Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 13/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 13/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों में राष्ट्रगाण अनिवार्य

जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों में अब सुबह राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। इससे बच्चों में एकता और नैतिकता की भावना का विकास होगा।

केजरीवाल के आगमन से पूर्व 600 करोड़ का लाभ अर्जित करने वाली 73000 करोड़ के घाटे में

पाञ्चजन्य में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार जो दिल्ली जलबोर्ड केजरीवाल के आगमन से पूर्व 600 करोड़ का लाभ अर्जित करती थी वही 10 वर्षों बाद 73000 करोड़ के घाटे में चली गयी और जनता जल को तरसने लगी।

दिल्ली जल संकट बस केजरीवाल के शासन की नहीं मीडिया के काले चेहरे को भी उजागर कर रहा है

आज दस वर्षों तक केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के बाद क्या पहली बार दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हुआ है ? दिल्ली जल संकट बस केजरीवाल के शासन की नहीं मीडिया के काले चेहरे को भी उजागर कर रहा है। दस वर्षों तक जो केजरीवाल मीडिया को विज्ञापन दे रहा था कहीं इसी कारण तो मुँह पर ताले नहीं लगे थे, अब विज्ञापन बंद हो गया तो ताले खुल गये।

तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री प्रथम विदेशयात्रा पर गये

आज अपने तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी प्रथम विदेशयात्रा पर इटली गये। वहां G7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

PM ने जम्मू-कश्मीर और आतंकवादी घटनाओं की जानकारी लिया

आज प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकवादी घटनाओं और आतंकवाद के विरुद्ध की जाने वाली निरोधक गतिविधि की जानकारी लिया।

अजीत डोभाल तीसरी बार बने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

आज अजीत डोभाल को तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया। अजीत डोभाल अब अपने पद पर आगे भी बने रहेंगे।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला

पेमा खांडू फिर से बने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करने के बाद पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार आज सम्हाल लिया। ये भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्री बने हैं लेकिन लोकसभा के साथ 4 राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का एक भी मुख्यमंत्री नहीं बना है। नई सरकार बनने के पहला काम मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन व वृद्धावस्था पेंशन आदि के लिए 100 करोड़ जारी किया है।

NTA का ड्रामा यहीं खत्म होगा या खेल अभी बाकी है

ANI समाचार के अनुसार एडवोकेट श्वेतांक ने कहा, “हमने NEET परीक्षा के संबंध में जनहित याचिका दायर की थी। हमने लाखों छात्रों की ओर से कई मुद्दे उठाए थे। मुख्य मुद्दा यह पेपरलीक और अन्य गड़बड़ियां थीं, जिनका पालन NTA द्वारा किया गया। आज उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, न्यायालय ने निर्देश दिया है कि 23 जून को पुनः परीक्षा कराई जाएगी।”
  • प्रश्न ये है कि खेल यहीं समाप्त हो जायेगा या असली खेल बाकि है ?
  • 1563 परीक्षार्थियों को पुनः परीक्षा देनी होगी या ग्रेस मार्क नहीं मिलेगा ये तो मात्र लीपा-पोती है।
  • इस प्रकरण की गंभीरता से जांच क्यों नहीं होनी चाहिये कि गड़बड़ी कहां है ?
  • ये क्यों नहीं ज्ञात करना चाहिये कि मात्र यही त्रुटि थी या हर जगह कुछ ऐसा ही खेल चल रहा है ?

अग्निकांड

  • लुधियाना में चीमा चौक के पास घोड़ा कॉलोनी में नगर निगम के गोदाम में आग लगी
  • नागपुर के धमना में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मृत्यु, 3 लोगों की हालत गंभीर
  • दिल्ली में चांदनी चौक के नई सड़क स्थित एक दुकान में आग लगी
  • उत्तराखंड में बिनसर के जंगल में लगी आग बुझाने गए चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

NDA 4/0 से आगे

एक तरफ इंडि गठबंधन चिल्ला रही है भाजपा हार गयी, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण करने के बाद दो राज्यों में NDA के मुख्यमंत्री कल शपथ ले चुके है हैं आज फिर एक राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण किया। पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसी तरह यदि सिक्किम को भी NDA में जोड़कर देखें तो NDA के 4 मुख्यमंत्री बने और इंडि गठबंधन के 0, दूसरे शब्दों में यदि कहें तो केंद्र को छोड़कर भी NDA 4/0 से आगे है।

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह कुवैत निकले

अग्निकांड में मृतक 42 भारतीयों के प्रकरण को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह कुवैत जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर कहा, “हमने कल शाम पीएम के साथ बैठक की, वहां पहुंचते ही स्थिति साफ हो जाएगी, स्थिति यह है कि पीड़ित ज्यादातर लोग जल गए हैं और कुछ शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पीड़ितों की पहचान के लिए एक DNA परीक्षण चल रहा है। जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उनके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा और शवों को वापस वायुसेना के प्लेन से लाया जाएगा, हमारे पास कल रात के नवीनतम आंकड़े हैं, हताहतों की संख्या लगभग 48-49 है, इनमें से 42 या 43 भारतीय लोग हैं।”

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जगन्नाथ मंदिर पूजा करने पहुंचे

अपने चुनावी वचन को पूरा करने के लिये और नई सरकार का मंगलाचरण करने के लिये ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जगन्नाथ मंदिर पूजा करने गये हैं। पूजा करने के बाद 3 बंद प्रवेश द्वारों को भी खोला जायेगा। अब मंदिर के चारों प्रवेश द्वार खुलेंगे।

डोडा पुलिस ने चार आतंकवादियों का स्कैच प्रसारित किया

जम्मू-कश्मीर में लगातार होने लगी आतंकवादी घटनाओं में अब तक कुल 5 आतंकवादी मारे गये। आज डोडा पुलिस ने चार और आतंकवादियों का स्कैच प्रसारित किया है। पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपए नकद इनाम भी रखा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम जनता से निम्नलिखित नंबरों पर इन आतंकवादियों की उपस्थिति या गतिविधि के बारे में जानकारी देने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

एसएसपी डोडा – 9469076014
एसपी मुख्यालय डोडा-9797649362
एसपी भद्रवाह – 9419105133
एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999
एस.डी.पी.ओ भद्रवाह – 7006069330
डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521
एस.डी.पी.ओ. गंदोह-9419204751
SHO पीएस भद्रवाह- 9419163516
SHO पीएस ठाठरी 9419132660
SHO PS गंदोह -9596728472
आईसी पीपी थानाल्ला -9906169941
पीसीआर डोडा – 7298923100,9469365174,9103317361
पीसीआर भद्रवाह- 9103317363

खटाखट सीखना शुरू करो ये भारतीय संस्कृति है

ओड़िसा में नये मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन लोगों को सीखने का बड़ा पाठ पढ़ाया है जो लोग विदेशी संस्कृति से प्रभावित हैं। खटाखट सीखेंगे या नहीं ये तो दुराग्रह है या नहीं इस पर निर्भर करेगा। मोहन भागवत के वक्तव्य को लेकर उड़ने वाले को पहले भारतीय संस्कृति और विदेशी संस्कृति समझने के लिये संघ की चौखट में नतमस्तक होने की आवश्यकता होगी। हारे हुये नवीन पटनायक विजेता के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित हुये और एक राजनीति को एक अनुकरणीय राजनीतिक आचरण प्रस्तुत किया।

कुवैत में भीषण अग्निकांड, 42 भारतीय सहित कुल 49 की मृत्यु

आज कुवैत के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी जिसमें कुल 49 लोगों के मरने की सूचना है, अपुष्ट सूचना के अनुसार 50 से अधिक है। 49 मृतकों में से 42 भारतीय हैं। कल विदेश राज्यमंत्री कुवैत जायेंगे। सरकार ने सभी मृतक परिवारों के लिये 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा किया है।
NGO वो जनजीवन बदले जो
NGO वो जनजीवन बदले जो
हारे हुये नवीन पटनायक बन गये विजेता
हारे हुये नवीन पटनायक बन गये विजेता
वोट जिहाद और स्वस्थ लोकतंत्र
वोट जिहाद और स्वस्थ लोकतंत्र

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading