प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 17/06/2024
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।
आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की सुरक्षा स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक किया
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। यह दर्शाता है कि भारत सरकार अब मणिपुर प्रकरण को लेकर भी पूर्ण सक्रिय हो गयी है।
शिवराज सिंह चौहान ने विधायिकी छोड़ी
आज शिवराज सिंह चौहान ने भी एक निर्णय लिया और वो विधायिकी छोड़ने का था। यद्यपि लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय ही यह सिद्ध करने वाला था कि विधायिकी छोड़ेंगे। लेकिन आज उन्होंने भावुक होकर यह स्पष्ट कर दिया।
राहुल गांधी की छींक भी राष्ट्रीय चर्चा एक विषय होता है किन्तु नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे
राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे और वायनाड छोड़ेंगे यह निर्णय हो गया है। चर्चा ये भी हो रही है कि वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि राहुल गांधी की छींक भी राष्ट्रीय चर्चा एक बड़ा विषय होता है किन्तु नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे, वैसे अभी नेता प्रतिपक्ष का अंतिम निर्णय शेष है।
हीरो बने देवेश चंद्र ठाकुर बताया देश का दर्द
यद्यपि खान मार्केट गैंग इसे गलत ही सिद्ध करेंगे लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर ने साहसिक कार्य करते हुये मात्र अपना दर्द ही नहीं पूरी भाजपा और मोदी का भी दर्द को व्यक्त किया। वास्तव इस प्रकार का वक्तव्य देने में सर के बाल नोंचे जाने का भी भय होता है और बोल नहीं पाते। उन्होंने स्पष्टता से सत्य प्रकट किया आपने वोट देते समय तीर नहीं देखा लालटेन देखा तो मैं आपके भीतर तीर कैसे देखूं लालटेन क्यों न देखूं।
यादव और मुसलमानों के लिए अब कोई काम नहीं करेंगे….~ जेडीयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर
— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) June 17, 2024
NDA = Casteist Corrupt & Communal
इस जातिवादी को नीतीश जी ने बिहार विधानपरिषद का सभापति बनाए थे, ऐसे ही जहरीले लोगों की मंडली से बनी है NDA pic.twitter.com/rgvbrCsdxR
- वास्तव में ये पूरे देश का दर्द है कि मतदान करने में जाति और संप्रदाय क्यों देखा जाता है ?
- यदि मतदान करते समय जाती और संप्रदाय ही देखा जाता है तो काम करते समय भी क्यों नहीं देखा जायेगा ?
- जिसने साथ दिया उसका साथ देना गलत कैसे हो सकता है ?
- लेकिन यहां काम करने और न करने का तात्पर्य निजी कार्यों से है न कि सरकारी योजनाओं से।
- यदि सरकारी योजनाओं में भी ऐसा हो तो गलत होगा, प्रधानमंत्री मोदी हों या कोई भी प्रतिनिधि वो उसके भी प्रतिनिधि होते हैं जिसने वोट नहीं दिया और कोई भी आधिकारिक काम करने में इस आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते।
- किन्तु जब वोट जिहाद की धारणा सामने आयी है तो यथाशीघ्र इसका प्रतिरोध भी आवश्यक है और उचित है।
रेलमंत्री ने बताया कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना में अनुग्रह राशि दी जायेगी
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर एक पोस्ट करके बताया है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना में “पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी; मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें ₹2.5 लाख और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें ₹50,000 की राशि दी जाएगी।”
पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में आज एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गयी। कहा जा रहा है कि मालगाड़ी सिग्नल तोड़ते हुये आगे रुकी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कड़ मार बैठी। ये मानवीय भूल थी या और कुछ यह जांच का विषय है। अभी तक 15 लोगों के मृत्यु और 60 के घायल होने की सूचना है।
- राहत अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
- बताया जा रहा है कि लगभग सभी लोगों को जिनके फंसे होने की आशंका थी बाहर निकाला जा चुका है।
- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल निरीक्षण के लिये निकल चुके हैं।
- प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के लिये शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुये X पोस्ट किया है।
- PMNRF से मृतक परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50000 सहायता राशि दी जायेगी।
#WATCH दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर के बाद घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/1ZEq22WHhN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
PM @narendramodi has announced that an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the railway mishap in West Bengal. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/2zsG6XJsGx
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2024
रियासी आतंकवादी घटना की जांच अब NIA करेगी
रियासी में बस पर गोलीबारी करने के आतंकवादी घटना की जांच अब NIA करेगी। गृह मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लिया है और उक्त घटना के जांच का भार NIA को दे दिया है।
उत्तर प्रदेश पेपर लीक को लेकर कानून लाने की तैयारी में
देश भर में प्रश्नपत्र लीक होने की घटनायें बंद नहीं हो रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार पेपर लीक को लेकर कठोर कानून लाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि प्रारूप तैयार कर लिया गया है। संभव है कि गैंगस्टर एक्ट को भी जोड़ा जाय।
भारत शांति भी चाहता है और न्याय भी
भारत शांति भी चाहता है और न्याय भी इसका सर्वोत्तम उदाहरण स्विटजरलैंड में आयोजित यूक्रेन शांति शिखर सम्मलेन में भारत उपस्थित तो हुआ किन्तु शांति के संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर नहीं किया। भारत का कहना है कि शांति अपेक्षित है किन्तु एकपक्षीय निर्णय न्याय नहीं हो सकता, बैठक में रूस की उपस्थिति भी होनी चाहिये थी।
आज बकरीद पर कोई हिंसा नहीं होगी क्या
मदिरों में घूम-घूम का बलिप्रथा को हिंसा कहकर बंद कराने वाले, आज मौन क्यों हैं ? क्या बकरीद पर लाखों की संख्या में बकरे की कुर्बानी हिंसा नहीं है ? ये कैसा सेकुलरिज्म और निष्पक्षता है ?
एफिल टॉवर से भी ऊँचे पुल चिनाब पुल पर चली ट्रेन
भारत ने एफिल टॉवर से भी ऊँचा पुल चिनाब नदी पर बनाया है, जिसकी लागत 15000 करोड़ रूपये है। इस पुल में 30000 मीट्रिक टन स्टील का प्रयोग किया गया है। यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊँचा है जिस पर ट्रायल ट्रेन चलाया गया।
1st trial train between Sangaldan to Reasi. pic.twitter.com/nPozXzz8HM
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 16, 2024
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेड़
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी के ढेड़ होने की भी सूचना मिल रही है। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
उत्तरप्रदेश में बकरीद के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उत्तरप्रदेश में बकरीद को देखते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दिया। अनेकों जगहों पर नमाज अदा किये जा रहे हैं। पुलिस बल किसी भी स्थिति को सम्हालने के लिये तैयार है। सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती की गई है, ड्रोन और CCTV द्वारा भी निगरानी की जा रही है।
अग्निकांड
- बुलंदशहर, सिकंदराबाद (उत्तरप्रदेश) के एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगी।
- रविवार की रात जम्मू में आरएस पुरा सेक्टर के एक मधुमक्खी पालन में आग लग गई जिससे बड़ी संख्या में बक्से जलकर खाक हो गए एवं मधुमक्खियां जल गई।
Discover more from Kya Samachar hai
Subscribe to get the latest posts sent to your email.