Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 20/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 20/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

NTA के पूरी प्रक्रिया और सुधार के लिये जांच की जायेगी

आज गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट कर दिया कि NTA के पूरी प्रक्रिया और सुधार के लिये जांच की जायेगी। इसके लिये उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया जायेगा। ये एक सकारात्मक प्रयास है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि NEET की परीक्षा को निरस्त नहीं किया जायेगा। UGC-NET की परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर पहले ही उसे निरस्त किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों के जम्मू कश्मीर दौरे पर

प्रधानमंत्री मोदी योग दिवस के अवसर पर दो दिनों के लिये जम्मू कश्मीर दौरे पर गये हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 84 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

केजरीवाल को मिली बंधन सुरक्षा, AAP मना रही उत्सव

यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अन्य नेताओं की तरह ही शराब घोटाले के प्रकरण में केजरीवाल को भी जमानत नहीं मिलने वाली है लेकिन यह अनुमान गलत सिद्ध हुआ। आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुये एक लाख रुपए के सुरक्षा राशि पर जमानत दी।

NTA प्रकरण में सबसे बड़ा रहस्योद्घाटन राहुल गांधी ने किया

यद्यपि विश्लेषक राहुल गांधी को बोल को राजनीतिक और अनावश्यक कह रहे हैं तो कुछ लोग बड़बोलापन भी कह रहे हैं। किन्तु वास्तविकता ये है कि NTA प्रकरण में राहुल गांधी ने सबसे बड़ा रहस्योद्घाटन किया है। राहुल गांधी के कथन का तात्पर्य यह है कि देश के पूरे तंत्र पर एक विशेष विचारधारा के लोग ही आधिपत्य रखेंगे यदि दूसरी विचारधारा के लोग प्रवेश करने लगेंगे तो अशांति होती रहेगी। विषय NEET-NTA का था तो शिक्षा विभाग के विषय में ही कहा गया। राहुल गांधी साफ-साफ कहते हैं कि यदि इन लोगों को तंत्र में जगह दिया गया तो ये काम (पेपर लीक, हंगामा आदि) होंगे।

रेलवे में अब 18799 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती की जायेगी

रेलवे में RRB ALP ने विज्ञापन संख्या CEN 01/2024 के अंतर्गत कुल 5696 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन मांगा था, जिसके लिये आवेदन किया जा चुका है। रेलवे ने संशोधन करते हुये भर्ती में तीन गुना वृद्धि किया है जिसके अनुसार अब 18799 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती की जायेगी। सूचना के अनुसार इसके लिये शीघ्र ही पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किया जायेगा। पदों में वृद्धि संबंधी सूचना देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।

पटना उच्च न्यायालय ने बढे आरक्षण को किया निरस्त

पटना उच्च न्यायालय ने बढे आरक्षण को निरस्त इसमें एक तथ्य को छुपाया भी जा रहा है कि आरक्षण कोटा बढ़ाने वाला ये कानून तब लाया गया था जब महागठबंधन की सरकार थी। इस कानून में आरक्षण कोटा 50% से बढाकर 65% कर दिया गया था जिसे आज पटना उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया।

NEET-NTA से जुड़ी याचिकाओं पर उच्च न्यायालयों में सुनवाई पर लगी रोक

NEET-NTA परीक्षा प्रकरण में कई उच्च न्यायालयों में अलग-अलग याचिकायें भी लगाई गयी थी। सर्वोच्च न्यायालय ने NTA द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें NEET-UG, 2024 से संबंधित याचिकाओं को हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने इन मामलों में हाई कोर्ट के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने फिर दोहराया कि कोर्ट काउंसलिंग प्रक्रिया को नहीं रोकेगा।

राष्ट्रपति का जगन्नाथ मंदिर गयी, दर्शन-पूजा

ये है बदला भारत जिसमें राष्ट्रपति को मंदिर जाकर पूजा अर्चना करना सांप्रदायिक नहीं लगता। एक समय था जब राष्ट्रपति को भी सांप्रदायिकता का बहाना बनाकर मंदिर जाने से रोका जाता था, सांप्रदायिक माना जाता था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

गोहत्या के विरुद्ध हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ रहा है

पिछले दिनों गोहत्या से संबंधित कई प्रकरण सामने आये और उन पर कानून को शिकंजा कसते भी देखा गया। गोहत्या के विरुद्ध हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ रहा है कुछ लोगों को लगेगा असहिष्णुता बढ़ रही है, हो सकता है दो-चार दिनों में असहिष्णुता का जिन्न बाहर भी निकल जाये। प्रश्न ये है कि हिंदुस्तान में जहां गाय को माता कहा जाता है, पूजा जाता है वहां गोहत्या करने की सोच पनपती कैसे है और यदि चोरी से कर भी लिया तो मंदिरों में मांस फेंकने, सोशल मीडिया पर दिखाने की सोच का संकेत क्या है ?

अवैध शराब पीने से 25 लोगों की मृत्यु – तमिलनाडु

ANI समाचार के अनुसार तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर अवैध शराब पीने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।

दूध का जला छांछ भी फूंकफूंक कर पीता है : UGC-NET परीक्षा रद्द

दूध का जला छांछ भी फूंकफूंक कर पीता है और ये देखने को मिल रहा है NTA प्रकरण में। ऐसा देखा जा रहा है कि NTA पर निशाना साधा जा रहा है। NEET परीक्षा विवाद को देखते हुये UGC-NET परीक्षा; जो कि 18 जून को हुई थी, गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर रद्द कर दिया गया है और इसकी जाँच भी CBI करेगी।
NTA पर निशाना क्यों लगाया जा रहा है
NEET & NTA पर निशाना क्यों लगाया जा रहा है
दिल्ली हो रही पानी-पानी, क्या कहा था पूछो नानी
दिल्ली हो रही पानी-पानी, क्या कहा था पूछो नानी
बोया पेड़ बबूल का आम कहां से होय, खतड़े में है लोकतंत्र कितना कोई रोय
बोया पेड़ बबूल का आम कहां से होय, खतड़े में है लोकतंत्र कितना कोई रोय

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading