प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 12/06/2024
- यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।
कुवैत में भीषण अग्निकांड, 41 भारतीय सहित कुल 49 की मृत्यु
आज कुवैत के एक फ्लैट में भीषण आग लग गयी जिसमें कुल 49 लोगों के मरने की सूचना है। 49 मृतकों में से 41 भारतीय हैं। कल विदेश राज्यमंत्री कुवैत जायेंगे। सरकार ने सभी मृतक परिवारों के लिये 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा किया है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किया पदभार ग्रहण और लिया प्रथम निर्णय
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शपथ ग्रहण करने के बाद आज ही पदभार ग्रहण किया और प्रथम निर्णय भी लिया। अपने प्रथम निर्णय में उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर परिसर के तीन बंद द्वारों को खोलने का लिया। कल सभी मंत्रियों की उपस्थिति में मंदिर के चारों प्रवेश द्वार खोले जायेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे अगले सेना प्रमुख
वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पण्डे 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह पर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पदभार ग्रहण करेंगे अर्थात अगले सेनाध्यक्ष होंगे।
ओड़िसा के नये मुख्यमंत्री बने मोहन चरण माझी
भुवनेश्वर के जनता मैदान में आज प्रधानमंत्री मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिसा के नये मुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण किया। कनक वर्द्धन सिंह और प्रवाती परिदा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
अयोध्या में बनेगा NSG हब
गृह मंत्रालय द्वारा अयोध्या में NSG हब बनाने का विचार कर रही है। यहां ब्लैक कैट कमांडो होंगे। हैदराबाद, कोलकाता, बम्बई, चेन्नई और अहमदाबाद पांच जगहों पर पहले से NSG हब हैं। NSG हब आतंकवादी घटनाओं के संदर्भ में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
चौथी बार आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्र बाबू नायडू
आज चौथी बार चंद्र बाबू नायडू ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी उपस्थित रहे। वहीं पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जब मोदी से मिल रहे थे तो ऐसा भी लगा जैसे प्रणाम करना चाहते हों किन्तु मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया।
#WATCH विजयवाड़ा: एन. चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहें। pic.twitter.com/oTj0ydVDe7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
क्या सुनियोजित रूप से देश में अशांति का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है
- अग्निकांड में अप्रत्याशित वृद्धि : यद्यपि इसकी पुष्टि के लिये कोई आंकड़े नहीं ढूंढे गये हैं किन्तु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अन्य वर्षों की अपेक्षा 2024 में अत्यधिक अग्निकांड हो रहे हैं।
- आगजनी : अग्निकांडों के भय से सामान्य लोग घर में भी आग के प्रति अत्यधिक सजग हैं फिर भी कुछ लोग प्रदर्शन की आड़ में आगजनी कर रहे हैं।
- सड़क दुर्घटना में वृद्धि : सड़क दुर्घटनाओं में भी ऐसा लग रहा है की वृद्धि हो गयी है।
- ईमेल बम : कुछ दिनों पहले ईमेल बम की झूठी धमकी से कई जगहों पर अफरा-तफरी मचते देखी गई थी।
- हत्या व हिंसा : कुछ दिनों से हत्या व हिंसा संबधी घटनाओं में भी लगता है कि वृद्धि हो गई है।
- आतंकी घटनाओं में वृद्धि : कुछ वर्षों से आतंकी गतिविधि में कमी देखी जा रही थी जो फिर से बढ़ते हुये दिख रही है।
टैंकर माफिया या जल घोटाला
दिल्ली जल संकट में अब टैंकर माफिया खुलकर सामने आ गया है, लेकिन क्या मात्र ये टैंकर माफिया हैं या जल घोटाला है। आज सर्वोच्च न्यायालय ने इस प्रकरण को सुनते हुये टैंकर माफिया पर कार्रवाही के विषय में पूछा। यदि सर्वोच्च न्यायालय को टैंकर माफिया के बारे में ज्ञात है तो प्रश्न यह है कि दिल्ली सरकार को ज्ञात नहीं थी क्या ? दिल्ली सरकार को तो पहले दिन से ही ज्ञात होगी और पहले दिन से ज्ञात होने के बाद भी अब तक टैंकर माफिया सक्रिय हैं तो ये किसकी त्रुटि है ? गंभीर प्रश्न ये त्रुटि है अथवा जानबूझ कर ऐसा किया गया है ?
RSS ने भाजपा को दिखाया आईना तो कांग्रेस व इंडि गठबंधन मातम की जगह जश्न मनाने लगे
कल संघ प्रमुख ने एक संबोधन में भाजपा को आईना दिखाते हुये मतांतरण, देश की संस्कृति आदि के संबंध में वक्तव्य दिया। कांग्रेस व इंडि गठबंधन मातम की जगह जश्न मनाने लगे। इन लोगों ने और इनके चट्टे-बट्टे ने मात्र भाजपा को आईना दिखाने वाले तथ्य को लेकर नाचना शुरू कर दिया। समझना कठिन है कि इसमें इनके लाभ की क्या बात है। RSS ने तो भाजपा को वो राह दिखाया है जो 400 पार करने की है इसमें लाभ तो भाजपा का ही है।
हिट एंड रन कानून का विरोध करने वाले अब क्या कहेंगे
नागपुर हिट एन्ड रन के नये मामले में जो रहस्य खुला है उसके अनुसार बहु ने ही ससुर के 300 करोड़ की संपत्ति हड़पने के लिये सुपारी किलर के सहारे हिट एन्ड रन करवाया था। हिट एंड रन कानून का विरोध करने वाले अब क्या कहेंगे ? साथ ही एक शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न है कि धन का इतना लालची क्यों बना रही है। फिल्म और धारावाहिकों का क्या योगदान है ये जाँच का विषय होना चाहिये।
आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
आज आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पवन कल्याण के उपमुख्यमंत्री बनने का भी समाचार देखा जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। ताजा सूचना के अनुसार मोदी और नितीश भी नायडू के शपथ ग्रहण में सम्मिलित होंगे।
कांग्रेस ने स्वीकारा वो परिवारवादी पार्टी है
राहुल गांधी ने एक X पोस्ट करके लिखा : “पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं!” इसका तात्पर्य सीधा है राहुल गाँधी परिवारवादी हैं और आगे भी कांग्रेस परिवार से बाहर नहीं होने वाली है।
पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2024
कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं! pic.twitter.com/eAlfemxAJk
मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा डबल इंजन की सरकार में सकल्प पत्र के अनुसार करेंगे काम
25 वर्षों बाद ओडिशा में सत्ता परिवर्तन हुआ है और भाजपा सत्ता में आई है। ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, “आज राज्य में डबल इंजन की सरकार आ गई है और अब हम ओडिशा के लिए प्रस्तावित ‘संकल्प पत्र’ के अनुसार काम करेंगे, हम लोगों की सेवा करने के लिए अच्छे से अच्छा काम करेंगे”
रियासी पुलिस ने बस पर आतंकी हमला मामले में शामिल आतंकवादी का स्केच जारी किया
रियासी पुलिस ने बस पर आतंकी हमला मामले में शामिल आतंकवादी का स्केच जारी किया है और उसके बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। रियासी पुलिस ने आम जनता से अपील किया है कि वे दोनों आतंकवादियों की कोई भी विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराएं।
रियासी पुलिस ने बस पर आतंकी हमला मामले में शामिल आतंकवादी का स्केच जारी किया है और उसके बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
रियासी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे कोई भी विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराएं। pic.twitter.com/j72TyMNsDc
नोएडा सेक्टर-37 स्थित पेट्रोल पंप में आग लग गई
11 जून की रात लगभग 10 बजे के आग लगी थी । अग्निशमन दल ने पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया, जनहानि संबंधी कोई सूचना नहीं है। नोएडा सेक्टर-37 स्थित एक पेट्रोल पंप में आग लग गई।
जम्मू कश्मीर गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया
जम्मू कश्मीर में हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव में गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। दूसरे आतंकी के इसी इलाके में छिपे होने की सूचना है, सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं; ऑपरेशन जारी है। चुनाव परिणाम आने के बाद से पिछले कुछ दिनों में आतंकी गतिविधियां बढ़ गयी है।
बलौदा बाजार में उपद्रव की होगी न्यायिक जाँच
बलौदा बाजार में उपद्रव की होगी न्यायिक जाँच। सतनामी समुदाय के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बैठक की और घटना की न्यायिक जांच का आदेश देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसका तात्पर्य यही निकलता है कि उपद्रवी तत्वों ने सतनामी समाज के कंधे पर रखकर बंदूक चलाया हो। चुनाव परिणाम के उपरांत बढ़ते उपद्रवों को लेकर पूरे देश को विशेष सतर्क होने की आवश्यकता।
उत्तर प्रदेश में जो हुआ जनता को जगाने वाला है
लोकसभा चुनाव 2024 में सपा की पुनर्वापसी क्या हुई मनचलों का मन मचलने लगा। वो भूल गये कि अभी भी उत्तरप्रदेश में बुलडोजर बाबा ही बैठे हैं। बीते दिनों कई मनचले लंगड़े हो गये हैं और पुलिस ने बंदी बना लिया है। ये जनता की ऑंखें खोलने वाली है कि बिना सरकार बदले भी बस एक विशेष पार्टी को कुछ अधिक सांसद दे दिये तो बहु-बेटियों का अकेले चलना कठिन हो गया यदि सरकार बदल जाये तो क्या होगा ?
प्रधानमंत्री ने कहा मोदी का परिवार हटा दें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पोस्ट करके मोदी का परिवार हटाने के लिये कहा : “चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह जताने के लिए अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह से रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है। हम सब एक परिवार हैं, का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूँगा कि आप अब अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें।”
Through the election campaign, people across India added 'Modi Ka Parivar' to their social media as a mark of affection towards me. I derived a lot of strength from it. The people of India have given the NDA a majority for the third consecutive time, a record of sorts, and have…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2024
कई राज्यों में उपद्रव, आगजनी, प्रदर्शन क्या टूलकिट का हिस्सा है
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं, 4000 भाजपा कार्यकर्त्ता घर छोड़ चुके हैं और भाजपा कार्यालयों में शरण लिये हुये हैं किन्तु मीडिया को दिखाई नहीं दे रही है। भाजपा और NDA शासित कई राज्यों में आगजनी, प्रदर्शन, उपद्रव किये जा रहे हैं। क्या ये किसी टूलकिट का हिस्सा है ?
Discover more from Kya Samachar hai
Subscribe to get the latest posts sent to your email.