Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 11/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 11/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

उत्तर प्रदेश में जो हुआ जनता को जगाने वाला है

लोकसभा चुनाव 2024 में सपा की पुनर्वापसी क्या हुई मनचलों का मन मचलने लगा। वो भूल गये कि अभी भी उत्तरप्रदेश में बुलडोजर बाबा ही बैठे हैं। बीते दिनों कई मनचले लंगड़े हो गये हैं और पुलिस ने बंदी बना लिया है। ये जनता की ऑंखें खोलने वाली है कि बिना सरकार बदले भी बस एक विशेष पार्टी को कुछ अधिक सांसद दे दिये तो बहु-बेटियों का अकेले चलना कठिन हो गया यदि सरकार बदल जाये तो क्या होगा ?

उड़ीसा के नये मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने भुवनेश्वर स्थित राजभवन में भाजपा विधायक मोहन चरण माझी को सम्मानित किया। मोहन चरण माझी को ओडिशा का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। कनक वर्धन सिंह देव और प्रवाती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा मोदी का परिवार हटा दें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पोस्ट करके मोदी का परिवार हटाने के लिये कहा : “चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह जताने के लिए अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह से रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है। हम सब एक परिवार हैं, का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूँगा कि आप अब अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें।”

कई राज्यों में उपद्रव, आगजनी, प्रदर्शन क्या टूलकिट का हिस्सा है

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं, 4000 भाजपा कार्यकर्त्ता घर छोड़ चुके हैं और भाजपा कार्यालयों में शरण लिये हुये हैं किन्तु मीडिया को दिखाई नहीं दे रही है। भाजपा और NDA शासित कई राज्यों में आगजनी, प्रदर्शन, उपद्रव किये जा रहे हैं। क्या ये किसी टूलकिट का हिस्सा है ?

बलौदा बाजार में धारा 144 लागू

बलौदा बाजार में धारा 144 लागू कर दिया गया है। अब तक बलौदा उपद्रव में 10 करोड़ की संपत्ति क्षति का अनुमान किया गया है। अब तक 150 उपद्रवी पकड़े गए हैं।

आतंकी हमलों में मृतक परिजनों को 1 करोड़ मुआवजे की मांग

आतंकी हमला हो या नक्सल-उग्रवाद-सांप्रदायिक हत्या इन सभी मामलों में 1 करोड़ मुआवजा दिया जाना चाहिये। सरकार का दायित्व है इन सभी विषयों पर नियंत्रण स्थापित करना और यदि इन मामलों में कोई हत्या होती है तो वह सरकार की विफलता है इसलिये यदि 1 करोड़ मुआवजे की मांग भी की जाती है तो कोई बड़ी बात नहीं है।

जे पी नड्डा अभी भाजपा अध्यक्ष बने रहेंगे

प्राप्त सूचना के अनुसार भाजपा ने कार्यकारी अध्यक्ष का विचार नहीं किया है।नये भाजपा अध्यक्ष का चुनाव होने में कम-से-कम तीन महीने लगने की संभावना है, जब तक नए भाजपा अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता तब तक जे पी नड्डा भाजपा अध्यक्ष बने रहेंगे।

आतंकवाद के विरुद्ध आंदोलन

जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुये आतंकवादी हमले में मृतक का शव जयपुर आने के बाद जयपुर में लोगों ने आतंकवाद के विरुद्ध प्रदर्शन आरंभ कर दिया और विपक्षी दलों को भिंगाकर जूता मारा। ये काम विपक्षी को करना चाहिये था किन्तु विपक्ष आतंकवाद का विरोध कर ही नहीं सकती ये लोगों को समझ में आ गया है और जनता सड़कों पर उतर चुकी है। यह प्रदर्शन देशव्यापी आंदोलन होना चाहिये, लेकिन सजगता से उपद्रवी तत्व सेंध ने मारें इसका ध्यान रखते हुये।

आंदोलन हो किन्तु कैसे और क्यों यह कौन निर्धारित करेगा ?

जयपुर में आतंकवाद के विरुद्ध प्रदर्शन होना बहुत अच्छा लग रहा है किन्तु ऐसा न हो कि लोग आतंकवाद के विरुद्ध आंदोलन करेंगे इसका लाभ देश विरोधी तत्व ही उठायें। देश विरोधी तत्वों और कुछ वर्षों के आंदोलनों का इतिहास देश के लिये अहितकर रहा है। जहां तक सूचना प्राप्त हो रही है प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्त्ता के सम्मिलित होने की बात सामने आ रही है और ये शंका का कारण है। कांग्रेस और आतंकवाद का विरोध अविश्वसनीय है, कुछ और कारण ही होने की संभावना है।

मोदी ने साफ-साफ कहा जिसे जाना है चले जाओ, जिसे काम करना है आ जाओ

यद्यपि का यह वक्तव्य अधिकारियों के संबोधन का है किन्तु इसमें सहयोगी दलों को भी संदेश है। NDA की सरकार बनी है और कहीं न कहीं सहयोगी दलों की अधिक अपेक्षायें हो सकती है। जबकि भाजपा की पुरानी नीति है कि सहयोगी दलों को राज्य सरकार में स्थायित्व प्रदान करती है और केंद्र में स्थायित्व ग्रहण करती है। मोदी ने इस विषय में स्पष्ट संकेत दे दिया कि केंद्र सरकार दबाव में नहीं आयेगी और साफ-साफ कहा जिसे जाना है चले जाओ, जिसे काम करना है आ जाओ।

बलौदा बाजार जिले में आगजनी और उत्पात उपद्रवी तत्वों का कारनामा, सतनामी समाज पर निशाना

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के अनुसार सतनामी समाज के प्रमुखजनों से 6 जून को ही उनकी भेंट हो गयी थी जिसमें जैतखाम को क्षति पहुंचाने वाली घटना के न्यायिक जांच की मांग की गयी थी और मुख्यमंत्री ने स्वीकार भी कर लिया था। उसके बाद सतनामी समाज के प्रमुख जनों ने कहा था कि आगे कोई आंदोलन नहीं किया जायेगा। परन्तु कल बलौदा बाजार जिले में आगजनी और उत्पात हुये जो उपद्रवी तत्वों द्वारा किया गया है ऐसी संभावना है। उपमुख्यमंत्री ने इसकी जांच करने की बात भी कही और यह भी कहा कि कानून अपना काम करेगा।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी की पहली विदेश यात्रा इटली

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी इटली की पहली विदेश यात्रा पर जायेंगे। सूचना के अनुसार 13 जून को मोदी इटली जायेंगे और वहां होने वाले G7 की बैठक में भाग लेंगे। 13 और 14 जून को इटली में G7 का शिखर सम्मलेन होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वप्रधानमंत्री देवगौड़ा से नई सरकार पर मांगा विचार और सुझाव

कार्यकाल पूरा करके लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से फोन कॉल करके नई सरकार के विषय में विचार और सुझाव मांगा, इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा इससे भावुक भी हो गये। ये मोदी की कार्यशैली, मानवीयता, संस्कार आदि को प्रकट करता है। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने X पोस्ट करके यह जानकारी दिया है।
क्या 5 लाख देने की बात करे तो मुस्लिम लीग को भी वोट दे देंगे
क्या 5 लाख देने की बात करे तो मुस्लिम लीग को भी वोट दे देंगे
इच्छा+स्थिरता = संकल्प, संकल्प+अथक परिश्रम = सिद्धि : मोदी
इच्छा+स्थिरता = संकल्प, संकल्प+अथक परिश्रम = सिद्धि : मोदी
मोदी सरकार 3.0 किसे क्या मिला
कभी खुशी कभी गम के चक्कर में पड़ी मोदी सरकार 3.0 किसे क्या मिला

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading