Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 7/07/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 7/07/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

मोदी के घनघोर विरोधी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया राहुल का बचाव

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जहां मोदी का विरोध किया था वहीं हिन्दू को हिंसक और नफरती बताने वाले राहुल के बारे में कहते हैं ऐसा कुछ नहीं है जो प्रचारित किया जा रहा है। ये खुले मन से राहुल गांधी का बचाव करते दिखे।

इंडिया टीवी का बड़ा कार्यालय कब दान में मिलेगा धीरेन्द्र शास्त्री को

आज इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में धीरेन्द्र शास्त्री आये। रजत शर्मा ने कई प्रश्न पूछे, घेरने का प्रयास किया और इसमें कहीं से कुछ गलत नहीं है। बात जब दान-दक्षिणा की आयी तो चर्चा यहां तक चली गयी कि लुगाई और लड़का छोड़कर जो भी दान दिया जाय हम ले सकते हैं। यदि आप अपना इंडिया टीवी हॉउस देना चाहें तो हम ले सकते हैं।

जागते रहो – आप दुःखी क्यों हैं – why are u sad

बंगाल में पांव पसार रहे बांग्लादेशी आतंकी, कोलकाता STF ने पकड़े 3 आतंकी

अब बंगाल में भी बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन अंसार अल-इस्लाम का शहादत मॉड्यूल सक्रिय पाया गया है। कोलकाता पुलिस के STF ने पिछले दिनों तीन आतंकी को पकड़ा था जिससे पूछताछ में नया उद्भेदन सामने आया है। STF ने 22 जून को पश्चिम बर्द्धमान जिले से मोहम्मद हबीबुल्लाह, 25 जून को हावड़ा स्टेशन से हरेज शेख और 28 जून को चेन्नई से अनवर शेख नामक अंसार अल-इस्लाम के तीन आतंकियों को पकड़ा था।

श्री जगन्नाथ यात्रा में भी मची भगदड़ 400 घायल

आज श्री जगन्नाथ यात्रा में भारी भीड़ जुटी थी। सूचना के अनुसार भगवान जगन्नाथ के नदीघोष रथ को खींचना जैसे ही आरंभ हुआ अचानक अप्रत्याशित रूप से धक्का-मुक्की होने से भगदड़ मच गयी जिससे 400 से अधिक श्रद्धालु नीचे गिर गये और घायल हो गये। घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 50 को छोड़ा जा चुका है। भगदड़ में 1 श्रद्धालु के मृत्यु की भी सूचना है।

राहुल गांधी फिर जायेंगे मणिपुर

राहुल गांधी अब तक दो बार मणिपुर जा चुके हैं और अब तीसरी बार मणिपुर जायेंगे। देश की मांग तो यही है कि कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष देश में शांति बनाये रखने की दिशा में कार्य करते रहे हैं। किन्तु ये विश्वास होना बड़ा कठिन है, बहुत लोग तो अपेक्षा के विपरीत भी बताते हैं।

आंध्रप्रदेश, NTR जिले के एक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट 16 मजदूर घायल

आंध्र प्रदेश के NTR जिले में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना है । इस दुर्घटना में लगभग 16 श्रमिक घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया ।

संतान चाहिये तो सावधान हो जाइये

संतान सबको चाहिये और निःसंतान की पीड़ा वही जानता है अन्य नहीं। अन्य लोग तो इसके लिये भी छल और षड्यंत्र करने लगे किन्तु अभी इस विषय में मीडिया कुछ चर्चा नहीं करेगी। इस विषय में चर्चा ही तब आरंभ होगी जब कोई बहुत बड़ी घटना सामने आयेगी। निःसंतान दम्पतियों को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है उन्हें अनेक प्रकार से ठगने का प्रयास किया जा रहा है।

एक घटना हरियाणा के नूहँ की सामने आयी है जो ऑप इंडिया में प्रकाशित किया गया है। नूंह में ठगों ने नया कारनामा कर डाला है। उन्होंने ‘नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ’ की स्कीम निकाली थी और विज्ञापन भी दिया था, जिसका शीर्षक था ‘प्रेग्नेंट जॉब’। ये विज्ञापन पुलिस की नजर में आ गए और ठगों का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने विज्ञापन एजेंसी से संपर्क किया और एजाज-इरशाद नामक दो लोगों को पकड़ा गया है।

तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची – मायावती

तमिलनाडु में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष K आर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार (5 जुलाई, 2024) को हत्या कर दी गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए BSP सुप्रीमो मायावती दक्षिण पहुँची है। साथ ही उन्होंने DMK सुप्रीमो व मुख्यमंत्री MK स्टालिन के राज में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है …असली दोषियों को अभी पकड़ा जाना बाकी है। मायावती ने ये भी कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर विश्वास नहीं है कि वो इस मामले में न्याय करेगी, इसलिये CBI जांच कराये।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा जम्मू AIIMS में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ आज जम्मू AIIMS में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। जे.पी. नड्डा ने कहा : “फरवरी के सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी ने AIIMS जम्मू का शुभारंभ किया था। उसके बाद यहां विद्यार्थियों की शिक्षा प्रारंभ हो गई, आज मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुझे स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद मेरा पहला दौरा जम्मू AIIMS में हुआ है, मैंने जानने का प्रयास किया है कि यहां किस तरह से AIIMS आगे बढ़ रहा है। मैं जम्मू और जम्मू-कश्मीर की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि ये AIIMS जम्मू भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक बन गया है। इसकी सुविधाएं, बुनियादी ढांचा, उपकरण, उपकरण और लॉजिस्टिक्स विश्व स्तर के हैं”

जय जगन्नाथ, जगन्नाथ रथ यात्रा के लिये उमड़ी भक्तों की भीड़

जय जगन्नाथ, जगन्नाथ रथ यात्रा की पूजा तैयारी जोड़ों से चल रही है। सभी प्रमुख नेताओं ने शुभकामना प्रकट किया है। पुरी में आज होने जा रही दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं। देश भर के अन्य स्थानों पर भी श्रीजगन्नाथ रथयात्रा निकाली गयी है। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरी पहुंचीं।

हाथरस दुर्घटना में एक नया मोड़ आया, सूरज पाल के वकील ने भी बताया षड्यंत्र

हाथरस दुर्घटना में अब एक और नया मोड़ आया है, सूरज पाल के वकील ने भी बताया भगदड़ को षड्यंत्र बताने का प्रयास किया है। उन्होंने दावा किया कि सत्संग के दौरान 10 से 15 अज्ञात लोगों ने कमर पर जहरीला नशीला स्प्रे बाँधकर लोगों के ऊपर स्प्रे किया था। इसकी वजह से लोग बेहोश होते रहे और दम घुटने से मौत हुई। उन्होंने चरणरज की वजह से भगदड़ की घटना को नकार दिया।

जागते रहो : बाबाओं का लगा है मेला, हो रहा है ठेलम-ठेला

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेड़

जम्मू-कश्मीर में आतंकविरोधी अभियान जोड़ों से चलाया जा रहा है। पिछले दिन दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ होने की सूचना है जिसमें अब तक कुल 6 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आयी है। मुठभेड़ में दो जवानों के बलिदान की भी सूचना है।

देश संविधान से चलता है तो पूजा-आरती शास्त्र के अनुसार क्यों नहीं

ये एक गंभीर प्रश्न है यदि देश संविधान से चलता है तो पूजा-आरती शास्त्र के अनुसार क्यों नहीं उसमें भी जब किसी मंदिर के विग्रह की पूजा-आरती करनी हो ? सुनने में बहुत अच्छा लगता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज जमालपुर क्षेत्र में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। लेकिन परिधान देखिये, शास्त्रों में निषिद्ध है।

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading