Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 7/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 7/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

जदयू और TDP दोनों के नेता कह रहे हैं बिना शर्त 5 साल के लिये समर्थन

पिछले 3 दिनों से मीडिया के झूठ से फुलाये गये गुब्बारे की हवा नितीश कुमार और नायडू दोनों ने संसदीय दल की बैठक में तो निकाल ही दी थी। उसके बाद भी विपक्ष और मीडिया को यह स्वीकार नहीं है कि एक मजबूत सरकार बने इसलिये दोनों को उकसाने का निर्लज्ज प्रयास फिर भी कर रहे हैं। फिर से दोनों दलों के नेता भी सामने आकर 5 वर्षों के लिये बिना शर्त समर्थन की घोषणा करके तमाचा जड़ रहे हैं। मोदी के हनुमान चिराग पासवान तो पहले ही बिना शर्त समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। लगता है सशक्त सरकार से विपक्षी ही नहीं खान मार्केट गैंग भी आशंकित है।

पिछले दस वर्षों से मोदी प्रधानमंत्री थे, हैं और अगले दस वर्षों तक रहेंगे

एक बार ये थोड़ा अचंभित करने वाला लग सकता है किन्तु अचंभित, किन्तु जो राष्ट्रवादी हैं उन्हें नहीं “पिछले दस वर्षों से मोदी प्रधानमंत्री थे, हैं और अगले दस वर्षों तक रहेंगे”, आज NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद अगली NDA सरकार का दावा प्रधानमंत्री मोदी महामहिम राष्ट्रपति महोदया के समक्ष किया। 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी अगली सरकार के लिये शपथग्रहण करेंगे।

EVM जिन्दा है कि मर गया

मोदी ने कहा कि चुनाव आंकड़े जब आ रहे थे तो हमने पूछा EVM जिन्दा है कि मर गया। भारत को बदनाम करने के षड्यंत्र का हिस्सा था कि चुनाव आयोग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक गये। अभी पांच साल के लिये EVM बंद हो जायेगा। 2029 में फिर से EVM जागेगा।

जमीन के बदले नौकरी कांड में CBI ने चार्जशीट जमा किया

आज CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब कांड की कंक्लूडिंग चार्जशीट लगा दिया है। न्यायालय ने CBI को 7 जून तक फाइनल चार्जशीट जमा करने का आदेश दिया था।

गठबंधन सरकार 5 साल नहीं चलेगी, मोदी ने अगले 10 साल चलाने की बात कही

अगले दस सालों में हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे, गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे। मोदी के ये शब्द उन राजनीतिक विश्लेषकों और मीडिया के कलेजे पर सांप लिटाने वाला है कि जहां ये लोग 5 साल सरकार नहीं चलेगी वही मोदी 10 साल का दावा कर रहे हैं।

नितीश का तमाचा खान मार्केट गैंग को दिखाई नहीं देगा

दो-तीन दिनों से खान मार्केट गैंग पूरे देश को भ्रमित करने के लिये नितीश और नायडू को बारगेनिंग करने के लिये उकसा रहा था, आज उसे नायडू और नितीश ने ऐसा करारा तमाचा जड़ा है जो देखने और समझने के लायक है। नितीश मोदी को प्रणाम (चरण स्पर्श) करने के लिये झुकते दिखे मोदी ने उन्हें रोक लिया। नितीश ने खुलकर यह भी कहा कि हम तो चाहते हैं कि आज ही सरकार भी बना लिया जाय। विपक्षियों पर भी नितीश ने प्रहार किया।

सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री के लिये चुना गया

पुराने लोकसभा भवन में आज NDA के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिये संसदीय दल का नेता चुना गया।

खान मार्केट गैंग को पहचानो, ये वो भूत है जो बात से नहीं मानेगी

चुनावी सम्बोधनों और साक्षत्कारों में भी मोदी मीडिया को सुधरने की सलाह देते सुने गये। चट्टे-बट्टे, खान मार्केट गैंग आदि कहकर यह भी समझाया कि “सबकी खबर रखता हूँ” लेकिन कुछ भूत ऐसे भी होते हैं जो बात से नहीं मानते। 2-3 दिनों से पूरा खान मार्केट गैंग एक ही काम कर रहा है किसी तरह नितीश-नायडू को भड़काने में सफल हो जायें। आज एक लात लगी है और बड़े जोड़ की लगी है, सभी घटक यही कह रहे हैं बिना शर्त समर्थन।

रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

RBI द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और नीतिगत रेपो दर 6.5% पर अपरिवर्तित रहेगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित GDP वृद्धि का दर 7.2% बताया गया है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल का नेता चुना जायेगा

NDA के सभी घटक दलों की बैठक चल रही है। आज NDA के संसदीय दल की बैठक की जायेगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल का नेता चुना जायेगा। आज ही प्रधानमंत्री मोदी सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।

असम के कछार जिले में 8.5 करोड़ रुपए मूल्य की 1.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त, एक ड्रग तस्कर भी पकड़ा गया

असम पुलिस ने ड्रग तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता पाई है। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने असम के कछार जिले में 8.5 करोड़ रुपए मूल्य की 1.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया है और एक ड्रग तस्कर भी पकड़ा गया है। टीम ने अब्दुल अहत लस्कर (33 वर्ष) नामक व्यक्ति को पकड़ लिया।

संसद की सुरक्षा में सेंध मारने की घटना आयी सामने

4 जून को हुयी एक घटना को संसद की सुरक्षा में सेंध मारने का प्रयास बताया जा रहा है। CISF ने 4 जून को 3 मजदूरों को एक ही आधार कार्ड से संसद में प्रवेश करने के प्रयास में पकड़ा था। आगे की जाँच के लिये सभी आरोपियों को CISF ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है।

थेथरई किसे कहते हैं, देखिये सबसे बड़ा उदहारण

थेथरई अब बहुत ही बोला-सुना जाता है, थेथर का मतलब होता है सुन्न हो जाना या कर देना। इसका बहुत सुन्दर उदहारण राजनीतिक थेथर कांग्रेस है। कांग्रेस को लगातार तीन चुनावों में कुल सीट 195 मिली है जो दो सौ को भी पार नहीं कर पाई। 2014 में 44, 2019 में 52 और 2024 में 99 लेकिन कांग्रेस को अपनी दुर्गति का भान नहीं है थेथर हो गयी है और थेथरई करते हुये भाजपा को जिसे 240 सीट मिला है फिर भी हार बता रही है।

पश्चिम बंगाल का पुराना चरित्र चुनावी हिंसा फिर से दुहराने रहा

पश्चिम बंगाल का पुराना चरित्र है चुनावी हिंसा चाहे चुनाव से पहले, चुनाव के दिन या चुनाव के बाद होती रही हो। समाचार यह है की कई जिलों में भाजपा से जुड़े लोगों की हिंसा की जा रही है और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस पर चिंता भी व्यक्त किया है। लेकिन दुनियां भर की चुप्पी सराहनीय है।

9 जून को प्रधानमंत्री तीसरी बार लेंगे शपथ पड़ोसी देशों के अतिथि होंगे उपस्थित

पहले मीडिया झूठी सूचना देते हुये 8 जून को शपथग्रहण समारोह होने की बात कर रही थी। लेकिन 9 जून को प्रधानमंत्री तीसरी बार लेंगे शपथ जिसमें दो पड़ोसियों को छोड़कर शेष सभी पड़ोसी देशों के अतिथि होंगे उपस्थित होंगे। जिन सात देशों के नेता शपथग्रहण समारोह में उपस्थित होंगे वो देश हैं – बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स और श्रीलंका।

शेयर मार्केट में 30 लाख करोड़ की हानि हुयी या हानि पहुंचाने की योजना है

राहुल गाँधी ने एक बार फिर शेयर मार्केट में 30 लाख करोड़ की हानि होने की बात कहते हुये जाँच की मांग की। संदेह इसलिये है कि शेयर मार्केट जहाँ था वहीं है या ऊपर है, क्या पिछली बार हिंडेनबर्ग कांड की तरह ही फिर से शेयर मार्केट को तोड़ने की योजना है क्या ? इस तथ्य की जांच होनी चाहिये कि कौन-कौन वक्तव्य हैं जिससे शेयर मार्केट को हानि पहुंचता रहा है।

मानहानि के विवाद में राहुल गाँधी की आज न्यायालय सदेह उपस्थिति

आज मानहानि के विवाद में राहुल गाँधी की आज न्यायालय सदेह उपस्थित हुये जहां उन्हें बंधन सुरक्षा मिल गयी। राहुल गाँधी में मानहानि का आरोप है जो कर्नाटक भाजपा द्वारा लगाया गया है। आरोप अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित करने का है।

कंगना रनौत के साथ CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर का दुर्व्यवहार

कंगना रनौत के साथ CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर का दुर्व्यवहार को भी कुछ बड़े दलालों ने सही सिद्ध करते हुये जांच में सहयोग नहीं करने की बात कही थी, लेकिन आरोपी सिपाही कुलविंदर कौर ने स्वयं ही बता दिया कि किसान आंदोलन की समर्थक है, आरोपी महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया।
NDA पहले भी था आज भी है और कल भी रहेगा
NDA पहले भी था आज भी है और ..
मोदी की गारंटी
मोदी की गारंटी
क्या मोदी मूर्ख हैं
मोदी को क्यों प्रधानमंत्री बनना चाहिये

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading