Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 24/05/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 24/05/2024

कलकत्ता में दो महीने के लिये धारा 144

ANI से प्राप्त सूचना के अनुसार : कोलकाता पुलिस आयुक्त को विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी मिली है कि बड़े पैमाने पर सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए हिंसक प्रदर्शन होने की संभावना है। जिसके चलते 28.05.2024 से 26.07.2024 तक 60 दिनों के लिए या अगले आदेश तक IPC की धारा 144 लगा दी है : सीपी विनीत कुमार गोयल

भाजपा की ओर से इसे ममता का पुलिस की ओट में छिपना बताया जा रहा है।

क्या बदला है साफ दिखता है, जिसे नहीं दिखता वो आंख का इलाज कराये

बहुत लोग ऐसा पूछते हैं कि क्या बदला है, क्या बदला है दिखता है, जिसे नहीं दिखता उसके आंखों में समस्या है और वो आंख का इलाज कराये। पिछली सरकारें क्या करती थी और बदली हुई भाजपा सरकार क्या करती है ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत अच्छे से समझाया है। योगी ने कहा : “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की जब सरकारें थीं, तब सारा पैसा कब्रिस्तान में लगा देते थे। आज पैसा कब्रिस्तान पर नहीं, भारत की विरासत को, देवालयों को सजाने में खर्च होता है”.

BSF ने तरनतारन में पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया

आज ANI की सूचना के अनुसार BSF ने जिला तरनतारन के सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है।

हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी

ANI से प्राप्त सूचना के अनुसार हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

उत्तर प्रदेश, कानपुर के एक केमिकल गोदाम में आग लगी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रायपुरवा थाना क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल के पास केमिकल गोदाम में आग लग गई है। अग्निशमन दल आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं आग लगने की एक अन्य घटना बहराइच में भी होने की सूचना है। बहराइच के एक टेंट हाउस के के गोदाम में भीषण आग लग गई, अग्निशमन दल उपास्थित।अधिक सूचना की प्रतीक्षा है।

वहीं कल डोंबिवली, ठाणे में लगी आग के संबंध में सूचना देते हुये NDRF के सहायक कमांडेंट सारंग कुर्वे ने बताया कि “आग नियंत्रण में है, 3 शव बरामद किये गये हैं। खोज और बचाव कार्य जारी है।” इन 3 शवों के मिलने पर ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार मृतकों की कुल संख्या 10 हो गयी है।

भारत बदल रहा है और दर्द यही है

नेताओं को कभी ऐसे नहीं देखा जाता था। भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक X किया है जिसमें पद्मश्री कैलाश शेखर जी के साथ माँ दुर्गा की स्तुति करते हुये विडियो भी देखा जा सकता है। वो प्रसिद्ध स्तुति “जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्द्दिनी शैलसुते” गाते देखे गये हैं। भारत बदल रहा है और कुछ लोगों का दर्द यही है।

बुर्का और मास्क पहने लोगों की जांच की जाय : BJP Dilli

भाजपा की दिल्ली इकाई ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि बुर्क़े में औरतों की विशेष जांच होनी चाहिए। इस पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये इस्लाम से जोड़ दिया और X करके बताया “बस मुस्लिम औरतों को निशाना बनाया जाए, उनको सताया जाए और उन्हें वोट देने में बाधा बनाया जाए”।

6 तीर्थयात्रियों वाला हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग, सभी 6 सुरक्षित

आज एक हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग का विडियो वायरल हो रहा है। उत्तराखंड में 6 तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर आज रोटर में समस्या के कारण केदारनाथ धाम में हेलीपैड से दूर उतर गया। सूचना के अनुसार सभी 6 यात्री सुरक्षित हैं।

गुजरात ATS ने पकड़ा पाकिस्तान के लिये जासूसी करने वाला जासूस

प्राप्त सूचना के अनुसार गुजरात ATS ने पाकिस्तान के एक जासूस को पकड़ा है। एटीएस के अनुसार पोरबंदर के एक मछुआरे को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया । यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सवेदनशील जानकारी भेजा करता था। पकड़े गये आरोपी का नाम जतिन बताया गया है ।

पुणे सड़क दुर्घटना में नयी बात आयी सामने, चालक नाबालिग नहीं स्वयं चालक था

ऑप इंडिया के अनुसार पुणे सड़क दुर्घटना के संबंध में अब नए तथ्य सामने आये हैं। अग्रवाल परिवार के चालक ने दावा किया है कि दुर्घटना के समय गाड़ी नाबालिग नहीं, बल्कि वो स्वयं चला रहा था। नाबालिग निरपराध है। वैसे कई फिल्मों में इस प्रकार की घटना देखा गया है जिसमें मालिक या मालिक के परिवार को बचाने के लिये प्रलोभन में चालक दुर्घटना की जिम्मेवारी स्वयं स्वीकार करता है।

अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्र्रीय राजमार्ग पर बस दुर्घटना 7 की मृत्यु 20 से अधिक घायल

ANI से प्राप्त सूचना के (डॉ.कौशल कुमार, सिविल अस्पताल के माध्यम से) अनुसार अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्र्रीय राजमार्ग पर बस दुर्घटना हो गयी जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई और 20 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। बस में सवार यात्री वैष्णों देवी जा रहे थे। सातों मृतक एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे हैं।

आठ लोगों को (कतर में) फांसी हुई थी, उनको जिन्दा वापिस लेकर आ गये – मोदी है तो मुमकिन है

आज India TV में रजत शर्मा का शो मोदी की जनसभा बन गयी थी। मोदी ने कहा “8 लोगों को फांसी (कतर में सजा) हो गई थी, 370 के बाद की घटना है, उनको जिंदा वापिस लेकर आ गये।” इसके साथ ही मीडिया को फिर से मोदी ने आईना दिखाते हुये बताया कि आप लोग सही से काम ही नहीं कर रहे हो। साथ ही विपक्षियों पर मधुर प्रहार करते हुये कहा मोदी एक ऐसा ब्रांड है जिसको गाली देने से भी मीडिया में जगह मिल जाती है।

अगर उस समय मोदी होता तो करतारपुर लेकर बंधक जवानों को छोड़ता

मोदी निरंतर कर रहे चुनावी सभाओं से ये सिद्ध कर चुके हैं कि मोदी जैसा कोई नहीं। आज पटियाला, पंजाब में एक चुनावी सभा में कांग्रेस की पोल खोलते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, और बंटवारा भी ऐसा किया कि 70 साल तक हमें करतारपुर साहिब के दूरबीन से दर्शन करने पड़ते थे। मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तो 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तान के सैनिक सरेंडर कर चुके थे, हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था। अगर उस समय मोदी होता तो मैं इनसे करतारपुर साहब लेकर रहता उतब जाकर जवानों को छोड़ता।”

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों का एनकाउंटर किया

TV9 Bharatvarsh से प्राप्त समाचार के अनुसार छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलविरोधी अभियान चलाया जा रहा है। दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार 7 नक्सलियों को मार गिराया है।

ठाणे की एक फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट के साथ आग लगी

महाराष्ट्र, ठाणे के डोंबिवली MIDC क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई, केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में अब तक 7 लोगों की मौत, 48 घायल होने की सूचना है।

मैं सिस्टम को अच्छी तरह से जानता हूँ, क्योंकि सिस्टम के अंदर बैठा हूँ – राहुल गांधी

कल से राहुल गांधी का सिस्टम पर दिया गया वक्तव्य उनके अपने गले की ही फांस बन गया है। राहुल गांधी का कहना है कि जबसे मैं पैदा (19 जून 1970) हुआ हूँ, तबसे मैं सिस्टम के अंदर बैठा रहा। मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूँ। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी), मनमोहन सिंह हर समय सिस्टम में थे। अपने पार्टी के क्रियाकलापों की पोल खोलते हुये उन्होंने ये भी कहा कि “the system is aligned against the lower castes” भयंकर रूप से सिस्टम निम्नवर्ग के विरुद्ध काम करता है।

क्योंकि मैं केजरीवाल हूँ

मुझे भ्रष्टाचार करने की छूट है, मुझे महिला उत्पीड़न करने की छूट है, मुझे जेल नहीं जाने की छूट है, मेरे पिता को पुलिस जांच से छूट है क्योंकि मैं दिल्ली का मालिक हूँ, मैं केजरीवाल हूँ। यदि कोई सामान्य नागरिक होता तो सपरिवार जेल में होता, लेकिन स्वाती मालीवाल से दुर्व्यवहार की घटना में केजरीवाल के माता-पिता से पुलिस पूछताछ भी नहीं कर सकती। कल से ही केजरीवाल और AAP नेताओं ने माता-पिता से पुलिस के पूछताछ का ऐसा राजनीतिकरण किया हंगामा किया कि लगता नहीं देश के लिये कोई और महत्वपूर्ण विषय है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार आज दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी।
मोदी है तो मुमकिन है
मोदी है तो मुमकिन है
Sambit Patra's mistake
संबित पात्रा ने किया भगवान जगन्नाथ का घोर अपमान
चट्टे-बट्टे
चट्टे-बट्टे

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading