Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 22/05/2024

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार - 22052024

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार

  • इस पृष्ठ के समाचार निरंतर अद्यतित होते रहते हैं। दुबारा अद्यतित समाचार पढ़ने के लिये रिफ्रेस करें।
  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

टीवीयाग्रस्त APP की नई नौटंकी

देश जानता है कि AAP टीवीयाग्रस्त है और किसी न किसी प्रकार से मीडिया चर्चा केन्द्रबिंदु बने रहना चाहती है और मीडिया भी निर्लज्जता के साथ अन्ना आंदोलन से केन्द्रबिंदु में बनाये रखी है। पूरी दुनियां जानती है कि ग्रीष्म ऋतु में नदियों का जल कम होता है, लेकिन निर्लज्ज AAP की ओर से हरियाणा पर यमुना का जल रोकने का आरोप लगाया है। इसी प्रकार आगे वर्षा ऋतु में जब जल वृद्धि होगी तो पुनः हरियाणा पर ही आरोप लगायेगी।

द्वारका क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में नकाबपोश लड़कों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हो रही है। घटना में किसी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने अनुसंधान आरम्भ कर दिया है।

कट्टर मुसलमान भी लव जिहाद के लिये सेकुलर होने का स्वांग रचता है

सोशल मीडिया पर 20 मई 2024 को एक वीडियो सामने आई थी जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी की दर्दनाक पिटाई कर रहा था। छानबीन से ज्ञात हुआ कि हिंसक व्यक्ति का नाम आकिब मीर है जो जम्मू के बठांडी में रहता है और कुछ काल पूर्व इसने हिंदू बनने का दिखावा करके एक हिंदू महिला को फँसाया था। मीर के विरुद्ध केस दर्ज हो गया है। पीड़िता के आरोप सुन मीर पर आईपीसी की धारा 376, 420,400, 504, 506 और 34 लगाई गई है।

उत्तरप्रदेश नोएडा सेक्टर 39 में सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में आग लगी

ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार सीएफओ प्रदीप चौबे ने कहा, “आग की सूचना सुबह 3:55 बजे पर मिली। तुरंत हमने 8 दमकल की गाड़ियां यहां भेजी। डॉक्टर ने मरीज को तुरंत शिफ्ट कर दिया था हमारी टीम यहां पहुंचकर आग बुझाई। आग UPS की बैटरी से शुरू हुआ था, जानकारी में पता चला कि ये बैटरी 25 दिन पहले ही दूसरी जगह से बदला गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है सभी मरीज सुरक्षित हैं।”

स्वाती मालीवाल से दुर्व्यवहार प्रकरण में दिल्ली के उपराज्यपाल का हस्तक्षेप

स्वाती मालीवाल के दिल्ली CM आवास में हुये दुर्व्यवहार प्रकरण में अब दिल्ली के उपराज्यपाल की एंट्री हो गई है जो केजरी सरकार के लिये असह्य होगा। उपराज्यपाल ने स्वाती मालीवाल को फोन करके दुर्व्यवहार के संबंध में जानकारी लिया और घटना की निंदा किया।

घाटकोपर होर्डिंग प्रकरण की जांच के लिये SIT गठित

BMC के अनुसार घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना चिकित्साक्रम में एक व्यक्ति की पुनः मृत्यु हो गई है और अब तक कुल 17 मृत्यु हुई है।घाटकोपर होर्डिंग घटना की जांच के लिए मुंबई अपराध शाखा ने एक SIT बनाई है।

ANI के अनुसार SIT में 6 अधिकारी शामिल हैं। SIT ने मुख्य आरोपी भावेश भिंडे के आवास की जांच की है और वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। उनके अलग-अलग बैंकों में कुल 7 बैंक खाते हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि भिंडे को जमाखोरी का ठेका कैसे मिला और उसने कितनी कमाई की। SIT ने भावेश भिंडे की कंपनी के कुछ अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं : मुंबई क्राइम ब्रांच

उजनी बांध के पानी में नाव पलटी 6 लोग लापता

ANI समाचार के अनुसार पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा, “एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है।” महाराष्ट्र, पुणे जिले के इंदापुर तहसील के निकट कलाशी गांव के पास उजानी बांध के पानी में कल शाम एक नाव पलटने के बाद लापता हुए छह लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है।

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की गलती है POK

POK का विषय भाजपा ने इस तरह से पकड़ा है कि वो अब छूटने की संभावना समाप्त कर चुका है, अब POK जब भारत में मिलेगा तभी ये विषय विषयान्तरित होगा। “पंडित जवाहरलाल नेहरू आपने ऐतिहासिक गलती की, हमारी सेना लड़ रही थी, पाकिस्तान के खिलाफ, लेकिन आपने युद्धविराम कर दिया। यदि 3 दिन युद्धविराम नहीं होता तो पूरा कश्मीर हमारा होता। अब सिर्फ PoK ही वापस लेना बाकी है और हम इसे वापस लेंगे।”

पटना सड़क दुर्घटना में चालक की मृत्यु, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया

दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी पुल के निकट एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की मृत्यु हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी की। दानापुर ASP दीक्षा ने बताया, “शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी इलाके से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसके चालक की मृत्यु हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर हंगामा किया। पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने पुलिस गांड़ी पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। हादसे में गाड़ी के ड्राइवर और एक होमगार्ड को चोट आई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। CCTV की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।”

खुल्लम-खुल्ला गुंडई करेंगे – केजरीवाल

जो केजरीवाल खुल्लम-खुल्ला गुंडई करेंगे, संविधान-कानून कुछ नहीं मानेंगे कह रहा है उसे अंतरिम बंधन सुरक्षा (अंतरिम बेल) कैसे मिली; यह जांच का विषय होना चाहिये और इस पर सर्वोच्च न्यायालय स्वतः संज्ञान लेने के स्थान पर चैन की सांस ले रही है। केजरीवाल साफ-साफ कह रहा है कि यदि हमें मत मिला और सरकार बनी तो हम जेल नहीं जायेंगे। इसका सीधा तात्पर्य है संविधान और कानून को ताक पर रख देंगे और संविधानिक गुंडागिरी करेंगे।

मसाला विवाद : FSSI ने जांच आरम्भ किया

ऑप इंडिया से प्राप्त समाचार के अनुसार MDH और एवरेस्ट मसाले पर होने वाले विवाद के संबंध में FSSI ने जांच आरंभ कर दिया है। इसके लिये FSSI ने एवरेस्ट मसाले के दो निर्माण इकाई से 9 सैंपल व MDH मसाले के 11 निर्माण इकाइयों से 25 सैंपल लिया है।

जानिये पाकिस्तान किसका समर्थक है?

यद्यपि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दिल्ली को गाली बता रही है लेकिन अमित शाह ने जो कहा था वह शत-प्रतिशत सत्य है और गंभीर चिंतन का विषय है कि आखिर पाकिस्तान राहुल गांधी और केजरीवाल व उनकी पार्टी का समर्थन क्यों करता है? ये इस विषय में चर्चा नहीं करना चाहते इसलिए दिल्ली, पंजाब और देश को गाली कह रहे हैं। लेकिन संविधान की रक्षिका न्यायपालिका सोयी हुयी है, आखिर क्यों न सोये गुंडागर्दी करने के लिये बाहर जो किया है।

रूस प्रदर्शनी में हुआ पहला अखिल रूसी शादी महोत्सव, 564 जोड़ों की हुई शादी

RT Hindi से प्राप्त समाचार के अनुसार : विवाह महोत्सव के अंतिम दिन ब्रांस्क, व्लादिमीर, वोरोनिश, कलुगा, कोस्त्रोमा, कुर्स्क, मास्को, ओरेल, रियाजान, स्मोलेंस्क, त्वेर, तुला और यारोस्लाव क्षेत्रों के 13 जोड़ों ने शादी की। पहले दिन 300 जोड़ों की शादी कराई गई जबकि पूरी प्रदर्शनी के दौरान 564 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। विशाल जुलूस और एक भव्य संगीत कार्यक्रम के साथ इसका समापन हुआ।

सर्वोच्च न्यायालय ने धारा 370 संबंधी निर्णय पर पुनर्विचार याचिका निरस्त किया

मंगलवार 21 मई को सर्वोच्च न्यायालय ने अवामी नेशनल कांफ्रेंस की उस याचिका को निरस्त कर दिया जिसमें धारा 370 पर पूर्व निर्णय पर पुनर्विचार करने के मांग की गई थी। इस याचिका में जम्मू-कश्मीर विभाजन का विषय भी पुनर्विचार हेतु सम्मिलित किया गया था।

Breaking News

केजरीवाल की हत्या के षड्यंत्र पर बड़ा खुलासा – टीविया

बुझते दिये की तरह भभकते केजरीवाल – लुटिया डूबी


Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading