News Most One Post – प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार : 7/05/2024
प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post |
प्रधानमंत्री मोदी ने किया मतदान, लोकतंत्र का फिर बढ़ाया मान
आज प्रधानमंत्री मोदी मतदान करने गुजरात गये, जहां गृहमंत्री अमित शाह ने उनका स्वागत किया। मोदी जी ने भाई का आशीर्वाद लेकर अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंड्री स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये मतदान किया। मोदी के साथ ही आज कई बड़े नेताओं ने भी तीसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
- लोकतंत्र : भारत की चुनावी प्रक्रिया कैसी है ये दुनियां के लोकतंत्र के लिये ये बहुत ही बड़ा सीखने योग्य उदहारण है। दुनियां की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी को अध्ययन करना चाहिये। दुनियां के 64 देशों में चुनाव है उन सबका तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिये। भारत ने दुनियां में चुनावी व्यवस्था के लिये बहुत कुछअच्छी चीजें विकसित किये हैं।
- मतदान : मतदान कोई सामान्य दान नहीं है, हमारे देश में दान का एक माहात्म्य है और उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। सक्रिय भागीदारी से रौनक और बढ़ेगी।
- विश्व को सन्देश : आज विश्व के 56 देशों में चुनाव हो रहा है, विश्व को सभी देशों में होने वाले चुनाव का अध्ययन करना चाहिये।
- जल अधिक पीयें : पानी बहुत पीना चाहये, जितना ज्यादा पानी पियेंगे स्वास्थ्य के लिये भी ठीक रहेगा और एनर्जी भी मेंटेन रहती है । आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिये।
- मतदाताओं का आभार : इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और देश की जनता को मतदान में भाग लेने के लिये आभार प्रदान किया।
कसाब के कसीदे पढने हैं तो पाकिस्तान जाइये, जिसका खाते हैं उसको न दुत्कारिये
26 नवम्बर 2008 को हुये मुंबई आतंकवादी हमले के बारे में पिछले दिन कांग्रेस नेता विजय वडट्टीवार ने दावा किया था कि करकरे की मौत कसाब की गोली से नहीं हुयी थी बल्कि वह एक पुलिसकर्मी की गोली का शिकार हुये थे, जो आरएसएस से जुड़ा हुआ था। कांग्रेस नेता को प्रतिक्रिया देते हुये आतंकी हमले के मामले में कसाब के विरुद्ध साक्षी देने वाली सबसे कम आयु की प्रत्यक्षदर्शिका देविका रोटवान ने कहा किसी को भी इस तरीके से “घावों पर नमक नहीं छिड़कना चाहिये”.
देविका ने PTI-भाषा से कहा कि “अगर वह (वडट्टीवार) पाकिस्तान का समर्थन करना चाहते हैं तो भारत में क्या कर रहे हैं।” साथ ही देविका ने यह भी कहा कि “निकम ने न देश से झूठ बोलै और न ही धोखा दिया। अगर आपको “कसाब के कसीदे पढ़ने हैं तो पाकिस्तान जाइए” जिसकी अगली पंक्ति इस प्रकार भी जोड़ी जा सकती है कि “जिसका खाते हैं उसको न दुत्कारिये”.
अरविन्द केजरीवाल को राहत नहीं, आज क्या हुआ ?
सुप्रीमकोर्ट में आज अरविन्द केजरीवाल के लिये चुनाव को ध्यान में रखते हुये अंतरिम जमानत पर विचार करना पूर्वनिर्धारित था। दोनों पक्षों के वकीलों ने अपना पक्ष रखा। लेकिन पुनः अगले दिन 9 मई को दुबारा विचार किया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट का यह मानना है कि यह एक असाधारण स्थिति है और इस कारण अंतरिम जमानत पर विचार किया जा रहा है। किन्तु कई विधिवेत्ताओं के महत्वपूर्ण प्रश्न सामने आ रहे हैं जो विचारणीय हैं।
बंगाल शिक्षक भर्ती को रद्द करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट से रोक
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जो शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप पर नियुक्ति को निरस्त किया था और सभी नियुक्त शिक्षकों को १२% ब्याज के साथ वेतन लौटाने का आदेश दिया था उस निर्णय के विरुद्ध राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाया था जिसमें आज राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिलते हुये दिखी।
सुप्रीम कोर्ट ने आज उच्च न्यायालय के उक्त निर्णय में नियुक्ति निरस्त करने के आदेश पर रोक लगा दिया किन्तु CBI जाँच को नहीं रोका अर्थात हरी झंडी दे दिया गया।
बंगाल में भारी-वर्षा और तूफान, कई लोगों की गयी जान
आज पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से भारी तबाही मची हुई है। इसकी चपेट में आने से 12 लोगों के मृत्यु की सूचना भी है। पिछले दिन सोमवार को पूर्वी वर्द्धमान के 5 लोगों की मौत हो गयी थी, पश्चिम मिदनापुर और पुरुलिया में दो-दो लोगों की मृत्यु हुयी। नादिया में दीवार गिरने के कारण दो लोगों की और दक्षिण 24 परगना में 1 व्यक्ति के गिरते पेड़ की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।
कलकत्ता में IMD के क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “इस तरह का बदलाव बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रहा है और गरज के साथ वारिश और तूफान को बढ़ावा दे रहा है। अगले कुछ दिनों में ऐसी और गतिविधियां होने की उम्मीद है”
तृतीय चरण का मतदान संपन्न
लोकसभा चुनाव 2024 के लिये आज ग्यारह राज्यों के कुल 93 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण के मतदान में 64.08% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। असम में सर्वाधिक 75% मतदान हुआ और महाराष्ट्र में सबसे का 53% मतदान हुआ। मतदान के प्रारम्भिक आँकड़ो में परिवर्तन होता है कर अंतिम आँकड़ा चुनाव आयोग 2-4 दिनों बाद प्रसारित करती है। प्रथम चरण के चुनाव का अंतिम आंकड़ा ग्यारह दिनों में प्रसारित करना संदेहास्पद रहा था।
लश्कर के टॉप कमाण्डर सहित कुल तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुये मुठभेड़ में कुल तीन आतंकी मारे गये। इसमें एक लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार भी शामिल था।