Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 19/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 19/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

किसानों के हित में काम करने वाली है सरकार, बढ़ाया MSP

मोदी सरकार 3.0 पहले दिन से किसानों के हित में काम करती दिख रही है और ऐसा लगता है इस बार सरकार किसानों का जीवन परिवर्तन करने वाली है। 14 खरीफ फसलों का आज मोदी सरकार ने MSP बढ़ाया है।

रियासी हमले में बड़ी सफलता, आतंकी का सहयोगी पकड़ा गया

जम्मू-कश्मीर रियासी हमले में एक बड़ी सफलता मिली है। रियासी हमले के आतंकियों के एक सहयोगी मोहम्मद हकीमदीन को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसने आतंकियों को सभी सुविधा उपलब्ध कराया था। घर, भोजन दिया और रास्ते भी बताये थे।

जयपुर के एक पेंट गोदाम में लगी भीषण आग

आज जयपुर के एक पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद आस-पास के घरों को खाली कराया गया है। अग्निशमन दल आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं।

नोएडा में कई अज्ञात शव मिलने से आशंकित जनमानस

DCP विद्या सागर मिश्रा के वक्तव्यनुसार “थाना क्षेत्र-39,फेज 1 और सेक्टर-58 में अज्ञात शव मिले हैं। ANI समाचार के अनुसार पिछले 48 घंटों में मिले अज्ञात शवों की संख्या 9 है। यह समाचार विभिन्न प्रकार के आशंकाओं को जन्म देने वाली है।

बारामुला, सोपोर के हादीपोरा इलाके में मुठभेड़, दो ढेड़

बारामुला, पुलिस थाना सोपोर के हादीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एक सूचना के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर दो शव और दो घायल देखे गये हैं।

ये हैं जनेऊधारी ब्राह्मण जो जन्मदिन पर हवन नहीं करते केक काटते हैं

देश के लोग उस घटना को नहीं भूले होंगे जब कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनकर राहुल गांधी ने स्वयं को जनेऊधारी ब्राह्मण कहा था। लेकिन इनके जन्मदिन पर कहीं नहीं दिखा कि ये जनेऊधारी ब्राह्मण हैं, हवन करने के बदले केक काटकर मनाया जन्मदिन। लेकिन चुनाव आयेंगे तो मंदिर-मंदिर चंदन लगायेंगे, जन्मदिन पर छोटा सा तिलक भी नहीं लगा सकते।

अजब पार्टी का गजब कारनामा

अंततः AAP ने हाथ खड़े करते हुये यह कह दिया कि उसे काम करना न तो आता है न करेगी। उसे धरना-आंदोलन करना आता है और यही करेगी। अरे साफ-साफ कहो न हम कुछ नहीं कर सकते जो करना है मोदी करें। आतिशी ने मोदी को पत्र लिखा और 21 जून तक पानी न मिलने पर सत्याग्रह करने की धमकी भी दी।

ऐसा होता नहीं खूब होता है लेकिन पता नहीं चलता

घटना बेगूसराय के डरहा गांव के एक पति-पत्नी की है। मजदूर पति ने पत्नी को पढ़ाया और सिपाही (पुलिस) बनने में सहयोग दिया किन्तु सिपाही बनते ही पत्नी ने तलाक मांग लिया। ये एक-दो घटना जो जगजाहिर हो जाती है अनेकों ऐसी घटनायें होती हैं जो समाचार नहीं बनती। आप भी ऐसी कई घटनाओं को जानते होंगे। क्या यही विकास है ?

गौरव प्रतीक नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार

नालंदा विश्वविद्यालय भारत का गौरव प्रतीक है जिसका 1600 वर्ष प्राचीन इतिहास है और आक्रांताओं के कुकर्म की कहानी भी। आज प्रधानमंत्री मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के एक कैंपस का उद्घाटन किया। 500 वर्षों बाद जहां राममंदिर का निर्माण हुआ वही 800 वर्षों बाद नालंदा विश्वविद्यालय का। एक प्रश्न जो कभी कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ेगी वो ये कि 60 वर्षों से अधिक देश पर शासन करने के बाद भी उसने क्यों नहीं किया ?

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाबलों की कड़ी तैयारी

रियासी में श्रद्धालुओं से भरे बस पर हुये आतंकी हमले के बाद आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाबलों की कड़ी तैयारी कर रहे हैं। इसी प्रकरण में J&K पुलिस, SOG और पैरामिलिट्री फोर्स ने मॉक ड्रिल किया। एक प्रश्न जो है वो यह है कि यदि आतंकवाद का धर्म नहीं होता तो हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा और धर्मस्थल पर ही खतरा क्यों होता है ?

सरकार का गिर जायेगी और ईमेल बम

पिछले कई दिनों से ईमेल बम चर्चा में है साथ ही अन्य भी कई प्रकार के उपद्रव देखे जा रहे हैं। कल 40-41 एयरपोर्ट और फ्लाइटों में भी बम की धमकी मिलने की सूचना है। मुंबई के BMC मुख्यालय को को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला। एक प्रश्न है की इन उपद्रवों के माध्यम से ही सरकार गिराई जायेगी क्या ?

NEET परीक्षा प्रकरण में प्रथम निर्णय

NEET परीक्षा प्रकरण में लोगों को संभवतः ऐसा लग रहा हो कि एक ही विषय है लेकिन जगह-जगह इसमें अनेक विषय जुड़े हुये हैं। यह पूरा प्रकरण सतही रूप से एक दिखाया जा रहा है। लखनऊ की NEET छात्रा आयुषी पटेल ने NTA के विरुद्ध इलाहबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका लगायी थी जो झूठ सिद्ध हुई और निरस्त कर दी गयी। उच्च न्यायालय द्वारा NTA को छात्रा के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करने की छूट भी दिया गया है। क्या यह एक चावल का दाना है जो पूरे भात के बारे में बताता है ?

कनाडा का खालिस्तान प्रेम जगजाहिर हुआ

कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी निज्जर के लिये 2 मिनट का मौन रखा गया। साफ-साफ दिखता है कनाडा का खालिस्तान प्रेम और विपक्ष को बल मिलने दुनियां में प्रभाव।

हरियाणा की विधायिका किरण चौधरी ने किया कांग्रेस त्याग

कांग्रेस त्याग अभियान का रथ पुनः आगे बढ़ने लगा है। कल ही हरियाणा की विधायिका किरण चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आज अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ किरण चौधरी भाजपा में शामिल हो गयी।

जलदापारा नेशनल पार्क क्षेत्र में एक पुराने वन बंगले में कल रात भीषण अग्निकांड

ANI समाचार के अनुसार पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार जिले के अंतर्गत जलदापारा नेशनल पार्क क्षेत्र में एक पुराने वन बंगले में कल रात भीषण आग लग गई। चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली हो रही पानी-पानी, क्या कहा था पूछो नानी
दिल्ली हो रही पानी-पानी, क्या कहा था पूछो नानी
बोया पेड़ बबूल का आम कहां से होय, खतड़े में है लोकतंत्र कितना कोई रोय
बोया पेड़ बबूल का आम कहां से होय, खतड़े में है लोकतंत्र कितना कोई रोय
राजनीतिक झूठ कोई खेल नहीं जनता और देश के साथ छल है गंभीर अपराध घोषित हो
राजनीतिक झूठ कोई खेल नहीं जनता और देश के साथ छल है गंभीर अपराध

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading