News Most One Post – प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार : 9/05/2024
प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
विश्व बंधू भारत – POK भारत में आयेगा
दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में “विश्व बंधु भारत” विषय पर व्याख्यान देते हुये विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना विचार व्यक्त करते हुये बताया कि जैसे जम्मू-कश्मीर से कभी धारा 370 समाप्त होगा ऐसा नहीं लगता था लेकिन हो गया। इसी तरह आज ऐसा लग सकता है कि POK भारत में नहीं आयेगा, लेकिन जैसे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त हुआ उसी प्रकार POK भी एक दिन भारत में आएगा।
पिछले कुछ दिनों से, जबसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह में POK के भारत में मिलने की बात कही तबसे POK भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने यद्यपि विरोध नहीं सकते फिर भी कई प्रकार की उल्टी-पुल्टी प्रतिक्रिया देने लगे हैं।
हरियाणा में सत्ता का दाव-पेंच
दो दिन पहले हरियाणा की भाजपा सरकार से 3 निर्दलीय विधायक छिटक गए और हरियाणा सरकार के गिरने, सत्ता परिवर्तन की चर्चा ही नहीं होने लगी अपितु जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर विधानसभा में सरकार को बहुमत सिद्ध करने की मांग किया।
आज दुष्यन्त सिंह चौटाला के लिये ही सितारों ने उल्टी चाल चल दिया। जजपा के तीन विधायक पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे थे, ऐसे अनुमान लगाये जा रहे हैं कि ये तीनों विधायक कभी भी अपना पाला बदल सकते हैं, यह भी चर्चा है कि इनके साथ और भी विधायक हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस में चल रहा गतिरोध समाप्त हुआ
एयर इंडिया एक्सप्रेस में अचानक 100 से अधिक कर्मचारियों ने अस्वस्थ होने का कारण बताकर छुट्टी ले लिया था जिससे 7 मई को 90 उड़ानें निरस्त भी हो गयी थी। फिर एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुये 25 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर भेजा था।
आज दोनों पक्षों के बीच वार्तालाप पूर्वक सुलह हो गया। इसमें एक बात हड़ताल की भी सामने आयी है। केबिन क्रू सदस्यों ने वेतन, भत्ते और काम की स्थिति से जुड़ी कई मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दिया फिर दोनों पक्षों में बात हुई और सुलह किया गया। सुलह में टर्मिनेशन लेटर वापस लिया गया और कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लिया। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया।
स्टॉक मार्केट औंधे मुंह गिरा
आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में 1.55% की गिरावट जो 345 पॉइंट का हुआ और सेंसेक्स में 1.45% की गिरावट 1062 पॉइंट की गिरावट देखी गयी। बाजार खुलने पर कुछ देर तो ठीक-ठाक लगा लेकिन एक बार बिकवाली का जो दौर शुरू हुआ और मार्केट गिरता ही गया।
आखिर क्यों गिरा मार्केट : जब कभी भी इस तरह की गिरावट होती है तो उसके कारण को ढूंढने का प्रयास किया जाता है। आज की गिरावट के पीछे किसी वैश्विक कारण का अभाव है, जो भी कारण हो घरेलू ही होता है। अभी हर जगह बाजार के गिरने का कारण लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ा जा रहा है।
इसमें दो तरह की बातें हो सकती है :
- पहली तो ये कि बाजार को जो प्रभावित करने वाले बड़े-बड़े निवेशक होते हैं उन्हें ऐसा ज्ञात हुआ हो कि कमजोर सरकार बनने जा रही है।
- अथवा दूसरी ये कि जानबूझ कर भी देश को इस दिशा में सोचने के लिये प्रेरित किया गया हो कि सरकार उतनी मजबूत नहीं बनने वाली है जितने का अनुमान किया गया था।
लोग इसी प्रकार के अनुमान लगा रहे हैं। इस बड़ी गिरावट का दोनों में से कौन सही कारण था इसकी सच्चाई चुनाव परिणाम आने के बाद ज्ञात होगा।
इसके अतिरिक्त एक अन्य तीसरा कारण भी जो हो सकता है वो यह कि रूस ने जो अमेरिका द्वारा भारत के चुनाव को प्रभावित करने संबंधी वक्तव्य दिया है उसका प्रभाव हो। और यही सबसे बड़ा कारण प्रतीत होता है।
जनसंख्या नीति की चर्चा
आज चर्चा का बड़ा विषय जनसांख्यिकी परिवर्तन रहा। EAC-PM प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा दिया गया जनसंख्या परिवर्तन सम्बन्धी आंकड़ा यद्यपि देश के लिये चिंता का विषय है किन्तु पूरे विपक्ष के लिये तुष्टिकरण वाले वोट के कारण ये विचार का विषय नहीं है। सत्ता पक्ष चाहता है कि इस विषय पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हो किन्तु विपक्ष विषयांतर करके अथवा सीधे-सीधे भी इसे विचार का विषय मानने से नकार रहा है।
आँकड़े के अनुसार विश्व के अधिकांश मुस्लिम बहुसंख्यक देशों में मुस्लिम जनसंख्या में वृद्धि हुई है वहीं हिंदू, ईसाई व अन्य धर्म बहुल देशों में बहुसंख्यक आबादी में कमी आई है। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद ने विश्व के 167 देशों में 1950 से 2015 के बीच आए जनसांख्यिकी बदलाव का अध्ययन किया है।
- भारत में 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82% घट गई। वहीं इसी बीच मुसलमानों की आबादी में 43.15% बढ़ोतरी दर्ज की गई।
- 1950 से 2015 के बीच बहुसंख्यक हिंदू आबादी की हिस्सेदारी में 7.82 प्रतिशत की कमी आई है जो 1950 में 84.68 प्रतिशत थी से घटकर 2015 में 78.06 प्रतिशत रह गई।
- 1950 में मुस्लिम जनसंख्या 9.84 प्रतिशत थी और 2015 में बढ़कर यह 14.09 प्रतिशत हो गई जो संबंधित अवधि में 43.15 प्रतिशत बढ़ी है। यही मुख्य विषय है जो वर्त्तमान में चर्चा का विषय बना है।
Real Fact – भारत बदल रहा देखो, निद्रा तोड़ो आँखें खोलो
घर के रहे न घाट के, केजरीवाल “आप” के – Kejriwal Interim Bail
धड़े पड़े हैं ढेरों काम, कर नहीं सकते मतदान – Loksabha Election 2024
कांग्रेस ने इक गड्ढा खोदा, निकल के आया सैम पित्रोदा – Sam Pitroda’s thoughts