प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 18/06/2024
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।
आज प्रधानमंत्री ने पुनः दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती किया
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पुनः प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी आये और दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करके गंगा आरती किया। मोदी के साथ पूजन में मुख्यमंत्री योगी भी उपस्थित थे और देश को मीडिया के माध्यम से वेदमंत्र सुनने की अप्रत्याशित घटना भी देखी गई। इससे पहले उन्होंने किसान सम्मान निधि दिया।
गंगा पूजन के उपरांत मोदी ने काशी विश्वनाथ का भी दर्शन-पूजन किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/SZv5n5Hy1s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2024
अकबरनगर में बलडोज़र नहीं रुकेगा अब आगे बढ़ेगा
योगी के बुलडोजर ने लगभग अकबरनगर को समतल कर दिया है। लेकिन लोगों के मन में यह प्रश्न है कि बुलडोजर रुकेगा या आगे भी चलेगा ? तो इसका भी उत्तर दिया जा चुका है और अगला नंबर रहीम नगर अबरार नगर का है।
बिहार में पुल का गिरना अभी तक चल ही रहा है
बिहार में पुल का गिरना अभी तक चल ही रहा है और आज अररिया में बकरा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह गया। अररिया में पुल ढहने पर सिकटी विधायक विजय कुमार ने कहा, “विभाग की लापरवाही और कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की लापरवाही के कारण पुल टूटा है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
उत्तरप्रदेश ही नहीं मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान तक बुलडोजर चल रहा है
मध्यप्रदेश के मंडला में गोमांस की सूचना मिलने पर जाँच की गयी तो 11 घरों में गोमांस मिला और सभी घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। एक तथ्य यह भी है कि ये घर अवैध भी थी। सरकारी जमीन पर बनायी गयी थी। वहीं राजस्थान के जयपुर में सड़क अतिक्रमण हटाने के लिये लगभग 250 घरों और दुकानों पर बुलडोजर चला गया।
उड़ीसा को आवश्यकता बुलडोजर की
कल बकरीद के अवसर पर कुछ जगहों पथराव और हंगामा की सूचना मिली है जिसमें से एक बालासोर भी है। बालासोर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। क्या अब उड़ीसा सरकार को भी उत्तरप्रदेश के बुलडोजर की आवश्यकता होगी ?
- बालासोर में सबसे पहले गोहत्या की सूचना फैली ।
- हिन्दू आक्रोशित होकर जुट गए, सामने से मुसलमान भी जुट गये।
- दोनों पक्षों में झड़प और पथराव शुरू हो गया।
- पुलिस जुटी और और पुलिस भी पथराव का शिकार बनी।
एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी
कल दिल्ली एयरपोर्ट के लिये बम की धमकी मिली थी। आज पटना, जयपुर, बड़ोदरा, मुंबई आदि कई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली।
प्रियंका बनेगी सांसद और राजनीति करेंगे रॉबर्ट
लगता है अब जंग जीतेगी प्रियंका और साथ देंगे रॉबर्ट। रॉबर्ट वाड्रा में एक वक्तव्य दिया है जिसमें वो यह कह रहे हैं कि प्रियंका सांसद बनेगी तो वो भी सक्रिय राजनीति में आयेंगे। कहीं ऐसा तो नहीं कि अब राहुल गांधी को मोदी की जगह ……… क्योंकि एक तरफ राहुल अकेले होंगे और दूसरी तरफ प्रियंका +। वैसे एक चर्चा ये भी की जा रही है कि राहुल गांधी X पर रॉबर्ट को अनफॉलो कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री के स्वागत में सज गयी है काशी
प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीन बार संसद भेजने वाली काशी आज प्रधानमंत्री के स्वागत में सज गयी है। आज प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। यहां मोदी फिर से दशाश्वमेध घाट पर आरती करेंगे ऐसी सूचना है।
NEET परीक्षा प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय ने NTA और केंद्र से दो सप्ताह में उत्तर मांगा
NEET परीक्षा प्रकरण की याचिका को सुनते हुये आज सर्वोच्च न्यायालय ने NTA और केंद्र से दो सप्ताह में उत्तर मांगा है। सर्वोच्च न्यायालय की एक टिप्पणि विशेष रूप से चर्चित हो रही है “0.01% त्रुटि होने पर भी सख्ती करेंगे”।
ओड़िसा के बालासोर में भी बवाल, दो गुटों में पथराव और हिंसा
बकरीद के अवसर पर ओड़िसा के बालासोर में भी दो गुटों के भी बवाल मचने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पथराव और हिंसा भी हुई है जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया है।
मुजफ्फरपुर में बड़ा रहस्योद्घाटन, नौकरी के नाम पर उत्पीड़न
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा रहस्योद्घाटन हुआ है जिसमें नौकरी के नाम पर यौन उत्पीड़न प्रकरण सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में नौकरी के बहाने बुलाकर 100 लड़कियों का यौन और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
लखनऊ के कार गैराज में भीषण आग लगी, 20 लग्जरी कारें जली
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कार गैराज में भीषण आग लगी है। आग लगने से 20 लग्जरी कारों के जलने की भी सूचना है।
दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक पर ट्रेन परिचालन आरम्भ
कल दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक पर ट्रेन परिचालन आरम्भ हो गया है। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन कल दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु हुई और करीब 25 लोग घायल हुए थे।
बोकारो (झारखंड) में सामुदायिक विवाद
झारखंड के बोकारो में सामुदायिक विवाद होने की सूचना मिली है। यह भी कहा जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की सुरक्षा स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक किया
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। यह दर्शाता है कि भारत सरकार अब मणिपुर प्रकरण को लेकर भी पूर्ण सक्रिय हो गयी है।
शिवराज सिंह चौहान ने विधायिकी छोड़ा
आज शिवराज सिंह चौहान ने भी एक निर्णय लिया और वो विधायिकी छोड़ने का था। यद्यपि लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय ही यह सिद्ध करने वाला था कि विधायिकी छोड़ेंगे। लेकिन आज उन्होंने भावुक होकर यह स्पष्ट कर दिया।
राहुल गांधी की छींक भी राष्ट्रीय चर्चा एक विषय होता है किन्तु नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे
राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे और वायनाड छोड़ेंगे यह निर्णय हो गया है। चर्चा ये भी हो रही है कि वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि राहुल गांधी की छींक भी राष्ट्रीय चर्चा एक बड़ा विषय होता है किन्तु नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे, वैसे अभी नेता प्रतिपक्ष का अंतिम निर्णय शेष है।
हीरो बने देवेश चंद्र ठाकुर बताया देश का दर्द
यद्यपि खान मार्केट गैंग इसे गलत ही सिद्ध करेंगे लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर ने साहसिक कार्य करते हुये मात्र अपना दर्द ही नहीं पूरी भाजपा और मोदी का भी दर्द को व्यक्त किया। वास्तव इस प्रकार का वक्तव्य देने में सर के बाल नोंचे जाने का भी भय होता है और बोल नहीं पाते। उन्होंने स्पष्टता से सत्य प्रकट किया आपने वोट देते समय तीर नहीं देखा लालटेन देखा तो मैं आपके भीतर तीर कैसे देखूं लालटेन क्यों न देखूं।
यादव और मुसलमानों के लिए अब कोई काम नहीं करेंगे….~ जेडीयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर
— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) June 17, 2024
NDA = Casteist Corrupt & Communal
इस जातिवादी को नीतीश जी ने बिहार विधानपरिषद का सभापति बनाए थे, ऐसे ही जहरीले लोगों की मंडली से बनी है NDA pic.twitter.com/rgvbrCsdxR