Site icon Kya Samachar hai

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 9/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 9/06/2024

मोदी सरकार 3.0 मंत्रिमंडल कितना बड़ा है

मोदी सरकार 3.0 का मंत्रिमंडल में कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। इनमें कैबिनेट मंत्री – 30, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) – 5, राज्यमंत्री – 36 हैं। दलित से 10, आदिवासी से 5 और पिछड़ी जाति से 27 मंत्री बने। एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं बने हैं।

लगातार तीन बार बनने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने मोदी

आज संध्या 7:22 बजे मोदी ने राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता का शपथ ग्रहण किया। इसके साथ ही लगातार तीन बार बनने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने मोदी।

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के लिये सांसदों का आना आरंभ

राष्ट्रपति भवन में आज प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होना निर्धारित है। शपथ ग्रहण के लिये सांसदों और प्रमुख नेताओं का राष्ट्रपति भवन में आना शुरू हो गया है।

अंततः मीडिया हार गई, लेकिन अथक प्रयास किया

4 जून के बाद ही मीडिया ने मंत्रालय बांटने का अथक प्रयास किया था। कभी जदयू को 3 मंत्रालय दे रहे थे तो कही TDP को। मीडिया ने भरपूर प्रयास किया कि मंत्रालय भले न बांट सकें किन्तु किस दल का कितना मंत्री ये अवश्य निर्धारित करें। किन्तु मोदी की चाय के बाद मीडिया ने हार मान लिया क्योंकि वो सभी चर्चायें जो लगातार 4-5 दिनों से करती रही वो निरर्थक सिद्ध हो गयी।

चाय वाले मोदी की बनने वाले मंत्रियों को चाय पिलाना

मोदी की एक विशेषता देखी जाती रही है और वो यह कि हर बार नई सरकार बनने से पहले कुछ चुने गये सांसदों को चाय पिलाते रहे हैं। ये चाय पिलाना क्या संकेत देता है ? ये चाय पिलाने की जो बात है वो प्रतीकात्मक भी है मोदी स्वयं भी ये स्मरण करते हैं कि कभी वो चाय वाला थे और देश-दुनियां को भी बताते हैं कि ये चाय वाला प्रधानमंत्री है। मोदी जी चाय न सही पानी ही सही कभी विपक्षियों को भी पानी पिलाने के लिये बुला लिया कीजिये, नोक-झोंक में तो पानी पिलाते ही रहते हैं।

शायद मुझको मंत्री पद मिलने वाला है, इसलिये PM ने मुझे आज चाय पे बुलाया है

PM की ओर से कई सांसदों को फोन करके मध्याह्न 11:30 बजे चाय पर बुलाया गया है। जिनको भी बुलाया गया है उनके मन में एक ही धुन बज रही होगी “शायद मुझको मंत्री पद मिलने वाला है, इसलिये PM ने मुझे आज चाय पे बुलाया है”, क्योंकि ये बुलावा संभवतः मंत्री पद जिनको दिया जाने वाला है उन्हीं सांसदों को दिया जा रहा है। यद्यपि यही सत्य है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

वीरगति प्राप्त करने वाले सैनिकों का देश ऋणी, नमन करने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गये नरेंद्र मोदी

राजघाट पर महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने के बाद मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (वॉर मेमोरियल) गये जहाँ तीनों सेनाध्यक्षों और CDS ने स्वागत किया। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे। युद्ध स्मारक पर वीरगति प्राप्त सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये मोदी ने श्रद्धांजलि प्रदान करके 1 मिनट का मौन धारण किया। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अब तक वीरगति प्राप्त करने वाले सभी सैनिकों के नाम अंकित हैं। इसका निर्माण भी मोदी के कार्यकाल में ही हुआ था।

मोदी गये राजघाट, महात्मा गाँधी व सदैव अटल पर हुये नतमस्तक

आज मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर नया इतिहास रचने जा रहे हैं। प्रातः राजघाट जाकर महात्मा गांधी को और सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धाञ्जलि अर्पित किया और नमन किया।

नितीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे कितना सच कितना झूठ

नितीश कुमार को प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री बनाने संबंधी चर्चा पहले भी सुनी गयी थी। जदयू नेता के.सी. त्यागी ने फिर से इस विषय में मीडिया को भी मशाला दे दिया है और इंडि गठबंधन सहित NDA को भी कुछ संकेत दे रहे हैं, क्या ? यह बात ध्यान में रखने की आवश्यकता है कि भाजपा ने NDA का आंकड़ा 303 करके जदयू को यह संकेत दे दिया जदयू के बिना भी सरकार बनेगी और चलेगी इसलिये दबाव बनाने का कोई प्रयास न करे, मंत्रालय बांटने में भाजपा किसी की मनमानी नहीं चलने देंगे।
मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह, कौन-कौन बने मंत्री
क्या 5 लाख देने की बात करे तो मुस्लिम लीग को भी वोट दे देंगे
Exit mobile version