प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 28/05/2024
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।
प्रधानमंत्री मोदी ने लव जिहाद का विषय उठाया
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दिन से प्रधानमंत्री मोदी पिछले दो कार्यकालों से अलग दिखाई दे रहे हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी ने लव जिहाद का विषय भी उठाया है। दोनों कार्यकालों में राष्ट्रवादियों की शिकायत रही की मोदी जी प्रखर होकर सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन मोदी जी को पता था कि प्रखर होकर कब और कैसे सामने आना है !
50-50 टुकड़ों में बेटियों को काटा जा रहा है।
— Panchjanya (@epanchjanya) May 28, 2024
स्कूल में रविवार की छुट्टी खत्म कर शुक्रवार यानी जुम्मे को छुट्टी दी जा रही है।
70% से ज्यादा मुस्लिम छात्र वाले स्कूल को उर्दू स्कूल बनाया जा रहा है।
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/VHj04xrESY
भारत के भाईचारे को, गंगा जमुनी तहज़ीब को मजबूत करेंगे – असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि जिन लोगों ने वोट दिया है या वोट देंगे वो भारत के भाईचारे को, गंगा जमुनी तहज़ीब को मजबूत करेंगे और लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगे” — प्रश्न ये है कि ये “जमुनी” है क्या ? यमुना से तो जमुनी का कोई संबंध बनता नहीं दिखता है। यदि यमुना से ही संबंध हो तो भी गंगा पतित पावन सनातन की, सरयुग तीर राम की, यमुना तीर कृष्ण की। और भारत में कोई तहज़ीब नाम की चीज नहीं है, भारत की संस्कृति है। तहज़ीब को संस्कृति समझना-समझाना भ्रम है।
बंगाल में आकर देखो बोलती बंद हो जाएगी – प्रधानमंत्री मोदी
आज प्रधानमंत्री मोदी ने उस जमात जिसे खैराती गैंग, चट्टे-बट्टे, खैराती आदि भी कहा जाता को ललकारते हुये उत्तर 24-परगना के एक चुनावी सभा में कहा : “देश में संविधान संविधान संविधान; तानाशाही तानाशाही तानाशाही ये रात-दिन चिल्लाने वालों की जो जमात है न वो पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है जरा यहाँ आकर देखो आपकी बोलती बंद हो जाएगी…”
#WATCH बारासात, उत्तर 24-परगना: प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश में संविधान… संविधान… संविधान… तानाशाही…तानाशाही…तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है। आपकी बोलती बंद हो जाएगी…" pic.twitter.com/07gLdD99uf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा
आज दुमका में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : “ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा। ये चाहे कुछ भी कर लें मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा। ये मोदी की गारंटी है।”
हम MSP की गारंटी के लिए कानून लागू करेंगे – मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “भाजपा सरकार के सामने किसानों ने अपनी मांग रखी परन्तु उन्होंने मांग नहीं मानी। उस वक्त किसानों के आंदोलन में कम से कम 750 लोग मारे गए, हम MSP की गारंटी के लिए कानून लागू करेंगे।” प्रश्न ये है कि 2004 से 2024 तक तो आप थे ही, उस समय क्यों भूल गये ये भी बता दीजिये। उस समय क्यों धोखा दिया था ?
जौनपुर में काउंटिंग स्थल पर EVM को लेकर हंगामा करने वाले 50 पर केस
EVM-EVM चिल्लाना और EVM से चुनाव पर प्रश्न करके चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा का हनन करना अलग बात है। किसी काउंटिंग स्थल पर हंगामा करना और वो भी योगी राज में जो बात से लात तक नहीं लात से बात तक जाते हैं, वो हाथ पर हाथ धरकर बैठे रह जायेंगे। जौनपुर में काउंटिंग स्थल पर EVM को लेकर हंगामा करने वाले 50 लोगों पर केस कर दिया गया है। केस सरायख्वाजा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। EVM को अनावश्यक रोकने, झूठा आरोप लगाने और भीड़ जुटाने के आरोप में केस किया गया है।
शाहजहां शेख समेत 7 के खिलाफ ED ने लगाई चार्जशीट
संदेशखाली की घटना में ED ने जांच के बाद अब शाहजहां शेख समेत 7 के खिलाफ चार्जशीट लगायी है।
टिहरी गढ़वाल के जंगलों में भीषण आग लगी
चढ़ते पारे के कारण आगजनी की घटनायें चरमोत्कर्ष पर है। ANI की सूचना के अनुसार उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के जंगलों में भीषण आग लगी। सामने आये विडियो में साफ दिखता है कि जंगल के बड़े क्षेत्र में धुंआ उठ रहा है।
दिल्ली के एक अस्पताल में फिर आग लगी
प्राप्त सूचना के अनुसार पश्चिम विहार के आई मंत्रा हॉस्पिटल में आग लग गयी। दिल्ली फायर सर्विस द्वारा बताया गया है कि : पश्चिम विहार के आई मंत्रा हॉस्पिटल से आग लगने की कॉल आई। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं।
#WATCH उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के जंगलों में भीषण आग लग गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/yGjnLFCwpQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा
आज दुमका में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : “ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा। ये चाहे कुछ भी कर लें मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा। ये मोदी की गारंटी है।”
बारिश के बाद बाढ़ आयी, सड़क कटी, एक व्यक्ति की मृत्यु 17 घायल
एक तरफ बढ़ते तापमान से देश के कई क्षेत्रों में अग्निकांड की घटनायें चरम पर हैं तो दूसरी तरफ असम में बारिश के बाद नदी का पानी बढ़ने से बाढ़ आ गयी। ANI के अनुसार असम , दिमा हसाओ जिले में भारी बारिश के बाद नदी का पानी बढ़ने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया और हाफलोंग-सिलचर लिंक रोड कट गया है, 1 जून तक के लिये उक्त सड़क को बंद कर दिया गया है। राज्य में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 17 घायल हो गए।
#WATCH असम: दिमा हसाओ जिले में भारी बारिश के बाद नदी का पानी बढ़ने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया और हाफलोंग-सिलचर लिंक रोड कट गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
दिमा हसाओ जिले के डिप्टी कमिश्नर सिमंता कुमार दास ने ANI को बताया कि, जिला प्रशासन ने हाफलोंग-सिलचर कनेक्टिंग रोड को 1 जून तक बंद कर दिया है।… pic.twitter.com/XHr79Ivbin
धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था
ANI को दिये साक्षात्कार में मोदी ने कहा : “370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था। अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी ताकि कोई झोंक न पाये। और कहते थे कि 370 हटेगी तो आग लग जाएगी वो कहते थे कि 370 हटेगी तो कश्मीर चला जायेगा, आज ये सत्य हो गया है कि 370 हटने के बाद ज्यादा एकता की अनुभूति हो रही है”
#WATCH धारा 370 हटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, "धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था। अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग… pic.twitter.com/NiTMwffd7a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
मुंबई के अशोक मिल कम्पाउंड में भीषण अग्निकांड
ANI से प्राप्त समाचार के अनुसार मुंबई के 90 फीट रोड स्थित अशोक मिल कंपाउंड में भीषण आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
मीडिया में कोई काला धब्बा नहीं है, पूरा चेहरा ही कालिख पुता है
आज 15 दिन बाद ऑप इंडिया में भी ये भेद तब प्रकाशित किया गया जब पुलिस ने उजागर किया, अन्यथा स्वाती मालीवाल दुर्व्यवहार प्रकरण की सबसे महत्वपूर्ण बात दब जाती। ऑप इंडिया के अनुसार “पुलिस ने कोर्ट को बताया – विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल के PA के पद से हटाए जाने के बावजूद CM आवास में सब उससे आदेश ले रहे थे, ये दिखाता है कि वो प्रभावशाली है।” ये प्रश्न THE MANISH THAKUR SHOW पर सतीश मिश्रा ने पहले दिन ही उठाया था।
दिग्विजय हुये उत्तेजित, “X” करके बुरे फंसे
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इतना उत्तेजित हो गये कि “X” करके बुरे फंस गये और कांग्रेसियों व विपक्षियों को चोर सिद्ध कर दिया। दिग्विजय सिंह ने एक “X” किया है : “गुना श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर चोरी करने वाला चोर गणेश जयसवाल बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का सदस्य निकला। गुना पुलिस को बधाई। जय सिया राम।” इतना उत्तेजित होना यही बताता है कि यह पहला मामला है जब को बजरंग दल या विहिप सदस्य चोर निकला, क्योंकि चोरी करना तो ……………….. समझदार को इशारा काफी है।
गुना श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर चोरी करने वाला चोर गणेश जयसवाल बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का सदस्य निकला। गुना पुलिस को बधाई। जय सिया राम। @INCMP @BajrangDalOrg @VHPDigital @BJP4MP
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 28, 2024
बुलंदशहर के एक कार गोदाम में आग, लाखों की संपत्ति राख
प्राप्त सूचना के अनुसार बुलंदशहर के एक कार गोदाम में आग लग गयी जिसमें लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, पुलिस जांच में जुट गई।
वीर सावरकर जयंती
आज वीर सावरकर जयंती है, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने “X” किया : “असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”
विमान में बम की सुचना, रनवे पर इंडिगो का विमान रोका गया, यात्रियों को आपातकालीन निकासी की गयी
प्राप्त सूचना के अनुसार दिल्ली से वाराणसी जाने वाली की एक इंडिगो विमान (इंडिगो की फ्लाइट 6E2211) रनवे रोका गया और यात्रियों की आपातकालीन निकासी की गयी है। इसका कारण विमान में बम होने की सूचना बताई जा रही है। विमान को जांच के लिए एक isolation bay में ले जाया गया है। विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम उपस्थित है।। आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी।
VIDEO | Passengers of #IndiGo flight from #Delhi to #Varanasi were evacuated via emergency exit following a bomb threat, earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
The aircraft has been moved to isolation bay and further investigations are being carried out. More details are awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/gg8EUKU8U0
जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक रहस्यमयी विस्फोट
NEWS AGENCY ANI से प्राप्त सूचना के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में की कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
कांग्रेस यदि 10% वादे भी पूरा करती तो भारत आज विकसित राष्ट्र होता
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के निकम्मेपन को समझाते हुए कहा, “कांग्रेस ने 60 साल सरकार चलाई और जो वादे किए थे, उनको 10% भी पूरा किया होता तो भारत विकसित देश होता लेकिन कांग्रेस झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है”
दिल्ली भलस्वा डेयरी इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी
अग्निकांड रुकता नहीं दिखाई दे रहा है। आज भी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH दिल्ली: भलस्वा डेयरी इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/0hlMmTZlHT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, “अग्निवीर जैसी योजना हमारे देश के युवाओं को पसंद है”
आज असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, “अग्निवीर जैसी योजना हमारे देश के युवाओं को पसंद है इसलिए अग्निवीर बनने के लिए लाखों लोग इंटरव्यू में आ रहे हैं…देश की जनता राहुल गांधी को मौका नहीं देने वाली…हिमाचल में उन्होंने झूठ बोलकर सरकार बनाई…”
#WATCH ओडिशा: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, "…अग्निवीर जैसी योजना हमारे देश के युवाओं को पसंद है इसलिए अग्निवीर बनने के लिए लाखों लोग इंटरव्यू में आ रहे हैं…देश की जनता राहुल गांधी को मौका नहीं देने वाली…हिमाचल में उन्होंने झूठ बोलकर सरकार बनाई…" pic.twitter.com/CcZsghj412
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
राहुल गांधी और कांग्रेस का कहना है संविधान को दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती।
फिर आपातकाल लगाकर किसने संविधान को खत्म किया था ? संविधान के मूल ढांचे को किसने खत्म किया था ? जम्मू-कश्मीर में किसने संविधान लागू नहीं होने दिया था ? मुस्लिम आरक्षण के नाम पर कौन संविधान खत्म करना चाहता है ?
INDI गठबंधन की 1 जून को होने वाली बैठक में नहीं जायेगी ममता बनर्जी
2 जून की रोटी का जुगाड़ करने के लिये INDI गठबंधन 1 जून को बैठक करेगी, प्राप्त सूचना के अनुसार INDI गठबंधन की 1 जून को होने वाली बैठक में नहीं जायेगी ममता बनर्जी ने बताया कि : “INDIA टीम 1 जून को एक बैठक कर रही है। मैंने उनसे कहा है कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती क्योंकि उसी दिन पश्चिम बंगाल में 10 सीटों पर चुनाव है। पंजाब, बिहार और यूपी में भी 1 जून को चुनाव हैं…एक तरफ चक्रवात है और दूसरी तरफ चुनाव है, मुझे सब कुछ करना पड़ेगा। चक्रवात राहत अभी मेरी प्राथमिकता है”