एक विषय पर विरोध नहीं कर सकते तो साथ निकले LOP
यहां से एक नये युग का आरंभ माना जा सकता है कि विपक्ष भी देश के लिये काम करने की दिशा में आगे बढे। सभी विषयों पर विरोध करना मात्र विपक्ष का कार्य नहीं होना चाहिये। सरकार ने जो किया गलत ही किया यही सिद्ध नहीं करना चाहिये। विपक्ष को ये प्रयास करना चाहिये कि यदि वो सत्ता में होती तो इससे भी आगे होती। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में शहीद स्मारक पार्क में वृक्षारोपण किया। अरे सड़क के बगल में जाकर कीजिये पार्क में क्या करते हैं, पार्कों में लगाना तो दिखावा मात्र है कहिये सड़क के किनारे लगाओ।
कठुआ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, 5 जवान वीरगति प्राप्त
जम्मू-कश्मीर आतंकवाद निरोधक अभियान चलाया जा रहा है। कठुआ में सोमवार को आतंकियों ने नियमित निरिक्षण कर रहे सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। पहाड़ी क्षेत्र में घनी धुंध का लाभ उठाकर आतंकियों ने सेना के वाहनों पर ग्रेनेड दागे और गोलीबारी की। इस हमले में देश ने 5 जवानों को खो दिया। सेना की तरफ से जवाबी गोलीबारी की गई और घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर से पैरा कमांडो उतारे गए हैं।
वर्ली (मुंबई) हिट-एंड-रन मामले का आरोपी मिहिर शाह पकड़ा गया
वर्ली (मुंबई) हिट-एंड-रन मामले का आरोपी मिहिर शाह पकड़ा गया है। BMW हिट-एंड-रन प्रकरण के आरोपी को पकड़ने के लिये 72 घंटे से पुलिस की 14 दलें लगी हुयी थी। 7 जुलाई की सुबह वर्ली इलाके में BMW कार से एक स्कूटी को टक्कर मारी गई थी। स्कूटी पर एक दंपती सवार थे, इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई थी।
हाथरस भगदड़ की जांच रिपोर्ट SIT ने सरकार को सौंपा
हाथरस भगदड़ होने के बाद योगी सरकार ने जांच के लिये शीघ्रता दिखाते हुये SIT का गठन किया था। SIT ने 132 लोगों से पूछताछ और अन्य जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दिया है। जाँच रिपोर्ट के आधार पर SDM, CO, तहसीलदार समेत 6 को निलंबित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के लिये एक न्यायिक आयोग भी बनाया है। SIT की रिपोर्ट के बाद मीडिया में चर्चा यह है कि सूरज पाल का नाम क्यों नहीं है। मीडिया से भी एक प्रश्न है पाखंडी को बाबा बाबा क्यों कह रही है ?
दिल्ली में ये सब भी होता है, किडनी ट्रांसप्लांट का कांड आया सामने
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट से संबद्ध एक बड़ा रहस्योद्घाटन किया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर समेत लगभग 7 लोगो को पकड़ा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस रैकेट के तार दिल्ली से लेकर बंगलादेश तक जुड़े हुये हैं। एक 50 साल की वरिष्ठ डॉक्टर विजया कुमारी भी पकड़ी गयी है।
8800 PFO बने, सरकार गदगद, किसानों की होगी उन्नति
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली हाट पहुंचकर FPO मेले का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मुझे यहां आकर खुशी हुई, 10 हजार FPO बनाने का लक्ष्य रखा गया था उसमें 8800 बन चुके हैं, यह PM मोदी की पहल है जिससे किसानों को ठीक दाम मिले और उपभोक्ताओं को भी शुद्ध उत्पाद मिले, हमने तय किया है कि पूरे देश में ऐसे 22 मेले लगाए जाएंगे जहां FPO अपने उत्पाद को बेच सकेंगे, इससे उनकी मार्केटिंग भी हो सकेगी, यह मेले बहुत उपयोगी हैं”
कैसे असफलता को लेकर उत्साहित हुआ जा सकता है यह स्पष्ट दिख रहा है। PFO योजना कोई नयी योजना नहीं है जो कुछ महीने आरम्भ हुयी है। अब तक 10000 PFO प्रतीक्षित होने चाहिये थे जबकि 10000 के लक्ष्य में से मात्र 8800 का लक्ष्य ही साधा गया है।
14 लाख का पुरस्कार था घोषित, नक्सल विरोधी अभियान में मारा गया
मध्य प्रदेश में चल रही नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान में कान्हा भोरमदेव दलम का सक्रिय सदस्य और नेता मारा गया है। मीडिया को ADG जयदीप प्रसाद ने बताया है कि : “बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स ने सोहन उर्फ उकास के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है, जिसपर 14 लाख का इनाम था, वह मुठभेड़ में मारा गया है।”
फ्रांस चुनाव का परिणाम और दंगा
फ्रांस में 577 सीटों पर चुनाव के नतीजे ऐसे आये हैं कि किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। वहां 3 प्रकार की विचारधारा पायी जाती है वामपंथी, दक्षिणपंथी और मध्यमार्गी। वर्त्तमान राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों मध्यमार्गी गठबंधन के कहे जाते हैं जिनके गठबंधन को 168 सीटें मिली, वामपंथियों को 289 सीटें और दक्षिणपंथियों को 143 सीटें। अनिश्चितता की स्थिति में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत भी चरितार्थ हो सकती है। कई जगहों पर हिंसक घटनायें घटित होने की सूचना प्राप्त हो रही है।
ममता CBI जांच को क्यों रोकना चाहती है क्योंकि कुछ विशेष को बचाना चाहती है
संदेशखाली प्रकरण में CBI जांच रुकवाने के लिये ममता बनर्जी की सरकार सर्वोच्च न्यायालय भी गयी जहां याचिका को रद्द कर दिया गया। आखिर ममता CBI जांच को क्यों रोकना चाहती है ये उस टिप्पणि से समझा जा सकता है जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने तीखी टिप्पणि करते हुये कहा कि “आखिर सरकार क्यों किसी को बचाना चाह रही है”
जो बाइडन को चुनावी रेस से बाहर करने की तैयारी
एक तरफ जहां अमेरिका में आगामी चुनाव को लेकर जो बाइडन को पुनः पार्टी का राष्ट्रपति प्रत्याशी बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी में भी ऐसी चर्चा भी चल रही है कि इस बार जो बाइडन को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी नहीं बनाया जाना चाहिये। उनकी पार्टी के ही 5 सांसदों ने कल (रविवार को) इस विषय पर कहा कि जो बाइडन को इस बार बाहर किया जाना चाहिये। जो बाइडन को बाहर करने के पीछे एक कारण उनका स्वास्थ्य भी माना जा रहा है।
केजरीवाल की जगह ले रहे हैं राहुल गांधी, मीडिया भी मग्न है
भारत की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है, ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी केजरीवाल से प्रभावित होकर उसकी जगह ले रहे हैं। केजरीवाल की एक ही विशेषता देखी गयी है चाहे कुछ भी करना पड़े लेकिन मीडिया में छाये रहेंगे। केजरीवाल के गायब होने से जो मीडिया चिंतित थी उसकी चिंता भी राहुल गांधी ने दूर कर दिया है और मीडिया भी मग्न है।
दूसरे दिन भी जगन्नाथ रथयात्रा में श्रद्धालुओं का जनसमूह दिखा
आज जगन्नाथ रथयात्रा का दूसरा दिन था। सामान्यतः रथयात्रा एक दिन का ही होता है किन्तु कभी-कभी दो दिनों का होता है। इस वर्ष जगन्नाथ रथयात्रा दो दिनों का है। आज दूसरे दिन भी जगन्नाथ रथयात्रा में श्रद्धालुओं का जनसमूह दिखा। सड़कों पर साफ-साफ श्रद्धालुओं का सागर देखा जा रहा है।
#WATCH ओडिशा: पुरी में आयोजित दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2024
(वीडियो ANI के ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है।) pic.twitter.com/9gXZMhN8nc
विश्वास प्रस्ताव में हेमंत सोरेन बने विश्वासी
झारखंड के नये मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन का आज विधान सभा में विश्वास प्रस्ताव आया। लगभग एक घंटे तक विश्वास प्रस्ताव के ऊपर चर्चा हुई उसके बाद उन्हें 45 विधायकों का समर्थन मिला। विपक्ष में 0 मत था क्योंकि मत विभाजन से पहले ही विपक्ष संसद से बाहर चली गयी। यदि ऐसा दिल्ली में होना होता तो रात दिन मीडिया दिखाती, झारखंड का था इसलिये एक पंक्ति बोलकर निकल जायेगी।
प्रधानमंत्री द्विदिवसीय रूस यात्रा पर, पहुंचे रूस
आज का सबसे बड़ा राजनीतिक समाचार है प्रधानमंत्री मोदी की द्विदिवसीय रूस यात्रा। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद और रूस-यूक्रेन युद्ध के के बाद प्रथम द्विपक्षीय यात्रा पर रूस गये हैं। मास्को में प्रधानमंत्री के विमान से उतरने के बाद उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की प्रथम द्विपक्षीय यात्रा रूस का होना विश्व के लिये परोक्षतः कई स्पष्ट संदेश प्रदान करते हैं।
- भारत अपने राष्ट्रप्रथम की नीति पर अडिग है।
- भारत झुकेगा नहीं की नीति पर स्थिर है।
- युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है किन्तु सभी देशों को अपनी सुरक्षा का अधिकार है।
- भारत-रूस की मैत्री पुरानी है जो आगे भी रहेगी, वैश्विक स्थितियों से प्रभावित नहीं होगी।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के मॉस्को पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2024
पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। pic.twitter.com/glSICwOKzQ
प्रधानमंत्री मोदी रूस यात्रा पर, आज सम्मान में दिया जायेगा रात्रिभोज
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिनों की रूस यात्रा पर। रूस में भारत-रूस शिखर सम्मलेन में मिलेंगे मोदी-पुतिन। मॉस्को में मोदी-पुतिन की होगी भेंट, आज मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया जायेगा।
चार धाम यात्रा दो दिनों के लिये रोकी गयी
भारी वर्षा के कारण उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को दो दिनों के लिये रोका गया है। 8 और 9 जुलाई दो दिनों चार धाम यात्रा नहीं होगा। उत्तराखंड सरकार ने चार धाम तीर्थ यात्रियों के हित में यह निर्णय लिया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से हृषिकेश से आगे नहीं जाने को कहा है।
मोदी के घनघोर विरोधी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया राहुल का बचाव
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जहां मोदी का विरोध किया था वहीं हिन्दू को हिंसक और नफरती बताने वाले राहुल के बारे में कहते हैं ऐसा कुछ नहीं है जो प्रचारित किया जा रहा है। ये खुले मन से राहुल गांधी का बचाव करते दिखे।
जागते रहो : बाबाओं का लगा है मेला, हो रहा है ठेलम-ठेला
इंडिया टीवी का बड़ा कार्यालय कब दान में मिलेगा धीरेन्द्र शास्त्री को
आज इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में धीरेन्द्र शास्त्री आये। रजत शर्मा ने कई प्रश्न पूछे, घेरने का प्रयास किया और इसमें कहीं से कुछ गलत नहीं है। बात जब दान-दक्षिणा की आयी तो चर्चा यहां तक चली गयी कि लुगाई और लड़का छोड़कर जो भी दान दिया जाय हम ले सकते हैं। यदि आप अपना इंडिया टीवी हॉउस देना चाहें तो हम ले सकते हैं।
जागते रहो – आप दुःखी क्यों हैं – why are u sad
बंगाल में पांव पसार रहे बांग्लादेशी आतंकी, कोलकाता STF ने पकड़े 3 आतंकी
अब बंगाल में भी बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन अंसार अल-इस्लाम का शहादत मॉड्यूल सक्रिय पाया गया है। कोलकाता पुलिस के STF ने पिछले दिनों तीन आतंकी को पकड़ा था जिससे पूछताछ में नया उद्भेदन सामने आया है। STF ने 22 जून को पश्चिम बर्द्धमान जिले से मोहम्मद हबीबुल्लाह, 25 जून को हावड़ा स्टेशन से हरेज शेख और 28 जून को चेन्नई से अनवर शेख नामक अंसार अल-इस्लाम के तीन आतंकियों को पकड़ा था।
राहुल गांधी फिर जायेंगे मणिपुर
राहुल गांधी अब तक दो बार मणिपुर जा चुके हैं और अब तीसरी बार मणिपुर जायेंगे। देश की मांग तो यही है कि कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष देश में शांति बनाये रखने की दिशा में कार्य करते रहे हैं। किन्तु ये विश्वास होना बड़ा कठिन है, बहुत लोग तो अपेक्षा के विपरीत भी बताते हैं।
आंध्रप्रदेश, NTR जिले के एक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट 16 मजदूर घायल
आंध्र प्रदेश के NTR जिले में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना है । इस दुर्घटना में लगभग 16 श्रमिक घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया ।
संतान चाहिये तो सावधान हो जाइये
संतान सबको चाहिये और निःसंतान की पीड़ा वही जानता है अन्य नहीं। अन्य लोग तो इसके लिये भी छल और षड्यंत्र करने लगे किन्तु अभी इस विषय में मीडिया कुछ चर्चा नहीं करेगी। इस विषय में चर्चा ही तब आरंभ होगी जब कोई बहुत बड़ी घटना सामने आयेगी। निःसंतान दम्पतियों को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है उन्हें अनेक प्रकार से ठगने का प्रयास किया जा रहा है।
एक घटना हरियाणा के नूहँ की सामने आयी है जो ऑप इंडिया में प्रकाशित किया गया है। नूंह में ठगों ने नया कारनामा कर डाला है। उन्होंने ‘नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ’ की स्कीम निकाली थी और विज्ञापन भी दिया था, जिसका शीर्षक था ‘प्रेग्नेंट जॉब’। ये विज्ञापन पुलिस की नजर में आ गए और ठगों का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने विज्ञापन एजेंसी से संपर्क किया और एजाज-इरशाद नामक दो लोगों को पकड़ा गया है।
श्री जगन्नाथ यात्रा में भी मची भगदड़ कई घायल
आज श्री जगन्नाथ यात्रा में भारी भीड़ जुटी थी। सूचना के अनुसार भगवान जगन्नाथ के नंदिशोष रथ को खींचना जैसे ही आरंभ हुआ अचानक अप्रत्याशित रूप से धक्का-मुक्की होने से भगदड़ मच गयी जिससे कई श्रद्धालु नीचे गिर गये और घायल हो गये। घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 50 को छोड़ा जा चुका है। भगदड़ में 1 श्रद्धालु के मृत्यु की भी सूचना है।
तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची – मायावती
तमिलनाडु में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष K आर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार (5 जुलाई, 2024) को हत्या कर दी गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए BSP सुप्रीमो मायावती दक्षिण पहुँची है। साथ ही उन्होंने DMK सुप्रीमो व मुख्यमंत्री MK स्टालिन के राज में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है …असली दोषियों को अभी पकड़ा जाना बाकी है। मायावती ने ये भी कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर विश्वास नहीं है कि वो इस मामले में न्याय करेगी, इसलिये CBI जांच कराये।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा जम्मू AIIMS में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ आज जम्मू AIIMS में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। जे.पी. नड्डा ने कहा : “फरवरी के सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी ने AIIMS जम्मू का शुभारंभ किया था। उसके बाद यहां विद्यार्थियों की शिक्षा प्रारंभ हो गई, आज मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुझे स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद मेरा पहला दौरा जम्मू AIIMS में हुआ है, मैंने जानने का प्रयास किया है कि यहां किस तरह से AIIMS आगे बढ़ रहा है। मैं जम्मू और जम्मू-कश्मीर की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि ये AIIMS जम्मू भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक बन गया है। इसकी सुविधाएं, बुनियादी ढांचा, उपकरण, उपकरण और लॉजिस्टिक्स विश्व स्तर के हैं”
जय जगन्नाथ, जगन्नाथ रथ यात्रा के लिये उमड़ी भक्तों की भीड़
जय जगन्नाथ, जगन्नाथ रथ यात्रा की पूजा तैयारी जोड़ों से चल रही है। सभी प्रमुख नेताओं ने शुभकामना प्रकट किया है। पुरी में आज होने जा रही दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं। देश भर के अन्य स्थानों पर भी श्रीजगन्नाथ रथयात्रा निकाली गयी है। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरी पहुंचीं।#WATCH ओडिशा: पुरी में आज होने जा रही दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं। pic.twitter.com/gmunVfwbb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
हाथरस दुर्घटना में एक नया मोड़ आया, सूरज पाल के वकील ने भी बताया षड्यंत्र
हाथरस दुर्घटना में अब एक और नया मोड़ आया है, सूरज पाल के वकील ने भी बताया भगदड़ को षड्यंत्र बताने का प्रयास किया है। उन्होंने दावा किया कि सत्संग के दौरान 10 से 15 अज्ञात लोगों ने कमर पर जहरीला नशीला स्प्रे बाँधकर लोगों के ऊपर स्प्रे किया था। इसकी वजह से लोग बेहोश होते रहे और दम घुटने से मौत हुई। उन्होंने चरणरज की वजह से भगदड़ की घटना को नकार दिया।
जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेड़
जम्मू-कश्मीर में आतंकविरोधी अभियान जोड़ों से चलाया जा रहा है। पिछले दिन दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ होने की सूचना है जिसमें अब तक कुल 6 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आयी है। मुठभेड़ में दो जवानों के बलिदान की भी सूचना है।
देश संविधान से चलता है तो पूजा-आरती शास्त्र के अनुसार क्यों नहीं
ये एक गंभीर प्रश्न है यदि देश संविधान से चलता है तो पूजा-आरती शास्त्र के अनुसार क्यों नहीं उसमें भी जब किसी मंदिर के विग्रह की पूजा-आरती करनी हो ? सुनने में बहुत अच्छा लगता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज जमालपुर क्षेत्र में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। लेकिन परिधान देखिये, शास्त्रों में निषिद्ध है।
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज जमालपुर क्षेत्र में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/g2pO57sWFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने पी. चिदंबरम के वक्तव्य की निंदा किया
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने पी. चिदंबरम के वक्तव्य की निंदा किया उन्होंने कहा है : “क्या हम संसद में अंशकालिक हैं? यह संसद की बुद्धिमत्ता का अक्षम्य अपमान है ! मेरे पास इतने सशक्त शब्द नहीं हैं कि मैं इस तरह की वक्तव्य की निंदा कर सकूं। मैं शब्दों से परे सदमे में हूं।”
111 मसाला निर्माण कंपनियों का लाइसेंस रद्द हुआ
FSSAI ने मसाला बनाने वाली 111 कंपनियों का लाइसेंस रद्द कर दिया है, और अन्य कंपनियों के लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं। बताया गया है कि मसाला में एथिलीन ऑक्साइड जैसे खतरनाक कैमिकल की मात्रा अधिक पाई गयी थी।
क्या समझ आ रहा है राजनीति में कितनी संवेदना और जनता से प्रेम होता है
नेता प्रतिपक्ष पदासीन संसद सत्र समापनोपरांत कई जगहों पर जाने लगे हैं। ऐसा लगता है जनसेवा का भाव जग रहा है। लेकिन सोचिये हाथरस गये, फिर अहमदाबाद भी गये दोनों जगहों पर पीड़ितों से मिले। लेकिन तमिलनाडु में जो जहरीली शराब पीने से 60 – 65 लोगों की मृत्यु हो गयी उसमें कोई पीड़ित नहीं दिखा, किसी के प्रति संवेदना नहीं उत्पन्न हुई, वहां मोहब्बत की दुकान नहीं खोलेंगे।
मोदी सरकार 3.0 का प्रथम बजट 23 जुलाई को
22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का बजट सत्र चलेगा। मोदी सरकार 3.0 का प्रथम बजट 23 जुलाई को प्रस्तुत किया जायेगा। ये जानकारी केंद्रीय मंत्री ने X पोस्ट करके दिया है।
हाथरस कांड के बाद सूरजपाल का प्रथम वक्तव्य आया
हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं, प्रभु हमें व संगत को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी शासन एवं प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है जो भी उपद्रवकारी हैं, वो वख्शे नहीं जायेंगे। हमने अपने वकील डॉ० ए.पी. सिंह जी के माध्यम से कमिटी के महापुरुषों से ये प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों एवं इलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यन्त तन-मन-धन से खड़े रहने का आग्रह किया है, जिसको सभी ने माना भी है। सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं, सभी महामंत्र का सहारा न छोड़ें, वर्त्तमान समय में वही माध्यम है, सभी को सद्मति (सम्मति) और सद्बुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं। नारायण साकार हरी की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा सदा के लिये जय-जयकार।
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: एक वीडियो बयान में हाथरस भगदड़ की घटना पर सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' ने कहा, "हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं…प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे। सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी… pic.twitter.com/ynxWANk3OI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
नीच मीडिया का सनातन द्रोह आ गया सामने
नीच मीडिया कितनी सनातन द्रोही है यह सभी मीडिया चैनलों पर देखा जा रहा है। कोई ये नहीं कह रहा है कि सूरज पाल कहां है, सूरज पाल सामने क्यों नहीं आ रहा, सूरज पाल क्यों है लापता आदि इत्यादि। वेश्या से भी मीडिया की तुलना की जाय तो वेश्या का भी अपमान होगा। ये मीडिया वाले चिल्ला रहे हैं बाबा कहां है ? बाबा सामने क्यों नहीं आ रहा ? बाबा ये करता था, वो करता था। कुल मिलाकर बाबा शब्द और आप जिन्हें बाबा कहते हैं उनके प्रति आपके मन में दुर्भावना का जन्म हो, आप अपने बाबा के प्रति अविश्वासी हो जायें।
अरे मूर्खों बाबा शब्द ही सम्मान सूचक है जैसे ही बाबा बोलते हो तो बाबा के साथ सम्मानजनक शैली में बोलना चाहिये। यदि आता, जाता, लापता आदि करके तू-तड़ाक वाली भाषा का प्रयोग करना हो तो सूरज पाल बोलो बाबा नहीं। ये तो धार्मिक आस्था पर प्रहार करने जैसा है, बाबा पितामह को भी कहा जाता है और भोलेनाथ को भी। बाबा शब्द का प्रयोग सम्मान देने के लिये किया जाता है न की तू-तड़ाक करने के लिये।
हाथरस कांड का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पकड़ा गया
देव प्रकाश मधुकर हाथरस कांड का मुख्य आरोपी आरोपी बताया जा रहा है और रात दिल्ली में पकड़ा गया। देव प्रकाश मधुकर के अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने आत्मसमर्पण किया है। दिल्ली में नजफगढ़ के पास से UPSTF ने किया देव प्रकाश मधुकर को पकड़ा।
देश का कानून कितना महान है, महान लोगों के चरण ढूंढिये
दो ऐसे आरोपियों को जो जेल में बंद हैं, आतंकवाद से संबंधित हैं किन्तु ये है महान कानून जिसके कारण वो सांसद बन गये। कल राशिद और अमृतपाल को सांसद सदस्य के रूप में शपथ दिलायी गयी। अब ये दोनों जेल में रहते हुये भी सांसद कहे जायेंगे, सांसद के वेतन आदि पायेंगे।
ये बचायेंगे आपको पाखंडियों और ढोंगियों से
ये लोग अन्धविश्वास मिटायेंगे, पाखंडियों से बचायेंगे जो लोग स्वयं अंधविश्वासी हैं, पाखंडी हैं। केरल कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद के. सुधाकरन ने आरोप लगाया है कि उन पर काला जादू किया जा रहा है। इसका एक विडियो भी सामने आया है, घटना को डेढ़ साल पुरानी भी बताया जा रहा है। एक बार ये कहते हैं कि आश्चर्य है कि अभी तक जिंदा हैं, और दूसरी बार कहते हैं कि कोई उन्हें खत्म नहीं कर सकता है।
विचित्र प्राणी के अजब-गजब कारनामे
एक विचित्र प्राणी है जो देश से लेकर विदेश तक अपने अजब-गजब कारनामे के कारण कुख्यात है। आज उसने जो गजब का काम किया है वो है लोको पायलट से मिलने का उनकी समस्याओं को समझने और निवारण करने का, सीधे शब्दों में कहें तो ताड़ से गिरे तो खजूर पर अटके। अग्निवीर पर किरकिरी होने लगी है तो लोकोपायलट पर राजनीति करनी है। लेकिन समाचारों के माध्यम से सूचना ये सामने आई है कि जिनसे मिला था वो लोको पायलट थे ही नहीं, बाहर से बुलाये गये थे।
NEET PG परीक्षा की नई तिथि घोषित
NEET PG परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित कर दी गयी है। इससे पहले 23 जून को परीक्षा होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था। अब 11 अगस्त को परीक्षा की नई तिथि घोषित किया गया है, इस दिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी।
क्या कांग्रेस के प्रपंच ने ले ली एक अग्निवीर की जान
कांग्रेस और इंडि गठबंधन ने अग्निवीर को लेकर ऐसा प्रपंच रचा है कि कहना क्या। ताजा सूचना के अनुसार जिसे कांग्रेस ने राजनीति करने के लिये ही X पर पोस्ट भी किया है और बताया है कि आगरा एयरफोर्स कैंपस में एक अग्निवीर श्रीकांत चौधरी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेस राजनीति और आरोप लगा रही है। तो आरोप क्या कांग्रेस पर नहीं लगेंगे कि कांग्रेस के प्रपंच ने अग्निवीरों का मनोबल तोड़ा है।
सच्चे बाबा और पाखंडी बाबा को कैसे पहचाने
सबसे पहले तो पाखंडी सूरज पाल को इन्हीं वामपंथियों ने जन्म दिया और अब जबकि उसकी पोल खुल रही है तो सनातन पर प्रहार करने लगे। ये प्रश्न है कि सच्चे बाबा और पाखंडी बाबा को कैसे पहचाने ? लेकिन इस प्रश्न का उत्तर ऐसे-ऐसे गढ़े जा रहे हैं जो सीधे-सीधे सनातन पर प्रहार करते हैं। कोई कहता है बाबाओं का रजिस्ट्रेशन करो, कोई कहता है सनातन में व्यक्ति पूजा निषिद्ध है आदि-आदि लेकिन अधिकतर सनातन पर प्रहार ही करते हैं।
देश के सम्मान से जुड़े राम मंदिर में ऐसे निर्णय कौन लेते हैं
राम मंदिर में नियुक्त 20 पुजारियों के 6 महीने का प्रशिक्षण पूरा हो गया है और सूचना के अनुसार अगले 6 महीने में फिर नये 20 पुजारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। अर्चकों की कुल संख्या 100 किया जायेगा और वह इसी 20 – 20 के क्रम से होगा। 20 की संख्या पर भी आगे चर्चा करेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा कुछ निर्णय समाचार के माध्यम से ज्ञात हुये हैं जैसे कि :
- परिधान परिवर्तन : समाचारों में बताया गया है कि पहले पुजारी भगवा रंग के वस्त्र धारण करते थे अब पीला वस्त्र धारण करेंगे। पीताम्बरी, कुर्ता और पगड़ी सभी पीले ही होंगे। आगे हम पगड़ी के विषय में चर्चा करेंगे।
- वेतन : समाचारों में पुजारियों के वेतन संबंधी जानकारी भी बताई गई है कि वेतन का निर्धारण हो गया है। वेतन सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन पुजारियों को बता दिया गया है।
- मोबाइल का प्रयोग : एक निर्णय मोबाइल के संबंध में भी बताया जा रहा है। गर्भगृह में मोबाइल प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है । पुजारियों को जो गर्भगृह में उपस्थित होंगे अपना मोबाइल एक लॉकर में रखना होगा, आवश्यक होने पर मोबाइल लेकर गर्भगृह से बाहर जाकर बात कर सकेंगे। यह अच्छा निर्णय कहा जाना चाहिये।
- दक्षिणा आदि न लेना : एक निर्णय यह भी लिया गया है कि यदि कोई श्रद्धालु कुछ दक्षिणा दें भी तो पुजारी ग्रहण नहीं कर सकते, वो दान पेटी बतायेंगे। यह भी चर्चा का विषय है।
देश के सम्मान से जुड़े राम मंदिर में ऐसे निर्णय कौन लेते हैं
झूठइ लेना झूठइ देना, झूठइ भोजन झूठ चबेना : lies and shamelessness
राजनीतिक झूठ देश के लिये बहुत ही भयावह है और भयावह स्थिति ये है कि ये झूठ नेताओं तक ही सीमित नहीं है जनता तक पैठ कर चुकी है उसमें भी उस परिवार तक जिसका बच्चा देश रक्षा के लिये वीरगति को प्राप्त हो गया। एक ओर बच्चा वीरगति को प्राप्त हो गया और दूसरी ओर परिवार बार-बार झूठ बोलकर अपने बच्चे जिसने देश के लिये बलिदान दिया उस बलिदान को भी व्यर्थ कर रहा है, उसका राजनीतिक दुरुपयोग और वो भी झूठ बोलकर कर रहा है। आइये समझते हैं बलिदानी अग्निवीर के परिवार का झूठ।
झूठइ लेना झूठइ देना, झूठइ भोजन झूठ चबेना
वर्षा आने के बाद लोगों को सजग क्यों नहीं किया जा रहा, सरकार और मीडिया पहले सतर्क क्यों नहीं
मानसून आ गया है और देश भर में वर्षा हो रही है। किन्तु वर्षा के बाद होने वाली समस्याओं को लेकर जो सजगता रहनी चाहिये वो किसी स्तर पर नहीं देखी जा रही है। वर्षा के बाद डेंगू, हैजा आदि कई बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। यदि पहले से देश और समाज सजग रहे तो बड़े स्तर पर बचाव हो सकता है किन्तु सजग करेगा कौन, सरकार और मीडिया। क्या ये लोग चाहते हैं कि पहले बीमारियां फैलें फिर काम मिलेगा और दोगुना दाम भी।
कीर स्टार्मरबनेंगे ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री, मोदी ने दी बधाई
ब्रिटेन के आम चुनाव का आज नतीजा आ गया जिसमें लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत प्राप्त करते हुये 400 का आंकड़ा पार कर लिया। लेबर पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार कीर स्टार्मर ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में जीतने के बाद आगामी प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को बधाई दिया है।