Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 10/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 10/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

मीडिया की बेचैनी मोदी की क्या करनी

क्या जमाना था जब एक-दो दिन पहले से ही मीडिया मंत्रालय की घोषणा करता रहता था और वो लगभग सही होता था और एक नया युग है जब मीडिया 8 घंटे से बेचैन है किसे क्या मिला ? ये मोदी की करनी है और मीडिया अधिक अनुमान भी नहीं लगा सकती ऐसी भी मोदी की करनी रही है क्योंकि जो अनुमान किया जायेगा उसके साफ उलट भी हो सकता है।

मोदी कैबिनेट का पहला निर्णय – 3 करोड़ घर

PM आवास योजना में 4.21 करोड़ घर बनाये जा चुके हैं। नयी मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में पहला निर्णय 3 करोड़ और घर बनाने का लिया गया है।

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में आगजनी

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में ऐसी आगजनी हुयी है कि 100 कार 200 बाईक जला दिया गया। ये आगजनी सतनामी समाज द्वारा किया गया है ऐसा बताया जा रहा है। इस प्रकरण को एक अन्य घटना से जोड़ा जा रहा है जो 17 मई की अमर गुफा में तोड़फ़ोड़ से जुड़ा बताया जा रहा है। लेकिन एक गंभीर प्रश्न यह है कि उक्त प्रकरण का निवारण लगभग हो गया था तो फिर उसके सन्दर्भ में ही ऐसा किया गया है अथवा चुनाव परिणाम की प्रतिक्रिया है। छीटे हुये किरोसिन में तीली डाला गया और सतनामी समाज को जोड़ दिया गया ?

लेकिन दूसरा पक्ष यह भी है कि जो अब उपद्रवी लग रहे हैं उनका उपद्रव करना उद्देश्य न हो बस थोड़ी सी त्रुटि हुयी हो और प्रचंड गर्मी के कारण तुरंत ही आग अनियंत्रित हो गयी हो। इसे भी नकारा नहीं जाना चाहिये कि जो लोग चुनाव परिणाम के बाद देश में अशांति का वातावरण बनाना चाहते थे उन्होंने सतनामी समाज के कंधे पर बन्दुक रखकर गोली चला दिया हो। तत्काल एक निर्णय जो लगभग सभी भाजपा शासित राज्यों के लिये अपेक्षित प्रतीत होती है वो यह है कि किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन 2 महीने के लिये प्रतिबंधित कर दिया जाय।

सिक्किम सरकार का शपथ ग्रहण

सिक्किम के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने लगातार दूसरी बार पलजोर स्टेडियम में सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। साथ ही सोनम लामा, अरुण उप्रेती, समदुप लेप्चा, भीम हैंग लिंबू, भोज राज राय, जीटी धुंगेल, पुरुण कुमार गुरुंग और पिंटशो नामग्याल लेप्चा ने सिक्किम सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।

योगी का बुलडोजर चल रहा है खटाखट खटाखट खटाखट

उत्तरप्रदेश में योगी का बुलडोजर चल रहा है खटाखट खटाखट खटाखट और अकबरनगर क्षेत्र में कुकरैल नदी के किनारे बने मकानों को गिराने का अभियान शुरू हो गया है। ध्वस्तीकरण के बारे में ANI को DCP रवीना त्यागी ने कहा, “यहां प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं। अकबरनगर में ध्वस्तीकरण का अभियान चल रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। CCTV भी लगाए गए हैं…RAF की 2 कंपनी, सिविल पुलिस की फोर्स मौके पर मौजूद है”

मोदी ने सम्हाला कार्यभार, पहला निर्णय किसान से प्यार

प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोई उत्सव नहीं मनाया कार्यभार सम्हाला और जो पहला हस्ताक्षर किया वो किसान निधि का था। इस पहले हस्ताक्षर के बाद किसान निधि की सतरहवीं किस्त में 9 करोड़ 30 लाख किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये जायेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीसरी बार सम्हाला कार्यभार

प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गये हैं और एक नया इतिहास बना चुके हैं। कल (9 जून 2024) संध्या को शपथ ग्रहण करने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपना कार्यभार सम्हाल लिया है। जब तीसरी बार प्रधानमंत्री कार्यालय आये तो सभी कर्मियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।

हिन्दू को विभाजित करने वाले भी लग गये अपने काम पर

प्रधानमंत्री मोदी ने कल तीसरी बार शपथ ग्रहण किया और साथ में 72 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया। मंत्रियों की सूची के आधार पर हिन्दुओं को तोड़ने वाले भी अपने काम में लग गये। पिछड़ी जाति से 27 , दलित से 10, आदिवासी से 5 और अल्पसंख्यक से 4 मंत्री बने लेकिन सामान्य कहाँ चले गये ऐसा मैसेज लोगों को मिलने लगा। मैसेज में ये नहीं बताया जा रहा है कि शेष 25 तो सामान्य ही हैं। ये भी नहीं बताया जा रहा है कि 72 मंत्रियों में 72 हूरों के एक भी दिवाने नहीं हैं।

राहुल गांधी का आतंकवाद विरोध, छद्म प्रतिक्रिया मात्र एक ढोंग

राहुल गांधी ने रियाशी के आतंकवादी कुकृत्य की आलोचना किया। कायरतापूर्ण और दुःखद बताते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी देते हैं। किन्तु आतंकवादियों के विरुद्ध न तो कोई कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं न ही आतंकवाद की निंदा करते हैं। हाँ सुरक्षा व्यवस्था अर्थात सुरक्षा बलों को घेरना नहीं विसरते। वाह राहुल वाह, नहीं बदलेंगे राह। ये आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकते, आतंकवाद के विरुद्ध सरकार को नहीं घेर सकते भगवा आतंकवाद अवश्य गढ़ सकते हैं।

कांग्रेस और इंडि गठबंधन का आतंकवाद विरोध, छद्म प्रतिक्रिया है और मात्र एक ढोंग

स्वघोषित बौद्धिक वर्ग के छल से देश को कौन बचायेगा

ये कुमार विश्वास हैं और स्वघोषित बौद्धिक वर्ग में आते हैं, काव्य और राजनीति करते-करते कथा प्रवचन भी करने लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण पर पुनर्भिषिक्त पद का प्रयोग करते हैं, पुनः प्रतिष्ठित का प्रयोग तो किया जा सकता है किन्तु पुनर्भिषिक्त का नहीं। तत्पश्चात आशीर्वाद भी देने लगे, आशीर्वाद देने के लिये कुछ अर्हतायें होती है जिस पर कहीं नहीं टिकते किन्तु लिखते हैं : “कल्याणमस्तु”

जहाँ तक ब्राह्मण की बात है तो कर्म भले दुनियां को न दिखे, वेश-भूषा, आहार-व्यवहार से तो ब्राह्मण दिखना चाहिये जो आप नहीं दिखते। महात्मा संबंधी को चर्चा करना ही व्यर्थ है भले ही राजनीतिक कारणों से केजरीवाल ने भगा दिया हो किन्तु आपके पुराने मित्र रहे हैं। कथा-प्रवचन का अधिकार वाक्पटुता से नहीं मिलता, वो अनधिकृत रूप से कर रहे हैं। राजनीतिक जीवन की बात करें तो मोदी से आयु में भी ज्येष्ठ नहीं हैं कि आशीर्वाद प्रदान करें ? आप मात्र कल्याण कामना, मङ्गलकामना कर सकते हैं आशीर्वाद नहीं दे सकते। आशीर्वाद देने के पश्चात इमोजी द्वारा पुनः प्रणाम भी कर रहे हैं जो केजरीवाल की मित्रता के अनुकूल ही है।

रियासी आतंकी हमले में मृतक और घायलों को अनुग्रह राशि

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल के द्वारा “X पोस्ट” करके रियासी आतंकी हमले में मृतक और घायलों को अनुग्रह राशि की सूचना दी गयी। मृतक तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी एवं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। पोस्ट में मृतकों के लिये “martyred” (शहीद) का प्रयोग किया गया है।

क्या यही है सेकुलरिज्म, भाईचारा, मिलीजुली संस्कृति

एक बड़ा जटिल प्रश्न है वो सेकुलरिज्म, भाईचारा, मिलीजुली संस्कृति से सम्बंधित है। विपक्ष और मीडिया निरंतर देश को सेकुलरिज्म, भाईचारा, मिलीजुली संस्कृति का पाठ पढ़ाती रहती है और प्रश्न ये है कि ये है क्या ? जम्मू-कश्मीर के रियाशी में हुई आतंकी कांड में एक बस जो वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, गड्ढे में गिर गयी और अब तक 9 श्रद्धालुओं के मृत्यु की भी सूचना है। कोई भी विपक्षी इस प्रकार की आतंकी कांडों की निंदा तक नहीं कर पाता। होना ये चाहिये था कि विपक्ष इस कांड को लेकर सरकार की आलोचना करता और कठोर प्रतिक्रिया की मांग करता।
छद्म प्रतिक्रिया है और मात्र एक ढोंग
कांग्रेस और इंडि गठबंधन का आतंकवाद विरोध
शपथ-ग्रहण-मोदी सरकार 3.0
मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह, कौन-कौन बने मंत्री
क्या 5 लाख देने की बात करे तो मुस्लिम लीग को भी वोट दे देंगे
क्या 5 लाख देने की बात करे तो मुस्लिम लीग को भी वोट दे देंगे

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading