बेल का खेल हो गया फेल, चढ़ गये केजरी लालू की रेल
केजरीवाल ने अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ा है। सामान्य रूप से देखा यही जाता है कि यदि कोई गंभीर बीमार हो जाये तो सबसे पहले काम छोड़ता है, छुट्टी लेता है, आराम करता है।
केजरीवाल ने अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ा है। सामान्य रूप से देखा यही जाता है कि यदि कोई गंभीर बीमार हो जाये तो सबसे पहले काम छोड़ता है, छुट्टी लेता है, आराम करता है।
मुख्यमंत्री पद की होड़ में आतिशी बहुत आगे निकलते दिख रही है और इसी होड़ पर आगे बढ़ने के लिये कि दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी बन सके पानी सत्याग्रह कर रही हो।
मानसून आने तो दीजिये फिर ये लोग छाती ठोककर कहेंगे हमने जलसंकट को हरा दिया जी, अब दिल्ली में पानी ही पानी होगा। कितना पानी चाहिये सड़कों पर पानी होगा, गलियों में पानी होगा, तब भी मन न भरे तो घर-घर में पानी होगा। आप उस पानी को जमा करके रख लेना क्योंकि फिर अगले साल भी यही हाल होगा। दिल्ली के मालिक कुछ नहीं करेंगे जी।
एक केंद्रशासित राज्य के नाम का मुख्यमंत्री जो कि एक बड़े मेयर के बराबर या उससे भी कम ही हैं लेकिन दम्भ ऐसा कि मोदी-मोदी करके स्वयं को मोदी का समकक्ष सिद्ध करने का प्रयास करते रहे हैं। वैसे अब देश को केजरीवाल से छुटकारा मिलने की संभावना दिखने लगी है।
बांटो लड्डू उड़ाओ गुलाल, आ रहा है केजरीवाल – Kejriwal’s drama सुप्रीम कोर्ट स्वयं केजरीवाल को अंतरिम जमानत के लिये विचार करने के लिए तैयार हुआ है, जबकि केजरीवाल ने जमानत की मांग किया ही नहीं है। केजरीवाल के वकील का कहना था कि केजरीवाल को बंदी बनाना ही गलत है। जिस तरह से अरविन्द केजरीवाल…