Site icon Kya Samachar hai

Lok Sabha Election 2024 : इंडी गठबंधन का एक एजेंडा, उन्माद फैलाओ मचाओ दंगा

लोकसभा चुनाव 2024 : इंडि गठबंधन का एक एजेंडा, उन्माद फैलाओ मचाओ दंगा

निर्वाचन आयोग संज्ञान लेने में विलम्ब न करे। लोकसभा चुनाव में इंडि गठबंधन के कई ऐसे वक्तव्य और विडियो आ चुके हैं जिसका उद्देश्य चुनावी लाभ लेना मात्र नहीं है, देश में अशांति फैलाना है।

लोकसभा चुनाव 2024

देश में लोकसभा चुनाव 2024 का काल चल रहा है। चुनाव में सभी दलों को अपने पक्ष में मतदाता को करने के लिये चुनाव प्रचार का अधिकार होता है। भाषण, वक्तव्य, विचारधारा, अपने कार्यों, अपनी प्रमुखताओं आदि को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता होती है। किन्तु इसमें जातिवाद भड़काने, सम्प्रदायवाद भड़काने, उन्माद फैलाने, अशांति का वातावरण बनाने की स्वतंत्रता नहीं होनी चाहिये। ये अवश्य है कि सभी दलों को मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये ही चुनाव प्रचार का अधिकार प्राप्त है, किन्तु कोई भी अधिकार असीमित नहीं होना चाहिये। 

अशांति का वातावरण निर्माण करके बढ़त बनाना

यदि बीते दिनों के कई वक्तव्यों और घटनाओं को एकत्रित करके देखा जाय तो स्पष्ट रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि एक पक्ष देश में अशांति का वातावरण निर्माण करके बढ़त बनाना चाहती है। इसके लिये बीते दिनों के कई वक्तव्य और घटनायें हैं जिनको समग्र रूप से समझना आवश्यक है :

वोट जिहाद का नारा 

सपा नेता मारिया आलम, जो कि भारत के पूर्व मंत्री की भतीजी भी है और उक्त सभा में सलमान खुर्शीद की उपस्थिति भी थी “वोट जिहाद” का नारा लगाया। भारत को जिहाद का शाब्दिक अर्थ लेने की आवश्यकता नहीं है, भारत को जिहाद का वो अर्थ लेना होगा जो दुनियां की घटनायें सिद्ध करती हैं। यदि जिहाद उतना ही पवित्र होता जितना परिभाषित किया जाता है तो दुनियां में जिहाद के नाम पर हर दिन खून-खराबा, धमाका आदि नहीं होते। 

वोट जिहाद की गहराई समझने के लिए इस आलेख को पढ़ें : वोट जिहाद क्या है ?

अमितशाह का फेक वीडियो : आरक्षण के नाम पर उन्माद फैलाने का प्रयास 

कुछ दिनों पहले गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो से छेड़छाड़ करके वायरल करने का प्रयास किया गया। इसमें कई कांग्रेस नेताओं का नाम प्रकाश में आया है। 

फारुख अब्दुल्ला का वक्तव्य

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादित वक्तव्य दिया जिसकी घोर निंदा की जा रही है। फारुख अब्दुल्ला ने ANI से कहा की “अगर रक्षामंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें, हम रोकने वाले कौन होते हैं। लेकिन याद रखें, उन्होंने (पाकिस्तान) ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, उनके पास भी एटम बम हैं और दुर्भाग्य से वह परमाणु बम हमारे ऊपर गिरेगा”

पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी का कांग्रेस के पक्ष में ट्वीट करना 

पहली बार तो 4 मई 2024 को अंग्रेजी में ट्वीट किया था, फिर जब अंग्रेजी के ट्वीट का प्रभाव नहीं हुआ अथवा मीडिया में अधिक चर्चित नहीं हुआ तो अगले दिन पुनः उसने हिंदी में ट्वीट किया ताकि किसी तरह से चर्चित हो और ध्रुवीकरण हो। इस विषय की विस्तृत चर्चा अगले आलेख में की गयी है – Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस और पाकिस्तान ये रिश्ता क्या कहलाता है…

राहुल गाँधी के विवादित वक्तव्य 

इसके साथ ही राहुल गांधी हर दिन किसी न किसी प्रकार का विवादित वक्तव्य देते रहते हैं, जैसे :

ये सभी तथ्य एक ही और संकेत कर रहे हैं कि देश की विरुद्ध कोई न कोई षड्यंत्र अवश्य चल रहा है, दिखने में भले ही चुनावी वक्तव्य हो किन्तु उसका उद्देश्य देश में अशांति का वातावरण उत्पन्न करना प्रतीत होता है। चुनाव आयोग को यह विषय गंभीरता से लेना चाहिये। देश में अशांति फैले उसके बाद सक्रिय होंगे इसे सही नहीं माना जा सकता। देश में अशांति न फैले इसके लिये प्रयास करना अपेक्षित है। 

28.704059277.1024902
Exit mobile version