Site icon Kya Samachar hai

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 : उत्तरप्रदेश में बीसीजी टेक्नीशियन की भर्ती

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 : उत्तरप्रदेश में बीसीजी टेक्नीशियन की भर्ती

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 : उत्तरप्रदेश में बीसीजी टेक्नीशियन की भर्ती

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की ढ़ंढने वालों के लिये नयी नयी भर्ती निकाली जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन संख्या 10-परीक्षा/2024 द्वारा बीसीजी टेक्नीशियन (B.C.G. Technician) भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से लिया जायेगा। योग्य अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 : उत्तरप्रदेश में बीसीजी टेक्नीशियन की भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने BCG तकनीशियन (UPSSSC BCG तकनीशियन रिक्ति 2024) के लिए 255 रिक्ति भरने हेतु अधिसूचना प्रकाशित किया है। ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से 7 अगस्त 2024 तक लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी सभी पात्रता मानदंड पूरा करते हों तो उपरोक्त तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें। भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है।

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन आरंभ की तिथि : 8/07/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 7/08/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 7/08/2024
  • संशोधन की अंतिम तिथि : 14/8/2024

आवेदन प्रक्रिया शुल्क

  • सभी के लिये : Rs. 25/-
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, SBI इचालान आदि ऑनलाइन माध्यमों द्वारा शुल्क लिया जायेगा।
  • उपरोक्त शुल्क मात्र प्रक्रिया शुल्क है।

मुख्य परीक्षा शुल्क चयनित अभ्यर्थियों की सूची निर्धारित होने के बाद लिया जायेगा।

पदों का श्रेणीवार विवरण, कुल पद – 255

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
B.C.G. Technician11125704504255
Vacancy Details Total Post : 255

आयु सीमा

पात्रता

महत्वपूर्ण लिंक

बिहार स्वास्थ्य विभाग CHO भर्ती 4500 पद – CHO Recruitment 2024
वायुसेना में अग्निवीर भर्ती का सुनहरा अवसर

Exit mobile version