राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर द्वारा 25/1/2024 को 216 प्रोग्रामर पदों की भर्ती निकाली गयी थी जिसके लिये 1 फरवरी 2024 से 1 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। उपरोक्त भर्ती में 50% पदों की वृद्धि की गयी है और पुनः आवेदन माँगा गया है। यहां RPSC Recruitment 2024 और ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC भर्ती 2024 (पुनः खुला)
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) RPSC प्रोग्रामर ऑनलाइन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। इच्छुक उम्मीदवार सभी पात्रता मानदंड पूरा करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले कृपया पूरी अधिसूचना पढ़ें। RPSC नई भर्ती 2024। पूर्व विज्ञप्ति में 216 पदों के लिये आवेदन मांगा गया था नयी विज्ञप्ति में 50% से अधिक वृद्धि करते हुये 136 और पदों पर नियुक्ति की सूचना दी गयी है जिसके बाद अब कुल नियुक्ति 352 पदों पर की जायेगी।
Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
महत्वपूर्ण तिथियां
- Application Start : 15-06-2024 (Re Open)
- Last Date Apply Online : 04-07-2024
- Last Date Pay Exam Fee : 04-07-2024
आवेदन शुल्क
- Gen / Other State : Rs.600/-
- OBC / BC : Rs.400/-
- SC / ST : Rs.400/-
संशोधित पद विवरण – 216+136 = 352
Post | Category | Total | Eligibility | ||||||||
RPSC Programmer | Gen (UR) | 135 | B.E /B.Tech / M.Sc. In Information Technology OR Computer Science OR Electronics And Communications OR M.C.A From Any Recognized University. More Details Read the Notification Age : 21-40 Year. Age As on 01.01.2025 Extra Age As Per Rules. Web : https://rpsc.rajasthan.gov.in/ | ||||||||
OBC | 54 | ||||||||||
EWS | 38 | ||||||||||
SC | 62 | ||||||||||
ST | 46 | ||||||||||
MBC | 17 |
- भर्ती की प्रथम आधिकारिक अधिसूचना (25/1/2024) देखने के लिये यहां क्लिक करें।
- भर्ती संशोधन संबंधी और पुनः आवेदन करने से संबंधित विज्ञापन देखने के लिये यहां क्लिक करें।
- दुबारा भर्ती संबंधी आधिकारिक अधिसूचना (14/6/2024), संशोधन आदि देखने के लिये यहां क्लिक करें।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये यहां क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें।
पूर्व में आवेदित अभ्यर्थी
- पूर्व में आवेदित अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- पूर्व में आवेदित अभ्यर्थी यदि संशोधन करने की आवश्यकता हो तो कर सकते हैं।
- पूर्व में आवेदित अभ्यर्थी का आवेदन यदि अमान्य कर दिया गया हो तो वो पुनः संशोधन कर सकते हैं।
- पूर्व में आवेदित अभ्यर्थियों को संशोधन करने के लिये संशोधन शुल्क जमा करना होगा।
- पूर्व में आवेदित अभ्यर्थी जिनका आवेदन अमान्य कर दिया गया हो, यदि संशोधन नहीं करते हैं तो वो अपात्र माने जायेंगे।
- आवेदन संशोधन शुल्क – 500/-