Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार

प्रमुख समाचार

संदेशखाली की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

यद्यपि पश्चिम बंगाल में TMC कई प्रकार से संदेशखाली प्रकरण को असत्य सिद्ध करने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में बीते दिन दो विडियो भी प्रकाश में आया था। लेकिन ये समझना कठिन है कि यदि सन्देशखाली की घटनायें असत्य हैं तो ED पर पत्थरबाजी कैसे हुआ था वो कैसे असत्य हो सकता है ? क्या उसके लिये भी भाजपा ने ही TMC नेता और कार्यकर्ताओं को उकसाया था ? छापे में जो हथियार प्राप्त हुये थे क्या वो भी भाजपा का ही षड्यंत्र था ?

लगातार जो संदेशखाली की स्त्रियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं वो सब भी झूठी है क्या ? आज भी उत्तर 24 परगना में संदेशखाली के पास बट्टाला क्षेत्र की स्त्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया और संदेशखाली घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Change in 24 : भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से

आज ANI द्वारा प्रसारित किये गये एक विडियो में तेजस्वी यादव पत्रकारों के समक्ष अपना वक्तव्य देते हुये कह रहे थे “चेंज इन चौबीस” इसके बाद कहा “भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से”

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “देश की जनता कह रही है “Change in 24″, जनता भाजपा से परेशान है…जिन युवाओं का पेपर लीक हुआ है, इस बार वो कह रहे हैं कि भाजपा का चुनाव लीक कर देंगे…वो(भाजपा) केवल झूठ बोलते हैं, वो नकारात्मक राजनीति करते हैं”

यह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा था कि तेजस्वी यादव के साथ बोलने के लिये कुछ नहीं था लेकिन चुप रहें तो कैसे ? इसलिये बार-बार एक ही पंक्ति को दुहराते रहे : “भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से”

भारत-रूस संबंध को और प्रगाढ़ करने के लिये नयी दिशा में अग्रसर होंगे दोनों देश

RT हिंदी के अनुसार : भारत-रूस संबंध को और सबल करने के लिये नयी दिशा में अग्रसर होते हुये दोनों देश वीजा-मुक्त पर्यटक आवाजाही के लिए चर्चा करेंगे। इससे भारत रूस दोनों देशों के सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे।

इस नई शुरुआत पर रूस और भारत के बीच पहली बातचीत जून में आयोजित करने की योजना है। रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्रालय के एक अधिकारी निकिता कोंद्रात्येव ने RIA नोवोस्ती को बताया कि इस साल के अंत तक एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की भी तैयारी है।

मालदा, पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मृत्यु

NIA की सूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा में आज सुबह अचानक गरज (वज्रपात) के साथ हुई बारिश के कारण कथित तौर पर 12 लोगों की मृत्यु हो गई।

DM मालदा नितिन सिंघानिया ने ANI से कहा, “MCC के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद प्रशासन मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 2 लाख रुपए और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपए की सहायता प्रदान करेगा।”

क्या बात है, सर्वोच्च न्यायालय केजरीवाल पर कृपा ही नहीं महाकृपा भी करना चाहती है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के ऊपर सर्वोच्च न्यायालय की विशेष कृपादृष्टि देखी जा रही है और इसी कृपादृष्टि के कारण जैसा कि गृहमंत्री अमित शाह ने स्पेशल ट्रीटमेंट कहा अर्थात विशेष व्यवहार बताया जो सामान्य जनता या नेता के लिये भी संभव नहीं होती। यद्यपि ED ने केजरीवाल के अवैध बंधन याचिका के विरोध में अपना पक्ष रखते हुए पर्याप्त वक्तव्य दिया, जिसके बारे में मीडिया ने तो यहां तक कहा कि केजरीवाल ने सिस्टम को मारा तमाचा।

यद्यपि पीठ ने व्यापक स्तर पर देश में होने वाली निंदा को भांपते हुये ये भी कहा कि “हमने किसी के लिये कोई अपवाद नहीं बनाया है, हमने अपने आदेश में वही कहा जो हमें उचित लगा। निर्णय के आलोचनात्मक विश्लेषण स्वागत योग्य है।”

केजरीवाल अपनी सभाओं में यहां तक कहते दिखे हैं कि यदि जनता उन्हें वोट देगी तो वो जेल नहीं जायेंगे, स्पष्ट रूप से न्यायालय के उस आज्ञा का खंडन कर रहे हैं जिसमें 21 दिनों बाद उन्हें आत्मसमर्पण करने अर्थात जेल जाने के लिये कहा गया है। और इन्हीं तथ्यों को ED के अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत कर रहे थे। आश्चर्य है कि इसमें सर्वोच्च अदालत को कुछ भी अनुचित नहीं लगा। और ये भी ज्ञात हुआ कि इसपर देश में व्यापक विमर्श होगा इसलिये आलोचनात्मक विश्लेषण को स्वागत योग्य बता दिया। वास्तव में कितने लोगों को अवमानना का अपराधी बनाया जायेगा ये विशेष कारण था।

केजरीवाल आखिर इतने प्यारे क्यों हैं कि सर्वोच्च न्यायालय अपनी शाख तक को दाव पर लगा रही है। ED के अधिवक्ता ने कहा कि “केजरीवाल का बयान व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है” जिसपर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ये कहा गया कि ये उनकी अवधारणा है, उन्होंने केस के बारे में बात नहीं किया। सर्वोच्च न्यायालय केजरीवाल के अवैध बंधन सम्बन्धी याचिका पर विचार कर रही थी।

महत्वपूर्ण आलेख : ये बेल का खेल है क्या जनता जानना चाहती है।

भीष्म क्यूब का सफल परीक्षण

RT हिन्दी से प्राप्त सूचना के अनुसार भारतीय सेना ने किया ‘भीष्म क्यूब’ का सफल परीक्षण, आपात स्थिति में अब मौके पर पहुंचेगा अस्पताल।

भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को विमान से एयरड्रॉप के लिए आगरा में भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स का पहली बार परीक्षण किया। यह परीक्षण इसलिए किया गया ताकि पोर्टेबल अस्पताल को कहीं भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जा सके।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, भीष्म पोर्टेबल क्यूब “प्रोजेक्ट भीष्म” (भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग, हित एंड मैत्री) नाम की व्यापक पहल का हिस्सा है। इसके तहत आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है।

माता जानकी का भव्य मंदिर बनायेंगे : अमित शाह

आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। गृहमंत्री ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए सीतामढ़ी के लोगों से कहा कि हम भाजपा वाले वोट बैंक से नहीं डरते। PM मोदी ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बना दिया है। अब जो काम बाकी है वह है माँ सीता की जन्मभूमि पर एक महान स्मारक, मंदिर बनाने का। उन्होंने कहा कि सीता माता के जीवन के अनुरूप स्मारक केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा ही बना सकती है।

“जिन्होंने खुद को राम मंदिर से दूर रखा, वे माता सीता का स्मारक नहीं बना सकते। अगर कोई माँ सीता के जीवन के त्याग समर्पण और आदर्श के अनुरूप कोई स्मारक बना सकता है, तो वह नरेंद्र मोदी और बीजेपी बना सकती है। मैं आज आप लोगों को विश्वास दिलाता कि न केवल भारत, न केवल बिहार, न केवल पूर्वांचल, मिथिलाँन्चल बल्कि सीतामढ़ी पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बने सीता माता का ऐसा भव्य मंदिर बनाने का काम करेंगे।”

आलमगीर आलम 6 दिन के न्यायिक बंधक बने

कल ED ने आलमगीर आलम को बंदी बनाया था। आज उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न्यायालय ने उन्हें 6 दिन के लिये ED के पास न्यायिक बंधन में रहने की आज्ञा दी। अब अगले 6 दिनों तक ED झारखण्ड के मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ करेगी।

कांग्रेस की तरफ से इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया गया लेकिन 37 करोड़ नकद का मिलना कैसे षड्यंत्र है ये नहीं बताया। जनता को कितना मूर्ख समझते हैं नेता समझने में कोई कठिनाई नहीं है।

कथनी और करनी में धरती और आकाश का अंतर – स्वाती मालीवाल प्रकरण

संध्या में प्राप्त समाचार के अनुसार AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस से शिकायत कर चुकी हैं और आगे इस प्रकरण में FIR होने की संभावना बन रही है।

कल दबाव में आकर आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने वक्तव्य दिया था कि स्वाती मालीवाल के साथ अभद्र व्यवहार हुआ और केजरीवाल ने उसका संज्ञान लिया है। आरोपी विभव ने गलत किया है। ये कथनी थी और करनी क्या है ? घटना के बाद बिभव पर एक्शन लेना तो दूर केजरीवाल और संजय सिंह उसे लेकर साथ में घूम रहे हैं।

कोई ऐसे राज तो नहीं जिसका केजरीवाल को डर है यदि बाहर आ गया तो वो नए विवाद में फँस जायेंगे या फिर ऐसा तो नहीं इस मारपीट मामले में स्वयं केजरीवाल भी सम्मिलित हों, जिसके कारण महिला सांसद चुप हों और मारपीट करने वाला बिभव आजाद।

आज साढ़े आठ बजे रात को स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि : “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।

देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं।

BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।

तेज प्रताप ने जीत का शंखनाद किया

याद दिलाने के बाद ही सही तेज प्रताप भी अब धीरे-धीरे चुनावी समर में दिखने लगे हैं और मीडिया भी उनको ढूंढकर कैमरे में लाती है। यद्यपि शंखनाद की भी अपेक्षा रहती है किन्तु कभी-कभी बिना शंख के भी प्रतीकात्मक शंखनाद किया जाता है। तेज प्रताप यादव ने इंडि गठबंधन के जितने का प्रतीकात्मक शंखनाद किया।

ANI : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “उनको ‘स्लिप ऑफ टंग’ हो गया होगा। वो कहना चाहते थे कि भाजपा दलदल है। वो अपने आप को कह रहे थे और कहा गया राजद…राजद के बिना इनकी दाल गलती नहीं है। इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती है। अच्छी बात है राजद का नाम जपते रहें और INDIA गठबंधन जीतता रहे…”


Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading