Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार

प्रमुख समाचार

पटना में 4 वर्ष के बच्चे का शव मिला, उग्र भीड़ का आक्रोश आगजनी,

बिहार की राजधानी पटना में कल से एक चार साल का बच्चा लापता था और उसकी लगातार खोज हो रही थी। पटना के दीघा क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल के नाले से लापता स्कूली छात्र का शव मिला, इसके बाद से ही इलाके में हंगामा होने लगा। लोगों की भारी भीड़ जुट गई है और सामने से पुलिस भी पहुंच गई। लोग आक्रोशित हैं और सड़क जाम कर लोग आगजनी भी कर रहे हैं।

सूचना के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने पटना दानापुर रोड जाम करने के साथ ही आगजनी भी किया। कई स्कूल बसों को रोक दिया गया और राहगीरों के साथ भी मारपीट की घटना की गयी। इतना ही नहीं नाराज भीड़ ने उस स्कूल में भी आग लगा दी जहां पर बच्चा पढ़ता था। भारी संख्या में स्कूल के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और सिटी एसपी चंद्रप्रकाश और एसडीपीओ 2 दिनेश पांडेय स्वयं स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।

पहले बच्चे की आयु सभी जगह 4 वर्ष बताई जा रही थी, बाद में 3 वर्ष बताई जाने लगी। कितने आश्चर्य की बात है 3 वर्ष के बच्चे का स्कूल और ट्यूशन में पढ़ना। परन्तु शहरवालों के लिये, आधुनिक सदी में जीने वालों के लिये ये सामान्य बात है। असामान्य बात उनके लिये है जो पिछली सदी के और गांववाले होते हैं, जहां 5 वर्ष से पहले स्कूल नहीं भेजा जाता था। यद्यपि अब गांवों में भी ऐसी व्यवस्था का जन्म होते देखा जा रहा है।

ट्विटर बना पूरी तरह X

आज ट्विटर पूरी तरह से X बन गया है। यद्यपि ट्विटर का नाम बहुत पहले X हो गया था लोगो भी बदल गया था, किन्तु वेब एड्रेस नहीं बदला था। ट्विटर पुराने वेब एड्रेस URL पर ही काम कर रहा था। आज इसका URL भी “x.com” हो गया और ट्विटर अब पूरी तरह से X हो गया। इससे पहले तक “twitter.com” URL ही काम कर रहा था। आज लगभग 1:15 pm को इसका URL बदल गया है। अब यदि “twitter.com” को भी खोला जाता है तो वह रीडायरेक्ट होकर “x.com” पर चला जाता है।

गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर न्यायपालिका पर सांकेतिक प्रतिक्रिया दिया

ANI News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा” वाली टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती। क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा?…”

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत और चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा…कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी।”

स्वाति मालीवाल ने FIR किया

स्वाति मालीवाल ने धमकी देने की बात भी बताई है कि विभव कुमार ने धमकी दिया कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी, ऐसी जगह गाड़ेंगे कि पता ही नहीं चलेगा। FIR पंजीकृत कर लिया गया है। FIR में केजरीवाल का नाम नहीं बताया जा रहा है। मेरे सिर और गर्दन पर कई प्रहार किया। मैं चीख रही थी कोई मदद करने नहीं आया। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने और भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

ANI News : AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, “…पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे…”

“…जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। मुझे लगता है वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा। वह एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आएं और शिकायत करें, बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई…”

स्वाति मालीवाल का विडियो नया ट्विट

स्वाति मालीवाल प्रकरण में एक विडियो वायरल होने लगा जिसमें आवाज सुनी जा सकती है। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुये एक ट्वीट किया है और पूरी CCTV विडियो के जाँच की मांग की। पुलिस ने विडियो को संज्ञान में लेने की बात कही है। जो विडियो सामने आया है उसमें उतना भाग है जो स्वाति मालीवाल के ही विरुद्ध जाती है।

हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

इस ट्वीट में राजनीतिक हिटमैन केजरीवाल को कहा गया है या विभव कुमार को ये स्पष्ट तो नहीं होता, लेकिन संभवतः निशाना केजरीवाल ही होने चाहिये।

