Headlines

NEET Admit Card 2024 : नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, कैसे करें डाउनलोड ?

NEET Admit Card 2024 : नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, कैसे करें डाउनलोड ?

NEET 2024 Admit Card Download Link: नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यहां प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने की पूरी जानकारी दी गयी है। 

डाउनलोड करने की पूरी जानकारी


परीक्षा से 4 दिन पूर्व NTA NEET वेबसाइट पर नीट हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) 2024 डाउनलोड लिंक सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक सूचना भी प्रदान किया है। इसमें एनईईटी 2024 एग्जाम के बारे में आवश्यक सूचना दी गई है। आप इस पोस्ट में दिये गये NEET Admit Card 2024 Download Link और जानकारी से अपना प्रवेश पत्र पा सकते हैं। 

NEET Exam 2024: इस बार 557 शहरों में होगी नीट की परीक्षा

NTA द्वारा प्रसारित सूचना के अनुसार इस वर्ष 2024 में देश भर के कुल 557 शहरों और विदेशों के 14 शहरों सहित विभिन्न केंद्रों पर 5 मई 2024 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक नीट यूजी एग्जाम 2024 का संचालन किया जाएगा। 24 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने नीट में भाग लेने के लिये पंजीकरण किया हुआ है।

NEET Exam 2024: कहां से डाउनलोड करें ?

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी (NEET UG) की वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस https://exams.nta.ac.in/NEET/ है। यदि किसी  प्रकार की समस्या हो तो आप यहां क्लिक करके भी सीधे डाउनलोड पृष्ठ पर अनुगमन कर सकते हैं। 

NEET Exam 2024: कहां से डाउनलोड करें ?

यहां पर आपके सामने LATEST NEWS के आगे Click here for Admit Card पर क्लिक करना है अथवा किसी प्रकार कि असुविधा होने पर यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं। 

फिर नीचे दिया गया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी देनी होगी :

NEET Admit Card 2024


इस प्रकार से पेज खुलने के बाद यहाँ आपसे दो जानकारी मांगी जा रही है :

  • प्रथम बॉक्स में अपना Application Number भरें 
  • फिर नीचे दिये गये 3 ड्रॉप डाउन मेनु से अपना जन्मतिथि चुने। 
  • फिर नीचे दिये गए Submit बटन पर क्लिक करें। 
इस प्रकार इन तीन चरणों को संपन्न करने के बाद अपना NEET Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। 

NEET Exam City की सूचना

नीट (यूजी) 2024 देने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए, नीट एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही प्रसारित  कर दिया था। 24 अप्रैल को एनटीए ने NEET City Slip जारी की थी। इसमें ये बताया गया था कि आपका नीट एग्जाम सेंटर किस शहर में होगा। सूचना यहां क्लिक करके भी देख/डाउनलोड कर सकते हैं। 

NTA NEET Helpline: किसी भी प्रकार की सहायता के लिये कहां करें संपर्क

यदि किसी प्रतिभागी को नीट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है, अथवा Admit Card में भी किसी प्रकार की त्रुटि दिखे तो वह 011-40759000 पर संपर्क करके सहयोग प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त neet@nta.ac.in पर ई-मेल के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

City Intimation Letter : यहां क्लिक करके आप City Intimation Letter भी प्राप्त कर सकते हैं। 

  • Exam Date – 05-05-2024
  • Download Mode – Online
  • Official Website – https://exams.nta.ac.in/NEET/






Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading