Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 15/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 15/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

उत्तराखंड सड़क दुर्घटना में PMNRF से मृतक परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50000 दिया जायेगा

उत्तराखंड सड़क दुर्घटना में मृतकों के लिये प्रधानमंत्री ने शांतिप्रार्थना किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। इसके साथ ही X पोस्ट करके PMNRF से मृतक परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50000 दिये जाने की घोषणा भी किया गया। उत्तराखंड सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हो गयी और 14 लोग घायल हैं।

बिहटा में मनेर रोड एक्सिस बैंक शाखा से 17 लाख रूपये की लूट

कोई भी देश कभी न तो इतिहास में अपराध मुक्त हुआ न होगा। किन्तु जब बैंक लूटे जा रहे हों तो अपराधियों के उच्च मनोबल का संकेत देते हुये सरकार की अक्षमता का संकेत करती है। आज बिहार के बिहटा में मनेर रोड एक्सिस बैंक शाखा से हथियार धारक बदमाशों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 17 लाख रूपये की लूट लिये। ये सुशासन नहीं है नितीश बाबू।

ऐसा क्या हो गया है कि मीडिया केजरीवाल और AAP के विरुद्ध हो गई

यदि जल संकट की बात करें तो यह कोई नई बात नहीं है दिल्ली जिसे पहली बार झेल रही है लेकिन मीडिया जो दस वर्षों तक केजरीवाल और AAP सरकार की सभी कुव्यवस्थाओं को झेंपती रही और गुणगान करती रही अब जल संकट को लेकर अब इस तरह से पीछे पड़ गई है, की लगता है जैसे छोड़ने के मूड में नहीं है। वो रहस्य क्या है जिसके कारण दस वर्षों तक झेंपती रही थी ?

रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवेलर दुर्घटना 12 की मृत्यु

आज रुद्रप्रयाग में एक दुःखद टेम्पो ट्रैवेलर दुर्घटना हो गई जिसमें 12 लोगों की मृत्यु भी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। मृतकों की संख्या अलग-अलग समाचारों में अलग-अलग बताई जा रही है।

संघ को अब गांव-गांव में जाने की आवश्यकता है

संघ ने स्वीकार किया है कि संघ को अब गांव-गांव में जाने की आवश्यकता है। हर वर्ग, हर समाज और हर धर्म के लोग शाखा से जोड़े जायें ऐसा संघ प्रमुख का वक्तव्य है। यदि संघ को अभी भी ऐसा प्रतीत होता है कि धर्म कई हैं तो संघ को पहले स्वयं का परिष्कार करने की आवश्यकता है। धर्म एक ही है अनेक पंथ हैं।

कांग्रेस के झूठ और षड्यंत्र का एक छोटा नमूना उजागर हुआ

कांग्रेस किस तरह से झूठ बोलती है और षड्यंत्र रचती है इसका एक छोटा सा नमूना है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह माना कि कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी और कई नेता जो X पोस्ट करके इंडिया टीवी के रजत शर्मा पर टूट पड़े थे वह गलत था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सभी आरोपों को मनगढंत बताते हुये सभी पोस्ट, विडियो आदि मिटाने का आदेश दिया है। ये रजत शर्मा की जीत कम और कांग्रेस के झूठ और षड्यंत्र की हार बड़ी है।

योगी का बुलडोजर छठे दिन भी अकबरनगर

कुकरैल नदी के किनारे अवैध रूप से बसे अकबरनगर में लगातार आज छठे दिन भी बुलडोजर गरज रहा है। कुछ मीडिया वाले और कुछ नेता भी रोने-धोने में जुटे हुये हैं, मुसलमानों पर अत्याचार सिद्ध करने का प्रयास करते हैं किन्तु ये नहीं बताते कि ये अवैध जमीन जिहाद करते क्यों हैं ? जबकि पुनर्वास करके नयी जमीन-घर दे भी दिया जाता है फिर भी रोना-धोना ही करते रहते हैं।

छत्तीसगढ़ में 8 से अधिक नक्सली ढेर

सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल निरोधक अभियान में आज नारायणपुर में 8 से अधिक नक्सलियों के ढ़ेर होने की सूचना है। नक्सलियों को ढूंढकर निष्क्रिय करने के अभियान में 900 सुरक्षाबल जुटे हुये हैं।

दिल्ली पुलिस एंटी-नारकोटिक्स सेल की बड़ी सफलता

ANI समाचार के अनुसार दिल्ली पुलिस के पूर्वी जिले के एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारा 245.500 किलोग्राम के भांग (गांजा) की भारी मात्रा बरामद करने के साथ चार अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर, वाहक वाहन और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया।

कुवैत अग्निकांड के मृतकों का शव गृह राज्य पहुंचने लगे

कुवैत अग्निकांड के मृतकों का शव आज अपने-अपने गृह राज्य पहुंचने लगा है। कुवैत अग्निकांड में उत्तर प्रदेश, ओड़िसा, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु आदि कई राज्यों के लोगों की मृत्यु हुयी थी जिनके शव गृह राज्य पहुंचने लगे हैं।

पश्चिम बंगाल में विपक्षी भाजपा गांव-गांव घूमने लगी

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से मिलने का विचार किया है साथ ही धरना देने का भी विचार किया है। सुवेंदू अधिकारी ने कहा, “किसी भी राज्य में चुनाव के बाद आप हिंसा की खबर नहीं सुनेंगे लेकिन बंगाल ऐसी घटनाएं देखने-सुनने को मिल रही हैं। मैं आज ही कूचबिहार जा रहा हूं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलूंगा… हम इस विषय को लेकर विरोध के स्वरूप राजभवन के पास पांच दिनों के लिए धरना करेंगे, इसकी अनुमति के लिए मैंने पुलिस आयुक्त को पत्र भी लिखा है… मैंने राज्यपाल से भी मिलने का समय मांगा है, अगर समय मिल जाता है तो मैं हिंसा के लगभग 100 पीड़ितों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करूंगा…”

प्रधानमंत्री मोदी की घरवापसी

G7 की शिखर बैठक में भाग लेने गये प्रधानमंत्री मोदी आज वापस आ रहे हैं। देश वापस आते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने X पोस्ट करके लिखा : “अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही उत्पादक दिन रहा। विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जो वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचाएं और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया बनाएं। मैं इटली की जनता और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूँ।”

आज दिल्ली कांग्रेस करेगी ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन हंसब ठठायब एकहि गालू

कांग्रेस कितनी अविश्वसनीय है इसका प्रबल प्रमाण है आज दिल्ली में होने वाला कांग्रेस का ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन, इसे कहते हैं “हंसब ठठायब एकहि गालू”; प्रश्न मात्र यही नहीं कि दोनों इंडि गठबंधन के दल हैं प्रश्न ये है कि जब तक हिमाचल की कांग्रेस सरकार से नहीं हुयी तकरार तब तक 10 वर्षों तक मौन क्यों रही ? आगे फिर जब मानसून आने पर यमुना का पानी बढ़ने लगेगा तो यही AAP हरियाणा-हरियाणा का जाप करेगी और कांग्रेस मौन साधना।

लव जिहाद की घटनाओं को मीडिया छुपाती क्यों है

ऑप इंडिया में लव जिहाद की दो ताजा घटना प्रकाशित की गयी है पहली 11 जून की घटना है जो जयपुर का है जिसमें फिरोज खान आरोपी बनाया गया है। दूसरी घटना आगरा की है जिसका आरोपी सरफराज है जिसने अपना नाम राज राज बताया था। प्रश्न ये है कि मीडिया उजागर होने वाले लव जिहाद की घटनाओं पर भी मौन क्यों रहता है ?

पहला डंडा अरुंधती राय पर

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी भाषणों में खान मार्केट गैंग कहकर यह संकेत दे दिया था कि अगले कार्यकाल में सरकार किस रास्ते पर चलने वाली है। देश में जो बर्बादी का सपना देखने वाले हैं उन पर डंडे बरसेंगे पहला डंडा अरुंधती राय पर चला है। आज दिल्ली की उपराज्यपाल ने अरुंधती राय पर UAPA चलाने की अनुमति दे दिया।

अज्ञातवीर नहीं बैठेंगे, शत्रु को जमकर सैतेंगे

अपुष्ट सूचना के माध्यम से यह समाचार देखा जा रहा है कि रियासी में आतंकी घटना का जो पाकिस्तानी प्रेरक (सरगना) था उसे अज्ञातवीरों ने 72 हूरों से मिलने का टिकट दे दिया है।
ऐसा क्या हो गया है कि मीडिया केजरीवाल और AAP के विरुद्ध हो गई
ऐसा क्या हो गया है कि मीडिया केजरीवाल और AAP के विरुद्ध हो गई
काल बनेगा अग्निवीर सटीक निशाने लगा है तीर
काल बनेगा अग्निवीर सटीक निशाने लगा है तीर
इच्छा+स्थिरता = संकल्प, संकल्प+अथक परिश्रम = सिद्धि : मोदी
इच्छा+स्थिरता = संकल्प, संकल्प+अथक परिश्रम = सिद्धि : मोदी

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading