
News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 6/07/2024
नेता प्रतिपक्ष पदासीन संसद सत्र समापनोपरांत कई जगहों पर जाने लगे हैं। ऐसा लगता है जनसेवा का भाव जग रहा है। लेकिन सोचिये हाथरस गये, फिर अहमदाबाद भी गये दोनों जगहों पर पीड़ितों से मिले। लेकिन तमिलनाडु में जो जहरीली शराब पीने से 60 – 65 लोगों की मृत्यु हो गयी उसमें कोई पीड़ित नहीं दिखा, किसी के प्रति संवेदना नहीं उत्पन्न हुई, वहां मोहब्बत की दुकान नहीं खोलेंगे।