Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 8/07/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 8/07/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

प्रधानमंत्री द्विदिवसीय रूस यात्रा पर, पहुंचे रूस

आज का सबसे बड़ा राजनीतिक समाचार है प्रधानमंत्री मोदी की द्विदिवसीय रूस यात्रा। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद और रूस-यूक्रेन युद्ध के के बाद प्रथम द्विपक्षीय यात्रा पर रूस गये हैं। मास्को में प्रधानमंत्री के विमान से उतरने के बाद उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की प्रथम द्विपक्षीय यात्रा रूस का होना विश्व के लिये परोक्षतः कई स्पष्ट संदेश प्रदान करते हैं।
  • भारत अपने राष्ट्रप्रथम की नीति पर अडिग है।
  • भारत झुकेगा नहीं की नीति पर स्थिर है।
  • युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है किन्तु सभी देशों को अपनी सुरक्षा का अधिकार है।
  • भारत-रूस की मैत्री पुरानी है जो आगे भी रहेगी, वैश्विक स्थितियों से प्रभावित नहीं होगी।

8800 PFO बने, सरकार गदगद, किसानों की होगी उन्नति

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली हाट पहुंचकर FPO मेले का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मुझे यहां आकर खुशी हुई, 10 हजार FPO बनाने का लक्ष्य रखा गया था उसमें 8800 बन चुके हैं, यह PM मोदी की पहल है जिससे किसानों को ठीक दाम मिले और उपभोक्ताओं को भी शुद्ध उत्पाद मिले, हमने तय किया है कि पूरे देश में ऐसे 22 मेले लगाए जाएंगे जहां FPO अपने उत्पाद को बेच सकेंगे, इससे उनकी मार्केटिंग भी हो सकेगी, यह मेले बहुत उपयोगी हैं”

कैसे असफलता को लेकर उत्साहित हुआ जा सकता है यह स्पष्ट दिख रहा है। PFO योजना कोई नयी योजना नहीं है जो कुछ महीने आरम्भ हुयी है। अब तक 10000 PFO प्रतीक्षित होने चाहिये थे जबकि 10000 के लक्ष्य में से मात्र 8800 का लक्ष्य ही साधा गया है।

14 लाख का पुरस्कार था घोषित, नक्सल विरोधी अभियान में मारा गया

मध्य प्रदेश में चल रही नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान में कान्हा भोरमदेव दलम का सक्रिय सदस्य और नेता मारा गया है। मीडिया को ADG जयदीप प्रसाद ने बताया है कि : “बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स ने सोहन उर्फ उकास के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है, जिसपर 14 लाख का इनाम था, वह मुठभेड़ में मारा गया है।”

दूसरे दिन भी जगन्नाथ रथयात्रा में श्रद्धालुओं का जनसमूह दिखा

आज जगन्नाथ रथयात्रा का दूसरा दिन था। सामान्यतः रथयात्रा एक दिन का ही होता है किन्तु कभी-कभी दो दिनों का होता है। इस वर्ष जगन्नाथ रथयात्रा दो दिनों का है। आज दूसरे दिन भी जगन्नाथ रथयात्रा में श्रद्धालुओं का जनसमूह दिखा। सड़कों पर साफ-साफ श्रद्धालुओं का सागर देखा जा रहा है।

फ्रांस चुनाव का परिणाम और दंगा

फ्रांस में 577 सीटों पर चुनाव के नतीजे ऐसे आये हैं कि किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। वहां 3 प्रकार की विचारधारा पायी जाती है वामपंथी, दक्षिणपंथी और मध्यमार्गी। वर्त्तमान राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों मध्यमार्गी गठबंधन के कहे जाते हैं जिनके गठबंधन को 168 सीटें मिली, वामपंथियों को 289 सीटें और दक्षिणपंथियों को 143 सीटें। अनिश्चितता की स्थिति में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत भी चरितार्थ हो सकती है। कई जगहों पर हिंसक घटनायें घटित होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

ममता CBI जांच को क्यों रोकना चाहती है क्योंकि कुछ विशेष को बचाना चाहती है

संदेशखाली प्रकरण में CBI जांच रुकवाने के लिये ममता बनर्जी की सरकार सर्वोच्च न्यायालय भी गयी जहां याचिका को रद्द कर दिया गया। आखिर ममता CBI जांच को क्यों रोकना चाहती है ये उस टिप्पणि से समझा जा सकता है जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने तीखी टिप्पणि करते हुये कहा कि “आखिर सरकार क्यों किसी को बचाना चाह रही है”

विश्वास प्रस्ताव में हेमंत सोरेन बने विश्वासी

झारखंड के नये मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन का आज विधान सभा में विश्वास प्रस्ताव आया। लगभग एक घंटे तक विश्वास प्रस्ताव के ऊपर चर्चा हुई उसके बाद उन्हें 45 विधायकों का समर्थन मिला। विपक्ष में 0 मत था क्योंकि मत विभाजन से पहले ही विपक्ष संसद से बाहर चली गयी। यदि ऐसा दिल्ली में होना होता तो रात दिन मीडिया दिखाती, झारखंड का था इसलिये एक पंक्ति बोलकर निकल जायेगी।

जो बाइडन को चुनावी रेस से बाहर करने की तैयारी

एक तरफ जहां अमेरिका में आगामी चुनाव को लेकर जो बाइडन को पुनः पार्टी का राष्ट्रपति प्रत्याशी बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी में भी ऐसी चर्चा भी चल रही है कि इस बार जो बाइडन को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी नहीं बनाया जाना चाहिये। उनकी पार्टी के ही 5 सांसदों ने कल (रविवार को) इस विषय पर कहा कि जो बाइडन को इस बार बाहर किया जाना चाहिये। जो बाइडन को बाहर करने के पीछे एक कारण उनका स्वास्थ्य भी माना जा रहा है।

केजरीवाल की जगह ले रहे हैं राहुल गांधी, मीडिया भी मग्न है

भारत की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है, ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी केजरीवाल से प्रभावित होकर उसकी जगह ले रहे हैं। केजरीवाल की एक ही विशेषता देखी गयी है चाहे कुछ भी करना पड़े लेकिन मीडिया में छाये रहेंगे। केजरीवाल के गायब होने से जो मीडिया चिंतित थी उसकी चिंता भी राहुल गांधी ने दूर कर दिया है और मीडिया भी मग्न है।

प्रधानमंत्री मोदी रूस यात्रा पर, आज सम्मान में दिया जायेगा रात्रिभोज

प्रधानमंत्री मोदी 2 दिनों की रूस यात्रा पर। रूस में भारत-रूस शिखर सम्मलेन में मिलेंगे मोदी-पुतिन। मॉस्को में मोदी-पुतिन की होगी भेंट, आज मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया जायेगा।

चार धाम यात्रा दो दिनों के लिये रोकी गयी

भारी वर्षा के कारण उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को दो दिनों के लिये रोका गया है। 8 और 9 जुलाई दो दिनों चार धाम यात्रा नहीं होगा। उत्तराखंड सरकार ने चार धाम तीर्थ यात्रियों के हित में यह निर्णय लिया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से हृषिकेश से आगे नहीं जाने को कहा है।

जागते रहो – आप दुःखी क्यों हैं – why are u sad

मोदी के घनघोर विरोधी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया राहुल का बचाव

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जहां मोदी का विरोध किया था वहीं हिन्दू को हिंसक और नफरती बताने वाले राहुल के बारे में कहते हैं ऐसा कुछ नहीं है जो प्रचारित किया जा रहा है। ये खुले मन से राहुल गांधी का बचाव करते दिखे।

जागते रहो : बाबाओं का लगा है मेला, हो रहा है ठेलम-ठेला


Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading