Site icon Kya Samachar hai

UPSSSC Junior Engineer Civil Recruitment 2024 आवेदन तिथि बढ़ी …

UPSSSC Junior Engineer Civil Recruitment 2024 आवेदन तिथि बढ़ी

UPSSSC Junior Engineer Civil Recruitment 2024 आवेदन तिथि बढ़ी

जो लोग UPSSSC जूनियर इंजीनियर सिविल के लिये आवेदन करना चाहते थे किन्तु किसी कारण से नहीं कर पाये उनके लिये एक अच्छी सूचना है। नयी सूचना के अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जो पहले 28 जून 2024 थी उसे बढाकर 13 जुलाई कर दिया गया है और आवेदन सुधार की तिथि 20 जुलाई 2024 किया गया है। भर्ती कुल 4612 पदों पर की जानी है।

UPSSSC Junior Engineer Civil Recruitment 2024 आवेदन तिथि बढ़ी …

UPSSSC Junior Engineer Civil Recruitment 2024 (उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर जेई सिविल) का विज्ञापन संख्या 08-परीक्षा/2024 भर्ती अधिसूचना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस UPSSSC जूनियर इंजीनियर सिविल रिक्ति 2024 के लिए इच्छुक हैं, वे अब 13 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है।

उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर जेई सिविल भर्ती 2024

Post – पदJunior Engineer (Civil)
रिक्ति4612
विज्ञापन संख्या08-EXAM/2024
आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/
वेतनमानRs. 9300-Rs. 38400/-

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन आरंभ : 7/05/2024
  • आवेदन समाप्त : 13/07/2024 (बढ़ी हुयी)
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 13/07/2024
  • आवेदन सुधार की अंतिम तिथि : 20/07/2024

आवेदन शुल्क

  • सभी के लिये : 00/
  • ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क : 25/
  • आवेदन शुल्क/ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भुगतान करने की विधि : नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि आदि ऑनलाइन भुगतान विधि।

मुख्य परीक्षा शुल्क : मुख्य परीक्षा का शुल्क मात्र उन्हीं अभ्यर्थियों से लिया जायेगा जिनको मुख्य परीक्षा के लिये चयनित करके सूचीबद्ध कर लिया जायेगा। मुख्य परीक्षा के लिये सूचीबद्ध होने के उपरांत मुख्य परीक्षा शुल्क लिया जायेगा।

श्रेणीवार पद विवरण

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
Junior Engineer Civil17613681514924454612
Vacancy Details Total : 4612 Post

भर्ती योग्यता, पद सूचना, चयन प्रक्रिया, विभागवार रिक्ति, वेतनमान एवं अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के संदर्भ में यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं।

UPSSSC जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती विज्ञापन संख्या 08-परीक्षा/2024 भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 02 प्रकार हैं :

लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी की पूरी जानकारी, उसका फोटो और हस्ताक्षर भी दिखाई देंगे, अभ्यर्थी को जिस पद के लिए आवेदन मांग रहा है उससे संबंधित जानकारी भरनी होगी और आवेदन शुल्क: 25/- रुपये का भुगतान करना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर गैर-शिक्षण भर्ती 2024
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती : HPSC AMO Recruitment 2024
Exit mobile version