स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच, विभव लापता

स्वाति मालीवाल प्रकरण में कल दिल्ली पुलिस का एक दल कल 16 मई को स्वाति मालीवाल के घर गई थी तब स्वाति मालीवाल ने पुलिस को घटना के संबंध में शिकायत की । कुछ ही देर में स्वाति मालीवाल ने इसकी सूचना ट्वीट करते हुए सार्वजनिक किया और भाजपा को इस विषय पर राजनीति करने से मना किया।

देर रात पुलिस ने स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल जांच कराया । शारीरिक उत्पीड़न की घटना का एक प्रमुख अंग होता है मेडिकल जांच। मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान पाये गये। 13 मई को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से दिल्ली पुलिस को PCR कॉल करके शारीरिक उत्पीड़न की बात बताई थी। कॉल दो बार किया गया था। घटना के समय अरविंद केजरीवाल भी घर में थे । घटना के संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल ने विभव कुमार से पिटाई कराई । एक तथ्य यह भी बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल से राज्यसभा सीट वापस लेकर किसी अधिवक्ता को देने का प्रयास है।

सुबह दिल्ली पुलिस से एक विशेष दल विभव कुमार के घर गई थी लेकिन विभव कुमार नहीं मिले । सुबह-सुबह कोई अपने घर पर न मिले ये सामान्य बात नहीं होती और इस कारण ऐसा प्रतीत होता है कि विभव कुमार लापता हो गये हैं। लापता हो भी सकते हैं और कराये भी जा सकते हैं। विभव कुमार के अमृतसर में होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के लिये 5 दल का गठन किया।

दो दिन पहले संबंधित घटना में आप नेता केजरीवाल ने वक्तव्य दिया था कि घटना का केजरीवाल ने संज्ञान लिया है और विभव कुमार पर कार्यवाही की जाएगी। घटना को निन्दनीय भी बताया था। लेकिन अगले ही दिन विभव कुमार को केजरीवाल के साथ देखा गया और संज्ञान व कार्यवाही करने का सच लोगों की समझ में आ गया।

इसके साथ ही लखनऊ ने देश को थरथर कांपते केजरीवाल को भी दिखाया साथ ही लखनऊ ने महिलाओं के प्रति इंडी गठबंधन का विचार भी सामने लाया। जब केजरीवाल से लखनऊ घटना के संदर्भ में जानकारी मांगी तो केजरीवाल कांपते हुये माइक को हटाते दिखे । “बच्चों से गलतियां हो जाती है” कहने वाले मुलायम सिंह के पुत्र होने की पुष्टि करते हुये अखिलेश यादव ने कहा इससे महत्वपूर्ण और भी कई मुद्दे हैं।

नोटा अधिकार या छलावा

नोटा का बटन मतदाताओं के लिये अधिकार कहकर लाया गया लेकिन वो दोधारी तलवार के समान है। नोटा का प्रयोग सदा उपर्युक्त के विरुद्ध ही होता है ऐसा सिद्ध नियम तो नहीं है किन्तु जब हारने वाला प्रत्याशी या राजनीतिक कार्यकर्ता आपको नोटा दबाने की सलाह देते हैं तो यह नियम सिद्ध होता है कि नोटा का प्रयोग सदा उपर्युक्त के विरुद्ध ही होता है।

कई बार जीत-हार का अंतर नोटा मत से भी कम होता है और उस समय नोटा दबाने वाले को या तो प्रतिशोधात्मक संतुष्टि मिलती है या इस बात के लिये दुःखी होते हैं कि यदि हमने नोटा न दबाया होता तो हमारा नेता हारा न होता।

वास्तव में नोटा का कोई औचित्य ही नहीं है, सभी जानते हैं कि राजनीति में छल-कपट-षड्यंत्र-अनीति-बाहुबल सबका उपयोग करना पड़ता है और वर्तमान युग में यदि एक चरित्रवान, निश्छल  व्यक्ति यदि चुनाव मैदान में उतरे तो उसको राजनीति किनारे से ही वापस भेज देती है, कुछ अपवाद अवश्य हो सकते हैं।


Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading