NEET 2024 : पेपरलीक बना नया मुद्दा, मुन्नाभाई पकड़ा गया, NEET ने क्या कहा ….
निर्धारित तिथि 5 मई 2024 रविवार को देशभर में NEET के परीक्षार्थियों ने भाग लिया। पटना में पेपरलीक सूचना के आधार पर पुलिस ने FIR रजिस्टर किया। एक छात्र की हत्या भी हुयी, राजस्थान के भरतपुर में मुन्नाभाई पकड़ा गया, सवाई माधोपुर में गलत प्रश्नपत्र को लेकर छात्रों ने हंगामा बरपा, पूरे मामले पर NEET ने पत्र में वक्तव्य प्रसारित किया।
पटना में पेपरलीक होने का FIR
समाचार माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार पटना पुलिस (SSP) ने बताया कि NEET परीक्षा के सन्दर्भ में पटना पुलिस को पेपरलीक होने की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आलोक में एक FIR दर्ज की गयी है और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कई स्थानों पर छापा भी मार रही है।
NEET द्वारा बताया गया कि राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र वितरण के अतिरिक्त प्रश्नपत्र लीक होने का कोई विषय नहीं देखा गया है – “The NTA reaffirms its commitment to conducting examinations with transparency, integrity, and fairness. We extend our best wishes to all NEET (UG) 2024 candidates and assure them of our continued support throughout the examination process.”
राजस्थान की परीक्षा में होने वाली घटनायें
NEET 2024 की परीक्षा में राजस्थान में तीन घटनायें सामने आयी है :
छात्र को चाकू मारा : प्राप्त समाचारों के अनुसार राजस्थान के सीकर में परीक्षा केंद्र के बाहर एक छात्र ने ही दूसरे छात्र की चाकू मार दिया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। चाकू मारने वाला छात्र परीक्षा देने चला गया। पुलिस परीक्षा केंद्र के बाहर आरोपी छात्र की प्रतीक्षा करती रही।
मुन्नाभाई : भरतपुर (राजस्थान) के SSP ने बताया कि एक स्कूल में अभ्यर्थी के स्थान पर एक डॉक्टर को परीक्षा देते हुये पकड़ा गया। उसने बताया कि उसके साथ 4-5 लोग हैं, जिसने परीक्षा में उसे बैठाया। कुल 6 आरोपियों को पकड़ा भी गया है। 10 लाख रूपये में डमी अभ्यर्थी बनने का सौदा किया गया था। डमी अभ्यर्थी (मुन्नाभाई) MBBS तृतीय वर्ष का छात्र है।
गलत प्रश्नपत्र : राजस्थान के ही सवाई माधोपुर के आदर्श विद्यामंदिर परीक्षा केंद्र पर एक गलत प्रश्नपत्र वितरण का मामला प्रकाश में आया। सूचना के अनुसार वहां हिन्दी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी के प्रश्नपत्र वितरित किये गए थे। जिसपर छात्रों ने हंगामा भी किया।
इसकी सत्यता को NEET ने स्वीकार किया है – “During the NEET (UG) 2024 examination, it came to the attention of the NTA that at one examination center, Girls Higher Secondary Model School, Mandir, Mantown, Sawai Madhopur, there was an incident of incorrect distribution of question papers by the Center Superintendent. Despite efforts by invigilators to prevent it, some candidates left the examination center with question papers.”
NEET के कथनानुसार छात्रों को गलत प्रश्नपत्र मिला ये सत्य था किन्तु छात्रों ने पर्यवेक्षक को दुबारा सही प्रश्नपत्र वितरण करने का अवसर ही नहीं दिया। छात्र पेपर लेकर जबरन बाहर निकर आये जबकि नियमानुसार परीक्षा समाप्त होने के बाद ही बाहर निकला जा सकता है।
पेपर लीक प्रकरण
इन्हीं छात्रों के कारण लगभग संध्या 4 बजे पेपर के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, किन्तु तब तक परीक्षा आरम्भ हो चुकी थी व सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में थे। ऐसे में किसी भी प्रकार से पेपर लीक होने की संभावना को अस्वीकार किया जाता है।
NEET – “2024 examination commenced smoothly and is being conducted peacefully at all other examination centers across the country. The NTA emphasizes that this incident has not compromised the integrity of the examination process at other centers.”
“In order to uphold the principles of fairness and equal opportunity for all candidates, the NTA has taken proactive measures. The examination of approximately 120 affected candidates from the Girls Higher Secondary Model School examination center is being conducted today, 5 May 2024, ensuring that their academic aspirations are not hindered by this incident.”
सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्षता और समान अवसर के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए, एनटीए ने सक्रिय कदम उठाए हैं। गर्ल्स हायर सेकेंडरी मॉडल स्कूल परीक्षा केंद्र के लगभग 120 प्रभावित उम्मीदवारों की परीक्षा आज, 5 मई 2024 को आयोजित की जा रही है, यह सुनिश्चित करते हुए कि इस घटना से उनकी शैक्षणिक आकांक्षाएं बाधित न हों।
बाद में उन 120 प्रभावित छात्रों को भी सही प्रश्नपत्र देकर परीक्षा में सम्मिलित किया गया। यदि आप NEET द्वारा प्रकाशित वक्तव्य पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।
अन्य आलेख :
NEET Admit Card 2024 : नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, कैसे करें डाउनलोड ?
Discover more from Kya Samachar hai
Subscribe to get the latest posts sent to your email.