Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 2/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 2/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

ढोल-नगारे के साथ जेल जाने वाले बेशर्म का नाम है केजरीवाल

एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर यदि किसी सामान्य पूछताछ के लिये भी पुलिस आती है तो वह लज्जित सा अनुभव करता है। यदि पुलिस पकड़कर ले जाने लगे तो चेहरा छुपाने का प्रयास करता है, क्योंकि वह आम आदमी होता है। एक आम आदमी जेल से बाहर आने के बाद भी कुछ दिन छुपकर ही गुजारता है, इतनी लज्जा होती है। लेकिन एक केजरीवाल हैं जिनके निर्लज्जता की कोई सीमा ही नहीं है, जेल भी जा रहे हैं तो बारात सजाकर, ढोल-नगारे के साथ।

नितीश चले दिल्ली की बाट, बिहार चलायेंगे सम्राट

बिहार की सत्ता को कई बार चलाने के वाले नीतीश कुमार दो दिनों का दिल्ली प्रवास करेंगे। नीतीश के दिल्ली प्रवास का कारण भाजपा और जदयू के बीच किसी पुराने वचन को निभाने से सम्बंधित हो सकती है ऐसी चर्चा भी की जार रही है। हो सकता है कि नीतीश का मन भी बिहार के मुख्यमंत्री पद से भर गया हो अब केंद्र में कोई नया काम करना चाहते हों अथवा दोनों दलों के मध्य पहले ही इस प्रकार का कोई निर्णय हो चुका हो अब मात्र औपचारिक घोषणा या पृष्ठभूमि तैयार किया जा रहा हो। यह कहना भी बहुत अंश तक सही होता लग रहा है : “नीतीश चले दिल्ली की बाट, बिहार चलायेंगे सम्राट”

सरकारी सर्वे क्या होता है

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने के बाद सभी NDA व भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाते दिख रहे हैं और ऐसे में कई विपक्षी नेताओं द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि सरकारी सर्वे है। सरकारी सर्वे क्या होता है ये विपक्षी नेताओं से अधिक किसे ज्ञात होगा ? वो देश को भी सरकारी सर्वे की सच्चाई बता दें।

सरहिंद (पंजाब) में दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, दुर्घटना या षड्यंत्र

प्राप्त सूचना के अनुसार फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद (पंजाब) में अमृतसर दिल्ली रेलमार्ग पर दो मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गयी है। दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल बताये गए हैं जिन्हें चिकित्सा के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। अभी भी इतना तकनीकी विकास होने के बाद दुर्घटना मात्र कहना कितना सही हो सकता है ? क्या ये आवश्यक नहीं है की जांच दुर्घटना की जगह षड्यंत्र मानकर किया जाना चाहिये। कहीं ऐसा तो नहीं की षड्यंत्रकारियों ने सरकार को चुनौती देते हुये मालगाड़ियों में टक्कर करा रहे हैं मानो यह धमकी दे रहे हों कि यात्री ट्रेनों में भी करा सकते हैं। कुछ दिन पूर्व ही मालगाड़ी में टक्कर की एक और दुर्घटना भी हुयी थी।

भाजपा का अरुणोदय बताता देश की होगी कैसी सत्ता

आज दो पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभाओं की मतगणना हो रही है। भाजपा के लिये अरुणाचल से हुआ चुनावी अरुणोदय होता दिखाई दे रहा है। अरुणाचल प्रदेश में 10 सीटें पहले ही भाजपा निर्विरोध ले चुकी है। कांग्रेस व इंडी गठबंधन के लिये दो दिन आंसू रोकने का था, लेकिन आज से ही आंसू की झड़ी आरंभ हो जायेगी क्योंकि अरुणाचल प्रदेश में भाजपा का अरुणोदय होने की स्थिति बन रही है।

दिल्ली जल संकट केजरीवाल को हटाये बिना समाप्त नहीं होगी क्या

लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है और आज केजरीवाल को पुनः आत्मसमर्पण करके कारावासी बनना होगा, किन्तु मुख्यमंत्री पदत्याग करने संबंधी कोई चर्चा नहीं है। यह भी सत्य है कि दिल्ली जल संकट का समाधान तब तक नहीं होगा जब तक केंद्र सरकार सक्रिय न हो। लेकिन क्या केजरीवाल को अपदस्थ किये बिना केंद्र सरकार सक्रिय नहीं होगी।

नाम का मुख्यमंत्री मेयर के बराबर लेकिन प्रधानमंत्री के समकक्ष होने का अहंकार जिसे कहते हैं केजरीवाल

केजरीवाल की किस्मत खोटी, नहीं मिलेगी 2 जून की रोटी, चमड़ी फिर भी बहुत है मोटी

केजरीवाल की किस्मत ने पलटी मारी और सत्ता से जेल की यात्रा आरंभ हो गयी। दुश्चक्र में फंसे केजरीवाल को आज 2 जून की रोटी नहीं जेल की रोटी तोड़ने को मिलेगी। सभी जान रहे हैं की अब उपराज्यपाल सक्रिय हो जायेंगे और कारावासी केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से अपदस्थ कर ही देंगे, फिर भी केजरीवाल की चमड़ी इतनी मोटी है कि अभी तक उन्होंने एक बार भी मुख्यमंत्री पदत्याग करने की बात नहीं करी है। मोटी चमड़ी का तात्पर्य निर्लज्जता होता है।

पाटलिपुत्र सीट से NDA प्रत्याशी और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव पर गोलीबारी

पाटलिपुत्र सीट लालू यादव की पुत्री मीसा भारती के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले NDA प्रत्याशी और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव पर गोलीबारी की सूचना प्राप्त हो रही है। ये चर्चा का विषय है की लालू यादव की दोनों पुत्रियों के सीट में गोलीबारी क्यों हुयी है? ये कौन सा लोकतंत्र है ?

14 एग्जिट पोलों का औसत क्या कह रहा है

मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल का काल आरंभ होता है जो लगभग मतगणना तक जब तक अंतिम परिणाम ज्ञात न हो जाये चर्चा का विषय रहता है। एग्जिट पोलों में एक तरीका सभी एग्जिट पोलों के औसत पर विचार करना भी होता है। लोकसभा चुनाव के लिये 14 एग्जिट पोलों का औसत जो आ रहा है वह भी Modi 3.0 की सरकार बना रहा है। एग्जिट पोल का औसत NDA को 360 INDI गठबंधन को 146 व अन्य को 37 सीट मिलना बता रहा है।

मुझे परमात्मा ने भेजा है – नॉनबॉयोलॉजिकल या कर्मयोगी मोदी

2 जून की रोटी किसको मिलेगी, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की मतगणना आरंभ

निर्वाचन आयोग ने एक निर्णय में बदलाव करते हुये सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की मतगणना आरंभ कर दिया है। अभी तक (7:00 am 2 जून) प्राप्त आंकड़ों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।

Modi 3.0 को स्वीकारता एग्जिट पोल

सभी एग्जिट पोल Modi 3.0 को तीसरी बार स्वीकारता दिख रहा है। दो प्रमुख एग्जिट पोल जिनकी विश्वसनीयता सर्वाधिक है वो NDA को 400 पार करते हुये भी दिखा रहे हैं। किन्तु अधिकतर एग्जिट पोलों में 400 के नीचे ही बताया जा रहा है। लेकिन कोई भी इंडी गठबंधन की सरकार नहीं बना रहा है।

स्वर्णिम भारत का आरम्भ सौ टन सोने के साथ – Entering the Golden Age

केजरीवाल को दो जून की रोटी नहीं जेल की रोटी मिलेगी

केजरीवाल को जो भी तिकड़म करना था कर चुका है और अब उसे कारावासी बनाना ही होगा। अब केजरीवाल को दो जून की रोटी नहीं, जेल की रोटी मिलेगी। ये अलग बात है कि जेल में भी घर से आया भोजन ही करेगा।

भ्रामक सूचना का शेयर मार्केट पर भयावह प्रभाव से मिली सुरक्षा

आज से सेबी ने एक नया नियम प्रभावी कर दिया है जिसके कारण भ्रामक सूचना का शेयर मार्केट पर भयावह प्रभाव से सुरक्षा मिलेगी। प्रायः ऐसा देखा जाता है की शीर्षस्थ कंपनियों को हानि पहुँचाने अथवा हिंडनबर्ग जैसी स्वार्थी संस्थायें व कंपनियां सुनियोजित तरीके से किसी कंपनी को निशाना बनाते रहते हैं। सेबी के नये नियम के अनुसार शीर्ष सौ कंपनियां किसी भी भ्रामक समाचार की पुष्टि अथवा खंडन 24 घंटे के भीतर करेगी। 1 दिसंबर से यह नियम 250 शीर्ष कंपनियों पर प्रभावी होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने “X” करके आभार दिया

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान हो जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने “X” करके मतदाताओं, कार्यकर्त्ताओं, नारीशक्ति, युवाशक्ति सबके प्रति आभार प्रकट किया।

लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल

लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल भाजपा और NDA को 350 के पार दिखा रही है और कांग्रेस सही इंडी गठबंधन को 150 के नीचे बता रही है। वास्तविक चुनाव परिणाम के आने से पूर्व इंडी गठबंधन के लिये लड्डू बांटने का यह समय है क्योंकि भाजपा ने जो 400 पार का नारा दिया था वो नहीं दिख रहा है और इसे इंडी गठबंधन की विजय मान सकते हैं।
चुनाव परिणाम 2024
चुनाव परिणाम 2024
काटजू घनघोर सनातन द्रोही निकला
काटजू घनघोर सनातन द्रोही निकला
भाजपा का अरुणोदय बताता देश की होगी कैसी सत्ता
भाजपा का अरुणोदय

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading