Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 6/07/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 6/07/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने पी. चिदंबरम के वक्तव्य की निंदा किया

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने पी. चिदंबरम के वक्तव्य की निंदा किया उन्होंने कहा है : “क्या हम संसद में अंशकालिक हैं? यह संसद की बुद्धिमत्ता का अक्षम्य अपमान है ! मेरे पास इतने सशक्त शब्द नहीं हैं कि मैं इस तरह की वक्तव्य की निंदा कर सकूं। मैं शब्दों से परे सदमे में हूं।”

111 मसाला निर्माण कंपनियों का लाइसेंस रद्द हुआ

FSSAI ने मसाला बनाने वाली 111 कंपनियों का लाइसेंस रद्द कर दिया है, और अन्य कंपनियों के लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं। बताया गया है कि मसाला में एथिलीन ऑक्साइड जैसे खतरनाक कैमिकल की मात्रा अधिक पाई गयी थी।

क्या समझ आ रहा है राजनीति में कितनी संवेदना और जनता से प्रेम होता है

नेता प्रतिपक्ष पदासीन संसद सत्र समापनोपरांत कई जगहों पर जाने लगे हैं। ऐसा लगता है जनसेवा का भाव जग रहा है। लेकिन सोचिये हाथरस गये, फिर अहमदाबाद भी गये दोनों जगहों पर पीड़ितों से मिले। लेकिन तमिलनाडु में जो जहरीली शराब पीने से 60 – 65 लोगों की मृत्यु हो गयी उसमें कोई पीड़ित नहीं दिखा, किसी के प्रति संवेदना नहीं उत्पन्न हुई, वहां मोहब्बत की दुकान नहीं खोलेंगे।

मोदी सरकार 3.0 का प्रथम बजट 23 जुलाई को

22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का बजट सत्र चलेगा। मोदी सरकार 3.0 का प्रथम बजट 23 जुलाई को प्रस्तुत किया जायेगा। ये जानकारी केंद्रीय मंत्री ने X पोस्ट करके दिया है।

हाथरस कांड के बाद सूरजपाल का प्रथम वक्तव्य आया

हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं, प्रभु हमें व संगत को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी शासन एवं प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है जो भी उपद्रवकारी हैं, वो वख्शे नहीं जायेंगे। हमने अपने वकील डॉ० ए.पी. सिंह जी के माध्यम से कमिटी के महापुरुषों से ये प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों एवं इलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यन्त तन-मन-धन से खड़े रहने का आग्रह किया है, जिसको सभी ने माना भी है। सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं, सभी महामंत्र का सहारा न छोड़ें, वर्त्तमान समय में वही माध्यम है, सभी को सद्मति (सम्मति) और सद्बुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं। नारायण साकार हरी की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा सदा के लिये जय-जयकार।

नीच मीडिया का सनातन द्रोह आ गया सामने

नीच मीडिया कितनी सनातन द्रोही है यह सभी मीडिया चैनलों पर देखा जा रहा है। कोई ये नहीं कह रहा है कि सूरज पाल कहां है, सूरज पाल सामने क्यों नहीं आ रहा, सूरज पाल क्यों है लापता आदि इत्यादि। वेश्या से भी मीडिया की तुलना की जाय तो वेश्या का भी अपमान होगा। ये मीडिया वाले चिल्ला रहे हैं बाबा कहां है ? बाबा सामने क्यों नहीं आ रहा ? बाबा ये करता था, वो करता था। कुल मिलाकर बाबा शब्द और आप जिन्हें बाबा कहते हैं उनके प्रति आपके मन में दुर्भावना का जन्म हो, आप अपने बाबा के प्रति अविश्वासी हो जायें।

अरे मूर्खों बाबा शब्द ही सम्मान सूचक है जैसे ही बाबा बोलते हो तो बाबा के साथ सम्मानजनक शैली में बोलना चाहिये। यदि आता, जाता, लापता आदि करके तू-तड़ाक वाली भाषा का प्रयोग करना हो तो सूरज पाल बोलो बाबा नहीं। ये तो धार्मिक आस्था पर प्रहार करने जैसा है, बाबा पितामह को भी कहा जाता है और भोलेनाथ को भी। बाबा शब्द का प्रयोग सम्मान देने के लिये किया जाता है न की तू-तड़ाक करने के लिये।

जागते रहो : बाबाओं का लगा है मेला, हो रहा है ठेलम-ठेला

हाथरस कांड का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पकड़ा गया

देव प्रकाश मधुकर हाथरस कांड का मुख्य आरोपी आरोपी बताया जा रहा है और रात दिल्ली में पकड़ा गया। देव प्रकाश मधुकर के अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने आत्मसमर्पण किया है। दिल्ली में नजफगढ़ के पास से UPSTF ने किया देव प्रकाश मधुकर को पकड़ा।

देश का कानून कितना महान है, महान लोगों के चरण ढूंढिये

दो ऐसे आरोपियों को जो जेल में बंद हैं, आतंकवाद से संबंधित हैं किन्तु ये है महान कानून जिसके कारण वो सांसद बन गये। कल राशिद और अमृतपाल को सांसद सदस्य के रूप में शपथ दिलायी गयी। अब ये दोनों जेल में रहते हुये भी सांसद कहे जायेंगे, सांसद के वेतन आदि पायेंगे।

ये बचायेंगे आपको पाखंडियों और ढोंगियों से

ये लोग अन्धविश्वास मिटायेंगे, पाखंडियों से बचायेंगे जो लोग स्वयं अंधविश्वासी हैं, पाखंडी हैं। केरल कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद के. सुधाकरन ने आरोप लगाया है कि उन पर काला जादू किया जा रहा है। इसका एक विडियो भी सामने आया है, घटना को डेढ़ साल पुरानी भी बताया जा रहा है। एक बार ये कहते हैं कि आश्चर्य है कि अभी तक जिंदा हैं, और दूसरी बार कहते हैं कि कोई उन्हें खत्म नहीं कर सकता है।

विचित्र प्राणी के अजब-गजब कारनामे

एक विचित्र प्राणी है जो देश से लेकर विदेश तक अपने अजब-गजब कारनामे के कारण कुख्यात है। आज उसने जो गजब का काम किया है वो है लोको पायलट से मिलने का उनकी समस्याओं को समझने और निवारण करने का, सीधे शब्दों में कहें तो ताड़ से गिरे तो खजूर पर अटके। अग्निवीर पर किरकिरी होने लगी है तो लोकोपायलट पर राजनीति करनी है। लेकिन समाचारों के माध्यम से सूचना ये सामने आई है कि जिनसे मिला था वो लोको पायलट थे ही नहीं, बाहर से बुलाये गये थे।

NEET PG परीक्षा की नई तिथि घोषित

NEET PG परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित कर दी गयी है। इससे पहले 23 जून को परीक्षा होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था। अब 11 अगस्त को परीक्षा की नई तिथि घोषित किया गया है, इस दिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी।

क्या कांग्रेस के प्रपंच ने ले ली एक अग्निवीर की जान

कांग्रेस और इंडि गठबंधन ने अग्निवीर को लेकर ऐसा प्रपंच रचा है कि कहना क्या। ताजा सूचना के अनुसार जिसे कांग्रेस ने राजनीति करने के लिये ही X पर पोस्ट भी किया है और बताया है कि आगरा एयरफोर्स कैंपस में एक अग्निवीर श्रीकांत चौधरी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेस राजनीति और आरोप लगा रही है। तो आरोप क्या कांग्रेस पर नहीं लगेंगे कि कांग्रेस के प्रपंच ने अग्निवीरों का मनोबल तोड़ा है।

सच्चे बाबा और पाखंडी बाबा को कैसे पहचाने

सबसे पहले तो पाखंडी सूरज पाल को इन्हीं वामपंथियों ने जन्म दिया और अब जबकि उसकी पोल खुल रही है तो सनातन पर प्रहार करने लगे। ये प्रश्न है कि सच्चे बाबा और पाखंडी बाबा को कैसे पहचाने ? लेकिन इस प्रश्न का उत्तर ऐसे-ऐसे गढ़े जा रहे हैं जो सीधे-सीधे सनातन पर प्रहार करते हैं। कोई कहता है बाबाओं का रजिस्ट्रेशन करो, कोई कहता है सनातन में व्यक्ति पूजा निषिद्ध है आदि-आदि लेकिन अधिकतर सनातन पर प्रहार ही करते हैं।

देश के सम्मान से जुड़े राम मंदिर में ऐसे निर्णय कौन लेते हैं

राम मंदिर में नियुक्त 20 पुजारियों के 6 महीने का प्रशिक्षण पूरा हो गया है और सूचना के अनुसार अगले 6 महीने में फिर नये 20 पुजारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। अर्चकों की कुल संख्या 100 किया जायेगा और वह इसी 20 – 20 के क्रम से होगा। 20 की संख्या पर भी आगे चर्चा करेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा कुछ निर्णय समाचार के माध्यम से ज्ञात हुये हैं जैसे कि :
  • परिधान परिवर्तन : समाचारों में बताया गया है कि पहले पुजारी भगवा रंग के वस्त्र धारण करते थे अब पीला वस्त्र धारण करेंगे। पीताम्बरी, कुर्ता और पगड़ी सभी पीले ही होंगे। आगे हम पगड़ी के विषय में चर्चा करेंगे।
  • वेतन : समाचारों में पुजारियों के वेतन संबंधी जानकारी भी बताई गई है कि वेतन का निर्धारण हो गया है। वेतन सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन पुजारियों को बता दिया गया है।
  • मोबाइल का प्रयोग : एक निर्णय मोबाइल के संबंध में भी बताया जा रहा है। गर्भगृह में मोबाइल प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है । पुजारियों को जो गर्भगृह में उपस्थित होंगे अपना मोबाइल एक लॉकर में रखना होगा, आवश्यक होने पर मोबाइल लेकर गर्भगृह से बाहर जाकर बात कर सकेंगे। यह अच्छा निर्णय कहा जाना चाहिये।
  • दक्षिणा आदि न लेना : एक निर्णय यह भी लिया गया है कि यदि कोई श्रद्धालु कुछ दक्षिणा दें भी तो पुजारी ग्रहण नहीं कर सकते, वो दान पेटी बतायेंगे। यह भी चर्चा का विषय है।

देश के सम्मान से जुड़े राम मंदिर में ऐसे निर्णय कौन लेते हैं

झूठइ लेना झूठइ देना, झूठइ भोजन झूठ चबेना : lies and shamelessness

राजनीतिक झूठ देश के लिये बहुत ही भयावह है और भयावह स्थिति ये है कि ये झूठ नेताओं तक ही सीमित नहीं है जनता तक पैठ कर चुकी है उसमें भी उस परिवार तक जिसका बच्चा देश रक्षा के लिये वीरगति को प्राप्त हो गया। एक ओर बच्चा वीरगति को प्राप्त हो गया और दूसरी ओर परिवार बार-बार झूठ बोलकर अपने बच्चे जिसने देश के लिये बलिदान दिया उस बलिदान को भी व्यर्थ कर रहा है, उसका राजनीतिक दुरुपयोग और वो भी झूठ बोलकर कर रहा है। आइये समझते हैं बलिदानी अग्निवीर के परिवार का झूठ।

झूठइ लेना झूठइ देना, झूठइ भोजन झूठ चबेना

वर्षा आने के बाद लोगों को सजग क्यों नहीं किया जा रहा, सरकार और मीडिया पहले सतर्क क्यों नहीं

मानसून आ गया है और देश भर में वर्षा हो रही है। किन्तु वर्षा के बाद होने वाली समस्याओं को लेकर जो सजगता रहनी चाहिये वो किसी स्तर पर नहीं देखी जा रही है। वर्षा के बाद डेंगू, हैजा आदि कई बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। यदि पहले से देश और समाज सजग रहे तो बड़े स्तर पर बचाव हो सकता है किन्तु सजग करेगा कौन, सरकार और मीडिया। क्या ये लोग चाहते हैं कि पहले बीमारियां फैलें फिर काम मिलेगा और दोगुना दाम भी।

कीर स्टार्मरबनेंगे ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री, मोदी ने दी बधाई

ब्रिटेन के आम चुनाव का आज नतीजा आ गया जिसमें लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत प्राप्त करते हुये 400 का आंकड़ा पार कर लिया। लेबर पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार कीर स्टार्मर ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में जीतने के बाद आगामी प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को बधाई दिया है।

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading