Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 1/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 1/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

प्रधानमंत्री मोदी ने “X” करके आभार दिया

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान हो जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने “X” करके मतदाताओं, कार्यकर्त्ताओं, नारीशक्ति, युवाशक्ति सबके प्रति आभार प्रकट किया।

लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल

लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल भाजपा और NDA को 350 के पार दिखा रही है और कांग्रेस सही इंडी गठबंधन को 150 के नीचे बता रही है। वास्तविक चुनाव परिणाम के आने से पूर्व इंडी गठबंधन के लिये लड्डू बांटने का यह समय है क्योंकि भाजपा ने जो 400 पार का नारा दिया था वो नहीं दिख रहा है और इसे इंडी गठबंधन की विजय मान सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र

इंडी गठबंधन लोकतंत्र का रोना तो भरपूर रोती रही है। पश्चिम बंगाल में इंडी गठबंधन की ही सहयोगी TMC की सरकार है। लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण भी पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण नहीं है। TMC के गुंडों की भीड़ ने सेक्शन ऑफिसर से लूटा EVM, लूटकर तालाब में फेंका। मतदान को प्रभावित करने के लिये बमबारी की भी सूचना है। विडम्बना ये है कि यही लोग लोकतंत्र-लोकतंत्र चिल्लाते हैं। क्या इसी का नाम लोकतंत्र है जहां बमबारी, EVM लूट की छूट हो।

बंगाल का पुराना इतिहास है चुनावी हिंसा

बंगाल में चुनाव की जब कभी भी चर्चा हो और हिंसा न मिले यह संभव नहीं। बंगाल का पुराना इतिहास रहा है चुनावी हिंसा। इससे पिछले विधानसभा चुनाव में ही हिंसा की कई घटनायें चुनाव व चुनाव के बाद भी प्रकाश में आयी थी। बलात्कार, पलायन जैसी घटनायें भी देखी गयी थी।

लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण

मोदी का आग्रह : “लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़ कर करें वोट, युवा और महिलाएं भारी संख्या में करें मतदान”
  • पूर्वाह्न 9 बजे तक मतदान प्रतिशत : 11.31
  • मध्याह्न 11 बजे तक कुल 26.30% मतदान हुआ।
  • सातवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान हुआ।
  • चुनाव के सातवें चरण में अपराह्न 3 बजे तक 49.68% मतदान हुआ।

राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा मालगाड़ी हादसा

मालवार से कोटा जा रही एक मालगाड़ी में बड़ा धमाका होने की सूचना है। राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा मालगाड़ी के एक डिब्बे में धमाका होने के साथ आग लग गयी। आग फैलते हुये 4 डिब्बों तक लग गई। इस रूट के यातायात प्रभावित होने की भी सूचना है।

OpenAI ने किया चकित करने वाला दावा कहा भारत के लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने का प्रयास

OpenAI ने उस प्रयास का उद्भेदन किया है जिसमें भारत के चुनाव को प्रभावित करने का काम किया जा रहा था। OpenAI के द्वारा बताया गया है कि एक इजराइली कंपनी STOIC ने गाजा मामले के साथ ही भारत में चुनावों पर भी कुछ कंटेट तैयार किया था, जिससे बीजेपी को निशाना बनाया जा सके. साथ ही इसने कांग्रेस को फायदा पहुंचाने वाले कमेंट लिखे। 24 घंटे से भी कम समय में इस पर नियंत्रण कर लिया गया। लेकिन यह एक घटना भी चिंताजनक है कि विदेशों से भारत के चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास क्यों किया गया।

मोदी जैसा कोई नहीं, चुनाव वाराणसी में मोदी कन्याकुमारी में

आज प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान हो रहा है। मोदी सही और भी कई प्रमुख नेताओं के लिये मतदान हो रहा है। चुनाव वाराणसी में मोदी कन्याकुमारी में ये बताता है कि मोदी जैसा कोई नहीं।

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण सातवें चरण का मतदान आरंभ

आज लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण सातवें चरण का मतदान आरंभ हो गया है जिसमें आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सातवें चरण में कुल 57 सीटों पर 904 प्रत्याशियों के लिये मतदान होना है।

रूपया बनेगा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा

रूपया के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल। भारतीय रिजर्व बैंक ने घरेलू मुद्रा के अंतरराष्ट्रीयकरण की अपनी रणनीतिक कार्य योजना के लिये यह निर्णय लिया है। RBI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू मुद्रा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए 2024-25 एजेंडा के हिस्से के रूप में भारत के बाहर निवासी व्यक्तियों (PROIs) को भारत के बाहर रुपया (INR) खाते खोलने की अनुमति दी गई है।

दिल्ली जलसंकट का उत्तरदायी कौन

दिल्ली में जब से केजरीवाल सरकार बनी है काम कम प्रचार अधिक की नीति हो गयी। एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि सफाई करवाना किसका काम था दिल्ली सरकार या हरियाणा सरकार का ? ऑप इंडिया में छपी एक समाचार के अनुसार दिल्ली की पानी की आपूर्ति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले वजीराबाद ट्रीटमेंट प्लांट की भी सफाई पिछले 10 वर्षों से नहीं हुई है। इस ट्रीटमेंट प्लांट में अब बड़े स्तर पर गाद जम गई है जिसके कारण इसकी पानी स्टोर करने की क्षमता घट गई है।

जीत का दावा, हार का डर, एग्जिट पोल से रहेंगे बाहर

एक तरफ तो कांग्रेस जीत का दावा भी करती है और दूसरी तरफ मोदी के मौन से भी डरती है। कांग्रेस को हार का डर ऐसा है कि एग्जिट पोल के बहस से बाहर रहेगी। कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेस के बचे-खुचे प्रवक्ताओं ने भी पार्टी छोड़ने का मन बना लिया हो; अब गये तो तब गये। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी।

काटजू के कारनामों के क्या संदेश मिलता है

भारत का होगा POK पाकिस्तान भी इस दिशा में आगे बढ़ने लगा है।

पाकिस्तान भारत के साथ बिगड़े संबंध के कारण अंतरराष्ट्रीय भिखाड़ी बनता जा रहा है और ये तथ्य अब उसे भी समझ में आने लगा है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व तक इस अनुमान के सहारे प्रतीक्षारत रहा कि सरकार बदलने पर नीति व स्थिति भी बदलेगी। लेकिन पुनः एक सबल सरकार को बनते देख अब यह आश खो चुकी है कि POK को छोड़े बिना कोई सुधार होगा। यद्यपि कुछ दलाल अभी भी जो कि भारत की राजनीति में हैं पाकिस्तान का पक्ष लेते दिखाई दे रहे हैं किन्तु पाकिस्तान अब साहस खो चुका है। अब पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में यह बताया है कि POK उसका नहीं है।
काटजू घनघोर सनातन द्रोही निकला
काटजू घनघोर सनातन द्रोही निकला
चुनाव परिणाम 2024
चुनाव परिणाम 2024

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading