Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 4/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 4/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

राष्ट्र प्रथम की नीति है विकसित भारत संकल्प है – मोदी

आज लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद मोदी ने भाजपा मुख्यालय से सम्बोधित करते हुये कहा – राष्ट्र प्रथम हमारी नीति है, विकसित भारत हमारा संकल्प है। इसके साथ ही संक्षेप में अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यों का भी उल्लेख किया। मोदी ने अपने सम्बोधन से उदास हुये कार्यकर्त्ता और देशवासियों में नयी ऊर्जा, आशा का पुनर्संचार भी किया।

लोकसभा चुनाव मतगणना 2024

लोकसभा चुनाव मतगणना में 8:41 am पर भाजपा गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पर करते हुये दिखने लगी है। मतगणना का रुझान
सीटNDAINDI Other
543/54329223318
मतगणना का रुझान

मोदी की हार दिख रही है लेकिन जीत नहीं

ये ठीक है कि भाजपा को वो अपार बहुमत नहीं मिली हो किन्तु भाजपा हार गई ऐसा कुछ नहीं है। अरुणाचल प्रदेश व उड़ीसा में भाजपा की जीत, आंध्रप्रदेश में NDA की जीत के साथ तीसरी बार केंद्र में विजय पताका लहरा रही है। ऐसे में जो हारे हुये हैं वो कह रहे हैं कि भाजपा हार गयी कैसे हार गई, सरकार भाजपा की ही बनेगी। भाजपा का विजय रथ दक्षिण भारत भी चला गया ये जीत नहीं दिखाई दे रही है, केंद्र में पूर्ण बहुमत अकेले भाजपा को नहीं मिली तो उसे हार बता रहे हैं।

मोदी 2.0 की अंतिम बैठक कल

कल दोपहर 11:30 बजे मोदी 2.0 की अंतिम बैठक होने की सूचना प्राप्त हो रही है साथ ही राष्ट्रपति भवन में मंत्रिपरिषद का भोज भी होगा।

डोर फेंकती इंडि है महारथी जिसमें NDA है

इंडि गठबंधन जदयू और TDP पर डोर फेंक रही है लेकिन यह पूरी तरह से भूल रही है कि इसकी महारथी भाजपा है। इंडि गठबंधन को सभी सहयोगियों को बचाकर रखते हुये अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाने का प्रयास करना चाहिये। पता नहीं कब उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार पासा पलट दें और पैरों तले जमीन खिसक जाये।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट करते हुये देश की जनता को धन्यवाद देते हुये लिखा : देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

जो हुआ अच्छा हुआ

आस्तिकों के लिये एक सामान्य सूत्र है जो होता है अच्छा होता है, और इस सिद्धांत से भाजपा को यदि पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो भी अच्छा ही हुआ। अब देश को वोट जिहाद का प्रभाव समझ में आ गया होगा। भाजपा को भी वो त्रुटियां ज्ञात हो जायेंगी जो राष्ट्रवादी हर दिन समझाते थे लेकिन भाजपा थी कि मानती नहीं थी, बस मोदी के नाम से पार उतरने का भ्रम पाले थी, अतिउत्साह में भरी थी।

नई सरकार में नितीश कुमार की भूमिका

नई सरकार में जब भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है तो सहयोगियों का महत्व बढ़ जाता है। पिछली चुनाव में जिस प्रकार प्रतीकात्मक रूप से मंत्री परिषद में स्थान दिया जा रहा था तो अभी वर्त्तमान सरकार में भाजपा को बहुमत नहीं है तो सहयोगी दलों का महत्व बढ़ गया है और इस स्थिति में नितीश कुमार जो पहले भी रेलमंत्री रह चुके हैं तो अब उपप्रधानमंत्री बनने की चर्चा में आ गये हैं। चर्चा होने का तात्पर्य यही है कि परोक्ष रूप से भाजपा को यह सन्देश दे रहे हैं।

क्या विकास के नाम पर वोट हुआ ?

क्या विकास के नाम पर वोट हुआ, यह प्रश्न विचार करने का विषय है। यदि विकास पर वोट होता तो अयोध्या भाजपा कैसे हारती ? यदि विकास पर वोट होता तो क्या वाराणसी में विकास नहीं हुआ ? भले ही प्रधानमंत्री मोदी जीते हों किन्तु पिछले चुनाव के तुलना में कई गुना कम मतों के अंतर से विजयी हुये। क्या अमेठी में विकास नहीं हुआ और यदि हुआ तो स्मृति ईरानी को पराजय का सामना क्यों करना पड़ा ?

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से विजयी हुये

प्रधानमंत्री मोदी जो कि वाराणसी से अठारहवीं लोकसभा के लिये चुनाव लड़े थे। डेढ़ लाख से अधिक मतों से प्रधानमंत्री मोदी को विजयश्री मिली लेकिन जहां 5 – 7 लाख के अन्तर से जीत की बात की जा रही थी वहां डेढ़ लाख मतों से विजय मिलना उत्साहवर्द्धक नहीं कहा जा सकता।

अमेठी से स्मृति ईरानी की पराजय का संकेत

अमेठी से जहां पिछली बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को पराजित किया था वहां अन्य राहुल गाँधी के निकटतम प्रत्याशी से पराजित होना कुछ संकेत करता है। क्या स्मृति ईरानी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया था, काम नहीं किया था ? काम किया था किन्तु पराजित होने का तात्पर्य है कि वोट मात्र काम के आधार पर प्राप्त नहीं होता उसके लिये राजनीति भी करनी ही होती है और वोट जिहाद के लिये भी रणनीति की आवश्यकता होती है।

चुनावी बैठकें आरम्भ

लोकसभा चुनाव के प्राप्त रुझानों के अनुसार अगली रणनीति के लिये राजनीतिक दलों की उच्चस्तरीय बैठकों का कार्यक्रम आरम्भ हो चुका है। किसी भी दल को पूर्ण बहुमत का प्राप्त न होना चिंता का विषय हो गया है।

मतगणना के रुझानों से शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा

कल एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुये शेयर बाजार में बड़ी उछाल आयी थी लेकिन आज मतगणना के रुझानों में उस स्थिति का अभाव देखने के बाद शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा है। NDA सरकार बनते तो दिख रही है किन्तु 400 पार वाला रुझान नहीं मिल रहा है।

बिहार में राजद की कमर टूटी

जैसे हैलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना देने से तेजस्वी यादव की कमर टूट गयी थी उसी तरह लोकसभा चुनाव में बिहार NDA के पक्ष में रहा और राजद की कमर टूट गयी ऐसा लग रहा है। मात्र 4 सीटें जबकि पूरा बिहार तेजस्वी यादव दौरा करते रहे यहाँ तक कि कमर की समस्या होते हुये। यदि सहानुभूति के लिये ममता वाला ड्रामा था तो भी तेजस्वी असफल रहे।

इसे कहते हैं अपने दुःख से दुःखी नहीं दूसरे के दुःख से सुखी होना

आम आदमी पार्टी है जिसका सफाचट हो गया लेकिन अपनी दुर्गति का कोई दर्द नहीं है। भले ही सरकार NDA गठबंधन की ही क्यों न बने लेकिन भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं आया इस पर AAP जीतने का जाप कर रही है। AAP नेताओं को ज्ञात नहीं है कि नितीश हों या नायडू मंझे खिलाड़ी हैं। जानते हैं कि यदि आज इंडि गठबंधन की सरकार में प्रधानमंत्री भी क्यों न बन जायें लेकिन उसमें स्थायित्व नहीं होगा अब गयी तब गयी वाली होगी। लेकिन भाजपा के साथ सरकार का हिस्सा बनने पर जो ही मंत्रालय मिले कार्यकाल पूरा करने की गारंटी होगी।

जनता जनार्दन ने किसे दिया आशीर्वाद

आज लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होगी और यह ज्ञात हो जायेगा कि जनता जनार्दन ने किसे आशीर्वाद दिया। किसे वोट खटाखट किसका हुआ सफाचट .

प्रधानमंत्री इस बार रोड शो नहीं करेंगे

प्राप्त सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री इस बार रोड शो नहीं करेंगे। प्रचंड गर्मी के कारण जनता को परेशानी न हो इस विषय को ध्यान में रखते हुये ऐसा निर्णय लिया गया है। किन्तु कहीं न कहीं विपक्ष की अशांति फैलाने वाली सोच को भी ध्यान में रखा गया है।

एक बार फिर मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिली

आज सर्वोच्च न्यायालय में फिर से एक बार फिर मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिली। मनीष सिसोदिया की ओर से अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने डेढ़ साल से कारागार में होने और चार्जशीट अभी तक नहीं लगाने की बात करते हुये जमानत की मांग की गयी थी जिस पर सरकारी अधिवक्ता ने 3 जुलाई तक चार्जशीट प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही।

लव जिहाद एक षड्यंत्र है, जागो मीडिया जगाओ

लव जिहाद एक षड्यंत्र है लेकिन लव जिहाद की घटनाओं को मीडिया जगह नहीं देती और इस कारण मीडिया स्पष्टतः संदेह के घेरे में है, आखिर क्या कारण है ? लव जिहाद की घटनाओं को छुपाने का अर्थ यह भी निकलता है की परोक्ष रूप से सहयोग किया जा रहा है। गाजियाबाद में पुलिस ने शाने आलम नामक एक मौलाना को पकड़ा (2 जून 2024) है। मौलाना ने एक हिन्दू लड़की का बलात्कारी मुसलमान से निकाह कराया था। यह समाचार ऑप इंडिया में प्रकाशित किया गया है।

भारत का चुनाव कितना विशाल है

चुनाव आयुक्त ने भारत का चुनाव कितना बड़ा है ये बताते हुये कहा कि : “हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।
भारत की दिशा
भारत की दिशा
इंडी गठबंधन जीत गयी NDA हार गयी
इंडी गठबंधन जीत गयी NDA हार गयी
भारत पीओके कब लेगा
भारत POK कब लेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *