Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 4/07/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 4/07/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

NEET परीक्षा परिणाम को निरस्त नहीं करें

अभी तक NEET परीक्षा परिणाम को निरस्त करने की मांग को लेकर कुछ असफल छात्रों और राजनीतिक लोगों द्वारा हंगामा-प्रदर्शन किया जा रहा था। अब इसमें सफल छात्र भी बाहर निकले हैं क्योंकि यदि निरस्त किया जाता है तो उसके भुक्तभोगी सफल छात्र होंगे। 50 छात्रों के समूह ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका लगाया है जिसमें मांग की गयी है कि NEET परीक्षा परिणाम को निरस्त नहीं किया जाय।

T – 20 में जीत की खुशी मनाया देश ने निकली विजय यात्रा

देश ने आज T – 20 में जीत की खुशी मनाया और भारतीय क्रिकेट टीम का मुंबई में भव्य स्वागत हुआ। नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक की विजय यात्रा निकाली गयी।

पुल टूटते रहेंगे क्योंकि फिर से नये जो बनाने हैं

बिहार में पुलों का टूटना रुकने का नाम ही ले रहा है। छपड़ा में फिर से दो पुलों के टूटने की सूचना मिली है। आखिर पुल क्यों टूटते रहेंगे, क्योंकि फिर से नये बनाने हैं इसलिये। क्या षड्यंत्र है या पुल निर्माण में ही कोई रहस्य की बात है ? वैसे यह प्रकरण अब सर्वोच्च न्यायालय तक पहुँच गया है।

मीडिया से कौन पूछेगा

मीडिया तो पुलिस हो या सरकार सबसे पूछती रहती है। लेकिन मीडिया से उसकी गलतियों के बारे में कौन पूछेगा ? आईये एक गलती देखिये यूँ तो अंबानी-अंबानी सभी चिल्लायेंगे लेकिन यदि उसी अंबानी परिवार की ही कोई ऐसी बात हो जो सनातन और संस्कृति का संदेश देती हो तो उसे छुपा देंगे।

यह विडियो नीता अंबानी का है जब अपने बेटे के विवाह समारोह में उपस्थित देशी-विदेशी अतिथियों के सामने, “अच्युतम केशवम,कृष्ण दामोदरन” भजन पर प्रस्तुति कर रही थी। कितना बड़ा संदेश था विवाह में जहां लोग सड़कों पर अश्लील गाने बजाकर नाचते रहते हैं वहां यह भजन पर नृत्य कर रही है और संदेश भी दे रही है। यह संदेश जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक था या नहीं।

  • मीडिया ने इसे क्यों छुपाया ?
  • ये मीडिया की गलती है या नहीं ?

आज मीडिया पुलिस-प्रशासन और सरकार से हाथरस दुर्घटना पर अनेकों प्रश्न पूछ रही है। मीडिया से यह कौन पूछेगा कि वर्षों से पाखंडी को क्यों छुपा रही थी ?

आज संध्या फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कल राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया था और हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। हेमंत सोरेन ने आज संध्या फिर से तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया। तब तक के लिये चंपई सोरेन कार्यकारी मुख्यमंत्री बनाये गये थे। चौंकाने वाली बात क्या है : चौंकाने वाली बात ये है कि यदि केजरीवाल बाहर आज जाये तो मीडिया 2 – 3 दिन सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल का जप करेगी किन्तु झारखंड के मुख्यमंत्री की बात हो तो 24 घंटे में से 24 मिनट भी नहीं दे पाती है।

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने त्यागपत्र दिया

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने त्यागपत्र दे दिया जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है। अपना इस्तीफा सौंपने पर बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा : “पिछले 10-12 वर्षों से सक्रिय रूप से काम करने के बावजूद मैं मेरे प्रभाव वाले क्षेत्र में अपनी पार्टी को जीता नहीं सका हाईकमान ने मुझे कल दिल्ली आने के लिए कहा है”

सूरज पाल का काला सच उजागर हुआ

सूरज पाल का एक काला सच उजागर हुआ है। SC के जिस वकील ने निर्भया कांड और सीमा हैदर प्रकरण में आरोपियों का पक्ष लड़ा था सूरज पाल ने उसी अजय प्रकाश सिंह यानी एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त किया है। साफ-साफ समझा जा सकता है कि सूरज पाल किस टूलकिट से जुड़ा हुआ है।

जागते रहो : बाबाओं का लगा है मेला, हो रहा है ठेलम-ठेला

सूरज पाल का वो सच जो कोई नहीं बतायेगा

सूरज पाल और हाथरस दुर्घटना प्रकरण में एक ऐसा भी तथ्य है जो आपको मीडिया नहीं बतायेगी क्योंकि ये तथ्य मीडिया से ही संबंधित है। सूरज पाल यदि पहले से बुरा था तो पहले कभी क्यों नहीं बताया। आज अचानक से क्यों टूट पड़ी है मीडिया ? मीडिया ने लगभग बलि का बकड़ा बनाते हुये सूरज पाल को अपराधी सिद्ध कर दिया है, किन्तु क्यों ?
  1. क्या मीडिया को उस इको सिस्टम से कुछ बड़ा मिला है जो हिन्दू विरोधी है ?
  2. या सुरेश पाल ने मीडिया के पेट नहीं भरे, मीडिया उसे लूटना चाहती है क्या ?

इसमें से दूसरा तथ्य सही प्रतीत होता है क्योंकि सूरज पाल तो स्वयं भी उसी इको सिस्टम से जुड़ा है बस थोड़ा अंतर ये है कि ये अपनी दुकान चलाने के लिये इको सिस्टम को कुछ अवरोध दे रहा था। लेकिन मीडिया इसके करोड़ों चंदे की बात कर रही है ऐसा लगता है जैसे बता रही है की तुम्हारे पास को कुबेर का खजाना है मीडिया के लिये खजाना खोलो नहीं तो इसी तरह से बलि का बकड़ा बना देंगे।

सूरज पाल से साकार हरि कहां-कहां जुड़ी कड़ी

झारखंड उच्च न्यायालय ने भी माना बांग्लादेशी घुसपैठिये देश के लिये खतड़ा हैं

इलाहबाद HC के मतांतरण पर की गयी कठोर टिप्पणि के बाद अब झारखंड उच्च न्यायालय ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित करने और बाहर करने का आदेश दिया है। झारखंड HC ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वो गैर कानूनी रूप से भारत में घुसे हुए बांग्लादेशियों को चिह्नित करें और उनपर कार्रवाई करके उन्हें वापस भेजने के लिए कार्ययोजना तैयार करें।

राहुल गांधी के आवास पर बढ़ाई गयी सुरक्षा, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात

राहुल गांधी ने भगवान और हिन्दुओं का संसद में अपमान किया था। हिन्दुओं को कलंकित और अपमानित करने वाले वक्तव्य के कारण हिन्दुओं में आक्रोश है जिस कारण राहुल गांधी के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है। राहुल गांधी के आवास के बाहर अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी और दिल्ली पुलिस के जवानों की कई टीमें तैनात की गई हैं। राहुल को अब अंधकासुर अर्थात भस्मासुर कहा जाने लगा है।

T-20 कप जीतकर क्रिकेट टीम लौटी देश, हुआ स्वागत

T – 20 ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के साथ कोच राहुल द्रविड़, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। हवाई पट्टी पर प्रशंसकों को उत्साहित देखा गया और देश वापस लौटी क्रिकेट टीम का स्वागत किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर भेंट भी किया।

न खाता न बही बालकबुद्धि जो कहे मानो वही है सही

एक विशेष प्राणी का नया नाम बालकबुद्धि रखा गया है, सम्मान दिया गया और मंदबुद्धि नहीं कहा गया। वो जब लोकसभा में वीरगति प्राप्त अग्निवीरों को अनुदान न मिलने की बात कर रहा था तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डपटा भी था। फिर बालकबुद्धि ने X करके रक्षामंत्री को ही झूठा बता दिया। क्यों न बताये 10 वर्षों तक कोई भी प्रधानमंत्री रहा हो उससे ऊपर रहा था तो अहंकार अब भी है ही, रक्षामंत्री क्या चीज होते हैं।

उत्तर सेना की ओर से भी X पोस्ट करके दिया गया है : “कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं। भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।” अब ये लोग सेना के उत्तर देने पर भी प्रश्नचिह्न लगायेंगे।

घटना-दुर्घटना नहीं उत्तरप्रदेश में दंगा भड़काने का प्रयास चल रहा है

देश में आग लगने की बात किसी ने हवा में नहीं कह दिया था, कैसे दंगे भड़काये जाते हैं ये अच्छी तरह से जानते हैं। घटना बुलंदशहर के गुलावटी में 30 जून, 2024 को हुई। आम बेचने वाले फैजान और तंजीम राजीव नारंग की दुकान पर कार्बाइड केमिकल लेने गये, पहले दुकानदार से बहस और बदतमीजी किया फिर दो और साथियों को बुलाकर दुकानदार और नौकरों को पीटा। आस-पास के दुकानदार जुट गये और भागते हुये फैजान और तंजीम को पकड़ का पीट दिया और गुलावटी थाने में ले गये जहां शांति भंग में दोनों का चालान कर दिया।

आगे की घटना ये है कि उसे थाने से ही जमानत मिल गयी और फिर उल्टा मामला मॉब लिंचिंग का बनाया जाने लगा। आरोपी ने भी दुकानदारों पर उल्टा केस कर दिया। आगे उकसाने वाले सोशल मीडिया पर उकसाने का काम कर रहे हैं और मॉब लिंचिंग चिल्ला रहे हैं, मुसलमान-मुसलमान चिल्ला रहे हैं। पुलिस के अनुसार अभी शांति विद्यमान है।

बंगाल के राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहुंची SC

बंगाल के राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गयी। सर्वोच्च न्यायालय में लगायी गयी याचिका में यह बताया गया है कि क्या उसे तब तक न्याय के लिये प्रतीक्षा करनी होगी जब तक कि आरोपी पदमुक्त नहीं हो जायें। याचिका के अनुसार संविधान में अनुच्छेद 361 में प्राप्त छूट और उसके उपयोग के लिये दिशा-निर्देश दिये जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *