहीं जानिये कांग्रेस का काला सच
अब पूरा विपक्ष ये चिल्लाने लगा है कि सनातन संकट में नहीं है झूठ बताया जा रहा है। लेकिन जहां विपक्ष की सरकार है वहां खुलकर सनातन के विरुद्ध काम करती है। प्राप्त समाचार के अनुसार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मेरे विरुद्ध साथ कर्नाटक सरकार के विरुद्ध कन्नूर के तलिपरम्बा में स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर में “शत्रु भैरवी यज्ञ” (अग्नि यज्ञ) किया गया है। इस पर केरल सरकार के कई मंत्रियों ने कहा नहीं किया गया है। लेकिन प्रश्न ये है कि ऐसा कहने की क्या आवश्यकता है ? शत्रु विनाश संबंधी अनुष्ठान कोई भी कर सकता है। सनातन द्रोहियों के विनाश के लिये प्रत्येक सनातनी बगलामुखी जप कर सकता है।
हालात बदल देगा का सच, अशांति का प्रयास आरंभ
दशकों तक देश में एकतरफा धार्मिक भावना आहत करने का अधिकार था। हिन्दू देवी-देवताओं की नग्न चित्रकारी, मंदिरों में प्रतिमा भंग करना, हिन्दू के धार्मिक पुस्तकों को जलाना-फाड़ना आदि अघोषित रूप से वैध था किन्तु यदि हिन्दू सही तथ्य भी उजागर करता तो सर तन से जुदा करने की भी अघोषित छूट दिया गया था। सरकारें बदली और अघोषित सरिया को समाप्त करके कानून का राज्य स्थापित किया जा रहा है तो कांग्रेस हालात बदल देगा से यही प्रकट कर रही है कि इस हालात को उसकी सरकार बदल देगी और पुनः पहले वाली हालात बनायेगी जिसमें अघोषित रूप से सरिया कानून चलेगा। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक हिन्दू द्वारा सोशलमीडिया पर विवादित पोस्ट का FIR किया गया, और उसी क्षण मुस्लिम समुदाय की भीड़ भी जुट गयी और हंगामा, पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगी, पुलिस ने बता दिया कि अभी कानून का राज है अघोषित सरिया नहीं।
मध्यप्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना, 13 लोगों की मृत्यु 15 घायल
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी। ट्रॉली में बारात सवार थी लगभग 60 लोग बताये जा रहे हैं। ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मृत्यु 20 घायल हो गये हैं। राजगढ़ अस्पताल में घायलों की चिकित्सा की जा रही है।
संदेशखाली में पुलिस से हिंसक झड़प (लेकिन सब बनावटी है)
संदेशखाली में पुलिस के साथ स्थानीय लोगों के झड़प की सूचना मिल रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपी को संरक्षण और पीड़ित का ही उत्पीड़न कर रही है। आक्रोशित लोगों और पुलिस में अंततः झड़प हो गयी। सूचना राज्यपाल तक पहुंच गयी है और राज्यपाल सक्रिय हो गये हैं और ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
दिल्ली जल संकट का मुख्य उत्तरदायी कौन
एक तरफ प्रधानमंत्री करोड़ों घरों में नल से जल पहुंचाने का दावा करते हैं वही “चिराग तले अंधेरा” भी चरितार्थ हो रही है और देश की राजधानी जहां देश को चलाने वाले सभी लोग रहते हैं वहां जलसंकट; ये क्या है ? इस विषय पर न्यायपालिका को स्वतः संज्ञान लेना चाहिये या नहीं ये तो न्यायपालिका स्वयं विचार करे, किन्तु देश को ये जानने का अधिकार है कि देश की राजधानी में नल से जल क्यों नहीं मिल रहा है, जल संकट क्यों है ?
अमूल ने दूध का मूल्य 2 रूपये प्रति लीटर बढ़ाया
धीरे-धीरे मध्यमवर्ग की पहुंच से बाहर होने लगा दूध, किसान आंदोलन के बाद से दूध के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। ये ठीक है कि किसानों की आय बढ़नी चाहिये लेकिन यदि मध्यम वर्ग की पहुंच से दूध बाहर हो जाये तो इसके प्रभाव का भी अध्ययन करना चाहिये। अमूल ने 3 जून से ताज़ा पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस करेगी
आज चुनाव आयोग मध्याह्न साढ़े बारह बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी। बताया जा रहा है कि प्रेस कांफ्रेंस में मतगणना संबंधी जानकारियां देगी व अन्य महत्वपूर्ण बातें बताएगी।
दो मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान
पश्चिम बंगाल में आम चुनाव के लिए बारासात और मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं। इन केंद्रों पर 1 जून को मतदान हुआ था और 3 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान होगा।
हमला किया TMC वालों ने, पुलिस उठाकर ले जा रही है भाजपा वालों को
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही देखने वाली है किन्तु पूरा विपक्ष, पूरी मीडिया और सर्वोच्च न्यायालय भी सुध लेने को तैयार नहीं, ये कैसा लोकतंत्र है, ये कैसा न्याय है ? संदेशखाली की महिलायें कह रही हैं हमला किया TMC वालों ने पुलिस झूठा आरोप लगाते हुये उठाकर ले जा रही है भाजपा वालों को।
#WATCH संदेशखाली, पश्चिम बंगाल: आदरहाटी गांव में महिलाओं और रैपिड एक्शन फोर्स(RAF) के बीच बहस के बाद झड़प हुई। pic.twitter.com/W92xYznBU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
भाजपा अपने वादों को पूरा करेगी
अरुणाचल प्रदेश में मिली दो तिहाई बहुमत के बाद अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने ट्वीट करके लिखा : “मैं अरुणाचल प्रदेश के महान लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि भाजपा के नेतृत्व वाली अरुणाचल प्रदेश सरकार हमारी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए काम करेगी”