Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 31/05/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 31/05/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

सातवें चरण का चुनाव कल

कल 1 जून शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। कल सातवें चरण में कुल 57 सीटों पर 904 प्रत्याशियों के लिये मतदान होना है। विभिन्न सीटों के लिये मतदानकर्मी आज प्रस्थान कर चुके हैं।

विभव कुमार को 14 दिन का न्यायिक बंधन

आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक बंधन में भेजा।

विपक्षियों के जले पर कपिल शर्मा ने नमक छिड़का

विपक्षियों के जले पर नमक छिड़कते हुये कपिल शर्मा ने कहर ढाया। कपिल शर्मा ने “X” पर लिखा : “तुम जल जल के मर जाओगे, हम जलजला नहीं रुकने नहीं देंगे। वो देश नहीं झुकने देगा, हम उसे नहीं झुकने देंगे।

जलसंकट : AAP की नीच राजनीति, कोई काम कर ही नहीं सकती

दिल्ली में उपस्थित जलसंकट यह सिद्ध करता है कि केजरीवाल की सरकार निरंतर नीच राजनीति तो करती रही किन्तु कुछ काम नहीं किया। अभी भी मात्र नीच राजनीति ही करती दिख रही है, थोड़ा उछल-कूद मचाकर केंद्र और भाजपा को एक प्रकार से ब्लैकमेल करके हरियाणा या उत्तरप्रदेश से पानी की मांग कर रही है। प्रश्न ये है कि पंजाब से क्यों नहीं ले लेती पंजाब में तो AAP की ही सरकार है। वैसे उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को चाहिये कि स्वतः सहयोग का हाथ बढ़ाये और उसका क्रेडिट भी ले।

मोदी ये कर क्या रहे हैं

मोदी विश्व को समझा रहे हैं कि यही वास्तविक भारत है और भारत को भी अपनी संस्कृति के संरक्षण व सवर्द्धन करने का उतना ही अधिकार जितना अन्य देशों को। देश की संस्कृति के संरक्षण-संवर्द्धन में सरकार का भी दायित्व होता है और यदि कोई सरकार ऐसा करती है तो उसे सांप्रदायिक कहना अनुचित है।

मोदी ध्यान लगाये विपक्षी खलबलाये

मोदी तो ध्यान लगाने चल गये ध्यान मंडपं किन्तु विपक्षियों के हृदय में मची है तड़पन। मोदी भारत की नयी विधायिका, नयी सरकार के लिये मंगलाचरण कर रहे हैं। तो विपक्षी इस दर्द से पीड़ित हैं की स्वामी विवेकानंद का प्रचार-प्रसार होगा, दुनियां और गंभीरता से अध्ययन करेगी और सन्देश सनातन व राष्ट्रवाद का जायेगा।

कैसे काम करते हैं चट्टे-बट्टे

चट्टे-बट्टे या खैराती मीडिया या खान मार्केट गैंग जो भी कहें इनके काम करने का तरीका दिल्ली जल संकट प्रकरण से समझा जा सकता है। दिल्ली जल संकट से केजरीवाल का बचाव करने के लिये ये लोग अन्य जगहों को ढूंढने में भीड़ गये हैं और तुलनात्मक विषय नहीं होने पर भी तुलनात्मक प्रस्तुति करते हुये बचाव में जुटे हैं।

अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री समकक्ष होने का भ्रम कैसे टूटेगा

मीडिया ने दस वर्षों से अरविंद केजरीवाल को इस प्रकार का टीविया रोगी बना दिया कि केजरीवाल को प्रधानमंत्री समकक्ष होने का भ्रम हो गया है। कौन समझायेगा कि वह एक केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जिसकी क्षमता एक मेयर की है, एक पूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री वाली शक्ति भी प्राप्त नहीं है। जब देखो पैजामे से बाहर ही रहते हैं, इदिल्ली में कुछ करते नहीं और चिंता पूरे देश की करते हैं।

नाम का मुख्यमंत्री मेयर के बराबर लेकिन प्रधानमंत्री के समकक्ष होने का अहंकार जिसे कहते हैं केजरीवाल

धरना-प्रदर्शन से समाधान नहीं होता – केजरीवाल ने स्वीकारा

केजरीवाल ने अपने “X” में पुरानी गलती को स्वीकार करते हुये लिखा है : “मैं देख रहा हूँ कि बीजेपी के साथी हमारे ख़िलाफ़ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें।” अब केजरीवाल को ये भी बता देना चाहिये जिस धरना की वो ऊपज हैं उससे भी कोई समाधान नहीं हुआ, दिल्ली को जब खालिस्तानियों ने घेरा था तब उसका साथ देना बहुत बड़ी गलती थी क्योंकि उसी खालिस्तानियों ने तिरंगे का अपमान किया था। उससे पहले भी साहीनबाग दंगा हुआ था।

केजरीवाल का दिल्ली जलसंकट कैसे नियंत्रण में है वो अगले विडियो में दिखाई दे रहा है :

उत्तर भारत को मिली भीषण गर्मी से आराम

बीती रात दिल्ली सहित लगभग सम्पूर्ण उत्तर भारत में तेज हवा के साथ कुछ वर्षा होने के कारण भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को थोड़ा आराम मिला है।

बेंगलुरु पहुंचते ही प्रज्वल रेवन्ना बनाये गये बंदी

प्रज्ज्वल रेवन्ना जब यौन शोषण के आरोपी बने जर्मनी चले गये थे । आज जैसे ही प्रज्वल रेवन्ना भारत, बेंगलुरु लौटे तो पहले से तैयार SIT ने उक्त प्रकरण में उन्हें तत्काल बंदी बना लिया। यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे निलंबित JD(S) नेता प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु में CID ​​कार्यालय लाया गया।

गुरुग्राम के मानेसर की एक कपड़ा फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग

गुरुग्राम के मानेसर की एक कपड़ा फ़ैक्टरी में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में कई फ्लोर आ गये हैं। अग्निशमन दल नियंत्रण के प्रयास में जुटी हुयी है।

चुनाव प्रचार समाप्त मोदी मौन-ध्यान पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी गये जहां भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी स्थान पर ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। वैसे विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री के मौन-ध्यान से भी आपत्ति है, मंदिर घूमने से भी आपत्ति है और कन्याकुमारी जाने से भी आपत्ति है, मोदी जो भी करें विपक्ष को आपत्ति ही आपत्ति है क्योंकि प्रधानमंत्री जो भी करते हैं वो विपक्ष के लिये विपत्ति ही विपत्ति होता है।
विपक्ष का सनातन द्रोह
विपक्ष का सनातन द्रोह और आसुरी छाया हुआ उजागर
इज्जत-सम्पति के लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी
इज्जत-सम्पति के लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी
मुझे परमात्मा ने भेजा है
मुझे परमात्मा ने भेजा है

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading