Site icon Kya Samachar hai

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 23/05/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 22/05/2024

आठ लोगों को (कतर में) फांसी हुई थी, उनको जिन्दा वापिस लेकर आ गये – मोदी है तो मुमकिन है

आज India TV में रजत शर्मा का शो मोदी की जनसभा बन गयी थी। मोदी ने कहा “8 लोगों को फांसी (कतर में सजा) हो गई थी, 370 के बाद की घटना है, उनको जिंदा वापिस लेकर आ गये।” इसके साथ ही मीडिया को फिर से मोदी ने आईना दिखाते हुये बताया कि आप लोग सही से काम ही नहीं कर रहे हो। साथ ही विपक्षियों पर मधुर प्रहार करते हुये कहा मोदी एक ऐसा ब्रांड है जिसको गाली देने से भी मीडिया में जगह मिल जाती है।

अगर उस समय मोदी होता तो करतारपुर लेकर बंधक जवानों को छोड़ता

मोदी निरंतर कर रहे चुनावी सभाओं से ये सिद्ध कर चुके हैं कि मोदी जैसा कोई नहीं। आज पटियाला, पंजाब में एक चुनावी सभा में कांग्रेस की पोल खोलते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, और बंटवारा भी ऐसा किया कि 70 साल तक हमें करतारपुर साहिब के दूरबीन से दर्शन करने पड़ते थे। मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तो 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तान के सैनिक सरेंडर कर चुके थे, हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था। अगर उस समय मोदी होता तो मैं इनसे करतारपुर साहब लेकर रहता उतब जाकर जवानों को छोड़ता।”

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों का एनकाउंटर किया

TV9 Bharatvarsh से प्राप्त समाचार के अनुसार छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलविरोधी अभियान चलाया जा रहा है। दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार 7 नक्सलियों को मार गिराया है।

ठाणे की एक फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट के साथ आग लगी

महाराष्ट्र, ठाणे के डोंबिवली MIDC क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई, केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत, 48 घायल होने की सूचना है।

मैं सिस्टम को अच्छी तरह से जानता हूँ, क्योंकि सिस्टम के अंदर बैठा हूँ – राहुल गांधी

कल से राहुल गांधी का सिस्टम पर दिया गया वक्तव्य उनके अपने गले की ही फांस बन गया है। राहुल गांधी का कहना है कि जबसे मैं पैदा (19 जून 1970) हुआ हूँ, तबसे मैं सिस्टम के अंदर बैठा रहा। मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूँ। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी), मनमोहन सिंह हर समय सिस्टम में थे। अपने पार्टी के क्रियाकलापों की पोल खोलते हुये उन्होंने ये भी कहा कि “the system is aligned against the lower castes” भयंकर रूप से सिस्टम निम्नवर्ग के विरुद्ध काम करता है।

क्योंकि मैं केजरीवाल हूँ

मुझे भ्रष्टाचार करने की छूट है, मुझे महिला उत्पीड़न करने की छूट है, मुझे जेल नहीं जाने की छूट है, मेरे पिता को पुलिस जांच से छूट है क्योंकि मैं दिल्ली का मालिक हूँ, मैं केजरीवाल हूँ। यदि कोई सामान्य नागरिक होता तो सपरिवार जेल में होता, लेकिन स्वाती मालीवाल से दुर्व्यवहार की घटना में केजरीवाल के माता-पिता से पुलिस पूछताछ भी नहीं कर सकती। कल से ही केजरीवाल और AAP नेताओं ने माता-पिता से पुलिस के पूछताछ का ऐसा राजनीतिकरण किया हंगामा किया कि लगता नहीं देश के लिये कोई और महत्वपूर्ण विषय है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार आज दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी।

पति-पत्नी का झगड़ा देखना और गोली लगाना

TV9 Bharatvarsh से प्रकाशित समाचार के अनुसार मंगलवार की रात किशन कुंज मुहल्ले में पति (दानिश) – पत्नी (सीमा) के बीच हुए झगड़े में गोली चल गई, जिसमें झगड़ा देखने वाला युवक बिलाल घायल हो गया, गोली पैर में लगी और चिकित्सा की जा रही है।

गो हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे – अमित शाह

सुदर्शन न्यूज के अनुसार अमित शाह ने गोहत्या करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाही करने की बात कही है। विडियो में अमित शाह कह रहे हैं : “मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर करने का काम करेंगे”

बकरीद पर किसी को जीव हत्या नहीं दिखेगी, बलि प्रथा में भले दिखे

जीव हत्या हिंसा मात्र मंदिरों में क्यों दिखती है। बकरीद से पहले बकरों की लाखों में बोली लगने लगी है इसमें किसी अहिंसा पुजारी को हिंसा क्यों नहीं दिखती, कोई प्रदर्शन क्यों नहीं करता, कोई जीव हत्या रोकने का प्रयास क्यों नहीं करता ? वास्तव में सनातन के विरुद्ध षड्यंत्र करने वाले ही बलि प्रथा को कुप्रथा घोषित करते रहते हैं। PTI द्वारा प्रसारित एक सूचना में एक बकड़े की बोली साढ़े सात लाख तक लगायी गई है और प्रचारित-प्रसारित भी किया जा रहा है।

सुनीता केजरीवाल निश्चित रूप से चुनाव लड़ेगी और केजरीवाल का काम सम्हालेगी – सनकी इंसान

अब तक सोशल मीडिया पर सनकी कहा जाता था जिसे स्वीकार करते हुये एक समाचार एजेंसी को दिये साक्षात्कार में केजरीवाल ने स्वयं को सनकी मानते हुये कहा “उनके जैसे सनकी इंसान को बर्दाश्त करना आसान नहीं है”, इसके साथ ही सुनीता केजरीवाल के राजनीति में आने संबंधी प्रश्न पर कहा “सुनीता केजरीवाल राजनीति में रुचि नहीं है, वो चुनाव नहीं लडेंगी”। देश ने देखा है कि जब कभी भी केजरीवाल ने इस तरह की कोई भी बात कही है वो सफेद झूठ ही निकला, बेटे की सौगंध तक भी झूठी निकली।

संविधान कहता है कि देश में हर व्यक्ति के साथ समान बर्ताव होना चाहिए – राहुल गांधी

राहुल गांधी का कहना है कि संविधान सबको समान अधिकार देता है। तो फिर राहुल जी ये भी बताईये कि :

कट्टर भ्रष्टाचारियों का जेल जाना तय है – PM मोदी

कल केजरीवाल ने एक विडियो प्रसारित किया था जिसमें डरे हुये लग रहे थे। उस डर का कारण PM मोदी का ये वक्तव्य था। मोदी ने साफ-साफ कहा कि जो कट्टर भ्रष्टाचारी हैं उन्हें जेल जाना पड़ेगा, उनके भ्रष्टाचार से जमा धन को छीना जायेगा और जिनका है उन्हें वापस करने का मार्ग ढूंढा जायेगा। साथ ही केजरीवाल को मिली अंतरिम बंधन सुरक्षा पर भी यह कहा कि कल के अदालत का फैसला समझें। कल हेमंत सोरेन के अंतरिम बंधन सुरक्षा में सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया था कि न्यायिक हिरासत में होने पर अंतरिम बंधन सुरक्षा नहीं दी जा सकती।

मीडिया, लुटियन गैंग, खान मार्केट गैंग पर मोदी का सीधा प्रहार

कल दिल्ली के चुनावी सभा में मोदी ने साफ-साफ मीडिया के दलालों को भी लपेटा, साथ ही जिस लुटियन गैंग, खान मार्केट गैंग की अब तक सोशल मीडिया में ही चर्चा होती रही उसकी बखिया को भी उधेड़ा। मोदी ने पहले भी चट्टे-बट्टे कहकर इनको सचेत किया था। लेकिन ये फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं तो अब इनके काले-कारनामों की भी चर्चा करने लगे हैं। वास्तव में मोदी इन्हें सुधरने का अवसर दे रहे हैं ताकि बाद में ये लोग यह आरोप न लगायें कि हमें सचेत भी नहीं किया।

AAP नेताओं पर स्वाती मालीवाल के विरुद्ध वक्तव्य देने का दबाव

कल स्वाती मालीवाल ने एक X करके कहा कि जबसे मैंने शिकायत किया है तबसे AAP नेताओं के ऊपर मेरे विरुद्ध बोलने मेरा चरित्रहनन करने का दवाब बनाया जा रहा है। स्वाती मालीवाल के अनुसार उन्हें ये सूचना एक AAP नेता से ही फोन पर बात करते समय ज्ञात हुयी। आतिशी का नाम लिये बिना लिखा है कि “दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है”

संविधान, सेना, जाति-सम्प्रदाय से सम्बंधित वक्तव्य न दे – चुनाव आयोग

आखिरकार पिछले दिन चुनाव आयोग ने कांग्रेस और भाजपा अध्यक्षों को भड़काऊ वक्तव्यों के लिये मना किया और पत्र द्वारा सावधानी बरतने की बात कही। जहां कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस में कहा कि उनकी पार्टी के नेता संविधान, सेना आदि पर भ्रामक वक्तव्य न दें। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचारकों को जनता में जाति-धर्म के नाम पर फूट डालने वाले बयान देने से भी दूर रहने को कहा है। आयोग ने भाजपा अध्यक्ष से कहा है कि वह अपने प्रचारकों को इस बात का नोट दें कि वह धार्मिक आधार पर वोट ना माँगें। यह भी कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक उन बयानों से दूर रहें जिनसे समाज में सामुदायिक तनाव बढ़े।

जय श्रीराम की रिंगटोन बजने पर पीटा, युवक 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती

सुदर्शन न्यूज के अनुसार महाराष्ट्र के जालना में एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़कों ने इसलिये जम कर पीटा और घायल कर दिया कि उसके मोबाईल में बजने वाला रिंगटोन जय श्रीराम था। इससे पहले इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु में मुकेश नाम के एक हिन्दू दुकानदार को मुस्लिमों ने इसलिए पीटा था क्योंकि उसकी दुकान में हनुमान चालीसा और हिन्दू भजन बज रहे थे। ये कौन से डरे हुये और पीड़ित मुसलमान हैं जो भारत में जय श्रीराम के रिंगटोन बजने पर गंभीर पिटाई करते हैं। विक्की नमक युवक जो की होटल में खाना खा रहा था उसका मोबाईल फोन बजा जिसमें जय श्रीराम का रिंगटोन था। इसी कारण दो मुस्लिम युवकों ने उसे मारा।

राष्ट्र सुरक्षा सर्वोपरि है – सुप्रीम कोर्ट

बीते डेढ़-दो वर्षों में PFI के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई है और अनेक राज्यों से बहुत PFI सदस्यों को पकड़ा भी गया है। NIA ने इनके 2047 में इस्लामिक राष्ट्र भारत का भी उद्भेदन किया था । कुछ दिनों पूर्व मद्रास उच्च न्यायालय ने 8 PFI सदस्यों को बंधन सुरक्षा (जमानत) दिया था जिसे NIA ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दिया। आठों PFI सदस्यों को मिली बंधन सुरक्षा के मद्रास उच्च न्यायालय वाले आदेश को निरस्त करते हुए सुप्रीम ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि है।

INDI गठबंधन घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी हैं – PM मोदी

आज उत्तरप्रदेश; श्रावस्ती के चुनावी सभा में PM मोदी ने INDI गठबंधन का सच उजागर करते हुये कहा, “तीन बीमारियां जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। ये INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, दूसरी गंभीर बीमारी कि ये घोर जातिवादी है, तीसरी बीमारी है कि ये घोर परिवारवादी हैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है।”
Exit mobile version