Site icon Kya Samachar hai

कभी खुशी कभी गम के चक्कर में पड़ी मोदी सरकार 3.0 किसे क्या मिला

मोदी सरकार 3.0 किसे क्या मिला

कभी खुशी कभी गम के चक्कर में पड़ी मोदी सरकार 3.0 किसे क्या मिला

क्या जमाना था जब एक-दो दिन पहले से ही मीडिया मंत्रालय की घोषणा करता रहता था और वो लगभग सही होता था और एक नया युग है जब मीडिया 8 घंटे से बेचैन है किसे क्या मिला ? ये मोदी की करनी है और मीडिया अधिक अनुमान भी नहीं लगा सकती ऐसी भी मोदी की करनी रही है क्योंकि जो अनुमान किया जायेगा उसके साफ उलट भी हो सकता है।

कभी खुशी कभी गम के चक्कर में पड़ी मोदी सरकार 3.0 किसे क्या मिला

कभी खुशी कभी गम का तात्पर्य विपक्षियों को थोड़ा प्रसन्न करना है, सरकार के काम में ऐसा कुछ भी देखा नहीं जा रहा है और विपक्षियों द्वारा अब JDU और TDP को डराने का भी प्रयास किया जा रहा है कि स्पीकर का पद लो नहीं तो डूब जाओगे। अभी मंत्रालय की चर्चा चल रही है। आज मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट की प्रथम बैठक में पहले तो PM आवास योजना में 3 करोड़ और घर बनाने का निर्णय किया गया, फिर मंत्रालय बांटा गया। मंत्रालय वितरण सबंधी सूचना के लिये मीडिया को बहुत ही बेचैन भी देखा गया।

जबसे मोदी सत्ता में आये हैं तबसे इसलिये मंत्री नहीं बनाये जाते हैं कि बस चुनाव जीतकर आये हैं, अपितु इसलिये बनाये जाते हैं कि काम करना है। मोदी स्वयं कर्मयोगी हैं और यह भी जानते हैं कि हर कोई उनके जैसा काम नहीं कर सकता लेकिन उसमें से जो श्रेष्ठतम होते हैं उनका चयन किया जाता है भले ही वो चुनाव में हार भी क्यों न गये हों।

मंत्री मंत्रालय
राजनाथ सिंहरक्षा
अमित शाहगृह और सहकारिता
निर्मला सीतारमणवित्त और कॉर्पोरेट
सुब्रह्मण्यम शंकरविदेश
CCS – कैबिनेट मंत्री
मंत्री मंत्रालय
नितिन गडकरीसड़क, परिवहन और राजमार्ग
जगत प्रकाश नड्डास्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन व उर्वरक
शिवराज सिंह चौहानकृषि व ग्रामीण विकास
मनोहर लालआवास एवं शहरी मामले और ऊर्जा
हरदनहली देवगौड़ा कुमारस्वामीभारी उद्योग और इस्पात
पीयूष गोयलवाणिज्य व उद्योग
धर्मेंद्र प्रधानशिक्षा
जीतनराम मांझीसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी
सर्वानंद सोनोवालबंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग
डॉ० वीरेन्द्र कुमारसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
राम मोहन नायडूनागरिक उड्डयन
प्रह्लाद जोशीउपभोक्ता मामले, खाद्य, जनवितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
जुएल उरांवआदिवासी मामले
गिरिराज सिंहवस्त्र
अश्विनी वैष्णवरेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी
ज्योतिरादित्य सिंधियासंचार, पूर्वोत्तर विकास
भूपेंद्र यादवपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
गजेंद्र सिंह शेखावतसंस्कृति और पर्यटन
अन्नपूर्णा देवीमहिला एवं बाल विकास
किरण रिजिजू संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामले
हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस
मनसुख मांडवियाश्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल
गंगापुरं किशन रेड्डीकोयला और खनन मंत्रालय
चिराग पासवानखाद्य प्रसंस्करण उद्योग
सी आर पाटिलजल शक्ति
कैबिनेट मंत्री

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

मंत्री मंत्रालय
राव इंद्रजीत सिंहसांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन, योजना
जितेंद्र सिंहविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान
अर्जुन राम मेघवालविधि एवं न्याय, संसदीय कार्य
प्रताप राव जाधवआयुष
जयंत चौधरीकौशल विकास एवं उद्यमिता, शिक्षा
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

राज्य मंत्री

मंत्री मंत्रालय
जितिन प्रसादवाणिज्य एवं उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी
श्रीपद नाइकऊर्जा और रिनुयेवल ऊर्जा
पंकज चौधरीवित्त
कृष्ण पालकॉर्पोरेशन
रामदास अठावलेसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
रामनाथ ठाकुरकृषि एवं किसान कल्याण
नित्यानंद रायगृह
अनुप्रिया पटेलस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक
वी सोमन्नाजल शक्ति, रेल
डॉ० पी चंद्रशेखर पेम्मासानीग्रामीण विकास, संचार
प्रो. एस पी सिंह बघेलमत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी, पंचायती राज
शोभा करंदलाजेसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, श्रम एवं रोजगार
कीर्तिवर्धन सिंहपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन,
बी एल वर्माउपभोक्ता मामले, खाद्य, जनवितरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
शांतनु ठाकुरबंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग
सुरेश गोपीपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन
डॉ० एल मुरुगनसूचना एवं प्रसारण, संसदीय कार्य
अजय टम्टासड़क एवं परिवहन
बंडी संजय कुमारगृह
कमलेश पासवानग्रामीण विकास
भागीरथ चौधरीकृषि एवं किसान कल्याण
सतीश चंद्र दूबेकोयला एवं खनन मंत्रालय
संजय सेठरक्षा
रवनीत सिंह बिट्टूखाद्य प्रसंस्करण उद्योग, रेल
दुर्गादास उइकेजनजातीय कार्य
रक्षा खडसेयुवा मामले एवं खेल
सुकान्ता मजूमदारशिक्षा, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास
सावित्री ठाकुरमहिला एवं बाल विकास
तोखन साहूआवास और शहरी मामले
डॉ० राजभूषण चौधरीजलशक्ति
भूपति राजू श्रीनिवास वर्माभारी उद्योग और इस्पात
हर्ष मल्होत्रासड़क परिवहन और राजमार्ग
निमुबेन बंभानियाउपभोक्ता मामले
मुरलीधर मोहोलसहकारिता एवं नागरिक उड्डयन
जॉर्ज कूरियनअल्पसंख्यक मामले, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी
पबित्र मार्गेरिटाविदेश मामले और कपड़ा
राज्य मंत्री

इस प्रकार से आज मोदी सरकार 3.0 में मंत्रालय का विभाजन किया गया।

कांग्रेस और इंडि गठबंधन का आतंकवाद विरोध
मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह, कौन-कौन बने मंत्री
Exit mobile version