Site icon Kya Samachar hai

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 25/05/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 25/05/2024

बीजापुर में 33 नक्सलियों ने सरेंडर किया

डीडी न्यूज से प्राप्त समाचार के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 33 नक्सलियों ने आज सरेंडर किया है। बीजापुर जिले में इस वर्ष अब तक 109 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है जबकि विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 189 माओवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

राजकोट के TRP मॉल के गेम जोन में लगी भीषण आग, 24 शव निकाले गये

गुजरात के राजकोट से भीषण अग्निकांड की सूचना मिल रही है। राजकोट के TRP गेम जोन में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा, “दोपहर में TRP गेमिंग ज़ोन में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। आग नियंत्रण में है। हम अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक, लगभग 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। गेमिंग जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है। हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे, आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे।”

कर्नाटक के उडुपी में दो गुटों के बीच गैंगवार का वीभत्स दृश्य, बीच सड़क पर कार का तांडव

आज कर्नाटक के उडुपी में दो गुटों के बीच गैंगवार का वीभत्व दृश्य देखा गया जिसमें बीच सड़क पर मारुति स्विफ्ट कार का तांडव कर रही थी।

सनातन द्रोह और तुष्टिकरण की शिकार इंडी अलायंस मुजरा करे : मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नीचले स्तर पर तो खुलकर बातें होती थी किन्तु बड़े नेता मौन रहते थे। अबकी बार मोदी सहित सभी बड़े नेता तुष्टिकरण नीति के विरुद्ध खुलकर खनाखन खनक रहे हैं जिसे इंडि गठबंधन हिन्दू-मुसलमान कहकर टाल देता है कोई स्पष्टीकरण नहीं देता। आज मोदी ने बिहार में कहा : “इंडी अलायंस को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करे। उनको वहां जाके मुजरा करना है तो वो भी करे।”
इंडी अलायंस मुजरा करे

नीतिन शुक्ला ने बताया यदि भारत मुस्लिम राष्ट्र हो जायेगा तो क्या होगा ?

नीतिन शुक्ला एक राष्ट्रवादी विश्लेषक हैं जो सोशलमीडिया पर गहराई से लाइव में सशुल्क विश्लेषण करके समाचार समझाते हैं। नीतिन शुक्ला ने एक्स करके बताया : रवीश कुमार ने कहा था “यदि भारत मुस्लिम राष्ट्र बन जाए तो क्या फर्क पड़ेगा”, देख लीजिए एक मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान में आज क्या हो रहा है, ईशनिंदा का झूठा आरोप लगा कर किस प्रकार मजाहीद कॉलोनी सरगोधा में चर्च में तोड़फोड़ कर उसे आग लगा दी गई, क्या आप ऐसा भारत चाहते हैं”

कैसा भारत बना दिया जहां हर बेटी का बाप चिंतित है, समीर शेख न ले भागे ?

ये उस मिली-जुली संस्कृति वाले भारत की बात है जो 7 दशकों में बनाया गया है। सुदर्शन न्यूज से प्राप्त समाचार के अनुसार गुजरात के सूरत में लव-जिहाद का नया कांड हुआ है। यहां समीर शेख नाम के एक जिहादी ने हिन्दू लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर दुबई भगा ले गया। परिजनों ने बताया कि लड़की जब ट्यूशन पढ़ने गयी थी तभी से गायब हो गयी। CCTV फुटेज से पता चला कि मुहल्ले में रहने वाला समीर शेख भगा ले गया। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम भी बदलकर शायना शेख कर दिया और मुस्लिम लिबास भी पहनाया गया।

कांग्रेस सबूत दो कांग्रेस सबूत दो : देश मांगे सबूत

ये कांग्रेस अध्यक्ष हैं, कहते हैं सेना की सारी सुविधायें समाप्त कर दिया। सेना से कांग्रेस का पुराना विरोध रहा है और सेना से विरोध ही सिद्ध करता है कि कांग्रेस देशहित नहीं सोचती। अग्निवीर पर हंगामा करना है क्योंकि अग्निवीर भविष्य के भारत में सभी राष्ट्रद्रोहियों नष्ट करने वाला है। खड़गे कहते हैं : “पहले सेना में स्थायी नौकरी मिलती थी, पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलती थी। लेकिन नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर लाकर सब खत्म कर दिया।” लेकिन प्रश्न ये कि इसका सबूत कौन देगा ? कांग्रेस तो सेना से भी सबूत मांगती रहती है स्वयं जो मन में आये बोल देती है।

सरकार को तलवार की नोक पर चलने के लिये मजबूर करे ऐसा विपक्ष होना ही चाहिये – प्रधानमंत्री मोदी

आज नेटवर्क 18 समूह मीडिया में प्रसारित प्रधानमंत्री मोदी का साक्षात्कार में विपक्ष की आवश्यकता और उसकी कमी होना प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकारा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “सरकार को तलवार की नोक पर चलने के लिये मजबूर करे ऐसा विपक्ष होना ही चाहिये। कोई कहेगा क्या कमी है ? तो अच्छे विपक्ष का अभाव ही मैं कमी महसूस करता हूँ।” प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी संकेत किया कि आज का विपक्ष किसी प्रकार की सकारत्मक सोच रखती ही नहीं है, नकारात्मक विचारों से ही भरी है। मोदी के कहने का तात्पर्य है कि यदि विपक्ष भी सकारात्मक भूमिका निभाये तो देश और द्रुत गति से विकास कर सकता है।

अच्छा विपक्ष स्वस्थ लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त, अच्छे विपक्ष का न होना कमी

लोकसभा चुनाव 2024 का छठा चरण

आज लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान हो रहा है। छठे चरण में दिल्ली समेत 8 राज्यों के कुल 58 सीटों के लिये मतदान किया जा रहा है। आज छठे चरण के मतदान में देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , पूर्वराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज मतदान करने वाले दिग्गजों में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के साउथ एवेन्यू पोलिंग बूथ पर किया मतदान। इनके साथ ही सोनियां गांधी, केजरीवाल, मनोज तिवारी आदि ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यदि घर में कोई विक्षिप्त हो तो किसी अनर्थ से पहले ही उसकी चिकित्सा करायें

ऐसी घटना प्रायः देखी जाती है। विक्षिप्त व्यक्ति दूसरों से अधिक स्वयं व स्वयं के परिवार के लिये ही अधिक खतरनाक होता है। घटना मध्यप्रदेश के दामोह जिले की है, पिछले दिन शुक्रवार को रोणा गांव के एक विक्षिप्त (सनकी) व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्ची की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया और फंदे से लटककर आत्महत्या भी कर लिया। यह समाचार इंडिया टीवी में प्रकाशित है।

INDI गठबंधन की पूरी राजनीति हिंदू विरोध पर आधारित है

ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा INDI गठबंधन की पूरी राजनीति हिंदू विरोध पर आधारित है। इसके साथ ही योगी ने कहा “सनातन धर्म का विरोध करना, भारत के मूल्यों और आदर्शों का विरोध करना। स्वाभाविक रूप से इनकी नींव के अनुरूप ही इस प्रकार के बयान TMC जैसे दल दे रहे हैं। ये इनकी हार की बौखलाहट को प्रदर्शित करता है। स्वामी विवेकानंद ने कभी कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं, करोड़ों भारतीय उनसे जुड़े हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस INDI गठबंधन और टीएमसी जैसे दलों को ये लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे…”

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद की फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई घायल

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद की फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की सूचना है जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों की चिकित्सा जिला अस्पताल में की जा रही है, 9 लोगों के मरने की भी सूचना है।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिली है, मैं प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं, दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है, राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है, घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है”

याद आया अब राष्ट्रवाद, निकाला फवाद का मवाद

आज केजरीवाल ने बार-बार एक्स करने वाले फवाद चौधरी का प्रतिकार किया लेकिन साहब लगाने की आदत नहीं गयी। फवाद चौधरी चुनाव के संबंध में बार-बार एक्स करते रहे हैं। “चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये” केजरीवाल की पंक्ति में तीन बार बिंदु का प्रयोग किया गया है जो विशेष संकेत भी देता है, हिन्दी में इस प्रकार के बिन्दू का प्रयोग नहीं होता।

फवाद चौधरी ने केजरीवाल के एक एक्स को रीएक्स करके लिखा था “May peace and harmony defeat forces of hate and extremism”. केजरीवाल की इसमें फजीहत होने लगी थी तो केजरीवाल ने स्वयं को बचाने के लिये फवाद का मवाद निकालने वाला एक्स किया।

AAP ने लोकसभा चुनाव 2024 में मान ली हार

आज आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में होने वाली पराजय स्पष्ट दिखाई देने लगी और इसी का परिमाण है कि रात के 10 बजे लगभग आतिशी का विस्फोटक एक्स आया जिसमें उपराज्यपाल को भी टैग किया गया था, जिसे केजरीवाल ने रीएक्स किया। विस्फोटक पंक्ति ये थी कि जहां इंडी गठबंधन के अधिक मतदाता हैं वहां धीरे-धीरे मतदान कराया जाय, आतिशी की सूचना के अनुसार यह दिल्ली पुलिस को उपराज्यपाल का आदेश दिया गया।

कलकत्ता में दो महीने के लिये धारा 144

ANI से प्राप्त सूचना के अनुसार : कोलकाता पुलिस आयुक्त को विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी मिली है कि बड़े पैमाने पर सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए हिंसक प्रदर्शन होने की संभावना है। जिसके चलते 28.05.2024 से 26.07.2024 तक 60 दिनों के लिए या अगले आदेश तक IPC की धारा 144 लगा दी है : सीपी विनीत कुमार गोयल

भाजपा की ओर से इसे ममता का पुलिस की ओट में छिपना बताया जा रहा है।

क्या बदला है साफ दिखता है, जिसे नहीं दिखता वो आंख का इलाज कराये

बहुत लोग ऐसा पूछते हैं कि क्या बदला है, क्या बदला है दिखता है, जिसे नहीं दिखता उसके आंखों में समस्या है और वो आंख का इलाज कराये। पिछली सरकारें क्या करती थी और बदली हुई भाजपा सरकार क्या करती है ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत अच्छे से समझाया है। योगी ने कहा : “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की जब सरकारें थीं, तब सारा पैसा कब्रिस्तान में लगा देते थे। आज पैसा कब्रिस्तान पर नहीं, भारत की विरासत को, देवालयों को सजाने में खर्च होता है”.
अच्छा विपक्ष स्वस्थ लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त
चट्टे-बट्टे
Exit mobile version