प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 28/06/2024
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।
कर्मचारी चयन आयोग में MTS और हवलदार की भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS (Non-Technical) और हवलदार पद के लिए अधिसूचना प्रकाशित करके कुल 8326 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी जो सभी पात्रता मानदंड पूरा करते हैं ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है, आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि से पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करें।
SSC MTS Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग में MTS और हवलदार की भर्ती
ये झूठ की राजनीति कब तक चलेगी, कहा जाता था की मीडिया झूठ फैलाती है लेकिन नेता भी
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरी 6 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की मृत्यु भी हो गयी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू घटनास्थल पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी में जुट गये और विपक्षी राजनीति में, वो भी झूठ की। प्रियंका गांधी ने X पोस्ट करके लिखा “मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई।”
➡️ मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2024
➡️ तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई।
➡️ अयोध्या में निर्माण कार्यों के…
AAP तो निंदनीय X पोस्ट कर बैठी और उसे उसी प्रकार से लोग उत्तर भी देने लगे।
उत्तर दिया उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने, बताया पुराना निर्माण जो कांग्रेस काल का है
आरोप का उत्तर दिया उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने और बताया कि मोदी जी ने जिसका उद्घाटन किया तह वो इमारत दूसरी तरफ है। ये स्ट्रक्चर कैनोपी गिरा है वह 2009 का कंस्ट्रंक्शन है यह एक पुराना है। अब सोचने की बात है विपक्ष बता रही है कि मोदी सरकार में बना और घोटाला हुआ, सत्ता पक्ष कह रही है कि यह निर्माण विपक्ष के कार्यकाल का है। दोनों में झूठ कौन ? नेताओं को इस तरह से झूठ बोलने की स्वतंत्रता क्यों है ? नेताओं का एक वक्तव्य, पोस्ट तुरंत देश भर में फैल जाता है फिर उन्हें यह कौन सिखायेगा कि झूठ नहीं बोलना चाहिये ?
#WATCH दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का हिस्सा गिरने की घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "…जांच शुरू हो गई है। हम इसकी जांच के लिए विभाग से विशेषज्ञों को भी बुलाएंगे। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी… हम देश भर के सभी… pic.twitter.com/WDV9t1ZKAo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
चर्चा हो उद्देश्य नहीं, हंगामे का इरादा है
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कहना है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बाद में धन्यवाद प्रस्ताव करें पहले NEET परीक्षा की चर्चा करें, साथ ही ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी चर्चा में भाग लें और शांतिपूर्ण चर्चा का भी वचन दिया। AAP के तरफ से भी ऐसी ही मांग की गयी है। लेकिन कुछ प्रश्न है जिसका उत्तर विपक्ष को भी देना चाहिये :
#WATCH लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
विपक्ष… pic.twitter.com/CaI4F2YxFn
- क्या निर्धारित प्रक्रिया से हटकर कार्य करना संविधान की रक्षा होगी ?
- यदि NEET प्रकरण महत्वपूर्ण है तो क्या जल में डूबी दिल्ली जो देश की राजधानी है उसकी चर्चा महत्वपूर्ण नहीं है ?
- क्या आप जानबूझ कर हंगामा करने का बहाना नहीं ढूंढ रहे हैं क्योंकि पूरी संभावना है कि पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव किया जायेगा, क्या आप संसदीय परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं ?
- ऐसा नहीं होगा इसलिये हंगामा करने का अवसर निकल जायेगा, एक तरफ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव होगा और दूसरी तरफ हंगामा, क्या ऐसा ही चाहते हैं ?
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में हंगामा करना ही करना है क्या यह निर्धारित नहीं कर लिया गया है ? और इसी कारण पहले NEET को नहीं उठाया जा रहा है ?
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, दोनों सदन स्थगित
संसद के दोनों सदनों में NEET पर पहले चर्चा कराने को लेकर विपक्ष का हंगामा। संसद कार्य वाधित, लगभग पौने घंटा के लिये दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया। और देश इस विषय के प्रति आशान्वित नहीं है कि संसद में हंगामा को छोड़कर विपक्ष और कुछ करेगा या करना चाहती है। विपक्ष को हंगामा ही करना है इसलिये NEET का बहाना करके संसदीय परंपरा को भंग करना चाहते हैं। विपक्ष को ये कौन समझायेगा कि आपको देश ने विपक्ष में चर्चा करने के लिये भेजा है हंगामा करने के लिये नहीं।
विपक्ष का उद्देश्य क्या छात्रों का हित है ?
विपक्ष के कार्यप्रणाली से ऐसा कदापि नहीं लगता कि विपक्ष छात्रों का हित चाहती है। लोकसभा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते समय बीच में भी NEET प्रकरण पर चर्चा की जा सकती है। लेकिन विपक्ष का उद्देश्य तो हंगामा करना है सो इसलिये हंगामा करेगी कि पहले चर्चा करो। इसका परिणाम क्या होगा कुछ भी नहीं मात्र हंगामा होगा।
जनता को मुर्ख समझती है विपक्ष, क्या संविधान यह कहता है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो तो उसमें भी विपक्ष को हंगामा करना चाहिये ? लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का तात्पर्य विमर्श पूर्वक निर्णय लेना है, निष्कर्ष निकालना है या हंगामा करके निष्कर्ष तक पहुंचने में विलंब करना ? लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कराया या चर्चा किया विपक्ष देश को ये बताये?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली बेल
झारखंड उच्च न्यायालय से भूमि घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज बेल मिल गयी। लगभग 5 महीने से हेमंत सोरेन जेल में थे।
देश दिल्ली दुर्दशा : देश की राजधानी दिल्ली की ये दुर्दशा क्यों
देश की राजधानी दिल्ली की ये दुर्दशा क्यों है ? गर्मी बढ़ी तो पानी की कमी, वर्षा आयी तो पानी-ही-पानी। दीपावली में प्रदूषण सबको दिख जाता है होली में पानी बचाने की भी याद आने लगती है किन्तु जो वास्तविक समस्या है वो किसी को क्यों नहीं दिखती ? केवल दिल्ली सरकार को ही नहीं घेरा जा सकता है वो सभी कटघरे में हैं जो दीपावली पर प्रदूषण-प्रदूषण का हंगामा करते हैं।
आतिशी को पूछो क्या अब पानी हटाने के लिये भी अनशन करेगी
आतिशी ने पानी के लिये अनशन किया, इंद्रदेव ने पानी दे दिया और इतना पानी दे दिया कि जल मंत्री के घर के बाहर भी पानी-ही-पानी हो गया। अब पानी नहीं है के लिये हरियाणा-हरियाणा चिल्लाने की बात समाप्त हो गयी। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि इसके लिये हरियाणा ने पानी छोड़ दिया ये भी नहीं कहा जा सकता। अब क्या जल निकासी के लिये कुछ काम करेगी या फिर से अनशन करेगी। क्या पानी के लिये अनशन पर बैठने से पहले जल निकासी और संचय के लिये काम नहीं करना चाहिये था ? यदि इसी जल को संचय करने की व्यवस्था करते तो अगले जलसंकट पर अनशन करने की आवश्यकता नहीं होती।
AIIMS Raebareli Recruitment 2024 – 131 पदों की निकली भर्ती
एम्स रायबरेली में विज्ञापन संख्या Advertisement Ref. No.: AIIMS/RBL/REC/SR/2024/143 के द्वारा वरिष्ठ निवासी (SENIOR RESIDENT ) के 131 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ है। यदि आप योग्य हैं तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024 है। आधकारिक सूचना डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।
AIIMS Raebareli Recruitment 2024 – वरिष्ठ निवासी के 131 पदों की निकली भर्ती
कल से आरंभ होगी अमरनाथ यात्रा, J&K उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की भगवा झंडी
कल 29 जून से आरंभ होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए हजारों तीर्थयात्री जम्मू पहुंचे।तीर्थयात्रियों के पहले दल को आज जम्मू के बेस कैंप से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगवा झंडी दिखाकर विदा किया। तीर्थयात्री उत्साहित हैं, हर हर महादेव गुंजायमान होने लगा, सुरक्षाबल और सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्तक है। सनातन के धार्मिक कार्यों में हरी झंडी का नहीं भगवा झंडे का महत्व होता है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू स्थित अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/ffTDz1f6iH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
T-20 के फाइनल में पहुंचा भारत
क्रिकेट प्रेमियों और देश के लिये बड़ी खुशखबरी है है। T-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराकर भारत फाइनल में प्रवेश कर चुका है। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। पहले विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बेहतरीन शतक के बाद मोहम्मद शमी के 7 विकेट की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल की। T-20 फाइनल में प्रवेश करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर अग्रिम बधाई दी जा रही है।
जल संकट था, जल संकट है कोई तैयारी नहीं
महीने भर से दिल्ली के जल संकट पर यह सुनते रहे कि पानी नहीं पानी, हरियाणा नहीं दे रहा है और अनशन तक देखा गया, अनशन करने वाली आतिशी की फूड प्वाजनिंग से तबियत भी बिगड़ गयी। लेकिन जल संकट फिर भी है अब पानी ही पानी है। पिछली वर्षा में भी गली-गली पानी था, अबकी भी पहली वारिश से ही सड़कों पर पानी-पानी हो रहा है। चलो हरियाणा-हरियाणा शुरू करो, क्योंकि काम तो कुछ करना नहीं है। दिल्ली की किसी एक सड़क पर नहीं कई सड़कों की यही स्थिति है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
(वीडियो लोधी गार्डन से है।) pic.twitter.com/LEMTqk8T66
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरी 4 लोग घायल
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरी 6 लोग घायल हो गए। सूचना के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु घटनास्थल पर गये और अपनी बचाव व राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी वारिश के कारण छत गिरी है। घायलों में से एक व्यक्ति के मृत्यु की भी सूचना है।