News Most One Post – प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार : 15/05/2024
प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
पहली बार CAA से 14 लोगों को नागरिकता मिली, चुनाव समाप्त होने से पहले CAA लागू
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की अधिसूचना जारी होने के बाद आज पहली बार 14 लोगों को नागरिकता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि पडोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने की प्रक्रिया आरंभ हो गई।
नागरिकता संशोधन कानून CAA के द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जायेगी। इस कानून के अनुसार जो लोग 31 दिसंबर 2014 से पहले आकर भारत में बस गए थे, उन्हें ही नागरिकता दी जाएगी।
#WATCH आज दिल्ली में 14 आवेदकों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे गए। कई अन्य आवेदकों को डिजिटल हस्ताक्षर किया हुआ प्रमाणपत्र ईमेल के माध्यम से जारी किए जा रहे हैं: गृह मंत्रालय pic.twitter.com/EOFxgXeYaH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
वर्त्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है जिस कारण CAA के विरुद्ध विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं आयेगी। लेकिन इससे पहले CAA के विरुद्ध भी देश साहिनबाग कांड का भुक्तभोगी बन चुका है देश को ये भी स्मरण रखना चाहिये और दिल्ली दंगा भी।
अब कहीं से भी ट्रेन का जनरल टिकट बुक कर सकते हैं
ऑनलाइन (UTS App द्वारा) साधारण टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट कटाने की सुविधा तो पहले से ही चल रही थी लेकिन उसके लिये दूरी की एक निश्चित सीमा 20 किलोमीटर निर्धारित था। अब इस नियम में बदलाव किया गया है और इस दूरी की सीमा को समाप्त कर दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए UTS ऑन मोबाइल एप में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। इससे पूर्व UTS On Mobile एप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी, अर्थात कोई भी यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म से यदि 20 किलोमीटर से अधिक दूरी पर रहता था तो टिकट बुक नहीं करवा सकता था।
झुंझुनू हादसा : 13 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
राजस्थान के झुंझुनू हादसे में खदान का लिफ्ट रस्सी टूटने से 1800 फीट नीचे गिर गया था जिसमें 14 लोग थे। फंसे हुए 14 लोगों में से 13 को बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक अधिकारी की मृत्यु भी हो गयी। मृतक अधिकारी की पहचान मुख्य सतकर्ता अधिकारी उपेंद्र पांडे के रूप में की गयी है।
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार किया
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के नौकर के घर छापेमारी में ED को 37 करोड़ से अधिक नकद और सोने मिले थे। दोनों को पहले ही ED ने बंदी बना लिया था। फिर मंत्री आलमगीर आलम को भी सम्मन भेजा गया था कर पूछताछ भी की गयी थी। आज मंत्री को बंदी बना लिया गया है। इससे पहले 14 मई को ED ने मंत्री आलमगीर आलम से करीब साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी।
ED ने पहले से रिमांड पर लिए गए उनके निजी सचिव संजीव लाल व नौकर जहांगीर आलम के सामने मंत्री आलमगीर आलम को भी बैठाया था और उनसे पूछताछ की। मंगलवार को ED कार्यालय के बाहर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा था कि वे कानून को मानने वाले हैं, इसलिए ईडी के बुलावे पर पूछताछ में शामिल होने पहुंचे हैं।
केजरीवाल को स्पेशल ट्रीटमेंट
आज फिर न्यूज़क्लिक के मामले में नया मोड़ आने के कारण गृहमंत्री अमित शाह ने मौन तोड़ा। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर तो कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन पूरे प्रकरण को समझिए। इनकी पहली याचिका थी कि बंदीकरण को निरस्त किया जाय न्यायालय नहीं मानी। फिर चुनाव प्रचार की बात कही और कोर्ट ने अंतरिम बेल दे दी।
केजरीवाल दोबारा जेल नहीं जाने वाले वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुयेअमित शाह ने कहा कि मैं तो मानता हूं कि यह तो सुप्रीम कोर्ट का पूरी तरह से कंटेम्पट है। सुप्रीम कोर्ट के जिन जज साहबों ने इनको जमानत दी है उनको यह देखना होगा कि उनके जजमेंट का क्या उपयोग या दुरुपयोग हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट को न्याय की व्याख्या का अधिकार है। यह रूटिंग और नॉर्मल प्रकार का ज्यूडिशियल जजमेंट नहीं है। काफी लोग देश में मानते हैं स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है।
#WATCH सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दिए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…मेरा मानना है कि यह कोई नियमित निर्णय नहीं है। इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है…”
गृह मंत्री अमित शाह से जब अरविंद केजरीवाल की… pic.twitter.com/oJGxvAP5Vk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया 400 सीट क्यों चाहिये ?
ANI : गिरिडीह, झारखंड: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन पूछते हैं कि पीएम मोदी को 400 सीटें क्यों चाहिए? इसका मतलब है कि उन्हें हमारे सरकार बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है… पिछली बार हमारे पास 300 सीटें थीं, हमने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की… अगर 300 सीटों में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई तो 400 सीट में कृष्णजन्मभूमि मंदिर नहीं बनेगा?… औरंगजेब ने कृष्णजन्मभूमि में ‘शाही ईदगाह’ बनाई थी। क्या अब समय नहीं आया है जब हम ईदगाह की जगह मंदिर बनाएं?…”
#WATCH गिरिडीह, झारखंड: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन पूछते हैं कि पीएम मोदी को 400 सीटें क्यों चाहिए? इसका मतलब है कि उन्हें हमारे सरकार बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है… पिछली बार हमारे पास 300 सीटें थीं, हमने राम मंदिर की… pic.twitter.com/Y7UzcYtrZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया का आज निधन हो गया है। पिछले दो महीने से उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने आज सुबह 9.28 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। माधवी राजे सिंधिया की आयु 70 वर्ष थी। माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर लाया जाएगा।