Headlines

ITBP Paramedical Staff Recruitment 2024 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती

भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती

भारत तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा अपने स्टाफ में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें 29 पदों पर भर्ती के बारे में बताया गया है। यह भर्ती भारत तिब्बत सीमा पुलिस के पैरामेडिकल स्टाफ से संबंधित है। इसमें सब-इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर फार्मासिस्ट और हेड कॉन्स्टेबल मिडवाइफ के पद शामिल हैं। जो भी व्यक्ति भारत तिब्बत सीमा पुलिस में शामिल होकर अपने देश की सेवा करने का विचार रखता है और संबंधित पद की योग्यता रखता है आवेदन कर सकता है।

ITBP Paramedical Staff Recruitment 2024 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती

भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) – 10, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) – 5 और हेड कॉन्स्टेबल (मिडवाइफ) – 14, कुल 29 पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी करके आवेदन मांगा गया है। आवेदन 29 जून से 28 जुलाई तक लिया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं और योग्य हैं उपरोक्त तिथि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है।

Recruitment OrganizationIndo Tibetan Border Police (ITBP)
Post NameVarious Paramedical Staff Posts
Advt No.ITBP Paramedical Staff Recruitment 2024
Vacancies29
Job LocationAll India
CategoryITBP Recruitment 2024
Official Websiterecruitment.itbpolice.nic.in
ITBP Paramedical Staff Recruitment 2024 :

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन आरंभ : 29/06/2024
  • आवेदन समाप्त : 28/07/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 28/07/2024

आवेदन शुल्क

  • SI (Gen/ OBC/ EWS) : 200/
  • ASI (Gen/ OBC/ EWS) : 100/
  • SC/ ST/ Female : 0/
  • भुगतान की विधि : ऑनलाइन

29 पदों पर भर्ती – श्रेणीवार विवरण

पदURSCSTOBCEWSकुलआयु सीमा
SI (Staff Nurse)61x3x1021 – 30 y
ASI (Pharmacist)3x1x1520 – 28 y
HC (Midwife)5324x1418 – 25 y
भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती : हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) पद केवल महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

पात्रता मानदंड

पदSI (Staff Nurse)ASI (Pharmacist)HC (Midwife)
योग्यता1- अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2 – अभ्यर्थी के पास जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (जीएनएम) प्रमाणपत्र होना चाहिए।
1 – अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2 – अभ्यर्थी के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।
1 – अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2 – अभ्यर्थी के पास सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) प्रमाणपत्र होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

ITBP में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद लिखित परीक्षा होगी और फिर दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी।

  • पीईटी और पीएसटी
  • लिखित परीक्षा
  • प्रलेखन
  • चिकित्सा परीक्षण

महत्वपूर्ण लिंक

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें।
  • भर्ती संबंधी विज्ञापन देखने के लिये यहां क्लिक करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये यहां क्लिक करें।
  • पद पर नियुक्ति की विशेष जानकारी देखने के लिये यहां क्लिक करें।
  • आधिकारिक सूचना – प्रतीक्षित
BSF कांस्टेबल और ASI भर्ती : BSF HC - ASI Recruitment 2024
BSF कांस्टेबल और ASI भर्ती : BSF HC – ASI Recruitment 2024
स्वास्थ्य विभाग में 1339 सहायक प्राध्यापक पदों पर भर्ती
BPSC Assistant Professor recruitment 2024
RRB ALP Recruitment 2024 : असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती 18799
RRB ALP Recruitment 2024 : असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती 18799

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading