प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 22/05/2024
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।
आठ लोगों को (कतर में) फांसी हुई थी, उनको जिन्दा वापिस लेकर आ गये – मोदी है तो मुमकिन है
आज India TV में रजत शर्मा का शो मोदी की जनसभा बन गयी थी। मोदी ने कहा “8 लोगों को फांसी (कतर में सजा) हो गई थी, 370 के बाद की घटना है, उनको जिंदा वापिस लेकर आ गये।” इसके साथ ही मीडिया को फिर से मोदी ने आईना दिखाते हुये बताया कि आप लोग सही से काम ही नहीं कर रहे हो। साथ ही विपक्षियों पर मधुर प्रहार करते हुये कहा मोदी एक ऐसा ब्रांड है जिसको गाली देने से भी मीडिया में जगह मिल जाती है।
#ModiWithRajatSharma | कतर में भारतीयों की फांसी कैसे रोकी? पीएम मोदी ने खोली सच्चाई, देखिए #IndiaTV | #RajatSharma | #SalaamIndia | #NarendraModi@RajatSharmaLive | @narendramodi | @PMOIndia | @BJP4India pic.twitter.com/tkjubpugCz
— India TV (@indiatvnews) May 23, 2024
अगर उस समय मोदी होता तो करतारपुर लेकर बंधक जवानों को छोड़ता
मोदी निरंतर कर रहे चुनावी सभाओं से ये सिद्ध कर चुके हैं कि मोदी जैसा कोई नहीं। आज पटियाला, पंजाब में एक चुनावी सभा में कांग्रेस की पोल खोलते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, और बंटवारा भी ऐसा किया कि 70 साल तक हमें करतारपुर साहिब के दूरबीन से दर्शन करने पड़ते थे। मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तो 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तान के सैनिक सरेंडर कर चुके थे, हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था। अगर उस समय मोदी होता तो मैं इनसे करतारपुर साहब लेकर रहता उतब जाकर जवानों को छोड़ता।”
#WATCH पटियाला, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, और बंटवारा भी ऐसा किया कि हमें दूरबीन से करतारपुर साहिब के दर्शन करने पड़ते थे। मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तो पाकिस्तान के 90 हजार… pic.twitter.com/KCXJIxrFDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों का एनकाउंटर किया
TV9 Bharatvarsh से प्राप्त समाचार के अनुसार छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलविरोधी अभियान चलाया जा रहा है। दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार 7 नक्सलियों को मार गिराया है।
ठाणे की एक फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट के साथ आग लगी
महाराष्ट्र, ठाणे के डोंबिवली MIDC क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई, केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत, 48 घायल होने की सूचना है।
मैं सिस्टम को अच्छी तरह से जानता हूँ, क्योंकि सिस्टम के अंदर बैठा हूँ – राहुल गांधी
कल से राहुल गांधी का सिस्टम पर दिया गया वक्तव्य उनके अपने गले की ही फांस बन गया है। राहुल गांधी का कहना है कि जबसे मैं पैदा (19 जून 1970) हुआ हूँ, तबसे मैं सिस्टम के अंदर बैठा रहा। मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूँ। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी), मनमोहन सिंह हर समय सिस्टम में थे। अपने पार्टी के क्रियाकलापों की पोल खोलते हुये उन्होंने ये भी कहा कि “the system is aligned against the lower castes” भयंकर रूप से सिस्टम निम्नवर्ग के विरुद्ध काम करता है।
#WATCH | Panchkula, Haryana: Congress leader Rahul Gandhi says, "I have been sitting in the system since the day I was born. I understand the system from the inside. You cannot hide the system from me. How it works, whom it favours, how it favours, whom it protects, whom it… pic.twitter.com/AKncvYM08P
— ANI (@ANI) May 22, 2024
क्योंकि मैं केजरीवाल हूँ
मुझे भ्रष्टाचार करने की छूट है, मुझे महिला उत्पीड़न करने की छूट है, मुझे जेल नहीं जाने की छूट है, मेरे पिता को पुलिस जांच से छूट है क्योंकि मैं दिल्ली का मालिक हूँ, मैं केजरीवाल हूँ। यदि कोई सामान्य नागरिक होता तो सपरिवार जेल में होता, लेकिन स्वाती मालीवाल से दुर्व्यवहार की घटना में केजरीवाल के माता-पिता से पुलिस पूछताछ भी नहीं कर सकती। कल से ही केजरीवाल और AAP नेताओं ने माता-पिता से पुलिस के पूछताछ का ऐसा राजनीतिकरण किया हंगामा किया कि लगता नहीं देश के लिये कोई और महत्वपूर्ण विषय है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार आज दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी।
पति-पत्नी का झगड़ा देखना और गोली लगाना
TV9 Bharatvarsh से प्रकाशित समाचार के अनुसार मंगलवार की रात किशन कुंज मुहल्ले में पति (दानिश) – पत्नी (सीमा) के बीच हुए झगड़े में गोली चल गई, जिसमें झगड़ा देखने वाला युवक बिलाल घायल हो गया, गोली पैर में लगी और चिकित्सा की जा रही है।
गो हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे – अमित शाह
सुदर्शन न्यूज के अनुसार अमित शाह ने गोहत्या करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाही करने की बात कही है। विडियो में अमित शाह कह रहे हैं : “मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर करने का काम करेंगे”
“मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो,गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे” गृह मंत्री अमित शाह@AmitShah @narendramodi @HMOIndia @PMOIndia pic.twitter.com/HGCY3F98y1
— Sudarshan News Delhi (@SudarshanNewsDL) May 23, 2024
बकरीद पर किसी को जीव हत्या नहीं दिखेगी, बलि प्रथा में भले दिखे
जीव हत्या हिंसा मात्र मंदिरों में क्यों दिखती है। बकरीद से पहले बकरों की लाखों में बोली लगने लगी है इसमें किसी अहिंसा पुजारी को हिंसा क्यों नहीं दिखती, कोई प्रदर्शन क्यों नहीं करता, कोई जीव हत्या रोकने का प्रयास क्यों नहीं करता ? वास्तव में सनातन के विरुद्ध षड्यंत्र करने वाले ही बलि प्रथा को कुप्रथा घोषित करते रहते हैं। PTI द्वारा प्रसारित एक सूचना में एक बकड़े की बोली साढ़े सात लाख तक लगायी गई है और प्रचारित-प्रसारित भी किया जा रहा है।
VIDEO | Ahead of the Bakrid, a goat was sold for Rs 7,50,000 after auction in Bhopal, Madhya Pradesh. The goat weighs 161 kg. Here's what the goat seller Syed Shahab Ali said.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2024
"It was a two-year-old goat. I procured it from Rajasthan. It lived for one year in forest there. I was… pic.twitter.com/el9eFyTilv
सुनीता केजरीवाल निश्चित रूप से चुनाव लड़ेगी और केजरीवाल का काम सम्हालेगी – सनकी इंसान
अब तक सोशल मीडिया पर सनकी कहा जाता था जिसे स्वीकार करते हुये एक समाचार एजेंसी को दिये साक्षात्कार में केजरीवाल ने स्वयं को सनकी मानते हुये कहा “उनके जैसे सनकी इंसान को बर्दाश्त करना आसान नहीं है”, इसके साथ ही सुनीता केजरीवाल के राजनीति में आने संबंधी प्रश्न पर कहा “सुनीता केजरीवाल राजनीति में रुचि नहीं है, वो चुनाव नहीं लडेंगी”। देश ने देखा है कि जब कभी भी केजरीवाल ने इस तरह की कोई भी बात कही है वो सफेद झूठ ही निकला, बेटे की सौगंध तक भी झूठी निकली।
संविधान कहता है कि देश में हर व्यक्ति के साथ समान बर्ताव होना चाहिए – राहुल गांधी
राहुल गांधी का कहना है कि संविधान सबको समान अधिकार देता है। तो फिर राहुल जी ये भी बताईये कि :
- दशकों तक आपकी पार्टी ने तुष्टिकरण क्यों किया ?
- दशकों तक तुष्टिकरण करके संविधान का उल्लंघन किया या नहीं किया ?
- हिन्दुओं को द्वितीय श्रेणी का नागरिक क्यों बनाकर रखा, आज भी हिन्दू समान अधिकार के लिये “एक देश एक विधान” की मांग कर रहा है।
- आप अपनी पार्टी के बारे में स्पष्टीकरण दीजिये कि आपकी पार्टी ने संविधान का पालन क्यों नहीं किया ?
संविधान सिर्फ किताब नहीं है, ये 'ट्रांसफर ऑफ पॉवर' की प्रक्रिया है।
— Congress (@INCIndia) May 22, 2024
अगर आप देश की जनसंख्या देखेंगे तो करीब 90% आबादी दलित, आदिवासी, OBC और अल्पसंख्यक है।
संविधान कहता है कि देश में हर व्यक्ति के साथ समान बर्ताव होना चाहिए।
ऐसे में मेरा सवाल है कि 90% के पास कितनी भागीदारी… pic.twitter.com/J9a1ODjizy
कट्टर भ्रष्टाचारियों का जेल जाना तय है – PM मोदी
कल केजरीवाल ने एक विडियो प्रसारित किया था जिसमें डरे हुये लग रहे थे। उस डर का कारण PM मोदी का ये वक्तव्य था। मोदी ने साफ-साफ कहा कि जो कट्टर भ्रष्टाचारी हैं उन्हें जेल जाना पड़ेगा, उनके भ्रष्टाचार से जमा धन को छीना जायेगा और जिनका है उन्हें वापस करने का मार्ग ढूंढा जायेगा। साथ ही केजरीवाल को मिली अंतरिम बंधन सुरक्षा पर भी यह कहा कि कल के अदालत का फैसला समझें। कल हेमंत सोरेन के अंतरिम बंधन सुरक्षा में सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया था कि न्यायिक हिरासत में होने पर अंतरिम बंधन सुरक्षा नहीं दी जा सकती।
मोदी ने पिछले 10 साल में बिना डरे भ्रष्टाचारियों पर जितनी कार्रवाई की है, उससे कहीं ज्यादा अब अपने तीसरे टर्म में करने जा रहा है। pic.twitter.com/f8QaL4CtKS
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2024
मीडिया, लुटियन गैंग, खान मार्केट गैंग पर मोदी का सीधा प्रहार
कल दिल्ली के चुनावी सभा में मोदी ने साफ-साफ मीडिया के दलालों को भी लपेटा, साथ ही जिस लुटियन गैंग, खान मार्केट गैंग की अब तक सोशल मीडिया में ही चर्चा होती रही उसकी बखिया को भी उधेड़ा। मोदी ने पहले भी चट्टे-बट्टे कहकर इनको सचेत किया था। लेकिन ये फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं तो अब इनके काले-कारनामों की भी चर्चा करने लगे हैं। वास्तव में मोदी इन्हें सुधरने का अवसर दे रहे हैं ताकि बाद में ये लोग यह आरोप न लगायें कि हमें सचेत भी नहीं किया।
कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं, जिनके पापों को छिपाने का काम दिल्ली के लुटियन गैंग और खान मार्केट गैंग ने किया है। अब समय आ गया है कि देश की जनता इनके असली चेहरे को पहचाने। pic.twitter.com/lkD9wiUMqC
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2024
AAP नेताओं पर स्वाती मालीवाल के विरुद्ध वक्तव्य देने का दबाव
कल स्वाती मालीवाल ने एक X करके कहा कि जबसे मैंने शिकायत किया है तबसे AAP नेताओं के ऊपर मेरे विरुद्ध बोलने मेरा चरित्रहनन करने का दवाब बनाया जा रहा है। स्वाती मालीवाल के अनुसार उन्हें ये सूचना एक AAP नेता से ही फोन पर बात करते समय ज्ञात हुयी। आतिशी का नाम लिये बिना लिखा है कि “दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है”
संविधान, सेना, जाति-सम्प्रदाय से सम्बंधित वक्तव्य न दे – चुनाव आयोग
आखिरकार पिछले दिन चुनाव आयोग ने कांग्रेस और भाजपा अध्यक्षों को भड़काऊ वक्तव्यों के लिये मना किया और पत्र द्वारा सावधानी बरतने की बात कही। जहां कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस में कहा कि उनकी पार्टी के नेता संविधान, सेना आदि पर भ्रामक वक्तव्य न दें। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचारकों को जनता में जाति-धर्म के नाम पर फूट डालने वाले बयान देने से भी दूर रहने को कहा है। आयोग ने भाजपा अध्यक्ष से कहा है कि वह अपने प्रचारकों को इस बात का नोट दें कि वह धार्मिक आधार पर वोट ना माँगें। यह भी कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक उन बयानों से दूर रहें जिनसे समाज में सामुदायिक तनाव बढ़े।
जय श्रीराम की रिंगटोन बजने पर पीटा, युवक 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती
सुदर्शन न्यूज के अनुसार महाराष्ट्र के जालना में एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़कों ने इसलिये जम कर पीटा और घायल कर दिया कि उसके मोबाईल में बजने वाला रिंगटोन जय श्रीराम था। इससे पहले इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु में मुकेश नाम के एक हिन्दू दुकानदार को मुस्लिमों ने इसलिए पीटा था क्योंकि उसकी दुकान में हनुमान चालीसा और हिन्दू भजन बज रहे थे। ये कौन से डरे हुये और पीड़ित मुसलमान हैं जो भारत में जय श्रीराम के रिंगटोन बजने पर गंभीर पिटाई करते हैं। विक्की नमक युवक जो की होटल में खाना खा रहा था उसका मोबाईल फोन बजा जिसमें जय श्रीराम का रिंगटोन था। इसी कारण दो मुस्लिम युवकों ने उसे मारा।
राष्ट्र सुरक्षा सर्वोपरि है – सुप्रीम कोर्ट
बीते डेढ़-दो वर्षों में PFI के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई है और अनेक राज्यों से बहुत PFI सदस्यों को पकड़ा भी गया है। NIA ने इनके 2047 में इस्लामिक राष्ट्र भारत का भी उद्भेदन किया था । कुछ दिनों पूर्व मद्रास उच्च न्यायालय ने 8 PFI सदस्यों को बंधन सुरक्षा (जमानत) दिया था जिसे NIA ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दिया। आठों PFI सदस्यों को मिली बंधन सुरक्षा के मद्रास उच्च न्यायालय वाले आदेश को निरस्त करते हुए सुप्रीम ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि है।
INDI गठबंधन घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी हैं – PM मोदी
आज उत्तरप्रदेश; श्रावस्ती के चुनावी सभा में PM मोदी ने INDI गठबंधन का सच उजागर करते हुये कहा, “तीन बीमारियां जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। ये INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, दूसरी गंभीर बीमारी कि ये घोर जातिवादी है, तीसरी बीमारी है कि ये घोर परिवारवादी हैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है।”
#WATCH श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां… pic.twitter.com/D9T4vWBoQ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024