Headlines

बैंक ऑफ बड़ौदा विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 आवेदन ऑनलाइन

सरकारी नौकरी

बैंक ऑफ बड़ोदा में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु सूचना प्रसारित किया गया है। Forex Acquisition & Relationship Manager (15), Credit Analyst (80), Relationship Manager (66), Senior Manager Business Finance (4), Chief Manager Internal Controls (3) पदों के लिये कुल 168 रिक्तियों पर भर्ती की जायेगी जिसमें से 26 पद अनारक्षित हैं एवं शेष पद विभिन्न वर्गों के लिये आरक्षित। जो अर्हता रखते हों वो इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 आवेदन ऑनलाइन

आवेदन 12 जून से आरंभ हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 2 जुलाई है। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करें। यहाँ BOB में विभिन्न पदों पर भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है किन्तु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले कृपया पूर्ण आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • सभी पत्राचार केवल अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में उल्लिखित ईमेल ID पर किए जाएँगे और कॉल लेटर/साक्षात्कार तिथि/सलाह आदि जैसे संचार प्राप्त करने के लिए इसे सक्रिय रखना होगा।
  • आवेदन के पंजीकरण की प्रक्रिया तभी पूर्ण मान्य होगी जब शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को भविष्य के संदर्भ हेतु पावती संख्या और आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर लें।
  • आवेदन करने से पहले, अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पात्रता की तिथि के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
  • शॉर्ट-लिस्टिंग और साक्षात्कार/चयन पद्धति दस्तावेजों के सत्यापन के बिना पूरी तरह से अनंतिम होगी। बैंक द्वारा बुलाए जाने पर उम्मीदवारी विवरण/दस्तावेजों का सत्यापन के अधीन होगी।

तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ की तिथि : 12/06/2024
  • आवेदन समाप्ति तिथि : 02/07/2024

आवेदन शुल्क :

  • Gen / OBC / EWS : Rs.600/-
  • SC / ST : Rs.100/-
रिक्त पद संबंधी जानकारी – BOB Various Post Recruitment 2024
Post NameTotalAgeExp
Forex Acquisition & Relationship Manager (MMG/S-II)1124-3502 Yrs
Forex Acquisition & Relationship Manager (MMG/S-III)0426-4004 Yrs
Credit Analyst (MMG/S-II)1025-3002 Yrs
Credit Analyst (MMG/S-III)7028-3504 Yrs
Relationship Manager (MMG/S-III)4428-3504 Yrs
Relationship Manager (MMG/S-IV)2235-4208 Yrs
Senior Manager Business Finance (MMG/S-III)0428-3806 Yrs
Chief Manager Internal Controls (MMG/S-IV)0328-4008 Yrs
रिक्त पद संबंधी जानकारी – BOB Various Post Recruitment 2024

वेतनमान (समय-समय पर संशोधित)

  • MMGS II : Rs. 64820 x 2340 (1) – 67160 x 2680 (10) – 93960
  • MMGS III : Rs. 85920 x 2680 (5) – 99320 x 2980 (2) – 105280
  • SMG/S-IV : Rs. 102300 x 2980 (4) – 114220 x 3360 (2) – 120940

आवेदन कैसे करें

  • अभ्यर्थियों को www.bankofbaroda.co.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन का कोई अन्य साधन/विधि स्वीकार नहीं की जाएगी।
  • अभ्यर्थियों के पास वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी और संपर्क नंबर होना आवश्यक है। इसे इस भर्ती परियोजना के पूरा होने तक सक्रिय रखा जाना चाहिए। बैंक पंजीकृत ईमेल आईडी पर व्यक्तिगत साक्षात्कार और/या चयन प्रक्रिया के लिए कॉल लेटर भेज सकता है। यदि किसी उम्मीदवार के पास वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी नहीं है, तो उसे आवेदन करने से पहले अपनी नई ईमेल आईडी बनानी चाहिए।

और अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देखें।

  • आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहाँ क्लिक करें।

RECRUITMENT OF HUMAN RESOURCE ON FIXED TERM ENGAGEMENT ON CONTRACT BASIS FOR VARIOUS DEPARTMENTS IN BANK OF BARODA

इसके साथ ही अन्य विभिन्न पदों के लिये भी आवेदन मांगा गया है जिसकी कुल रिक्ति 459 है। RECRUITMENT OF HUMAN RESOURCE ON FIXED TERM ENGAGEMENT ON CONTRACT BASIS FOR VARIOUS DEPARTMENTS IN BANK OF BARODA की आधिकारिक सूचना और विस्तृत जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।

RECRUITMENT OF HUMAN RESOURCE ON FIXED TERM ENGAGEMENT ON CONTRACT BASIS FOR VARIOUS DEPARTMENTS IN BANK OF BARODA : ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें।

आवेदन शुल्क व आवेदन तिथि पूर्ववत

मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिये आवेदन आरंभ
मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिये आवेदन आरंभ
SBI SO Trade Finance Officer
SBI SO Recruitment 2024
ग्रामीण बैंक में भर्ती पदों की संख्या 10000
ग्रामीण बैंक में भर्ती पदों की संख्या 10000

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading