Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 30/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 30/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

सांसद अनुप्रिया पटेल को योगी ने दिया उत्तर

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार को पत्र लिखकर एक शिकायत किया था कि SC/ST/OBC अभ्यर्थियों की शिकायत है कि इंटरव्यू में नॉट फॉर सूटेबल कहकर उनकी छंटनी कर दी जाती है फिर रिक्त पद को अनारक्षित कर दिया जाता है। योगी ने विभिन्न आयोगों और विभागों से रिपोर्ट मंगाकर फिर उत्तर दिया। उत्तर में बताया गया है कि रिक्त पदों को अनारक्षित नहीं घोषित किया जाता अपितु उसे पुनः भर्ती के लिये आगे बढ़ाया जाता है।

साथ ही UPSC द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि साक्षात्कार में कोडिंग का प्रयोग किया जाता है, अभ्यर्थी का नाम, आरक्षण, श्रेणी, आयु आदि व्यक्तिगत जानकारी साक्षात्कार कर्ताओं से छुपाई जाती है अतः किसी प्रकार से किसी का आरक्षित होना या न होता ज्ञात ही नहीं होता, फिर यह कैसे कहा जा सकता है कि विशेष जाती आदि के आधार पर छंटनी की जाती है। कुल मिलाकर आरक्षण की राजनीति जिस दिशा में आगे बढ़ते दिख रही है वह देश और समाज के लिये हितकर नहीं है।

सांसद चंद्रशेखर रावण का हिन्दूद्रोही वक्तव्य

जब कांवड़ यात्रा, शोभा यात्रा पर हमला किया जाता है, विघ्न डाला जाता है, अपवित्र वस्तुयें फेंकी जाती है तब कोई भी न्यायप्रिय-समाजवादी निंदा नहीं करता है क्योंकि तुष्टिकरण करना होता है। किन्तु जब सड़क पर नमाज बंद करने की बात कही जाती है तो यही लोग चिल्लाने लगते हैं। बिगड़े बोल सांसद चंद्रशेखर रावण का सामने आया है जिसमें कावड़यात्रा के बहाने सड़क पर नमाज की पैरवी करते सुने जा रहे हैं।

देश के कई राज्यों में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मानसून के आगमन से देश के कई राज्यों में भारी वर्षा हो रही है और इससे सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त होते देखा जा रहा है। दिल्ली सरकार थोड़ी राहत की सांस लेते देखी जा रही है क्योंकि केवल दिल्ली को ही डूबा नहीं दिखाया जा रहा है देश भर की कई सड़कों को जलमग्न दिखाया जा रहा है। ये कौन बतायेगा कि सामान्य शहरों और मेट्रो सिटी में क्या अंतर होता है।

तीसवें सेना प्रमुख बने जनरल उपेंद्र द्विवेदी

आज तीसवें सेना प्रमुख बनने वाले जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपना कार्यभार सम्हाल लिया है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी इससे पहले उप सेना प्रमुख पद पर कार्यरत थे। इनसे पहले जनरल मनोज पांडे सेना प्रमुख थे जो आज ही सेवानिवृत्त हुये हैं।

पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था ध्वस्त, ममता को ममता है या नहीं

चुनावी हिंसा पश्चिम बंगाल की पुरानी व्यवस्था में गिनी जाती है। लेकिन यदि कई बार एक ही सरकार बनने के बाद भी नियंत्रण न हो तो उसे कानून व्यवस्था का ध्वस्त होना माना जाता है। प्रश्न ये भी है कि ममता को ममता है या नहीं ? पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में एक महिला की सड़क पर नृशंस पिटाई की घटना निंदनीय है।

उत्तर प्रदेश के नये मुख्य सचिव बने मनोज कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला। उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की जगह ली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया मन की बात

आज प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात किया। कई महत्वपूर्ण बातें कही, क्रिकेट में जीत की बधाई देते हुये खेल संबंधी, योग, पर्यावरण आदि से सम्बंधित विषयों की चर्चा तो मीडिया में होगी किन्तु जो चर्चा मीडिया नहीं करेगी वो है “संस्कृत, संस्कार, संस्कृति”, प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने मन की बात में “संस्कृत, संस्कार, संस्कृति” को भी समाहित किया था। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आज पहली बार देशवासियों से रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ की है।

AIMIM से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जय फिलिस्तीन को लेकर विरोध

AIMIM से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भले लगता हो कि उन्होंने शपथ ग्रहण में जय फिलिस्तीन करके कुछ भी गलत नहीं किया है। किन्तु देश को यह लगता है कि उन्होंने गलत किया है। इजराइल और फिलिस्तीन (हमास) आपस में लड़ रहे हैं, सीधी बात है ओवैसी ने इस्लाम के नाम पर जय फिलिस्तीन करके इजराइल और यहूदियों का अपमान करने का प्रयास किया। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल इसके विरोध में उतर गए हैं।

बरसात में नदियों से बचकर रहना चाहिये विशेष कर बरसाती नदियों से

वर्षा आरंभ हो चुकी है और बरसाती नदियों में जो सुखी भी होती है अचानक से पानी आ जाता है। लद्दाख में अचानक से श्योक नदी में पानी आने के कारण देश ने पांच जवानों को खो दिया था। एक घटना हरिद्वार की है जिसमें मंहगी कारें बह गयी। हरिद्वार में खड़खड़ी श्मशान घाट के पास एक सूखी नदी है जिसमें कुछ कारें लगी हुई थी, अच्छी बात ये है की कारों में कोई व्यक्ति नहीं था। अचानक से सूखी नदी में पानी आ गयी और कई कारें बहा ले गई।

सावन-भादो के महीने में सभी नदियां रजस्वला हो जाती है और धार्मिक नियमानुसार भी गंगा आदि कुछ नदियों को छोड़कर अन्य नदियां अशुद्ध हो जाती है। तटवासियों के अतिरिक्त अन्य लोगों के लिये बड़ी गंगा आदि कुछ नदियों के अतिरिक्त अन्य सभी छोटी नदियां स्नानादि के लिये निषिद्ध कही गयी है।

परिभाषायें और कानून की ही समस्या है तभी तो उन्माद को उन्माद नहीं कहा जाता

घटना फरीदाबाद के थाना क्षेत्र मुजेसर की है। जनता कॉलोनी के कालिका मंदिर में शुक्रवार (28 जून 2024) की रात पुजारी रवि भगत मंदिर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। आधी रात के बाद हमलावर इकबाल और महताब आये और रवि भगत से बहस करने के बाद चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि सर तन से जुदा के नारे भी लगाये गये जो पड़ोसियों ने भी सुनने का दावा किया।

हमलावरों में शशि और वाधवा उपनाम वाले लोग भी बताए जा रहे हैं। घायल पुजारी रवि भगत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार अब तक की जाँच में धार्मिक उन्माद की बात निकल कर नहीं आई है। ये धार्मिक उन्माद नहीं है तो क्या है ? यदि प्रतिक्रिया होती तो धार्मिक उन्माद कहा जाता ?

  • क्या विपक्ष इस विषय पर भी संसद में हंगामा करेगी ? आखिर ऐसा क्यों है कि विशेष समुदाय के लोग बात-बात में चाकू चला देते हैं और गला रेत देते हैं, वो भी सर तन से जुदा का नारा लगाते हुये।

T 20 का चैंपियन बना भारत, रोमांचक रहा निर्णायक संघर्ष

कल T 20 का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ जिसमें भारत विजेता बना। मैच के हीरो विराट कोहली रहे। मैच तब अधिक रोमांचक हो गया था जब 30 बॉल में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन ही बनाने थे। मैच जीतने के बाद विराट और रोहित ने सन्यास भी ले लिया।

देश का हर नागरिक यह समझे कि सुप्रीम कोर्ट उसके साथ है – CJI

कोलकाता में एक सेमिनार को सम्बोधित करते हुये CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा “देश का हर नागरिक यह समझे कि सुप्रीम कोर्ट उसके साथ है”, लेकिन ऐसा क्यों कहना पड़ा है ? क्या देश की आम जनता यह समझने लगी है कि सुप्रीम कोर्ट सिर्फ नेताओं और बड़े-बड़े लोगों को ही सुनती है ? इस विषय को कहकर नकारने से क्या सिद्ध हो सकता है, या तथ्यों से नकारने की आवश्यकता है।

NEET अनियमितता प्रकरण में अब तक कुल 40 पकड़े गये

NEET अनियमितता प्रकरण में पहले पुलिस धड़-पकड़ कर रही थी उसके बाद जब CBI को जांच सौंपी गयी तो CBI कर रही है। अब तक कुल 40 आरोपियों को पकड़ा गया है। हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक हुआ है अब तक ऐसा ज्ञात हो पाया है और स्कूल से तीन लोगों को पकड़ने के बाद आज एक पत्रकार को भी पकड़ा गया है। पत्रकार का नाम जमालुद्दीन है।

केजरीवाल को मिला 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा, नहीं आएंगे बाहर

एक तरफ जहां केजरीवाल की CBI अभिरक्षा आज समाप्त होने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में आगे की सुनवाई हो रही थी तो दूसरी तरफ दबाव बनाने के उद्देश्य से AAP देश भर में विरोध कर रही थी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा का आदेश दिया। अब 12 जुलाई तक केजरीवाल न्यायिक अभिरक्षा में रहेंगे।

Recruitment of Specialist Cadre Officers 2024-25 IDBI बैंक भर्ती

IDBI बैंक वर्ष 2024-25 के लिए आईडीबीआई बैंक में भरे जाने वाले 31 विशेषज्ञ अधिकारियों (प्रबंधक ग्रेड-बी, सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) – ग्रेड-सी और उप महाप्रबंधक (डीजीएम) – ग्रेड-डी) के पदों की भर्ती के लिए पात्र उपयुक्त आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। आवेदन करने की तिथि 01/07/2024 से 15/07/2024 तक है।

राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) में मैनेजर और अन्य पदों की भर्ती 2024

राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करता है। पदों की कुल संख्या 48 है। विज्ञापन संख्या NHB/HRMD/Recruitment/2023-24/03
BHU ST Recruitment : विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आरंभ
BHU ST Recruitment : विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आरंभ
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर गैर-शिक्षण भर्ती 2024
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर गैर-शिक्षण भर्ती 2024
SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय CGL परीक्षा 2024 के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ
SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय CGL परीक्षा 2024 के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *